मंगलवार, 17 अगस्त 2021

मोहला-मानपुर-चौकी को जिला बनाने की घोषणा

दुष्यंत टीकम             
राजनांदगांव। 15 अगस्त को मुख्यमंत्री ने बहुत पुरानी मांग मोहला-मानपुर-चौकी को जिला बनाने की घोषणा की। इसे लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने मुख्यमंत्री व संसदीय सचिव के खिलाफ सार्वजनिक रूप से नारेबाजी की। इस पर प्रदेश कांग्रेस ने गंभीरता से लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष के निर्देश पर प्रभारी महासचिव ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस में लिखा है कि उनके इस कृत्य से कार्यकर्ताओं व जनता के बीच सरकार की छवि धूमिल हुई है। 3 दिन के अंदर यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो उनके खिलाफ एकतरफा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

स्वतंत्रता दिवस का अवसर, प्लेटिनम की शुरुआत

अकांशु उपाध्याय                   
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए प्लेटिनम जमा के तहत अतिरिक्त ब्याज की पेशकश कर रहा है। भारतीय स्टेट बैंक ने देश की स्वतंत्रता के 75वीं सालगिरह पर प्लेटिनम जमा की शुरुआत की है। प्लेटिम जमा पर ग्राहकों को आम ब्याज दर की तुलना में काफी ज्यादा ब्याज की पेशकश की जा रही है। इसमें ग्राहकों को 0.15 फीसदी तक का अतिरिक्त ब्याज मिल सकता है। आइए जानते हैं इस योजना के बारे में।
SBI के ग्राहकों को 0.15 फीसदी तक का अतिरिक्त ब्याज मिल सकता है.।
भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को सावधि जमा पर 75 दिन, 75 सप्ताह और 75 महीने की अवधि के लिए ये अतिरिक्त ब्याज मिलेगा।
SBI का ऑफर 14 सितंबर, 2021 तक वैध है।
“यह प्लेटिनम जमा के साथ भारत की स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष का जश्न मनाने का समय है। एसबीआई के साथ सावधि जमा और विशेष सावधि जमा के लिए विशेष लाभ। 14 सितंबर 2021 तक वैध प्रस्ताव, ”एसबीआई ने ट्वीट किया।
15 अगस्त पर जीरो प्रोसेसिंग लोन की सुविधा
15 अगस्त के मौके पर एसबीआई अपने ग्राहकों को जीरो प्रोसेसिंग फीस पर होम लोन लेने की सुविधा प्रदान कर रहा है। अपने एक ट्वीट के जरिए बैंक ने इस बात की जानकारी उपलब्ध कराई है। एसबीआई ने बताया है कि, “जीरो प्रोसेसिंग होम लोन के जरिए इस आजादी के दिवस पर प्रवेश करें अपने सपनों के घर में”। एसबीआई द्वारा इस ऑफर का लाभ आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत दिया जा रहा है। जीरो प्रोसेसिंग फीस के अलावा भी SBI अपने होम लोन के साथ कई सारी अन्य सुविधाओं का लाभ भी दे रहा है।

