शनिवार, 2 अक्तूबर 2021

शास्त्री की जयंती पर समारोह का आयोजन किया

भानु प्रताप उपाध्याय         
मुजफ्फरनगर। 2 अक्टूबर को जनपद मुज़फ्फरनगर के राजकीय सम्प्रेक्षण गृह मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एंंव पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे 
डा. राजीव कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति (प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट न्यायपीठ) एवं श्री आशाराम
प्रभारी राजकीय सम्प्रेक्षण गृह एवं श्री अमित तायल प्रांतीय सचिव संस्कार हस्तिनापुर प्रांत भारत विकास परिषद द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं पुलिस गारद द्वारा सलामी दी गई।
डॉ. राजीव कुमार द्वारा बालकों को महात्मा गांधी एवम शास्त्री के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई एवं सत्य, अहिंसा को अपनाने की अपील की गई।जय जवान- जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री के सादगी व ईमानदारी के  मार्ग पर चलने की अपील की गई। कार्यक्रम अतिथि श्री अमित तायल द्वारा गोस्वामी तुलसीदास के प्रेरणादायक दोहे सुनाए गए।
संस्था प्रभारी श्री आशाराम द्वारा गाँधी के प्रिय गीत रघुपति राघव राजाराम की रामधुन सुनाई गई।
जयंती समारोह मे बालकों ने देशभक्ति गीत गाये। जयंती समारोह मे राजकीय सम्प्रेक्षण गृह के प्रांगण मे देश के दोनों महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।जयन्ती समारोह मे उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं सभी बालकों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के बैज लगाये गए।
जयंती समारोह मे उपस्थित अतिथियों द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह मे रह रहे बालकों से अपराध का रास्ता छोड़  समाज की मुख्यधारा से जुड़कर अपना,परिवार का व देश का नाम रोशन करने की अपील की गई।कार्यक्रम मे पुलिसकर्मी, सुरक्षाकर्मी व सम्प्रेक्षण गृह का स्टाफ उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...