रविवार, 27 जून 2021

गुवाहाटी के तालाब में सैकड़ों मछलियां मृत पाईं गई

गुवाहाटी। गुवाहाटी के दिगलीपुखुरी तालाब में सैकड़ों मछलियां मृत पायी गई और ऐसी आशंका है कि तालाब में ऑक्सीजन का स्तर कम होने के कारण इनकी मौत हुई है। मत्स्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। मत्स्य विभाग के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि मृत मछलियां शनिवार को तालाब में बहती नजर आयी और उन्हें निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में जहर देने की आशंका से इनकार कर दिया गया है और पर्यावरणीय परिस्थितियां इसकी वजह हो सकती है। उन्होंने कहा, ”ऑर्गेनिक की मात्रा अत्यधिक होने के कारण पानी में ऑक्सीजन का स्तर कम होना इतनी बड़ी संख्या में मछलियों की मौत के पीछे की वजह लगती है। लेकिन हम जांच पूरी करने के बाद ही पुख्ता तौर पर कुछ कह सकेंगे।”

दिगलीपुखुरी तालाब करीब 500 मीटर लंबा है और यह राज्य के सबसे बड़े शहर के अंबारी इलाके में स्थित है। इस तालाब का निर्माण अहोम वंश के शासकों ने ब्रह्मपुत्र नदी की नहर के तौर पर करवाया था। बाद में ब्रिटिश शासन के दौरान यह नहर भर गयी। दिगलीपुखुरी शहर में एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है।


12 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीन को मंजूरी

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कोरोना के हालात पर संज्ञान मामले में वैक्सीन नीति को लेकर हलफनामा दाखिल किया है। केंद्र सरकार ने कहा है कि 12 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए जाइडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी जल्द दी जाएगी। जाइडस कैडिला वैक्सीन का 12 से 18 वर्ष क्व बच्चों पर क्लिनिकल ट्रायल पूरा हो गया है। भविष्य में यह वैक्सीन 12 से 18 बच्चो के लिए उपलब्ध होगी। भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन का  2 से 18 साल के बच्चों की वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल शुरू हो गया है।

केंद्र सरकार ने हलफ़नामे में कहा कि देश की  तकरीबर 54% जनता प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज कराती है। 45% जनता सरकारी अस्पताल में  अपना इलाज कराती है। केंद्र सरकार ने हलफ़नामे में कहा कि इतिहास में सबसे बड़ी टीकाकरण अभियान पूरे जोरों पर चल रहा है और देश के रिमोट एरिया तक भी पहुंच रहा है। केंद्र ने वैक्सीन नीति पर 375 पन्नों का हलफनामा दाखिल किया है। केंद्र ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए 186.6 करोड़ खुराक की आवश्यकता है, जो लगभग 93-94 करोड़ है। 25 जून तक देशभर में 31 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई गई।

विस्फोटक के साथ 1 आतंकी को गिरफ्तार किया

श्रीनगर। जम्मू पुलिस ने शहर के बाहरी नरवाल इलाके से पांच किलोग्राम शक्तिशाली विस्फोटक (आईईडी) के साथ द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विशेष अभियान समूह ने शनिवार शाम को विस्फोटक के साथ एक आतंकी को गिरफ्तार किया है।उन्होंने बताया कि आतंकवादी को प्रमुख शॉपिंग मॉल के पास से हथियार, गोला-बारूद और पांच किलो आईईडी के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि समय पर आतंकवादी की गिरफ्तारी होने से जम्मू शहर में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम हो गई है। आतंकवादी को तत्काल पूछताछ के लिए एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। ताकि, यह पता लगाया जा सके कि उनके अन्य साथी भी जम्मू में घुसने में सफल रहे हैं या नहीं।

आषाढ़ माह में मनाई जाती है गुप्त 'नवरात्रि', महत्व

मनोज सिंह ठाकुर              
उज्जैन। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, आषाढ़ माह में गुप्त नवरात्रि मनाई जाती है। आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आषाढ़ नवरात्रि शुरू हो जाती है। इस वर्ष आषाढ़ नवरात्रि 11 जुलाई को शुरू होने वाली है, जो 18 जुलाई को खत्म होगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गुप्त नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार 1 साल में कुल 4 नवरात्रि आती हैं। जिसमें से 2 गुप्त नवरात्रि के को छोड़कर चैत्र व शारदीय नवरात्रि शामिल हैं। पहली गुप्त नवरात्रि माघ के महीने में आती है और दूसरी गुप्त नवरात्रि आषाढ़ माह में आती है। गुप्त नवरात्रि चैत्र व शारदीय नवरात्रि से अलग होती है। इस दौरान तांत्रिक सिद्धियों को प्राप्त करने के लिए देवी मां की आराधना की जाती है।

