रविवार, 1 अगस्त 2021

रहस्य: एक खतरनाक झील, पानी पीने से मौंत

प्रिटोरिया। एक खतरनाक झील दक्षिण अफ्रीका के लिंपोपो प्रांत में है। जिसे फुन्दूजी झील के नाम से जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस झील का पानी जो भी पी ले, वो जिंदा नहीं बचता है। जल्द ही उसकी मौत हो जाती है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, प्राचीन समय में यहां से गुजर रहे एक कोढ़ी को यहां रहने वाले लोगों ने खाना खिलाने और आश्रय देने से मना कर दिया था। जिसके बाद वह उन लोगों को श्राप देकर उस झील में घुस गया और गायब हो गया।
ऐसा कहा जाता है कि झील के अंदर से सुबह-सुबह ड्रम बजाने की आवाजें, जानवरों और लोगों की चीखें सुनाई पड़ती हैं। लोगों के बीच एक मान्यता ये भी है कि इस झील की रक्षा पहाड़ों पर रहने वाला एक विशाल अजगर करता है। जिसे प्रसन्न करने के लिए हर साल वेंदा आदिवासी एक नृत्य उत्सव का आयोजन करते हैं।जिसमें कुंवारी लड़कियां नाचती हैं। इस झील का निर्माण प्राचीन समय में भूस्खलन के कारण मुटाली नदी का बहाव रुक जाने से हुआ था। 
अब ये रहस्य बना हुआ है कि इस नदी का पानी तो बिल्कुल साफ है। फिर इसमें ऐसा क्या है, जिसे पीते ही लोगों की मौत हो जाती है ?
आपको बता दें कि इस झील के पानी का रहस्य जानने के लिए कई बार कोशिश की गई। लेकिन हर बार जांचकर्ताओं को नाकामी ही हाथ लगी। कहते हैं कि साल 1946 में इस झील के पानी की सच्चाई जानने के लिए एंडी लेविन नाम का एक शख्स आया था। उसने वहां से पानी और कुछ पौधे लिए और चल दिया, लेकिन अचानक वह रास्ता भटक गया। ऐसा उसके साथ कई बार हुआ।
एंडी लेविन ने जब पानी और पौधा को फेंक दिया, तब जाकर उसे सही रास्ता दिखाई दिया। हालांकि, एक हफ्ते के बाद ही उसकी मौत हो गई। इस झील का पानी आज भी लोगों के लिए रहस्य ही बना हुआ है। अधिकांश लोग झील के खतरनाक पानी के पीछे किसी जहरीली गैस का उत्सर्जन बताते हैं। लेकिन इसका कोई पुख्ता प्रमाण अब तक नहीं मिल पाया है।

छात्राओं ने नारेबाजी की, धरना-प्रदर्शन शुरू किया

हरिओम उपाध्याय                     
मुरादाबाद। मुरादाबाद के लाइनपार स्थित श्री साईं विद्या कन्या इंटर कॉलेज में हंगामा हो गया। परीक्षा में फेल हुईं छात्राओं ने नारेबाजी करते हुए कॉलेज के गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। देर रात तक मुरादाबाद के प्रशासनिक अधिकारी कॉलेज के आगे धरने पर बैठी छात्राओं को समझाने पहुंचे। लेकिन छात्राएं किसी भी कीमत पर बिना पास किये मानने को तैयार नहीं थीं।
छात्राओं का आरोप है कि उनके घरवाले कोरोना काल में आर्थिक संकट के चलते पूरी फीस जमा नहीं कर पाए थे। 
लेकिन, छात्राओं ने परीक्षाएं दी थीं। फिर जब परीक्षा का परिणाम आया तो 120 छात्राएं फेल हो गईं। छात्राओं को पता चला कि फीस जमा न करने के कारण स्कूल के प्रधानाचार्य ने उनकी गैर हाजरी लगा दी। जिसकी वजह से उनका एक साल बर्बाद हो गया। कॉलेज प्रबंधन ने छात्राओं को समझाया कि हो सकता है किसी गलती की वजह से ऐसा हुआ हो। जल्द ही इस मामले में आला अधिकारियों से बात करके समाधान निकाला जाएगा। लेकिन छात्राएं और उनके परिजन कोई बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे।
कॉलेज पर हो रहे इस हंगामे की जानकारी मिलने के बाद थाना मझोला पुलिस मौके पर पहुंच गई। छात्राएं लगातार नारेबाजी करती रहीं। देर रात मुरादाबाद के एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट जगमोहन गुप्ता भी धरना स्थल पर पहुंचे और छात्राओं को समझाया कि उनके आरोपों की जांच के लिए टीम गठित की जाएगी। इसके बाद उचित कार्रवाई होगी। लेकिन छात्राएं कॉलेज के गेट से हटने को तैयार नहीं हुईं।
वहीं इंटर कॉलेज की सहायक प्रधानाध्यापक की मानें तो फीस को लेकर ऐसा नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि इस मामले में बोर्ड अधिकारियों से बात की जाएगी। किसी भी छात्रा का साल खराब नहीं होने दिया जाएगा। स्कूल फीस जमा न होने पर परीक्षा में न बैठने देने की बात गलत है।

