रविवार, 27 जून 2021

12 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीन को मंजूरी

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कोरोना के हालात पर संज्ञान मामले में वैक्सीन नीति को लेकर हलफनामा दाखिल किया है। केंद्र सरकार ने कहा है कि 12 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए जाइडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी जल्द दी जाएगी। जाइडस कैडिला वैक्सीन का 12 से 18 वर्ष क्व बच्चों पर क्लिनिकल ट्रायल पूरा हो गया है। भविष्य में यह वैक्सीन 12 से 18 बच्चो के लिए उपलब्ध होगी। भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन का  2 से 18 साल के बच्चों की वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल शुरू हो गया है।

केंद्र सरकार ने हलफ़नामे में कहा कि देश की  तकरीबर 54% जनता प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज कराती है। 45% जनता सरकारी अस्पताल में  अपना इलाज कराती है। केंद्र सरकार ने हलफ़नामे में कहा कि इतिहास में सबसे बड़ी टीकाकरण अभियान पूरे जोरों पर चल रहा है और देश के रिमोट एरिया तक भी पहुंच रहा है। केंद्र ने वैक्सीन नीति पर 375 पन्नों का हलफनामा दाखिल किया है। केंद्र ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए 186.6 करोड़ खुराक की आवश्यकता है, जो लगभग 93-94 करोड़ है। 25 जून तक देशभर में 31 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...