रविवार, 4 जुलाई 2021

भाजपा विधायक की कार भीषण दुर्घटना का शिकार

हरिओम उपाध्याय           

बिसौली। शनिवार रात बिनावर थाना क्षेत्र में बिसौली से भाजपा विधायक कुशाग्र सागर की कार भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई। कार में विधायक के साथ एक गनर और ड्राइवर भी मौजूद थे। सभी कार सवार सुरक्षित हैं। हादसे को देख राहगीरों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। राहगीरों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। गनीमत रही कि विधायक के साथ कार सवार सभी सुरक्षित हैं। विधायक कुशाग्र सागर बरेली से बदायूं लौट रहे थे। बिनावर के पास उनकी गाड़ी को ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी थी। आगे दूसरा ट्रक खड़ा था। जिससे कार आगे वाले ट्रक में जा घुसी। गाड़ी दोनों ट्रकों के बीच में बुरी तरह से फंस कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

ग्रैंड रोड समेत सभी सड़कों को सील किया जाएंगा

पुरी। विश्व प्रसिद्ध तीर्थनगरी पुरी में रथयात्रा के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ को रोकने के लिए 11 जुलाई से दो दिन के लिए निषेधाज्ञा (धारा-144) लागू रहेगी और भगवान जगन्नाथ मंदिर को जोड़ने वाली ग्रैंड रोड समेत सभी सड़कों को सील कर दिया जाएगा। मंदिर प्रशासन की शनिवार को यहां आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार केवल सेवक ही तीनों रथों को खीचेंगे तथा कोई भी अधिकारी रथ खींचने में भाग नहीं लेंगे। बैठक में रथ यात्रा के आयोजन के संबंध में अन्य निर्णय भी लिए गए। जगन्नाथ मंदिर के मुख्य प्रशासक डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि केवल आरटी पीसीआर परीक्षण में नेगेटिव रिपोर्ट वाले सेवकों को ही रथयात्रा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। 

इसके साथ ही मंदिर के अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के अलावा लगभग 2200 सेवकों को कार उत्सव से पहले कोविड परीक्षण से गुजरना होगा।मंदिर प्रशासन की ओर से करीब 6,000 लीटर सैनिटाइजर खरीदे जा चुके हैं। सेवादारों को रथ खींचने से पहले सैनिटाइज़र और एक-एक तौलिया दिया जाएगा। डॉ. कुमार ने कहा कि रथों पर अपनी मौजूदगी को कम से कम करने के लिए सेवकों ने सहमत जताई है तथा उनकी ओर से कोई बाधा उत्पन्न नहीं जाएगी।

फेसबुक पर खौफनाक मजाक ने 3 लोगों की जान ली

तिरुवनंतपुरम। फेसबुक पर रिश्तेदारों के बीच एक खौफनाक मजाक ने तीन लोगों की जान ले ली। मरने वालों में एक नवजात बच्चा भी शामिल है। एक परित्यक्त बच्चे के संबंध में केरल पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ। केरल के कोल्लम जिले में इस साल जनवरी में जन्म के महज कुछ घंटे बाद एक नवजात बच्चा सूखे पत्तों की ढेर में मिला था। नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसने बाद में दम तोड़ दिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि कोल्लम के कल्लूवथुक्कल गांव की निवासी रेशमा नवजात की माता है।

महिला को जून में गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान रेशमा ने पूछताछ में बताया कि फेसबुक पर आनंदू नामक व्यक्ति से उसकी दोस्ती हुई और व्यक्ति के साथ रहने के लिए उसने बच्चे को मरने के लिये छोड़ दिया था। हालांकि वह व्यक्ति से कभी मिली नहीं थी। हालांकि इस घटना में रोचक मोड़ तब आया जब दोनों महिलाओं (आर्या और ग्रीष्मा) ने कथित रूप से नदी में कूदकर जान दे दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस ने ग्रीष्मा के एक पुरूष मित्र से पूछताछ की जिसने खुलासा किया कि आर्या और ग्रीष्मा ने आनंदू नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया था और वे रेशमा से मजाक करती थीं।

पुलिस को पता चला कि कथित रूप से आत्महत्या से पहले आर्या ने अपनी सास को इस मजाक के बारे में बताया था। आर्या के पति ने बाद में मीडिया को बताया कि वह पुलिस का शुक्रगुजार है जिसने यह पता लगाया कि उसकी पत्नी ने आखिर जान क्यों दी। उसने बताया कि उसे इस मजाक के बारे में कोई भनक नहीं थी। रेशमा की गिरफ्तारी की खबर सुनकर विदेश से लौटे उसके पति ने बताया कि अगर उसे किसी ने भी इस बारे में बताया होता तो शायद वह ऐसा होने से रोक सकता। पुलिस ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद रेशमा एक पृथक-वास केंद्र में न्यायिक हिरासत में है।

