मंगलवार, 24 अगस्त 2021

2 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पारी नहीं खेली

अकांशु उपाध्याय                   
नई दिल्ली। विराट कोहली ने पिछले करीब 2 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकीय पारी नहीं खेली है। ऐसे में विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा को भरोसा है कि इंग्लैंड के खिलाफ अगले मैच में कोहली के बल्ले से शतक निकलेगा। भारतीय टीम ने भले ही लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी, लेकिन पिछले लंबे समय से विराट कोहली का फॉर्म में न होना टीम के लिए चिंता का विषय है।
कोहली ने नवंबर 2019 के बाद अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं जड़ा है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में 62 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने चार पारियों में 386 रनों के साथ सर्वाधिक स्कोर बनाया है। राजकुमार शर्मा ने दिल्ली टीम के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया है। उन्होंने खुलासा किया कि हाल ही में उनकी कोहली से बात हुई थी और उन्हें भरोसा है कि भारतीय कप्तान के बल्ले से जल्द ही शतक निकलने वाला है।
राजकुमार शर्मा ने बातचीत के दौरान कहा, “मुझे नहीं लगता कि उन्हें प्रेरित करने की जरूरत है क्योंकि वह पहले ही प्रेरित हैं। जब मैंने पिछले मैच के बाद भी उनसे बात की तो कोहली काफी ज्यादा उत्साहित थे कि टीम जीती है और अपने रन को लेकर चिंतित नहीं थे। जब वह ऐसे रवैये के साथ रहते हैं तो समझ लीजिए एक बड़ा शतक लगने वाला है।
उन्होंने कहा, “कोहली के लिए रूट का पीछा करना एक चुनौती है। मुझे पूरी उम्मीद है क्योंकि मैं उन्हें बचपन से जानता हूं और वह चुनौतियों को पसंद करते हैं। यह अच्छा है और हमें आने वाले मैचों में अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से हेडिंग्ले में होगा। टीम इंडिया फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।

शख्स ने सुसाइड करने के लिए अपने पार्ट को काटा

लंदन। एक अनोखा मामला सामने आया है। एक शख्स ने सुसाइड करने के लिए अपने ही प्राइवेट पार्ट को काट दिया। हालांकि इस व्यक्ति की गंभीर चोट के महज 6 हफ्तों बाद ही डॉक्टर्स ने इस शख्स के प्राइवेट पार्ट को पूरी तरह से ठीक कर दिया है।
34 साल के इस शख्स ने किचन के चाकू से अपने प्राइवेट पार्ट पर वार किया था। जब पुलिस इस शख्स के घर पहुंची तो वो बेहोश हो चुका था। उसके प्राइवेट पार्ट को बर्फ पर रखा गया और इस शख्स को एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया गया, है कि ये शख्स स्तिजोफ्रेनिया नाम की गंभीर मानसिक बीमारी से जूझ रहा है। इसके शरीर के कई हिस्सों पर जख्म के निशान देखे जा सकते थे। यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल बर्मिंगघम एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट के अनुसार, सर्जरी को सफल बनाने के लिए प्राइवेट पार्ट को इंजरी के 15 घंटों के अंदर रिप्लांट करना जरूरी होता है।
हालांकि जब इस शख्स को अस्पताल पहुंचाया गया और इसे आॅपरेशन थियेटर में ले जाकर सर्जरी की गई तो इस मरीज के प्राइवेट पार्ट को अलग हुए 23 घंटों से ज्यादा हो चुके थे। ऐसे में डॉक्टर्स के लिए ये सर्जरी काफी चुनौतीपूर्ण थी।
डॉक्टर्स ने इस व्यक्ति के जख्मी हुए प्राइवेट पार्ट को रिअटैच किया था और ब्लड फ्लो के लिए मरीज की बांह से नस का इस्तेमाल किया गया था। सर्जरी के बाद इसे जनरल वॉर्ड में ले जाया गया था और उसे एंटीबॉयोटिक्स दी गई थीं। इस शख्स ने इसके बाद दो हफ्ते जनरल वॉर्ड में बिताए।
इसके बाद उसे एक साइकियेट्रिक वॉर्ड में ट्रांसफर कर दिया गया था। इस सर्जरी के छह हफ्तों बाद ही मरीज के प्राइवेट पार्ट में सेंसेशन होने लगी थी और ये सामान्य होने लगा था। इस सर्जरी से जुड़े डॉक्टर्स का कहना है कि अंग-विच्छेद होने के कई घंटों बाद भी प्राइवेट पार्ट की सफल सर्जरी का ये पहला डॉक्यूमेंटेड केस है। इस सर्जरी के बाद मरीज के प्राइवेट पार्ट को रोज एंटीसेप्टिक्स से क्लीन किया जाता था ताकि इंफेक्शन के खतरे को कम किया जा सके। इस केस से जुड़े लोगों को अब उम्मीद है कि बाकी मेडिकल प्रोफेशनल्स भी प्राइवेट पार्ट के कई घंटों के अलग होने के बाद रिअटैचमेंट सर्जरी की कोशिश करेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले भी ब्रिटेन में एक शख्स के प्राइवेट पार्ट से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया था जिसके बाद डॉक्टर्स भी काफी हैरान हुए थे। दरअसल इस शख्स के प्राइवेट पार्ट में वर्टिकल तरीके से फ्रैक्चर होता था। इससे पहले आए सभी केसों में ये फ्रैक्चर हमेशा से ही हॉरिजॉन्टल तरीके से होता था।

