मंगलवार, 17 अगस्त 2021

हालात: तालिबान ने अफगान में मचाया कोहराम

काबुल। तालिबान ने अफगानिस्तान में कोहराम मचा दिया है। अफगानिस्तान के हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि वहां के लोग अपने देश को छोड़ कर भाग रहे हैं। इसी दौरान एक अजीब सा बयान सामने आया है। यह बयान रूस ने दिया है। तालिबान के राज में काबुल के हालात गनी के राज के मुकाबले बहुत सुरक्षित बन चुके हैं।
रूस के राजदूत दिमित्री जिरनोव द्वारा अफगानिस्तान की तारीफ करते हुए यह कहा गया है कि इस्लामी ग्रुप तालिबान ने 24 घंटों में काबुल को गनी के राज के मुकाबले बहुत सुरक्षित बना दिया है, अब वहां के हालात अच्छे हैं और वहां पर शांति हैं अब वहां किसी भी तरह की कोई हिंसा नहीं हो रही है। दिमित्री जिरनोव ने ये बयान रॉयटर्स न्यूज एजेंसी एको मोस्किवी स्टेशन के माध्यम से दिया।
गनी की सत्ता में विकास बिलकुल भी नई था अव्यवस्था ठप थी लोगों ने इस सत्ता से अपनी उम्मीद छोड़ दी थी गनी की सरकार पत्तों की तरह बिखर गई है। तालिबान के 24 घंटों के कार्यकाल से पता चलता है आने वाले दिनों में सब हालात ठीक हो जाएंगे।
जिरनोव के अनुसार शुरुआत में तालिबान की एक यूनिट ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में दाखिल हुई थी। इसके बाद उन्होंने सरकार और अमेरिकी सेना बलों को सरेंडर करने को बोला था। जब सरकार ने सरेंडर करने को मना किया तो तालिबान की चीफ यूनिट राजधानी में घुस गई । ये देख गनी की सरकार वहां से पीठ दिखा कर भाग निकली, उनके भाग जाने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया। तालिबान ने पहले ही रुसी दूतावास पर कब्जा किया जिसमे 100 की तादाद में कर्मचारी हैं। मंगलवार को तालिबान से वार्ता होगी।
जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान पर तालिबान ने 20 साल बाद फिर कब्ज़ा किया है । राष्ट्रपति भवन में अपनी जड़ जमा ली है। लोग अपना सब कुछ छोड़ छाड़ कर भाग रहे हैं। देश में गंभीर हालत हैं। लोग हवाई जहाज पर जबरदस्ती चढ़ कर यात्रा कर रहे थे जिसके कारण 3 लोगों की गिरने से मौत हो गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...