मंगलवार, 1 जून 2021

अहिल्याबाई का किरदार निभाएंगी प्रियंका चोपड़ा

कविता गर्ग                 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा सिल्वर स्क्रीन पर रानी अहिल्याबाई का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं। बॉलीवुड लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर फिल्म निर्माता बनने जा रहे हैं। वह 18वीं शताब्दी की मालवा की महारानी अहिल्याबाई होलकर की जिंदगी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। मनोज मुंतशिर ने बताया कि वह फिल्म के लीड रोल के लिए प्रियंका चोपड़ा को कास्ट करना चाहते हैं। 

मनोज मुंतशिर ने बताया कि प्रियंका इस तरह के रोल जुनून और आत्मविश्वास के साथ निभाती हैं। उन्होंने बताया कि ‘बाजीराव मस्तानी’ में उनके द्वारा निभाए गए काशीबाई के किरदार में कहीं कोई कमी नहीं थी। उन्होंने बताया कि उनकी स्क्रिप्ट शुरुआती चरण में हैं। वह प्रियंका चोपड़ा को फिल्म के लिये जरूर अप्रोच करेंगे। फिल्म इसी साल के अंत तक फ्लोर पर आ सकती है।

याचिका दाखिल, लोगों को मजबूर नहीं करना चाहिए

अकांशु उपाध्याय                  

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को केन्द्र से कहा कि अधिकारियों को लोगों को एक ही विषय पर बार-बार याचिका दाखिल करने के लिये मजबूर नहीं करना चाहिये, जिस पर अदालत निर्णय ले चुकी हो। अदालत ने कहा कि ऐसी स्थितियों से बचने के लिये राष्ट्रीय याचिका नीति मौजूद है।

मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल तथा न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ ने कहा, ” भारत सरकार की राष्ट्रीय याचिका नीति (एनएलपी) के मद्देनजर अधिकारियों को यह बात ध्यान में रखनी चाहिये कि यदि किसी मामले में तथ्य समान हैं और कोई सक्षम अदालत या अधिकरण पहले ही निर्णय सुना चुका है तो बाद के समान मामलों में उन्हें इसका पालन करना चाहिये। अधिकारियों को (समान मामले) में बार बार लोगों को अदालत भेजने को मजबूर नहीं करना चाहिये।”

चिंता: ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन से हटीं खिलाड़ी ओसाका

पेरिस। विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी और मौजूदा ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका मानसिक स्वास्थ्य चिंता का हवाला देते हुए वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन से हट गयी हैं। ओसाका ने सोमवार को सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी।  फ्रेंच ओपन शुरू होने से पहले ओसाका ने कह दिया था कि वह टूर्नामेंट के दौरान मैच के बाद होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा नहीं लेंगी क्योंकि इसका खिलाड़ी के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है।

ओसाका ने रविवार को अपने पहले दौर के मैच में पैट्रिसिया मारिया टिग को 6-4, 7-6(4) से हरा दिया था और दूसरे राउंड में उन्हें बुधवार को एना बोगदान से खेलना था। ओसाका ने सोशल मीडिया पर लिखा ,”यह ऐसी स्थिति नहीं थी जिसकी मैंने कल्पना की थी या जिसके बारे में मैंने सोचा था।  मुझे लगता है कि टूर्नामेंट, अन्य खिलाड़ियों और मेरे शुभचिंतकों के लिए सर्वश्रेष्ठ चीज यही है कि मैं टूर्नामेंट से हट जाऊं ताकि हर कोई पेरिस में चल रही टेनिस पर अपना ध्यान लगा सके।

'सत्य' प्रताड़ित हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं

अकांशु उपाध्याय                   

नई दिल्ली। कांग्रेस की पंजाब इकाई में चल रही कलह को खत्म करने के मकसद से गठित पार्टी की तीन सदस्यीय समिति से मुलाकात करने के बाद राज्य के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को कहा कि ”सत्य प्रताड़ित हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो सकता।” राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता वाली समिति के समक्ष अपनी बात रखने के बाद सिद्धू ने संवाददाताओं से कहा, ”आलाकमान के बुलावे पर आया था। उन्होंने पार्टी के बारे में जो पूछा उस बारे में उन्हें सजग कर दिया।”

उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ”मेरा रुख था, है और रहेगा कि पंजाब के लोगों की ताकत जो सरकार के पास जाती है वह लोगों के वापस आनी चाहिए, सत्य प्रताड़ित हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो सकता।” सिद्धू ने कहा, ”पंजाब के हक की आवाज मैंने आलाकमान को बताई। जीतेगा पंजाब, जीतेगी पंजाबियत और जीतेगा हर पंजाबी।” इस समिति ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ और 20 से अधिक विधायकों से मुलाकात कर उनकी राय सुनी थी।

आईपीएल के बचे हुए मैचों में खेलने की इच्छा जाहिर

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। मुंबई इंडियन्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कोरोना वायरस मामलों के कारण निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बचे हुए मैचों में खेलने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि अगर मौका मिला तो इसके लिए वह यूएई जाना चाहेंगे। न्यूजीलैंड के बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पिछले सत्र में यूएई में शानदार प्रदर्शन किया था जिससे टीम चैम्पियन बनी थी।

उन्होने 2020 आईपीएल में 15 मैचों में 25 विकेट लिये थे। आईपीएल के बायो-बबल में कोविड-19 के कई मामले आने के बाद मई के पहले सप्ताह में इसे निलंबित कर दिया गया था। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने इसके बचे हुए मैचों को सितंबर-अक्टूबर में यूएई में करने की घोषणा की है।

12वीं बोर्ड परीक्षा, बैठक में अध्यक्षता करेंगे पीएम

अकांशु उपाध्याय                

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम को 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सरकारी सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में उन्हें सभी संभावित विकल्पों के बारे में बताया जायेगा जो विभिन्न राज्यों एवं अन्य पक्षकारों के साथ हुई व्यापक विचार-विमर्श के बाद सामने आए थे।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोरोना वायरस महामारी फैलने के कारण 14 अप्रैल को 10वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने और 12वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की थी। 

शिक्षा मंत्रालय ने हाल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में राज्यों एवं विभिन्न पक्षकारों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया था।

बर्ड फ्लू के 'स्ट्रेन' से संक्रमित होने का पहला मामला

बीजिंग। मनुष्य के बर्ड फ्लू के एच 10 एन 3 स्वरूप (स्ट्रेन) से संक्रमित होने का पहला मामला चीन के पूर्वी प्रांत जियांग्सु में सामने आया है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 
सरकारी सीजीएनटी टीवी ने बताया कि झेनजियांग शहर के 41 वर्षीय मरीज की हालत स्थिर है और उसे अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।

स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने इस संक्रमण को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि यह मुर्गी से मनुष्यों में वायरस फैलने का छिटपुट मामला है और इससे महामारी फैलने का खतरा बहुत कम है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने एक बयान में बताया कि मरीज 28 मई को एच 10 एन 3 वायरस से संक्रमित पाया गया था। आयोग ने यह नहीं बताया कि व्यक्ति संक्रमित कैसे हुआ।

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...