जियो का प्लान, 3499 रुपये में 1000 जीबी डाटा

अकांशु उपाध्याय                    
नई दिल्ली। रिलायंस जियो के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 1,000 जीबी से ज्यादा हाई-स्पीड डाटा दिया जाता है। इसके अलावा, इस रिचार्ज प्लान में कई और फायदे भी मिलते हैं। तो आइए जानते हैं कि जियो के इस प्लान में क्या-क्या बेनेफिट दिए जा रहे हैं। रिलायंस जियो के कुछ रिचार्ज प्लान ऐसे हैं, जो खासतौर से उन यूजर्स के लिए बेहद काम के हैं, जिन्हें दिन भर में ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है। रिलायंस जियो का एक ऐसा ही प्लान 3499 रुपये का है।
रिलायंस जियो के 3499 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है। यानी, जियो का यह प्लान साल भर चलता है। जियो के इस प्लान में हर दिन 3जीबी डेटा दिया जाता है। प्लान में टोटल 1095 जीबी डेटा मिलता है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ फ्री में दिया जा रहा है। साल भर की वैलिडिटी देने वाला रिलायंस जियो का एक और प्लान 2599 रुपये का है। जियो के इस प्लान में हर दिन 2जीबी डेटा दिया जाता है। इसके अलावा, प्लान में 10 जीबी एक्स्ट्रा डेटा मिलता है। प्लान में टोटल 740जीबी डेटा दिया जाता है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। साथ ही, हर दिन 100 ज
एसएमएस भेज सकते हैं। इस प्लान की खास बात यह है। साथ ही, जियो ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है।

प्लेटफार्म पर आग लगने से 5 श्रमिकों की मौंत हुईं

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको की सरकारी तेल कंपनी ने सोमवार को कहा कि मेक्सिको की खाड़ी में स्थित उसके एक तेल प्लेटफार्म पर आग लगने से पांच श्रमिकों की मौत हो गई, दो लापता हैं और छह घायल हैं। ‘पेट्रोलियोस मैक्सिकानोस’ (पेमेक्स) ने बताया कि कू-मालूब-जाप में स्थित प्लेटफार्म पर लगी आग पर रविवार को काबू पा लिया गया।
कंपनी ने कहा कि आग लगने से क्षेत्र के 125 तेल कुओं को बंद करना पड़ा जिससे मेक्सिको द्वारा प्रतिदिन 4,21,000 बैरल तेल उत्पादन कम होगा। इससे कंपनी को प्रतिदिन 2.5 करोड़ डॉलर का घाटा होगा। लापता श्रमिकों के मिलने की संभावना के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है और प्लेटफार्म जलकर खाक हो चुका है।
कंपनी के निदेशक ऑक्टेवियो रोमेरो ने कहा कि प्लेटफार्म पर दैनिक कामकाज करते हुए कुछ श्रमिकों की मौत हो गई। रोमेरो ने बताया कि कंपनी जल्द से जल्द उत्पादन बहाल करने का प्रयास करेगी। पेमेक्स की ओर से कहा गया कि वह लापता लोगों का पता लगा रही है।

