गुरुवार, 6 मई 2021

बिहार ग्राम पंचायत प्रशासनिक अधिकारी के हवाले

अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। बिहार में पंचायतें अब प्रशासनिक अधिकारियों के हवाले की जाएगी। कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे लागू किया जाएगा। 15 जून के बाद बिहार की त्रिस्तरीय पंचायतों का कामकाज जनप्रतिनिधियं के बजाए पूरी तरह अधिकारियों के हवाले होगा। 15 जून के बाद व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। वार्ड से लेकर ग्राम पंचायत, पंचायती समिति और जिला परिषद तक की विकास योजनाएं बनाने और मंजूर करने का अधिकार प्रखंड से लेकर जिलों के अफसरों को देने की तैयारी की जा रही है। विकास योजनाओं की तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति का अधिकार बीडीओ, डीडीसी और डीएम को सौंपने की तैयारी पंचायती राज विभाग कर रहा है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।सरकार की तैयारियों को देख यह कहा जा सकता है कि 15 जून से पहले त्रिस्तरीय पंचायतों में चुनाव कराने के प्रस्ताव को राज्य निर्वाचन आयोग ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है। पहले तो ईवीएम विवाद और फिर रही सही कसर को कोरोना ने पूरी कर दी। तेजी से बढ़ रहे संक्रमण ने आयोग की तैयारी पर पानी फेर दिया है। ऐसे में सरकार के पास अब विकल्प के रूप मेें पंचायती राज कानून-2006 में संशोधन ही बचा है। 2006 मेें पंचायती राज अधिनियम बनाने के दौरान विशेषज्ञों को यह अहसास भी नहीं था कि कभी चुनाव टालने की नौबत आएगी। ऐसे में पंचायती राज संस्थाओं के अधिकार दिए जाने के बारे में अधिनियम में कोई उल्लेख नहीं है। लिहाजा वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए सरकार को अध्यादेश लाना होगा। हालांकि विचार इसपर भी किया जा सकता है कि पंचायती संस्थाओं के कार्यकाल का विस्तार किया जाए। इस चुनाव को लेकर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी का कहना है कि चुनाव कब होंगे, इसका फैसला आयोग करेगा। राज्य सरकार फंड और अन्य इंतजाम करती है। सरकार वह काम कर चुकी है, लेकिन वर्तमान परिवेश में चुनाव कराना संभव नहीं लग रहा है। कोरोना से स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है ऐसे में इस पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है। 


जिसके तहत पंचायती राज विभाग कानून में संशोधन का मसौदा तैयार किया जा रहा है। चुनाव पर विचार करने के लिए आयोग ने 21 अप्रैल को 15 दिनों का समय लिया था। आयोग को उम्मीद थी कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो जाएगी लेकिन समय सीमा समाप्त होने के बाद कोरोना की रफ्तार कम होने के बदले बढ़ती जा रही है। ऐसे में यह तय है कि जून के पहले सप्ताह में मानसून का प्रवेश के कारण आयोग के लिए चुनाव करना संभव नहीं होगा।


जेल से कैदियों को रिहा करने के लिए सूची तैयार की

नैनी सेंट्रल जेल से कैदियों को रिहा करने के लिए सूची तैयार
बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद कैदियों को पैरोल पर छोड़ने की बन रही है सूची नैनी सेंट्रल जेल में करीब 150 सजायाफ्ता व विचाराधीन कैदी पैरोल पर होंगे रिहा 60 दिन के पैरोल पर कैदियों को किया जाएगा रिहा एक्टिंग चीफ जस्टिस के अध्यक्षता में गठित है हाई पावर कमिटी।
प्रयागराज नगर निगम के दरियाबाद भाग 1 पार्षद उप चुनाव में निर्दलीय प्रत्यासी फ़साहत हुसैन ने जीत दर्ज की।
किस प्रत्याशी को कितना वोट मिला

1- फसाहत हुसैन --------------959 
2- मोहद मुशरीब----------------721
3-सुशील निषाद----------------598
4-फरीद अब्बासी---------------426
5- ओसामा अंसारी -------------- 388
6- मोहम्मद जैद--------------- 225
7- सबी हसन---------------   125