केरल में शनिवार को 20,000 से अधिक मामलें मिलें

तिरुवनंतपुरम। केरल में शनिवार को फिर 20,000 से ज्यादा कोविड मामले सामने आए। यह लगातार पांचवें दिन है। जब यहां 20000 से ज्यादा कोविड पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं केरल देश में कोविड मामलों पर लगातार टॉप पर है। शनिवार को देश में 42000 कोरोना पॉजिटिव मिले, इसमें अकेले 50 फीसदी कोरोना संक्रमित केरल के रहे। इधर केरल में दो दिनों का कंप्लीट लॉकडाउन जारी है।
केरल के 678 इलाके ऐसे हैं। जहां पर संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है। महाराष्ट्र में 6,959 नए मामले सामने आए। तमिलनाडु में 1,986 नए मामले दर्ज किए। कर्नाटक ने शनिवार को 1,987 नए मामले दर्ज किए, जो शुक्रवार को 1,890 थे। केरल में 31 जुलाई और 1 अगस्त के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन लगा है।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 20,624 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक संक्रमित हुए मरीजों की संख्या 33,90,761 हो गई है। वहीं, शनिवार को 24 घंटों में 80 मरीजों की मौत के साथ राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 16,781 तक पहुंच गई है।
मंत्री ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 16,865 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें मिलाकर अबतक 32,08,969 मरीज इस महामारी को मात दे चुके हैं। वहीं 1,64,500 मरीजों का इलाज अभी चल रहा है।
मलप्पुरम सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां पर सबसे अधिक 3474 नए मरीज मिले। इसके अलावा त्रिशूर में 2693, पलक्कड में 2209, कोझिकोड में 2113, एर्णाकुलम में 2072, कोल्लम में 1371, कन्नूर में 1243, अलाप्पुझा में 1120, कोट्टयम में 1111 और तिरुवनंतपुरमें में 969 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। नए मरीजों में 98 स्वास्थ्य कर्मी और 112 राज्य के बाहर से आने वाले लोग शामिल है। सरकार ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 1,67,579 नमूनों की जांच की गई। मंत्री ने बताया कि इस समय राज्य के विभिन्न जिलों में 4,55, 078 लोगों को निगरानी में रखा गया है। जिनमें से 28,438 संदिग्ध मरीज इंस्टिट्यूशनल क्वारंटीन हैं या अस्पताल में भर्ती हैं।