देश में संक्रमितों की संख्या-3,24,74,773 हुईं

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 25,467 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,24,74,773 हो गई है।वहीं, उपचाराधीन मामलों की संख्या कम होकर 3,19,551 पर आ गयी है जो कुल मामलों का 0.98 प्रतिशत है। देश में करीब 156 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या इतनी कम है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सबुह आठ बजे जारी किए गए कोरोना वायरस के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 354 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,35,110 हो गई। देश में अभी 3,19,551 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 14373 कमी आयी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.68 प्रतिशत है।
देश में अभी तक कुल 50,93,91,792 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 16,47,526 नमूनों की जांच सोमवार को की गई। आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 1.94 प्रतिशत है, जो पिछले 29 दिन से तीन प्रतिशत से कम है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.90 प्रतिशत है, जो पिछले 60 दिन से तीन प्रतिशत से कम है।
देश में अभी तक कुल 3,17,20,112 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। देश में मंगलवार सुबह तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 58.89 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
वहीं, कोरोना वायरस के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 1 आतंकी मारा गया

बारामूला। जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। अधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी खुफिया सूचना पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), 52 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सोमवार रात बारामूला जिले के सोपोर के पेठसीर में एक संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) शुरू किया।
सुरक्षाबलों ने बाहर जाने वाले सभी रास्तो को सील कर घर-घर तलाशी शुरू की। जब सुरक्षा बल किसी विशेष इलाके की ओर बढ़ रहे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने तड़के उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में अब तक एक आतंकवादी मारा गया है और अभियान जारी है। लगातार हो रही गोलीबारी के कारण आतंकवादी का शव बरामद नहीं हुआ है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आस-पास के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

विधानसभा चुनाव आने से पहले भाजपा में हलचल

अकांशु उपाध्याय                   
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव आने से पहले भाजपा में हलचल मची है। हल्द्वानी में लगातार विकेटों के बाद विकेट गिर रहे है। जिससे भाजपा संभाल नहीं पा रही है। पिछले महीने से शुरू हुए विकेटों का पतन रूकने का नाम नहीं ले रहा है। अब फिर से हल्द्वानी में भाजपा के दो विकेट गिर गये है। भाजपा में गुटबाजी लगातार सामने आ रही है। ऐसे अब पार्टी से विकेटों का पतन जारी है।
अब भाजपा जिला कार्यकारणी के सदस्य महेश जोशी व नंदलाल ने भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। ऐसे में भाजपा में हलचल पैदा हो गई है। जिलाध्यक्ष को सौंपे इस्तीफे में लिखा है कि वे पिछले कई वर्षों से समाज एवं जनहित कार्य व दमुआढुंगा को मालिकाना हल दिलाने की जवाब देही से नहीं बच सकते। संगठन लगातार उनकी उपेक्षा कर रहा है। ऐसे में अपने पद से त्याग पत्र दे रहे है। बकायदा उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, प्रदेश प्रभारी उत्तराखण्ड, प्रदेश महामंत्री भी इस्तीफे की कॉपी भेज दी है।
हल्द्वानी से लेकर देहरादून तक भाजपा में गुटबाजी सामने आयी है। इस्तीफों का दौर हल्द्वानी से शुरू हुआ। इसके बाद रुद्रपुर में इस्तीफा हुआ। फिर देहरादून में एक विधायक के खिलाफ गुटबाजी सामने आयी। बकायदा इसे लेकर पार्टी कार्यकर्ता सीएम धामी से मिले, वहीं पिछले दिनों पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी बयान दे दिया कि उन्हें हटाना गलत निर्णय था। यहां तक कि पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र महिला समूहों को सरकार के खिलाफ समर्थन दे दिया। अब ऐसे में लगता है कि भाजपा के लिए विधानसभा चुनाव लोहे के चबे चबाना जैसा साबित हो सकता है। फिलहाल अभी तक हल्द्वानी से उत्तरी मंडल के अध्यक्ष नवीन पंत, महामंत्री दीशांत टंडन, कोषाध्यक्ष उमेश सैनी टाटा-बाय-बाय कर चुके है।

नौ पैसे की बढ़त, 74.13 प्रति डॉलर पर पहुंचा रुपया

कविता गर्ग                      
मुबंई। स्थानीय शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया नौ पैसे की बढ़त के साथ 74.13 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि विदेशी पूंजी की निकासी, वैश्विक बाजारों में डॉलर की मजबूती तथा कच्चे तेल की ऊंची कीमतों की वजह से हालांकि रुपये का लाभ सिमट गया।
सोमवार को रुपया 74.22 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93.04 पर पहुंच गया। वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68.98 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