हापुड़ः 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड 2 लाइन हाजिर

अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभारी)
मुकेश सैनी (जिला प्रभारी)
हापुड़ में पुलिस कप्तान का चला चाबुक
हापुड़। जनपद हापुड़ में आज एसपी  नीरज जादौन का डंडा चला 4 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए 2 को लाइन हाजिर तथा 2 को सस्पेंड कर दिया। हापुड़ में खाकी और शराब माफियाओं का गठजोड़ एक बार फिर उजागर हुआ पुलिस कप्तान नीरज जादौन ने सख्त कार्रवाई करते हुए उठाये कठोर कदम देहात व बाबूगढ़  थाना प्रभारी एक दरोगा के विरुद्ध उनकी भूमिका पर जांच बैठाई है। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया जानकारी के अनुसार जनपद में अवैध शराब की बिक्री को लेकर पुलिस कप्तान के निर्देश पर शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है एक शराब तस्कर को दर्जनों मुकदमे में लाभ पहुंचाने की शिकायत कप्तान को मिली जिसकी जांच होने हापुड़ सीओ वैभव पांडे को सौपी थी  सीओ सिटी की जांच पर थाना हापुड़ देहात में तैनात दरोगा सुरेश कुमार व बाबूगढ़ थाने में तैनात दरोगा प्रमोद कुमार को निलंबित कर दिया इस मामले में एसपी ने बाबूगढ़ थाना प्रभारी व हापुड़ देहात थाना प्रभारी दरोगा ओमकार गंगवार के विरुद्ध जांच बैठा कर 7 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कप्तान ने कुचेसर रोड चौकी प्रभारी सुमित तोमर व दोमयी चौकी प्रभारी महेंद्र पाल शर्मा को निलंबित कर दिया। कप्तान की सख्त कार्रवाई से जनपद में 10 थाना क्षेत्रों में तैनात पुलिसकर्मी व अधिकारियों में हड़कंप मच गया है कप्तान नीरज जादौन ने पुलिस कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि गलत कार्यों में लिप्त पुलिस कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण    
1. अंक-264 (साल-02)
2. शुक्रवार, मई 7, 2021
3. शक-1984,बैसाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि- दसवीं, विक्रमी सवंत-2078। 
सहरी 04:09, इफ्तार 07:02। 24 रमजान, हिजरी 1442।
4. सूर्योदय प्रातः 06:05, सूर्यास्त 06:59।
5. न्‍यूनतम तापमान -15 डी.सै., अधिकतम-39+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

बुधवार, 5 मई 2021

पतन का शंखनाद 'संपादकीय'

पतन का शंखनाद   'संपादकीय' 
सत्ता की भूख में न जाने क्या-क्या खा गये, 
इतनी बढ़ गई भूख, अपने-पराएं सब समा गए। 
भाजपा के दलान का शहतीर दीमकों ने खोखला कर दिया है। अब गिरा, तब गिरा की स्थिति में बना हुआ है। देश के ज्यादातर संपादक और कई वरिष्ठ पत्रकार भाजपा के पतन के प्रारंभ की आभा को सहज ही समझ भी रहे हैं और भाजपा के प्रति हृदय से चिंतन-मनन भी कर रहे हैं। यह स्वतंत्र विचार है या कोई विवशता ? इस संदर्भ में कुछ भी कहना गलत होगा। परंतु सभी के शब्दों में अपार निराशा और ग्लानि का भाव छुपाए नहीं छुपता है। जबकि सभी भली-भांति इस बात से परिचित है कि सच को ना छुपाया जा सकता है और ना मिटाया जा सकता है।
कोविड-19 कोरोना संक्रमण से करोड़ों लोग जिंदगी और मौत के बीच खड़े हैं। लेकिन कई वरिष्ठ पत्रकार बंगाल हिंसा में 9 लोगों की मौत पर अध्यनरत है। जबकि वहां धंतु निकलने वाला नहीं है। देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बंगाल चुनाव की हार किसी सबक से कम नहीं है। संक्रमण को दरकिनार कर लाशों के ढेर पर राजनीति करने वालों के गाल पर बंगाल चुनाव परिणाम करारा तमाचा हैं। वहीं, यूपी के पंचायत चुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त नहीं मिली है। बल्कि, भाजपा का दम भरने वाले लूट कर, हतोत्साहित होकर बैठे हैं। 
यह भाजपा के पतन का शंखनाद है। केंद्र सरकार का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर ही जाता है शायद इस बात से सभी लोग वाकिफ भी हैं। किंतु बहरे लोग शायद ही सुन सकेगे।
इसी कारण देश की जनता ने भाजपा की अनीतियों से तंग आकर भाजपा का पूरी तरह साथ छोड़ दिया है और अन्य विकल्प तलाश लिए हैं। कोई भी दल अथवा निर्दलीय ही सही, पर भाजपा कतई नहीं। जनता की इसी सोच से जिस बीज का अंकुरण हुआ है। उसने भाजपा के पतन का द्वार खोल दिया है। 
संक्रमण के द्वारा मौत के तांडव को देखकर न्यायपालिका ने देर से ही सही पर आंखें खोल ली है। लेकिन सरकार की लापरवाही जिन आंखों से आंसू बनकर बह रही है, शायद वे इस क़हर को ताउम्र भूल नहीं पाएंगे।
सरस 'निर्भयपुत्री'

