बुधवार, 25 अगस्त 2021

थोक जिंस बाजार में भी खाद्य तेलों में घटबढ़ रही

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों के मिश्रित रुझान से मंगलवार को दिल्ली थोक जिंस बाजार में भी खाद्य तेलों में घटबढ़ रही। जबकि मांग आने से मूंग दाल और अरहर दाल 150 रुपये प्रति क्विंटल तक महंगी हो गई।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अक्टूबर वायदा 12 रिंगिट गिरकर 4412 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। वहीं, दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.53 सेंट बढ़कर 59.78 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेल की कीमतों में मिश्रित रुझान का असर स्थानीय बाजार पर भी दिखा। इस दौरान मूंगफली तेल में 292 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई जबकि सरसों तेल 73 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया। वहीं, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड, पाम ऑयल और वनस्पति तेल के भाव पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर टिके रहे।
गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में आवक और उठाव बराबर रहने के कारण चीनी के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ और वह पिछले भाव पर टिके रहे। वहीं, आवक कमजोर पड़ने से गुड़ के दाम 50 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गये।

दाल-दलहन: दाल दलहन के बाजार में मांग आने से मूंग दाल और अरहर दाल 150-150 रुपये प्रति क्विंटल महंगी हो गई। वहीं, आवक और उठाव समान रहने से चना दाल, मसूर दाल, उड़द दाल और चना के दाम में टिकाव रहा।
अनाज : अनाज मंडी में मांग सुस्त पड़ने से चावल और गेहूं की कीमतें पिछले कारोबारी दिवस के भाव पर टिकी रहीं।
दाल-दलहन: चना 4850-4950, दाल चना 6100-6200, मसूर काली 7450-7850, मूंग दाल 8100-8300, उड़द दाल 9500-9700, अरहर दाल 8800-8950 रुपये प्रति क्विंटल रही। अनाज ।(भाव प्रति क्विंटल) गेहूं दड़ा 1950-2010 रुपये और चावल : 2400-2500 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
चीनी-गुड़। चीनी एस 3620-3720, चीनी एम. 3700-3800, मिल डिलीवरी 3500-3600 और गुड़ 3850-3950 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।
खाद्य तेल। सरसों तेल 18095 रुपये, मूंगफली तेल 18022 रुपये, सूरजमुखी तेल 17948 रुपये, सोया रिफाइंड 15970 रुपये, पाम ऑयल 12747 रुपये और वनस्पति तेल 13479 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।

अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाईं

हरिओम उपाध्याय                         
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (चतुर्थ) प्रकाश चंद्र शुक्ल ने हत्या के 14 साल पुराने एक मामले में अभियुक्त को आजीवन कारावास के साथ बीस हजार रुपए का जुर्माना लगाया।
अभियोजन पक्ष के अनुसार जफराबाद इलाके में सात अक्टूबर 2007 को महरूपुर बबलू सिंह के यहां बरही का आयोजन था। निमंत्रण में वादी और उसका पुत्र अजय प्रकाश सिंह व विजय प्रकाश सिंह गए थे। वहां से अजय पड़ोस के एक चिकित्सक के पास रिपोर्ट लेने के लिए चला गया था। रिपोर्ट लेकर जब वह पुन: दावत में शरीक होने आ रहा था तथा वादी का बड़ा बेटा विजय प्रकाश खाना खाकर लौट रहा था और रात करीब आठ बजे जब वादी उसका लड़का अजय प्रकाश महरुपुर गांव में साधु सिंह के घर के पास पहुंचा, तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार उसके पट्टीदार रामाज्ञा सिंह, सनी सिंह, दीपक सिंह व रमेश चौबे निवासी ग्राम गोगांव जिला मीरजापुर व अन्य लाेग असलहा लेकर आये और अजय प्रकाश की मोटरसाइकिल रोक कर उस पर ताबड़तोड़ फायरिग कर दी।
ग्रामीणों के ललकारने पर हमलावर मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। अजय प्रकाश को जिला चिकित्सालय लेकर गए, जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट अदालत में दाखिल की। गवाही के दौरान आरोपित रमेश चौबे फरार हो गया था इसलिए उसकी पत्रावली चार मार्च 2010 को अलग कर दी गई थी। इस मामले में 13 जून 2016 को अन्य आरोपितों को सजा सुनाई गई थी। बाद में आरोपित रमेश गिरफ्तार हुआ। उसका विचारण चला। अदालत ने दोषी मानते हुए आजीवन कारावास के साथ 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें यथावत रही