सीजी: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मारा

दुष्यंत टीकम                         
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के कोंटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोमपाड़ और कन्हाईगुड़ा गांव के मध्य जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोंटा थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में डीआरजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन के दल को गस्त में रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि दल जब गोमपाड़ और कन्हाईगुड़ा गांव के मध्य जंगल में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
उन्होंने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए, इसके बाद जब सुरक्षा बलों ने मौके की तलाशी ली तो वहां दो नक्सलियों का शव, हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल में भारी मात्रा में खून के निशान पाए गए हैं। इससे मुठभेड़ में कई अन्य नक्सलियों के हताहत होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं पाई है लेकिन इनमें से एक के कोंटा क्षेत्र के एलोएस कमांडर कवासी हुंगा होने की संभावना है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

मुंबई: शुरुआती कारोबार में 149 अंक चढ़ा सेंसेक्स

कविता गर्ग                          
मुंबई। इन्फोसिस, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लाभ से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 149 अंक चढ़ गया। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से भी यहां धारणा मजबूत हुई।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 148.72 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,704.51 अंक पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 49.15 अंक या 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,545.60 अंक पर था।
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक करीब तीन प्रतिशत चढ़ गया। टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एलएंडटी, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक तथा अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर मारुति, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक और एचडीएफसी के शेयर नुकसान में थे।
पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 226.47 अंक या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,555.79 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 45.95 अंक या 0.28 प्रतिशत के लाभ से 16,496.45 अंक रहा था।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-374 (साल-02)
2. बुधवार, अगस्त 25, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -22 डी.सै., अधिकतम-37+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 23 अगस्त 2021

आतंकी सगठन के लड़ाकों का काबुल पर कब्जा

वाशिंगटन डीसी/ काबुल। अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की वापसी की घोषणा के बाद से तालिबान आक्रमक है। जब आतंकी सगठन के लड़ाकों ने काबुल पर कब्जा कर लिया तो अमेरिका को अपने दूतावास को लेकर काबुल एयरपोर्ट पर शिफ्ट होना पड़ गया। इतना ही नहीं एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए 6000 अतिरिक्त फोर्स भी भेजे गए। राष्ट्रपति जो बाइडेन के शुरुआती फैसले के मुताबिक, 31 अगस्त तक अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से वापस चली जाएगी। अब ऐसा नहीं करने पर तालिबान ने अंजाम भुगतने की धमकी दी है।

तालिबान ने अमेरिका को धमकी दी है कि अगर उनकी सेना 31 अगस्त की समय सीमा से आगे रहती है तो परिणाम भुगतना होगा।  तालिबान का कहना है कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी में किसी भी तरह की देरी के परिणाम संयुक्त राज्य अमेरिका के को भुगतने होंगे। आतंकी सगठन 31 अगस्त को डेड लाइन के तौर पर देख रहा है।

सीएम भूपेश को राखी बांधकर जन्मदिन की बधाई

दुष्यंत टीकम        
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मंत्री भुपेश बघेल के जन्मदिवस के मौके पर धरसीवां विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी बांधकर अपने हांथों से मिठाई खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी।
विधायक श्रीमती शर्मा ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आज शहीद योगेंद्र शर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरसीवा में पहुँच कर मरीजों को फल वितरण करने के साथ-साथ मरीजों का हाल जाना। वहीँ विधायक श्रीमती शर्मा ने धरसीवां युवा कांग्रेस के नेतृत्व में ग्राम पंचायत में हर शाखा एवं मनोहर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी शिरकत की विधायक ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन के शुभअवसर पर खुद वृक्षारोपण करके घर-घर जाकर पौधा देकर वृक्षारोपण की अपील भी की। आप को बतादें विधायक श्रीमती शर्मा ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर घर-घर जाकर 11000 पौधों का वितरण भी किया।

बेडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष को निर्वाचित किया

अश्वनी उपाध्याय             

गाजियाबाद। बेडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित जायसवाल को निर्वाचित किया गया है। एक प्रेस कान्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी गई। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ललित जायसवाल ने बताया कि कार्यकारिणी का भी गठन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी में मुख्य संरक्षक सांसद अनिल अग्रवाल, डा.पीएन अरोड़ा व कमल सेखरी रहेंगे। उपाध्यक्ष के लिए अंजुल अग्रवाल, गोविंद सिंह, गुलशन भामरी, हिमांशु गोयल, वरुण पंवार को नामित किया गया। एसोसिएशन का सचिव नरेन्द्र शर्मा रहेंगे।

संयुक्त सचिव सामंत सेखरी, अमित शर्मा, अरविंद कुमार, योगेश चौधरी, कु.प्रेमलता बख्शी , कोषाध्यक्ष सतीश शर्मा, एसोसिएट संयुक्त सचिव के लिए राहुल शर्मा, गिरीश चौहान, किरन, हिमांशु कुमार, निर्दोष शर्मा, पीआरओ सुमित कुमार होंगे। कार्यकारिणी में नरेन्द्र कुमार, गिन्नी सिंह, बबीता गोयल, आदित्य त्यागी, सुनील कुमार, उदयवीर अरोड़ा हैं।

कल्याण सिंह के निधन पर प्रदेश में शोक की लहर

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान तथा हिमांचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल रह चुके बाबू कल्याण सिंह के निधन पर पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रदेश में जगह-जगह पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया जा रहा है।
बता दें कि मंझनपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत तियरा जमालपुर में मंझनपुर विधायक लाल बहादुर के द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने बाबू कल्याण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि देकर उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया। जिस पर उपस्थित सभी लोगों ने भी दो मिनट का मौन धारण किया।
शोक सभा को आयोजित करते हुए मंझनपुर विधायक लालबहादुर ने उनके जीवन चरित्र के बारे में विस्तार से लोगों को बताया और कहा कि बाबू कल्याण सिंह का देहांत होना लोधी समाज की सबसे बड़ी क्षति हुई है।बाबूजी इस समाज के मुख्य नींव थे। इस समाज को यह अपूर्ण क्षति कभी पूर्ण नहीं की जा सकती। लोधी समाज के वह महापुरुष थे। लोधी समाज ने एक महामानव को खो दिया है और यह सभी समाज के लोगों का बराबर सम्मान करते थे और हमेशा उनके हक और अधिकार की लड़ाई लड़ा करते थे। मंझनपुर विधायक ने कहा कि जब तक सूरज चांद रहेगा। तब तक बाबू जी का नाम रहेगा। इनकी छवि हमेशा लोगों के हृदय में बसी रहेगी। वहां पर उपस्थित भाजपा के कई पदाधिकारियों ने भी बाबूजी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपने शोक संवेदना व्यक्त की।
इस मौके पर कमल कुशवाहा दिलीप अग्रहरी, श्यामसुंदर केसरवानी, अंगद कुशवाहा, दयाराम सिंह आचार्य, शिव बहादुर अग्रहरी, प्रतीक जायसवाल, अंकित जायसवाल, ग्राम प्रधान पप्पू पासी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
सियाराम सिंह 

धोखाधड़ी: साइबर ठग ने खाते से ₹1 लाख उड़ाएं

अतुल त्यागी 
हापुड़। एक साइबर ठग ने एक व्यक्ति के खातें से एक लाख रूपये धोखाधड़ी कर उड़ा दिएं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के त्यागीनगर निवासी अखिलेश का खाता नगर के एक बैंक में हैं। एक साइबर ठग ने धोखाधड़ी कर उसके खातें से एक लाख रूपये अपने खातें में ट्रान्सफर करवा लिए और वापस नहीं किए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही हैं।

महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर विवादित बयान दिया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। मुफ्ती ने  तालिबान के बहाने केंद्र पर निशाना साधा। मुफ्ती ने कहा, तालिबान ने अमेरिका को भागने पर मजबूर किया। हमारे सब्र का इम्तेहान मत लो। उन्होंने यहां तक कह दिया कि यदि आजादी के समय भाजपा होती तो आज कश्मीर भारत में नहीं होता। महबूबा मुफ्ती ने एक कार्यक्रम में तालिबान से तुलना करते हुए कहा, जिस वक्त यह बर्दाश्त का बांध टूट जाएगा, तब आप नहीं रहोगे, मिट जाओगे। पड़ोस (अफगानिस्तान) में देखो क्या हो रहा है। उनको भी वहां से बोरिया-बिस्तर लेकर वापस जाना पड़ा। आप के लिए मौका है अभी भी। जिस तरह वाजपेयी जी ने बातचीत शुरू की थी कश्मीर में,।बाहर भी (पाकिस्तान के साथ) और यहां भी। उसी तरह आप भी बातचीत का सिलसिला शुरू करो।