गुप्त नवरात्रि में की जाती है इन 10 देवियों की पूजा
चैत्र और शारदीय नवरात्रि में दुर्गा मां के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है। वहीं गुप्त नवरात्रि में देवी के 10 रुपों की पूजा अर्चना कर तंत्र साधना की जाती है। जिन 10 देवियों की पूजा अर्चना गुप्त नवरात्रि में की जाती है।उनमें मां काली, मां तारा देवी, मां त्रिपुर सुंदरी, मां भुवनेश्वरी, मां छिन्नमस्ता, मां त्रिपुर भैरवी, मां धूमावती, मां बगलामुखी, मां मातंगी और मां कमला देवी शामिल है।

पद: विभाग की वेबसाइट पर जिला आवंटन सूची जारी

हरिओम उपाध्याय         
लखनऊ। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से शनिवार को 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में खाली पदों को भरने के लिए जिला आवंटन सूची विभाग की वेबसाइट पर जारी हो गई है। यह जानकारी सचिव बेसिक शिक्षा परिषद, एसपी बघेल ने दी। 
एसपी ने बताया कि 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में पूर्व में 67,867 अभ्यर्थियों के अनन्तिम चयन/नियुक्ति की कार्यवाही की गयी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अनुपस्थिति, अभिलेखों में विसंगतियां, कार्यभार ग्रहण न करने एवं आदि कारणों से रिक्त हुए 6696 पद जिसमें 1133 अनुसूचित जनजाति के पूर्व से रिक्त पद सम्मिलित है। 
एनआईसी द्वारा विकसित साॅफ्टवेयर के माध्यम से आरक्षण एवं विशेष आरक्षण के सुसंगत नियमों का अनुपालन करते हुए अभ्यर्थियों के गुणांक जनपद की वरीयता एवं जनपदवार/श्रेणीवार रिक्त पदों के आधार पर अनन्तिम चयन सूची/जनपद आवंटन सूची बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गयी है। बघेल ने बताया कि आज जिला आवंटन सूची जारी होने के बाद 28 और 29 जून को बेसिक शिक्षा अधिकारियों की ओर से सूची में आए अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभिलेखों के सत्यापन में सही पाए गए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की तिथि को लेकर अलग से सूचना जारी होगी। 
उन्होंने बताया कि अनुसूचित जनजाति के रिक्त 1133 पदों को निर्देशों के क्रम में अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों से भरा गया है। रिक्त 6696 पदों में अनारक्षित श्रेणी के रिक्त 2833 पदों के सापेक्ष 2257 सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी, अन्य पिछड़ा वर्ग के रिक्त 1571 पद के सापेक्ष 2147 अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी हुए हैं। जिसमें 576 अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में सम्मिलित हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने बताया कि अनुसूचित जाति के रिक्त 1128 एवं अनुसूचित जनजाति के 1164 रिक्त पद, कुल 2292 पदों पर अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि रिक्त 6696 पदों के सापेक्ष अनन्तिम चयन/जनपद आवंटन सूची में 2425 महिला अभ्यर्थी एवं 13 शिक्षामित्र एवं 1208 दिव्यांग अभ्यर्थी सम्मिलित हैं।

हत्याकांड का शूटर श्रवण मुठभेड़ के बाद अरेस्ट किया

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। हत्याकांड का शूटर श्रवण यादव पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि, उसका एक अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहा है। मुठभेड़ रविवार की अलसुबह उस वक्त हुई जब बलुआ पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी। दो संदिग्ध दिखाई दिए जो पुलिस को देख कर भागने लगे और फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश श्रवण यादव के पैर में गोली लग गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

बीते 1 जून को बलुआ थाना क्षेत्र के महरौड़ा प्रधान पति की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना उस वक्त हुई थी। जब महड़ौरा गांव की प्रधान संगीता देवी के पति पंकज सिंह सुबह अपने खेत पर गए हुए थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने चारों तरफ से घेर कर पंकज को गोली मार दी थी। गोली लगने से पंकज की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी तथा बदमाश भाग निकले थे। पंकज के भाई ने गांव के नामजद लोगों समेत अज्ञात शूटरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वारदात के बाद पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। वहीं शूटरों की तलाश के लिए टीम का गठन कर दिया था। इसी चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ में पुलिस ने एक शूटर श्रवण यादव को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है।

शासन द्वारा चलाईं जा रही एक्सप्रेस का सिलसिला

हरिओम उपाध्याय        
लखनऊ। शासन द्वारा चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस का सिलसिला लगातार जारी है। जिसके चलते दो आईएएस अफसरों के स्थानांतरण करते हुए उन्हें नई तैनाती दी गई है। शनिवार की देर रात के अंधेरे में शासन की ओर से चलाई तबादला एक्सप्रेस में सवार करते हुए 2 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। वर्ष 2008 बैच के आईएएस अफसर विद्याभूषण को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का महाप्रबंधक बनाया गया है। 
आईएएस यशू रूस्तगी को नगर विकास विभाग में विशेष सचिव के पद पर नई तैनाती दी गई है। गौरतलब है कि राज्य में पिछले दिनों हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद से लगातार उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार वर्ष 2008 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है। जिसके चलते प्रशासन को गतिशील बनाने के लिए शासन की ओर से पद के अनुरूप उचित परफोरमेंस ना देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के लगातार तबादले किए जा रहे हैं।

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...