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। अंतर्रष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों के तेजी के बावजूद बुधवार को घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत रही। मंगलवार को इन दोनों की कीमतों में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गयी थी।
आज दिल्ली में आज इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.49 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। 
तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, आज दिल्ली में पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर पर रहा।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया भर में कोविड-19 के मामलों में फिर से वृध्दि होने के बावजूद कल कच्चे तेल की कीमतें फिर से बढ़ने लगी है। कल कारोबार की समाप्ति के समय ब्रेंट क्रूड 2.48 डॉलर प्रति बैरल चढ़ कर 71.05 डॉलर प्रति बैरल पर और डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 2.08 डॉलर प्रति बैरल बढ़कर 67.54 डॉलर पर बंद हुआ था।
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

अमरिंदर की नीतिया, राज्य का किसान खुशहाल

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि जहां उत्तर प्रदेश के गन्ना किसान परेशान हैं। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की नीतियों के कारण राज्य का किसान खुशहाल है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने पंजाब सरकार की सराहना करते हुए ट्वीट किया,"पंजाब की कांग्रेस सरकार ने किसानों की बात सुनी और गन्ने के दाम 360 रुपए प्रति क्विंटल किए।"
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा,"गन्ने का 400 रुपए क्विंटल का वादा करके आई उप्र भाजपा सरकार ने तीन साल से गन्ने के दाम पर एक फूटी कौड़ी नहीं बढ़ाई है और किसानों द्वारा आवाज उठाने पर 'देख लेने' जैसी धमकी देती है।

कलाकारों व गायकों के अलावा आम लोगों पर हमलें

काबूल। अफगानिस्तान पर अपना कब्जा जमाने के बाद तालिबान की ओर से कलाकारों व गायकों के अलावा आम लोगों पर हमले किए जा रहे हैं। तालिबान ने अफगानिस्तान के लोकप्रिय कॉमेडियन नजर मोहम्मद उर्फ खासा ज्वान की हत्या कर दी थी। अब तालिबान ने गायकों व फिल्म निर्माताओं और अन्य कलाकारों को लेकर अपनी राय रखते हुए उन्हें अपना पेशा बदलने की सलाह दे डाली है।
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद जब मीडिया से बात करने को आए और उनसे पूछा गया कि क्या तालिबान गायकों और फिल्म निर्माताओं को अपना काम जारी रखने की इजाजत देगा? इसके जवाब में तालिबानी प्रवक्ता मुजाहिद ने कहा है कि अगर शरिया के खिलाफ आकलन किया जाता है तो कलाकारों व गायकों को अपना पेशा बदल लेना चाहिए। अफगानिस्तान के सिनेमा जगत की कई हस्तियां तालिबान की वजह से अपनी जमीन छोड़कर वहां से पलायन कर रही है। अफगानिस्तान की जानी-मानी पॉपस्टार अर्याना सईद भी तालिबान के डर से भारत आ पहुंची है। उन्होंने तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए भारत को सच्चा दोस्त बताया है। अफगानिस्तान से हो रहे पलायन को लेकर तालिबान की ओर से चेतावनी दी गई है कि वह अब किसी भी अफगान नागरिक को देश छोड़ने की इजाजत नहीं देगा। तालिबान ने कहा है कि वह अफगान नागरिकों को काबुल एयरपोर्ट की यात्रा करने से रोकेंगे ताकि कोई अफगान निकासी विमान में सवार होकर विदेश में ना चला जाए।