निर्णय: देश का पहला ई-वाहन अनुकूल राजमार्ग बना

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। करनाल झील रिसॉर्ट में देश के पहले सौर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन के साथ, दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग देश का पहला ई-वाहन अनुकूल राजमार्ग बन गया है। करनाल झील रिसॉर्ट में ईवी चार्जिंग स्टेशन रणनीतिक रूप से दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग के मध्य स्थित है और देश में वर्तमान में चलने वाली सभी प्रकार की ई-कारों को पूरा करने के लिए सुसज्जित है। इसके अलावा, एक साल के भीतर इस राजमार्ग पर अन्य चार्जिंग स्टेशनों को अपग्रेड करने का काम चल रहा है। सौर-आधारित इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों (एसईवीसी) का नेटवर्क भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) द्वारा हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने और विनिर्माण योजना के तहत भारी उद्योग मंत्रालय की योजना के तहत स्थापित किया गया है।
भारत में भारत के पहले सौर ईवी स्टेशन की स्थापना केंद्र सरकार के ई-वाहनों और हरित ऊर्जा की ओर जोर देने के अनुरूप है। इस स्टेशन के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री, डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने पीएम नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण को याद करते हुए कहा- ” पीएम ने स्पष्ट रूप से रेखांकित किया है कि पर्यावरण सुरक्षा का राष्ट्रीय सुरक्षा के समान महत्व है और भारत बनने की दिशा में सभी प्रयास कर रहा है।”
भारत पर्यावरण सुरक्षा की एक जीवंत आवाज है जिसमें जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा संरक्षण, स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण के प्रयास आदि शामिल हैं और पर्यावरण में राष्ट्र के प्रयासों ने वांछित परिणाम देना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह माननीय प्रधानमंत्री के विजन को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भारत हरित भविष्य के करीब पहुंच रहा है। क्योंकि 25-30 किमी के नियमित अंतराल पर समान ईवी चार्जर की स्थापना बड़े पैमाने पर की जा रही है। राजमार्ग पर ईवी चार्जिंग स्टेशनों का नेटवर्क इलेक्ट्रिक वाहन उपयोगकर्ताओं की चिंता को दूर करेगा और के लिए उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा। सोलर ईवी चार्जिंग स्टेशन व्यक्तिगत ग्रिड से जुड़े रूफटॉप सोलर प्लांट से लैस हैं जो चार्जिंग स्टेशनों को हरित और स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति करेंगे।

