रविवार, 1 अगस्त 2021

एमपी: 150 रुपये महंगा हुआ सोना, रिकॉर्ड टूटे

मनोज सिंह ठाकुर                      
इंदौर। सप्ताहांत सोना तथा चांदी में ग्राहकी रही इससे भाव ऊंचे बोले गए। सप्ताह में सोना 150 रुपये तथा चांदी 100 रुपये महंगी बिकी।
कारोबार की शुरुआत में सोना 49250 रुपये पर खुलने के बाद कारोबार के अंतिम दिन 49400 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 68900 रुपये पर हुई। वहीं अंतिम दिन सौदे 69000 रुपये के स्तर हुए।
कामकाज में सोना ऊंचे में 49700 नीचे में 49000 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 69400 तथा नीचे 67600 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। शनिवार को विदेशी बाजार में सोना 1814 डॉलर तथा चांदी 2549 सेन्ट प्रति औंस बिकी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...