गाजियाबाद: 24 घंटें में 1373 नए संक्रमित मिलें

अश्वनी उपाध्याय                 

गाज़ियाबाद। जिलें में पिछले 24 घंटों की अवधि में 1373 नए संक्रमित मिलें। जनपद में एक दिन में मिले मरीजों की यह सबसे अधिक संख्या है। इस अवधि में 999 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जबकि 13 मरीजों की मृत्यु हो गई। जिले में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 288 मरीज जान खो चुके हैं और फिलहाल, 6692 सक्रिय मरीज हैं। जिला प्रशासन ने काफी हील-हुज्जत के बाद आज गाज़ियाबाद के कंटेनमेंट जोन्स की लिस्ट अपडेट कर दी है। हालांकि, इस लिस्ट में 3 मई तक की सूचना दी गई है।

प्रदेश के लोगों को ज्यादा से ज्यादा भर्ती करेंगें: सरकार

राणा ओबराय                 
चंडीगढ। हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहरलाल कोरोना महमारी व उसकी रोकथाम को लेकर प्रेसवार्ता में बताया, कि हरियाणा के कोविड रजिस्टर्ड अस्पतालों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को बड़ी घोषणा की है। सरकार उन अस्पतालों को 7 दिन का 7 हजार देगी। जो प्रदेश के लोगों को ज्यादा से ज्यादा भर्ती करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जो अस्पताल हरियाणा के लोगों को ज्यादा से ज्यादा भर्ती करेंगे। उन्हें प्रति व्यक्ति प्रति दिन 1 हजार रुपये एक बेड के हिसाब से 7 दिन तक देंगे। यानि 7 दिन का 7 हजार अस्पतालों को दिया जाएगा। ताकि यह अस्पताल प्रदेश के लोगों को ज्यादा से ज्यादा भर्ती करें।

दिग्गजों को पछाड़ा, चुनाव जीतकर रचा इतिहास

कौशाम्बी। जिले के किसानों के लिए के लिए पिछले करीब दो दशक से संघर्ष कर रहे समर्थ किसान पार्टी के नेता अजय सोनी जिला पंचायत सदस्य पद के लिए वार्ड नंबर 13 से निर्वाचित हुए हैं। सदैव गांव, गरीब, किसान और आम आदमी की आवाज बनकर उभरे अजय सोनी ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए बहुत कम खर्च एवं बहुत कम संसाधन में दिग्गजों को पछाड़कर चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है। अपने अतीत के संघर्ष के बारे में बताते हुए अजय सोनी ने कहा कि मैंने ऐकला चलो के अनुसार अपने संघर्ष की शुरुआत की और किसानों के लिए नहर, बिजली समेत कई समस्यायों का समाधान कराया। इतना ही नहीं शासन, प्रशासन से आम आदमी के हक और समस्या के समाधान के लिए आवाज बुलंद की। इसी से प्रभावित होकर क्षेत्र की जनता ने मुझे इस बार जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुना है। मै अपनी ओर से पूरे पांच वर्ष क्षेत्र की जनता के बीच उपस्थित होकर आम आदमी की सेवा करूंगा और क्षेत्र के विकास के लिए अपनी ओर से समुचित प्रयास करूंगा।
विजय कुमार 