जमुई में कॉलेज निर्माण को लेकर एचसी का फैसला

अविनाश श्रीवास्तव                      
जमुई। जमुई में मेडिकलकॉलेज निर्माण को लेकर हाईकोर्ट ने यह फैसला दिया कि खैरा के बेला में ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा। हाईकोर्ट ने सरकार के पक्ष में फैसला सुनाते हुए विभाग को निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है। न्यायाधीश संजय केरोल और जस्टिस डॉक्टर अनिल कुमार उपाध्याय ने इस मामले की सुनवाई के उपरांत यह फैसला दिया है। कुछ लोगों ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करते हुए कहा था कि जिस स्थल पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण होना है वह इलाका सुरक्षा के दृष्टिकोण से ठीक नहीं है। इस मामले में हाईकोर्ट ने सरकार को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था। सरकार ने कोर्ट को यह जानकारी दिया कि जहाँ पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाना है वह जगह सुरक्षा की दृष्टिकोण से बेहतर है। वहाँ सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम हैं। निर्माण स्थल के पास एसएसबी का कैम्प है। सरकार के द्वारा दिये गए जवाब के बाद हाईकोर्ट ने यह फैसला सुनाया। बताते चलें कि जमुई में मेडिकल कॉलेज के निर्माण से यहाँ के लोगों में काफी खुशी है।जमुई जिला के जनप्रिय नेता दिवंगत विधायक अभयसिंह जी का अपने जिला में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का सपना साकार होने जा रहा है। जिले में मेडिकल कॉलेज निर्माण राह में रोड़ा अटकाने वालों के मंसूबों पर पानी फिर गया है। अपने क्षुद्र राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि के लिए कुछ लोग इसके निर्माण में बाधक बने हुए थे। लेकिन बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रधोगिकी मंत्री सुमितकुमारसिंह लगातार इन बाधाओं को दूर करने के लिए प्रयासरत थे। सरकार के तरफ से कोर्ट में मजबूती से पक्ष रखा जाए, उन्होंने यह सुनिश्चित किया। जिसका परिणाम यह हुआ कि हाईकोर्ट में बिहार सरकार की दलील के सामने रोड़ा अटकाने वालों के तर्क धराशायी हो गए। अब हाईकोर्ट के फैसले के बाद सभी अड़चने दूर हो गई है। 
जल्द ही मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का कार्यारंभ होने जा रहा है।जमुई मेडिकल शिक्षा एवं सेवा के मामले में पटना और देवघर पर निर्भर था। यहां से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल की दूरी 170 किमी से अधिक है। लिहाज़ा किसी भी आपात स्थिति में बहुत मुश्किल होती है। दूसरा यहां मेडिकल एजुकेशन से लोगों का इसके प्रति रुझान बढ़ेगा। मेडिकल कॉलेज शुरू होने से इसके साथ-साथ सरकारी स्तर पर नर्सिंग एजुकेशन, पारा मेडिकल ट्रेनिंग, लैब तकनीशियन, ओटी असिस्टेन्ट, रेडियोलॉजी असिस्टेन्ट आदि की पढ़ाई यहां शुरू हो सकेगी। जिससे बड़े पैमाने पर स्थानीय युवाओं को तकनीकी कौशल आधारित रोजगार मिलेगा।मेडिकल कॉलेज अस्पताल शुरू होने पर स्वाभाविक रूप से इन सभी विधाओं का सहज रूप से शिक्षण-प्रशिक्षण शुरू होता है। वहीं मेडिकल कॉलेज के कारण बहुत सारे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर विकसित होंगे। लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ेगी, सेहतमंद होंगे। वहीं छोटी बीमारियों में भी पटना और बड़े शहर जाकर इलाज़ कराने को विवश नहीं होंगे। इससे आर्थिक, मानसिक और शारीरिक परेशानी से बहुत निजात मिलेगी।।

गेस्ट के मामले में डीएसपी शमशेर पर कार्रवाई की

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। एम्स से रोहतक सुनारियां जेल वापस लौटते समय डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम को स्पेशल गेस्ट से मिलाने के मामले में महम डीएसपी शमशेर सिंह पर बड़ी कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि डेरा प्रमुख को इलाज के लिए दिल्ली एम्स ले जाया गया था और आरोप है कि सिक्योरिटी के ओवरआल इंचार्ज रहें डीएसपी शमशेर सिंह ने वापस लौटते समय डेरा प्रमुख की मुलाकात कुछ लोगों से करवाई थी जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। सुरक्षा में चूक का यह मामला मीडिया समेत पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना था। जिसके बाद अब मुख्यालय से डीएसपी को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए गए हैं।
बता दें कि डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम साध्वियों से यौन उत्पीडन मामले में रोहतक की सुनारियां जेल में बंद हैं।17 जुलाई को अचानक तबीयत बिगड़ने पर बाबा राम रहीम को कुछ टेस्ट कराने के लिए दिल्ली एम्स हॉस्पिटल लें जाया गया था।
इस दौरें की सुरक्षा का पूरा जिम्मा डीएसपी महम को सौंपा गया था। एम्स से वापसी के दौरान डीएसपी ने बाबा राम रहीम को अपनी सरकारी गाड़ी में बैठाया था। इस दौरान साथ में दो महिलाएं भी गाड़ी में साथ बैठी थी। रास्ते में कई जगहों पर गाड़ी को रोका भी गया तथा रुट भी डायवर्ट किया गया था।
वहां से लौटने के बाद महम डीएसपी के सुपरविजन में काम कर रहे रोहतक के एक अन्य डीएसपी ने इस मामले की रिपोर्ट एसपी राहुल शर्मा को दी। एसपी राहुल ने तुरंत एडीजीपी संदीप खिरवार को पूरे मामले से अवगत कराया। इसके बाद मामले की रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को भेजी गई थी। इस रिपोर्ट में डीएसपी महम शमशेर सिंह को सस्पेंड करने की सिफारिश की गई थी।

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...