यूपी: नियंत्रण कानून पर रिपोर्ट सरकार को सौंपीं

हरिओम उपाध्याय                  
लखनऊ। उत्तर प्रदेश लॉ कमीशन ने सोमवार को जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी। इसके साथ ही लॉ कमीशन ने जनसंख्या नियंत्रण से जुड़े कानून का ड्राफ्ट भी तैयार कर योगी सरकार  को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि 17 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में योगी सरकार इस बिल को पेश कर सकती है।
बिल के फाइनल ड्राफ्ट में कमीशन ने दो से ज्यादा बच्चों के माता-पिता को स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने से रोकने समेत कई सुविधाओं से वंचित रखने की सिफारिश की है। साथ ही वन चाइल्ड पॉलिसी को प्रोत्साहन देने पर भी जोर दिया गया है।
लॉ कमीशन ने सिफारिश की है कि प्रदेश में बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने और उसे स्थिर करने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए। इसके साथ ही जिन दो सरकारी कर्मचारियों के दो बच्चे हैं, उन्हें प्रोत्साहित किया चाहिए। वहीं, जिनका एक ही बच्चा है, उसे और ज्यादा प्रोत्साहित करना चाहिए। आम जनता को भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
इसके अलावा जिनके दो से ज्यादा बच्चे हों, उन्हें कई सुविधाओं से वंचित कर दिया जाना चाहिए। ऐेसे लोगों को राज्य की स्वास्थ्य योजना से वंचित किया जा सकता है। साथ ही राशन कार्ड में चार सदस्यों के नाम की लिमिट तय कर दी जानी चाहिए। उसे राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी भी नहीं मिलनी चाहिए।
दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों के स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने पर रोक लगा देनी चाहिए। इसके साथ ही जिनके दो से ज्यादा बच्चे होंगे, उनके यूपी में सरकारी नौकरी में अप्लाई करने पर रोक होनी चाहिए और अगर कोई नौकरी में रहते हुए दो से ज्यादा बच्चे पैदा करता है, तो उसका प्रमोशन रोक देना चाहिए।
अगर एक बच्चा होने के बाद अगली बार जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं, तो उसे टू चाइल्ड पॉलिसी का उल्लंघन नहीं माना जाना चाहिए।
 साथ ही अगर किसी व्यक्ति का एक या दोनों बच्चे विकलांग है, तो उसे तीसरा बच्चा गोद लेने की इजाजत होनी चाहिए।
अगर किसी व्यक्ति का एक या दोनों बच्चे विकलांग हैं, तो उसे तीसरा बच्चा पैदा करने की इजाजत भी होनी चाहिए।
अगर किसी व्यक्ति के एक या दोनों बच्चों की मौत हो जाती है तो भी उसे तीसरा बच्चा पैदा करने की इजाजत होनी चाहिए।
 इसके अलावा अगर कानून लागू होने से पहले ही किसी के दो बच्चे हों तो वो कानून लागू होने के एक साल के भीतर तक तीसरा बच्चा पैदा कर सकता है।

पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर लिस्ट जारी

दुष्यंत टीकम            
कांकेर। पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़े पैमाने पर ट्रांसफर लिस्ट जारी हुआ है। कांकेर एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश में 8 निरीक्षक और 12 उपनिरीक्षक का तबादला किया गया है।
कांकेर कोतवाली प्रभारी धनवंत साय देहारी को रक्षित केंद्र भेजा गया है। अब कांकेर कोतवाली के नए निरीक्षक शरद कुमार दुबे होंगे।

तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से 2 युवक की मौंत हुईं

हरिओम उपाध्याय                 
लखनऊ। तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में घायल हुए तीसरे युवक को गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। बाइक सवार युवक सुरक्षा के लिहाज से अपने सिर पर हेलमेट नहीं लगाए हुए थे।
जालौन जनपद के उरई निवासी अवध बिहारी, कल्लू और सीताराम बाइक पर सवार होकर कौंच की तरफ से उरई की ओर आ रहे थे। जैसे ही बाइक सवार तीनों युवक गढर गांव के समीप पहुंचे तो सामने से तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरते हुए आ रहे बेलगाम ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर की टक्कर लगते ही बाइक सवार उछलकर सड़क पर जा गिरे और बुरी तरह से लहूलुहान हो गए। दो वाहनों के आपस में टकराने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग तुरंत ही मौके पर पहुंचे। दुर्घटना को देखकर राहगीरों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस तीनों युवकों को उठाकर जिला अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने कल्लू व सीताराम को मृत घोषित कर दिया। जबकि अवध बिहारी की हालत को गंभीर देखते हुए उसे झांसी के लिए रेफर किया गया है। हादसे के कारण सड़क मार्ग पर काफी देर के लिए वाहनों का आवागमन अवरुद्ध हो गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को सामान्य कराया। उधर ट्रैक्टर चालक मौके से अपने वाहन समेत फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस दुर्घटना कर फरार हुए ट्रैक्टर और उसके चालक की तलाश कर रही है। पुलिस ने परिवारजनों को सूचना देते हुए शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