हादसा: ट्रक ने पिकअप में मारीं टक्कर, 2 की मौंत

हरिओम उपाध्याय                                 
लखनऊ। कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-86 पर हुए जोरदार हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूरों से भरी पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है। तकरीबन एक दर्जन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए गए घायलों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। रविवार को महोबा जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-सागर हाईवे स्थित सूरा चौकी गांव के पास से होती हुई मजदूरों से भरी पिकअप कार भदौरा गांव से श्रीनगर की तरफ जा रही थी। 
इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने मजदूरों से भरी पिकअप कार में जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही घायल हुए कार सवार मजदूरों में चीख-पुकार मच गई। घायलों की आवाज को सुनकर राहगीरों के अलावा आसपास के ग्रामीण मदद के लिए मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इसी बीच सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले जाकर भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पिकअप कार में सवार होकर जा रहे सभी मजदूर सदर तहसील के बसेरा गांव में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन हर घर जल योजना के तहत पानी की टंकी के निर्माण कार्य को खत्म करके परियोजना के तहत दूसरी साइट श्रीनगर में काम करने के लिए जा रहे थे। इस हादसे में राजेश और सुरेंद्र नामक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दीपू, जितेंद्र, रमाकांत, सागर, राम प्रकाश, अनिल, जय सिंह और बिहार के रहने वाले अली समेत शहाबुद्दीन को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। 
प्राथमिक उपचार के बाद जय सिंह को चिंताजनक हालत होने की वजह से झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। जबकि अन्य सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर मोहम्मद आवेश ने जिला अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों का हालचाल जाना और जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरपी मिश्रा को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के निर्देश दिए। उन्होंने मृतकों और घायलों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

फिल्म 'आरसी 15' में नजर आयेंगी एक्ट्रेस कियारा

कविता गर्ग                   
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी फिल्म आरसी 15 में राम चरण के साथ काम करती नजर आयेंगी।
कियारा आडवाणी, निर्देशक शंकर की अगली फिल्म 'आरसी15' में राम चरण के अपोजिट नजर आएंगी। फिल्म के निर्देशक और निर्माता दिल राजू की टीम ने कियारा के फिल्म में शामिल होने की घोषणा की है। कियारा आडवाणी के जन्मदिन के मौके पर फिल्म 'आरसी15' की टीम ने इस फिल्म की घोषणा की है।
कियारा आडवाणी ने कहा, "बर्थडे पर निश्चित रूप से अब तक मुझे मिले सबसे अच्छे जन्मदिन गिफ्ट में से एक है। 
मैं बेहद एक्साइडेट हूं कि मुझे इतने फेमस और अनुभवी लोगों के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। साथ ही मैं काफी ज्यादा नर्वस हूं। मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी।
बताया जा रहा है कि वेंकटेश्वर क्रिएशंस के बैनर के तले इस फिल्म का निर्माण किया जाएगा।फिल्म 'आरसी15' तीन भाषाओं तेलुगु, तमिल, हिंदी में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन शंकर करेंगे। फिल्म के निर्माता दिल राजू और शिरीष गारू है।

एमपी: 150 रुपये महंगा हुआ सोना, रिकॉर्ड टूटे

मनोज सिंह ठाकुर                      
इंदौर। सप्ताहांत सोना तथा चांदी में ग्राहकी रही इससे भाव ऊंचे बोले गए। सप्ताह में सोना 150 रुपये तथा चांदी 100 रुपये महंगी बिकी।
कारोबार की शुरुआत में सोना 49250 रुपये पर खुलने के बाद कारोबार के अंतिम दिन 49400 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 68900 रुपये पर हुई। वहीं अंतिम दिन सौदे 69000 रुपये के स्तर हुए।
कामकाज में सोना ऊंचे में 49700 नीचे में 49000 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 69400 तथा नीचे 67600 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। शनिवार को विदेशी बाजार में सोना 1814 डॉलर तथा चांदी 2549 सेन्ट प्रति औंस बिकी।

मकान ढहने से 1 ही परिवार के 4 सदस्यों की मौंत

मनोज सिंह ठाकुर                      
रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में आज तड़के एक कच्चे मकान ढहने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया।जिसे समीप के अस्पताल ले जाया गया है। घटना तेज बारिश के चलते हुई है। 
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गढ़ थाना क्षेत्र के बहेरा सेगरान गांव में तड़के एक कच्चा मकान तेज बारिश के चलते अचानक ढह गया, जिससे मकान में सो रहे एक ही परिवार के पांच सदस्य मलबे में दब गए। हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक को घायल अवस्था में निकाला गया, जिसे समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
मृतकों की पहचान केमली पांडेय (60), उसका लड़का मनोज (35) और दो बच्चियां काजल (08) और आंचल (07) के रुप में हुयी है, जबकि एक अन्य बालक श्रेजल को गंभीर हालत में मलबे से निकाला गया और उसे समीप के गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...