संत-महापुरुषों ने राष्ट्र को जागृत करने में योगदान दिया

हरिओम उपाध्याय           
हरदोई। शिव सत्संग मण्डल के ग्रीष्मकालीन धर्मोत्सव में मंडलाध्यक्ष आचार्य अशोक ने कहा कि आद्य शंकराचार्य, स्वामी श्रध्दानंद, बुध्द, महावीर, दयानंद सरस्वती, चाणक्य, समर्थ गुरु रामदास, रामकृष्ण परमहंस, स्वामी रामतीर्थ, अरविंद घोष, गुरु गोविंद सिंह, स्वामी विवेकानंद, वंदा वैरागी,संत कबीर आदि अनेकों संत-महापुरुषों ने धर्म के साथ-साथ राष्ट्र को संगठित व समाज को जागृत करने में विशेष योगदान दिया।
निकटवर्ती शिव सत्संग मण्डल,आश्रम हुसेनापुर धौकल में आयोजित धर्मोत्सव में कहा किशिवोपासना, शिव के ध्यान और भजन से जीवन सुखमय हो जाता है। परिवारों में सुख शांति स्थापित होती है।मंडलाध्यक्ष ने कहा कि आत्मचिंतन से श्रेष्ठ मूल्यों को जीवन में उतारने का मार्ग प्रशस्त होता हैं।
महात्मा विनोद मिश्र दादा ने बताया कि जीवन अनमोल है।इस अनमोल जीवन के महत्व को समझते हुए एक एक क्षण का उपयोग करते हुए आत्मचिंतन करें।और समग्र जीवन को सफल बनाएं। लखनऊ मंडल के अध्यक्ष राजेश पांडेय ने कहा कि विश्व के विभिन्न देशों में संतों की एक लम्बी श्रृंखला दिखायी पड़ती है। किन्तु भारतीय संत परम्परा को सर्वोपरि माना गया है।
त्याग, तपस्या और लोक कल्याण के लिए ही संत धरती पर विचरण करते हैं। लखीमपुर के जिलाध्यक्ष जमुना प्रसाद ने कहा कि शिव सत्संग मण्डल के संस्थापक संत श्री कृष्ण कन्हैया एवं संत श्रीपाल महाराज ने समाज को जाग्रत कर सत्य की राह दिखाई। जिला महामंत्री रविलाल ने आत्मविश्वास को जगाइये, अंधविश्वास को दूर भगाइए। भय मुक्त जीवन का आनन्द लीजिए।सत्य को जानने और समझने के लिए महर्षि दयानंद सरस्वती कृत सत्यार्थ प्रकाश का स्वाध्याय अवश्य ही करना चाहिए।ईश्वर से प्रार्थना है कि हमारी बुद्धियों को सन्मार्ग की ओर प्रेरित करें। व्यवस्था प्रमुख यमुना प्रसाद ने शिव नाम की महिमा बताते हुए कहा कि परमात्मा शिव के तत्व ज्ञान से जीवन में श्रेष्ठता आती है और बुराइयों का विनाश होता है।

16 चिकित्सकों को सुरक्षा किट देकर सम्मानित किया

हरिओम उपाध्याय                
वाराणसी। आशा ट्रस्ट ने 16 ग्रामीण चिकित्सकों को  कोरोना योद्धा सम्मान पत्र और स्वास्थ्य सुरक्षा किट देकर सम्मानित किया गया। 
वाराणसी: चौबेपुर, 3 जुलाई 2021 (शनिवार) कोरोना संक्रमण काल में ग्रामीण चिकित्सकों ने साहस के साथ कार्य किया। और मौत के सैलाब को बांधा: वल्लभाचार्य पाण्डेय  आशा ट्रस्ट ने 16 ग्रामीण चिकित्सकों को  कोरोना योद्धा सम्मान पत्र और स्वास्थ्य सुरक्षा किट देकर सम्मानित किया गया ग्रामीण चिकित्सक सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को चौबेपुर क्षेत्र के डुढूवां  ग्राम स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित  किये गये कार्यक्रम में डुढूवां, सरैया, टेकुरी, लक्ष्मीसेनपुर, धौरहरा, हरिहरपुर और श्रीकंठपुर गाँव में चिकित्सा कार्य कर रहे 16 चिकित्सकों को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया साथ ही उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा किट भी प्रदान किया गया जिसमें ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, वेपोराइजर, थर्मामीटर, फेस शील्ड, मास्क, आवश्यक दवाएं, पर्चे आदि दिए गये। जिसका चिकित्सा के दौरान प्रयोग किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान लोगों को दो गज दूरी के साथ ही मास्क लगाये रखने की अपील की गयी और कोविड से बचाव सम्बन्धी जागरूकता के परचे दिए गये.उक्त कार्यक्रम  सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट के तत्वावधान में किया गया. कार्यक्रम समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर के दौरान जब सरकारी अस्पतालों और बड़े अस्पतालों में बेड और आक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ था। उस समय दूर दराज गाँवों में चिकित्सकजन ने बड़ी जिम्मेदारी के साथ पीड़ित और संक्रमित लोगों को चिकित्सा सुलभ कराइ. इन चिकित्सको के पास प्रायः बड़ी डिग्री नही होती लेकिन इनका विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज करने का अनुभव कही बहुत ज्यादा है और यही कारण था कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इन चिकित्सकों ने ग्रामीण क्षेत्र में हजारों लोगों की जान बचाई। 

अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कार्यवाही: हाथरस

हरिओम उपाध्याय            
हाथरस। पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने हेतु ऑपरेशन प्रहार के तहत गांवो/कस्बों में चौपाल लगाकर विश्वास पर्ची बाँटी हाथरस से ब्यूरो चीफ राहुल दीक्षित की रिपोर्टहाथरस-। पुलिस अधीक्षक हाथरस  विनीत जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद मे जारी ऑपरेशन प्रहार के तहत हाथरस पुलिस द्वारा जनपद में अवैध शराब निर्माण व बिक्री करने वालें लोगो पर लगातार वृहद स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही चौकी प्रभारी/हल्का प्रभारी/बीट आरक्षी को निर्देशित कर दिया गया है कि अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर सूचना संकलित कर अवैध शराब बिक्री व निर्माण करने वालो के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाये तथा इस अभियान में ग्राम चौकीदारों, ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान व ग्राम के सम्भ्रान्त व्यक्तियो से भी सहायता लेकर गांव/मोहल्लों के विषय मे अवैध शराब बिक्री व निर्माण करने वालो लोगो के बारे में जानकारी कर अविलंब कार्यवाही की जा रही है।
साथ ही जनपद में संचालित जनसंवाद सैल के माध्यम से भी गांवो/कस्बों के सभ्रान्त व्यक्तियो तथा ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान आदि लोगो से फोन से संपर्क कर गांव/कस्बो की जानकारी प्राप्त की जा रही है। जिससे अवैध शराब बेचने या बनाने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी कर उनपर अंकुश लगाया जा सके।
इसी क्रम में समस्त समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षको द्वारा अपने अपने क्षेत्र के गांवो/कस्बो में विश्वास पर्ची बांटकर/चौपाल लगाकर लोगो को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि अगर आपके क्षेत्र में या गांव में कही भी कोई अवैध शराब बिक्री या बनाई जा रही है, तो इसकी सूचना तत्काल विश्वास पर्ची के पीछे लिये नम्बरो में निर्भिक होकर दे। आपका नाम पता गोपनीय रखा जायेगा तथा अवैध शराब बेचने व बनाने वालो के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी । तथा गांवो में जाकर पोस्टर भी चिपकाये जा रहे है जिससे लोगो से ज्यादा से ज्यादा सूचना संकलित कर कड़ी कार्यवाही की जा सके। गांवो/मौहल्लो में चौपाल के दौरान सभी से पब्लिक एड्रैस सिस्टम के माध्यम से भी अपील की जा रही है कि शराब स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है। इसलिये अवैध शराब न ही खरीदे और न ही अवैध शराब का सेवन करे। अगर आपके आस पास कोई अवैध शराब बेचता या बनाता है तो पुलिस को सूचना दें कडी कानूनी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही आमजन को अवगत कराया जा रहा कि कोविड-19 महामारी के लगातार बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी गाईडलाइन का पालन करने हेतु तथा अवगत कराया जा रहा है कि बेवजह घर से बिल्कुल न निकले, सभी मास्क का नियमित का प्रयोग करते रहे तथा सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमो का पालन अवश्य करे। 

संतोष गंगवार ने स्मृति उपवन का उद्घाटन किया: यूपी

संदीप मिश्र        
बरेली। एमजेपी रूहेलखंड विश्व विद्यालय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और संतोष गंगवार ने स्मृति उपवन का उद्घाटन किया। मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह उपवन दिवंगत आत्माओं की याद में तैयार किया गया है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को कृषि क्षेत्र में आना चाहिए। उन्हे नौकरी पाने की जगह नौकरी देने वाला बनना चाहिए। मीडिया के सवाल पर उन्होंने ओवैसी को लेकर कहा कि वह ऊपर से सुंदर दिखता है लेकिन अंदर से काला है। वह जिन्ना के जिन्न से परेशान है।
स्मृति उपवन में 600 पौधे लगाए जा रहे हैं। जिसमे पूर्व राष्ट्र पति प्रणव मुखर्जी समेत कोरोना में जान गंवाने वाले कई दिवंगत नेताओं, विश्व विद्यालय परिसर और संबंध महाविद्यालयों के शिक्षकों, अधिकारी और कर्मचारियों की याद में उपवन बनाया गया है। इसमें सभी फलदार वृक्ष लगाए गए हैं।

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...