हालात: तालिबान ने अफगान में मचाया कोहराम

काबुल। तालिबान ने अफगानिस्तान में कोहराम मचा दिया है। अफगानिस्तान के हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि वहां के लोग अपने देश को छोड़ कर भाग रहे हैं। इसी दौरान एक अजीब सा बयान सामने आया है। यह बयान रूस ने दिया है। तालिबान के राज में काबुल के हालात गनी के राज के मुकाबले बहुत सुरक्षित बन चुके हैं।
रूस के राजदूत दिमित्री जिरनोव द्वारा अफगानिस्तान की तारीफ करते हुए यह कहा गया है कि इस्लामी ग्रुप तालिबान ने 24 घंटों में काबुल को गनी के राज के मुकाबले बहुत सुरक्षित बना दिया है, अब वहां के हालात अच्छे हैं और वहां पर शांति हैं अब वहां किसी भी तरह की कोई हिंसा नहीं हो रही है। दिमित्री जिरनोव ने ये बयान रॉयटर्स न्यूज एजेंसी एको मोस्किवी स्टेशन के माध्यम से दिया।
गनी की सत्ता में विकास बिलकुल भी नई था अव्यवस्था ठप थी लोगों ने इस सत्ता से अपनी उम्मीद छोड़ दी थी गनी की सरकार पत्तों की तरह बिखर गई है। तालिबान के 24 घंटों के कार्यकाल से पता चलता है आने वाले दिनों में सब हालात ठीक हो जाएंगे।
जिरनोव के अनुसार शुरुआत में तालिबान की एक यूनिट ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में दाखिल हुई थी। इसके बाद उन्होंने सरकार और अमेरिकी सेना बलों को सरेंडर करने को बोला था। जब सरकार ने सरेंडर करने को मना किया तो तालिबान की चीफ यूनिट राजधानी में घुस गई । ये देख गनी की सरकार वहां से पीठ दिखा कर भाग निकली, उनके भाग जाने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया। तालिबान ने पहले ही रुसी दूतावास पर कब्जा किया जिसमे 100 की तादाद में कर्मचारी हैं। मंगलवार को तालिबान से वार्ता होगी।
जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान पर तालिबान ने 20 साल बाद फिर कब्ज़ा किया है । राष्ट्रपति भवन में अपनी जड़ जमा ली है। लोग अपना सब कुछ छोड़ छाड़ कर भाग रहे हैं। देश में गंभीर हालत हैं। लोग हवाई जहाज पर जबरदस्ती चढ़ कर यात्रा कर रहे थे जिसके कारण 3 लोगों की गिरने से मौत हो गई थी।

आलिया को पसंद आईं मल्होत्रा की फिल्म 'शेरशाह'

कविता गर्ग                     
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट को सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'शेरशाह' बेहद पसंद आयी है।
आलिया ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'शेरशाह' देखी है। आलिया ने फिल्म शेरशाह की जमकर तारीफ की। आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म की सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई दी है।
आलिया ने पोस्ट में लिखा, "फिल्म जरूर देखनी चाहिए। इस फिल्म ने मुझे हंसाया और रुलाया और सब कुछ। सिद्धार्थ मल्होत्रा तुम बहुत खास थे। और मेरी खूबसूरत कियारा आडवाणी आप सच में बस चमक रही हैं। इतनी प्यारी फिल्म बनाने के लिए पूरी टीम और पूरी कास्ट को बधाई।
गौरतलब कि फिल्म शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार में हैं। वहीं, कियारा आडवाणी उनकी पत्नी की भूमिका में नजर आ रही हैं।

'पत्रकार' की गोलियों से भूनकर हत्या की, प्रदर्शन

'पत्रकार' की गोलियों से भूनकर हत्या की, प्रदर्शन  संदीप मिश्र  जौनपुर। बाइक पर सवार होकर जा रहे पत्रकार की दिनदहाड़े गोलियों से भूनक...