मंगलवार, 24 अगस्त 2021

मुंबई: भाजपा के दफ्तर पर पत्थरबाजी का मामला

कविता गर्ग              
मुबंई। महाराष्ट्र नारायण राणे ने हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर एक बयान दिया था। इस बयान में उन्होंने ठाकरे की आलोचना करने के साथ ही उन्हें ‘थप्पड़’ तक मारने की बात कह डाली थी। राणे के इस बयान के बाद उन पर एफआईआर दर्ज की गई है।
महाराष्ट्र के नासिक में भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर पर पत्थरबाजी का मामला सामने आया है। पत्थरबाजी का आरोप शिवसेना कार्यकर्ताओं पर लगा है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नारायण राणे के बयान पर विवाद होने के बाद ये घटना सामने आई है।
सिर्फ नासिक ही नहीं बल्कि अब मुंबई, अमरावती, रत्नागिरी समेत कई शहरों में नारायण राणे के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है।
उधर, नासिक पुलिस नारायण राणे की गिरफ्तारी के लिए निकल गई है। मुंबई में भी शिवसैनिक सड़कों पर उतर आए हैं और राणे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

साझेदारों से भी विचार-विमर्श कर रहा हैं अमेरिका

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका राजनीतिक एवं सुरक्षा माध्यमों से प्रतिदिन तालिबान से बात कर रहा है और साथ ही वह अफगानिस्तान के काबुल हवाईअड्डे पर चल रहे निकासी अभियान के संबंध में अपने सहयोगियों तथा साझेदारों से भी विचार-विमर्श कर रहा है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलीवन ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने साथ ही कहा कि अमेरिका तालिबान पर भरोसा नहीं करता है। सुलीवन ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि हम राजनीतिक एवं सुरक्षा दोनों ही माध्यमों से प्रतिदिन तालिबान से बातचीत कर रहे हैं। मैं सुरक्षा के लिहाज से उन बातचीत का ब्योरा यहां नहीं दूंगा। अनेक मुद्दों पर बातचीत चल रही है। यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के तालिबानी नेतृत्व से बात करने की संभावना है। इस पर सुलीवन ने कहा कि अभी इस संबंध में कोई विचार नहीं किया गया है।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि अमेरिका लोगों को सुरक्षित निकालने और इसमें हो रही प्रगति के बारे में अपने सहयोगियों तथा साझेदारों से बातचीत कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम प्रतिदिन इस पर गौर कर रहे हैं और हमारा मानना है कि हमने इसमे काफी प्रगति की है।” सुलीवन ने कहा कि काबुल में इस वक्त क्या चल रहा है और हवाईअड्डे पर क्या परिस्थितियां हैं, इसके अलावा अमेरिकी नागरिकों, अन्य देशों के नागरिकों को हवाईअड्डे तक सुरक्षित पहुंचाना सुनिश्चित करने सहित सभी पहलुओं पर तालिबान के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है।
एक प्रश्न के उत्तर में सुलीवन ने दोहराया कि अमेरिका तालिबान पर भरोसा नहीं करता है। उन्होंने कहा,” तालिबान के बारे में राष्ट्रपति के विचार एकदम स्पष्ट है। आपने उनसे कई बार पूछा है कि क्या आप उन पर भरोसा करते हैं? और उन्होंने लगातार यही जवाब दिया है कि ‘नहीं, मैं नहीं करता’ यकीनन वह नहीं करते।

चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 49 रन बनाए

किंगस्टन। वेस्टइंडीज ने 329 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 49 रन बनाए। बारिश से प्रभावित मैच के चौथे दिन पाकिस्तान का दबदबा रहा। उसने पहले वेस्टइंडीज को पहली पारी में 150 रन पर आउट किया और फिर अपनी दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके 6.43 रन प्रति ओवर की दर से रन जुटाए। 
अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 302 रन पर समाप्त करने वाले पाकिस्तान ने दूसरी पारी छह विकेट पर 176 रन पर समाप्त घोषित करके वेस्टइंडीज के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। वेस्टइंडीज ने सजग शुरुआत की लेकिन कीरेन पावेल (23) के रन आउट होने से उसे झटका लगा।
स्टंप उखड़ने के समय कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 17 और नाइटवाचमैन अलजारी जोसेफ आठ रन पर खेल रहे थे। वेस्टइंडीज अभी लक्ष्य से 280 रन दूर है जबकि पाकिस्तान श्रृंखला 1-1 से बराबर करने के लिये आखिरी दिन बाकी बचे नौ विकेट निकालने की कोशिश करेगा। वेस्टइंडीज ने सुबह अपनी पहली पारी तीन विकेट पर 39 रन से आगे बढ़ायी लेकिन तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की घातक गेंदबाजी के सामने उसका कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया।
अफरीदी ने 51 रन देकर छह और मोहम्मद अब्बास ने 44 रन देकर तीन विकेट लिये। वेस्टइंडीज की तरफ से नक्रुमाह बोनर ने सर्वाधिक 37 और जेरमाइन ब्लैकवुड ने 33 रन बनाये। पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में तेजी से रन बनाने को प्राथमिकता दी और इस प्रयास में उसने विकेट भी गंवाये।
उसने केवल 27.2 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद अपनी पारी समाप्त घोषित की। इमरान बट (44 गेंदों पर 37), आबिद अली (23 गेंदों पर 29) और कप्तान बाबर आजम (41 गेंदों पर 33) ने उपयोगी योगदान दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से जैसन होल्डर और अलजारी जोसेफ ने दो – दो विकेट लिये। वेस्टइंडीज ने पहला टेस्ट मैच एक विकेट से जीता था।

दर्जनभर से अधिक आईपीएसों को इधर से उधर भेजा

हरिओम उपाध्याय                  
लखनऊ। स्टार्ट हुई शासन की तबादला एक्सप्रेस में दर्जनभर से भी अधिक आईपीएस को बैठाकर इधर से उधर भेजा गया है। बड़े पैमाने पर हुए इन तबादलों से पुलिस विभाग में अफरा-तफरी सी पसर गई है।
मंगलवार को शासन की ओर से जारी की गई आईपीएस अफसरों की तबादला सूची में पुलिस अधीक्षक सुरक्षा लखनऊ में तैनात आईपीएस नरेंद्र प्रताप सिंह को पुलिस अधीक्षक विधि प्रकोष्ठ मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ में तैनाती की गई है। पुलिस अधीक्षक एवं उप सेनानायक 28 वीं वाहिनी पीएसी इटावा आईपीएस डॉ अनिल कुमार पांडे को 36 वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में सेनानायक बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक लॉजिस्टिक लखनऊ में तैनात आईपीएस सुशील कुमार शुक्ला यूपी 112 लखनऊ में पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं। 
पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात रुचिता चौधरी आईपीएस को लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज आईपीएस आदित्य प्रकाश वर्मा 43 वीं वाहिनी पीएसी एटा में सेनानायक बनाकर भेजे गए हैं। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबंध पुलिस अधीक्षक आईपीएस सभाराज को एससीआरबी लखनऊ में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात आईपीएस शालिनी 23 वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद की सेनानायक बनाई गई है। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में जन शिकायत प्रकोष्ठ के पुलिस अधीक्षक आईपीएस प्रताप गोपेंद्र यादव को चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज का सेनानायक बनाया गया है। पुलिस महानिदेशक लखनऊ अपराध मुख्यालय में तैनात पुलिस अधीक्षक आईपीएस गौरव बंसल 22 वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज में सेनानायक नियुक्त किए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा आईपीएस मौहम्मद मुस्ताक को पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा बनाया गया है। कानपुर नगर कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त आईपीएस अभिषेक कुमार अग्रवाल प्रयागराज गंगापार के अपर पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक यातायात मथुरा कमल किशोर को 41 वीं वाहिनी पीएसी एटा का उप सेनानायक बनाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा अजय प्रताप सिंह को उप सेनानायक 32 वी वाहिनी पीएसी लखनऊ भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिजनौर संजय कुमार चतुर्थ को सीबीसीआईडी सेक्टर बरेली में अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी प्रतापगढ़ सुरेंद्र प्रसाद दिवेदी 24 वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद में उप सेनानायक बनाए गए हैं।