देश की प्रगति में उद्योग के योगदान की सराहना की

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वाहन विनिर्माण से जुड़ी मूल्य श्रृंखला के लिए समग्र उपाय किए जा रहे हैं। इससे यह उद्योग अधिक उत्पादक और टिकाऊ बन सकेगा। सोसायटी आफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) को उसके 61वें वार्षिक सम्मेलन के मौके पर बुधवार को संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत एक स्वच्छ और आधुनिक परिवहन व्यवस्था (मोबिलिटी) के लक्ष्य को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
उन्होंने देश की प्रगति में उद्योग के योगदान की सराहना की। मोदी के संदेश को वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के अध्यक्ष केनिची आयुकावा ने पढ़कर सुनाया। अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, ”भारत की अर्थव्यवस्था और प्रगति में वाहन उद्योग की भूमिका काफी शानदार रही है। इस क्षेत्र ने विनिर्माण के साथ निर्यात बढ़ाने में योगदान दिया। साथ ही क्षेत्र ने बड़ी संख्या में रोजगार के अवसरों का सृजन किया और लोगों के जीवन को सुगम बनाया। देश की वृद्धि की कहानी में यह क्षेत्र भागीदार रहा है।
मोदी ने कहा कि कोविड-19 महामारी से संघर्ष के दौरान भी क्षेत्र ने संवेदनशील और सक्रिय तरीके से अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का भारत स्वच्छ और आधुनिक मोबिलिटी के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। वाहन विनिर्माण से जुड़ी मूल्य श्रृंखला के लिए समग्र उपाय किए जा रहे है। इससे यह उद्योग अधिक उत्पादक और सतत बन सकेगा। उन्होंने वाहन उद्योग को भरोसा दिलाया कि भारत को विनिर्माण का वैश्विक केंद्र बनाने में सभी अंशधारकों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। मोदी ने कहा कि वैश्विक वाहन कंपनियों की विनिर्माण इकाइयां भारत में हैं। इससे भारत के संपन्न पारिस्थितिकी तंत्र का पता चलता है।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हमें अपने पर्यावरण, संसाधनों और कच्चे माल का संरक्षण करने की भी जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। अगले 25 साल देश के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। मोदी ने कहा, ”हमें अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे, विश्वस्तरीय विनिर्माण और प्रौद्योगिकी के लिए काम करने की जरूरत है।” उन्होंने कहा कि भारत अपने नागरिकों को वैश्विक स्तर की गुणवत्ता और सुरक्षा प्रदान करने को प्रतिबद्ध है।

अफगानिस्तान के पूर्व संचार मंत्री की फोटो शेयर की

काबूल। अफगानिस्तान के पूर्व संचार मंत्री इन दिनों जर्मनी में पिज्जा डिलीवरी का काम कर रहे हैं। अफगान संकट के बीच उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है।जिसमें वह पिज्जा कंपनी की यूनिफॉर्म पहनकर डिलीवरी के लिए जाते नजर आ रहे हैं। सैयद अहमद शाह सआदत अफगानिस्तान में संचार मंत्री के साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण पद संभाल चुके हैं। ऐसे में उनका यूं पिज्जा डिलीवरी करना सभी के लिए चौंकाने वाला है। हालांकि, सैयद को खुद को डिलीवरी बॉय कहलाने में कोई शर्म नहीं।
एक जर्मन पत्रकार ने अफगानिस्तान के पूर्व संचार मंत्री की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। पत्रकार ने पूर्व मंत्री से बातचीत भी की, जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान के हाल और अपने बारे में बताया. सैयद अहमद शाह सआदत पिछले साल के आखिरी में अपने पद से इस्तीफा देकर जर्मनी चले आए थे. मुल्क छोड़ने के बाद उन्होंने कुछ समय अच्छे से बिताया, लेकिन जब पैसा खत्म होने लगा तो उन्हें जीवनयापन के लिए 'स्काई न्यूज अरबिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व मंत्री सैयद जर्मनी के लीपजिंग की एक पिज्जा कंपनी के साथ काम कर रहे हैं। सैयद ने अपने देश छोड़ने की वजह बताते हुए कहा कि राष्ट्रपति अशरफ गनी की टीम और उनकी मांगों से सहमत नहीं होने की वजह से उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया और सबकुछ छोड़कर जर्मनी चला आया। पूर्व अफगान मंत्री ने बताया कि उनके पास ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से संचार और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में दो मास्टर डिग्री हैं। इसके अलावा उन्होंने 13 देशों की 20 से अधिक कंपनियों के साथ कम्युनिकेशन की फील्ड में काम किया है।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...