जहरीली शराब के सेवन से 8 लोगों की जानें गई

हरिओम उपाध्याय                       
आगरा। जहरीली शराब के सेवन से 24 घंटे के भीतर 8 लोगों की जान चली गई है। कोलार कला और देवरी गांव में चार-चार लोग जहरीली शराब के सेवन से मौत का शिकार हुए हैं। शराब के सेवन से मरे पांच लोगों का परिवार वालों ने अंतिम संस्कार कर दिया है। प्रशासन शराब से मौत होने की पुष्टि नहीं कर रहा है। कोलार कला गांव में सोमवार की देर रात पहुंचे एसडीएम फतेहाबाद ने कहा है कि अभी तक जिन लोगों के शवों का संस्कार नहीं हुआ है उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उधर 2 गांव में जहरीली शराब के सेवन से 8 लोगों की मौत हो जाने से पुलिस ने शराब के दो ठेके सील कर दिए हैं।
थाना डौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोलार कला निवासी 32 वर्षीय राधेश्याम और दूध कारोबारी 35 वर्षीय अनिल ने सोमवार की देसी शराब के ठेके से शराब खरीदकर एक साथ बैठकर पी थी। लेकिन सोमवार की शाम होने तक दोनों की हालत बिगड़ गई। मामले का पता चलने के बाद जब तक परिवारजन दोनों को अस्पताल ले जा पाते उससे पहले ही उनकी मौत हो गई। इसी ग्राम पंचायत के बरकुला मजरा निवासी 35 वर्षीय प्रसाद की भी जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है। अभी अनिल के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी किसी व्यक्ति पुलिस को मामले की जानकारी दे दी। उधर राधेश्याम के शव का अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा कर दिया गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अनिल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया है। इसी बीच 32 वर्षीय रामवीर की भी शराब के सेवन से हालत बिगड़ गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां देर रात उसने भी दम तोड़ दिया। कोलार कला गांव से 15 किलोमीटर दूर थाना ताजगंज के देवरी गांव में भी जहरीली शराब का कहर गांव के कई परिवारों के ऊपर टूटा है। 45 वर्षीय तारा चंद्र पुत्र नेतराम, 38 वर्षीय रामसहाय पुत्र जगदीश, 40 वर्षीय चंदूलाल और सुनील पुत्र भोलाराम दिन भर काम करने के बाद जब गांव में वापस लौटे तो उन्होंने एक साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद ताराचंद की भी मौत हो गई। ग्रामीण इस बाबत कुछ समझ पाते इससे पहले ही रामसहाय और चंदू ने भी दम तोड़ दिया। जबकि देर रात सुनील की भी मौत हो गई। कोलार कला गांव पहुंचे एसडीएम फतेहाबाद राजेश जायसवाल ने कहा है इस गांव में 2 शवों का अंतिम संस्कार हो चुका है। दो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अस्पताल में भर्ती एक अन्य युवक को वह देखने के लिए गए थे। वहां के डॉक्टर ने उसकी पहले से तबीयत खराब होने और खाने के बाद इंफेक्शन होने की बात बताई है। शराब से मौत की पुष्टि नहीं हुई है। पोस्टमार्टम के बाद अगर कोई बात सामने आती है तो कार्यवाही की जाएगी।

मंजिला मकान की छत ढहने से दो लोगों की मौंत

हरिओम उपाध्याय                 
आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के ताजगंज क्षेत्र में दो मंजिला मकान की छत ढहने से मलबे में दब कर दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि 15 अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि धांधूपुरा गांव स्थित आरपी नगर कालोनी में सोमवार देर रात जन्मदिन पार्टी के दौरान दो मंजिला मकान की छत अचानक भरभरा कर ढह गयी जिसके मलबे में 17 लोग दब गये। ग्रामीणों ने आनन फानन में लोगों को बाहर निकाला जिसमें दाे लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होने बताया कि गजेन्द्र हरि वर्मा और अनिकेत चौधरी के मकान की दूसरी मंजिल के बरामदे में जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। पार्टी में करीब 60 रिश्तेदार और ईष्ट मित्र मौजूद थे। रात करीब साढे नौ बजे पुराने मकान की छत बोझ सहन नहीं कर सकी और भरभरा कर ढह गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने बताया कि हादसे में मारे गये युवकों की पहचान मंजीत (24) और अरूण (22) के रूप में की गयी है। गंभीर रूप से घायल 15 लोगाें को एसएन मेडिकल कालेज और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुये स्थानीय जिला प्रशासन को पीडितों के समुचित उपचार करने के निर्देश दिये है।

यात्रियों के लिए मंथली सीजन टिकट पुनः बहाल करें

दुष्यंत टीकम                
रायपुर। रेल प्रशासन ट्रेन में सफर करने वाले लोगो की ओर कब ध्यान देगा। दैनिक यात्रियों के लिए मंथली सीजन टिकट पुनः बहाल हो और सुबह के प्राइम टाइम की बंद लोकल ट्रेनें चालू की जाए। अब इन यात्रियो को ट्रेनों में यात्रा करने के लिए काफी समस्याओ से जूझना पड़ रहा है।
कोरोना काल के बाद रेल मंत्रालय द्वारा यात्री सुविधाओं को क्रमशः बहाल किया जा रहा है। रेल यात्रियों में बड़ी संख्या में बिलासपुर से रायपुर और रायगढ़,पेंड्रा,अनुपुपुर न तक प्रतिदिन दैनिक यात्रा करने वाले व्यापारी, कर्मचारी,विद्यार्थी एवं अन्य वर्ग के लोगों को विगत 22 मार्च 2020 से रेल सुविधाओं के लॉक डाउन होने के कारण अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जोन मुख्यालय को आम जनता की इन समस्याओं की ओर नजरे इनायत करने की आवश्यकता है।
कोरोना काल में यात्री सुविधाओं के नाम पर रेलवे के द्वारा स्पेशल गाड़ियां चलाई जा रही हैं।कोरोना काल मे यह नामकरण करके कुछ कुछ ट्रेनों को चलाया जाना समझ मे आता है।पर आज भी स्पेशल नाम से ट्रेनें चलाने का ओचित्य समझ से परे लगता है।एक तरफ रेल्वे यात्रा के पूर्व आरक्षण को जरूरी कर दिया है। दूसरी ओर लोकल गाड़ी में भी एक्सप्रेस ट्रेन की दर से टिकटों की बिक्री की जा रही है। लोकल गाडी ₹30 में रायपुर की यात्रा के लिए ₹60 लग रहे हैं वही एक्सप्रेस ट्रेन में ₹300 तक खर्च करना पड़ रहा है।आम यात्रियों की जेबो को हल्का किया जा रहा है।स्पेशल नाम की अब कोई आवश्यकता तो नही है।क्या रेलवे आगे भी स्पेशल नाम से यात्रा करवाकर आम जनता को आर्थिक झटका देता ही रहेगा।ऐसे बहुत से सवाल आज आम जनता के अंदर चल रहे है।
महामारी को दृष्टिगत रखते हुए रेल यात्रियों और आम जनता ने रेल प्रशासन के निर्णय का बढ़-चढ़कर साथ दिया। कोविड रोकथाम जांच के लिए स्टेशन में की जा रही जांच के नियमों का रेल प्रशासन के द्वारा कड़ाई से पालन कराया जा रहा है और रेलयात्री गाइडलाइन का पालन करके अपना योगदान दे रहे हैं।
कोरोना काल मे रोकथाम के अभियान की सफलता के चरण में क्रमश: विस्तार की जा रही रेल सुविधाओं की दृष्टि से दैनिक यात्रा करने वाले हजारों यात्री रेलवे प्रशासन के उस निर्णय की ओर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं , रायपुर, बिलासपुर और रायगढ़ की ओर रेल सुविधाओं को खोलते हुए मासिक टिकट जारी किया जाए ताकि जीवन यापन की दृष्टि से रायपुर रायगढ़ की ओर प्रतिदिन आने जाने वाले हजारों की संख्या में व्यापारी निजी और शासकीयकर्मी ,विद्यार्थी एवं अन्य वर्गों को मासिक सीजन टिकट की सुविधा मिल सके।
आज के समय मे एक्सप्रेस गाड़ियों में बिना आरक्षण के यात्रियों को यात्रा की मनाही होने से भी रायगढ़ से दुर्ग के बीच यात्रा में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।इनकी परेशानियों की ओर रेलवे को ध्यान देने की आवश्यकता है।देश के कई राज्यों में बहुत कुछ बदलाव हो चुका है।पर बिलासपुर रेलवे अब तक इन मामलो की ओर नही देख पा रहा है।

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...