स्वयंसेवकों को तैयार करने के लिए मीटिंग का आयोजन

गोपीचंद             
बागपत। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. वीरेंद्र सिंह के निर्देशन में आज मेरठ परिक्षेत्र के बागपत जिला में कार्यरत राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारियों के साथ एक ऑनलाइन मीटिंग हुई। डीएम बागपत के निर्देशानुसार, कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए बागपत जिले के प्रत्येक गांव में स्वयंसेवकों को तैयार करने के उद्देश्य से इस मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ वीरेंद्र सिंह ने सभी कार्यक्रम अधिकारियों को यह निर्देशित किया कि बागपत जिला से प्रत्येक गांव से कम से कम 2 स्वयंसेवक को इस प्रकार से तैयार किया जाए कि वह अपने गांव एवं आस पड़ोस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एवं कोविड-19 गाईडलाइन का ध्यान रखते हुए अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें और यदि उनमें करोना बुखार संबंधी किसी भी प्रकार के कोई लक्षण उभरते हैं तो वह प्रशासन को तत्काल सूचना देकर उनकी जांच करा सके। संक्रमण की वर्तमान विषम परिस्थिति में स्वयंसेवक प्रशासन एवं स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से वायरस की इस कड़ी को खत्म करने में सहायता करेंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ किरन गर्ग ने  बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रत्येक स्वयंसेवक अपने आसपास के लोगों को टीकाकरण करवाने एवं उपयुक्त व्यवहारों का अनुपालन करने हेतु लगातार प्रेरित कर रहे है। अब हम प्रत्येक गांव में राष्ट्रीय सेवा योजना के दो स्वयंसेवक इस प्रकार तैयार करेंगे कि वह सोशल मीडिया का प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक प्रचार करें एवं अपने आसपास के लोगों का मनोबल बढ़ाने का भी कार्य करें। वर्तमान में करोना बीमारी की भय से हर जगह निराशा छाई हुई है। सकारात्मक सोच और स्वस्थ जीवन शैली से ही हम करोना जैसी बीमारी को हरा सकते हैं। अतः हमें 2 गज की डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस प्रकार सकारात्मक माहौल बनाना चाहिए जिससे नकारात्मकता दूर हो सके और साथ ही साथ हमें अपने युवाओं को भी इस बीमारी के संक्रमण के चपेट में आने से बचाना होगा। बार-बार हाथ धोना और मास्क का प्रयोग करना एवं सैनिटाइज करने की तरफ अभी भी बहुत कम लोगों का ध्यान है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ गीता तालियान ने बताया कि हमें लोगों को मानवीय सेवा हेतु ज्यादा  प्रोत्साहित करना होगा। इस अवसर पर डॉ मयंक जैन डॉ अरविंद कुमार, डॉ रघुराज सिंह डॉ दीपक जैन, डॉ स्वाति, डॉ स्मृति ,डॉ गीता, डॉ पवित्रा, श्रुति शुभांगी, अंशिका , अवि आंचल नेहा सलोनी कनिका,हिमांशु शर्मा मोहन गीता आदि उपस्थित रहे।

विजयी जुलूस निकालने वाले 12 अभियुक्त गिरफ्तार

गोपीचंद            
बागपत। पुलिस ग्राम अशरफाबाद थल से आदर्श आचार संहिता व कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर विजयी जुलूस निकालने वाले अभियुक्त 1-जुल्फकार उर्फ जुल्ला पुत्र उमरदीन, 2-खालिद पुत्र इलियास, 
3-आकिल पुत्र असरा, 4-सनव्वर पुत्र याकूब, 5-शाहिद पुत्र रकमूदीन, 6-रहीसुदीन उर्फ भालू पुत्र नसरूदीन, 7-तनवीर पुत्र नफीस, 8-आसमौहम्मद पुत्र ईशाक, 9-वसीम पुत्र शमीम, 10-नफीस पुत्र हसीमुदीन निवासी गण ग्राम अशरफाबाद थल थाना रमाला जनपद बागपत को गिरफ्तार किया गया। विजयी जुलूस निकालने वाले 12 अभियुक्त गिरफ्तार किएं गए। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना रमाला पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ग्राम  टांडा से आदर्श आचार संहिता व कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर विजयी जुलूस निकालने वाले अभियुक्त 1-नवाजिश पुत्र शकील, 2-फिरोज पुत्र अल्लादिया निवासी गण ग्राम टांडा थाना छपरौली जनपद बागपत को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना छपरौली पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।आदर्श आचार संहिता व कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर जुआ खेलते हुए दो अभियुक्त गिरफ्तार।
पुलिस ग्राम आजमपुर मुलसम से आदर्श आचार संहिता व कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर ताश के पत्तो से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए अभियुक्त 1-नवलसिंह पुत्र निर्मल, 2-आसिफ पुत्र यूसुफ निवासी ग्राम पुसार थाना दोघट जनपद बागपत को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से ताश के 52 पत्ते व 620 रूपये नगद बरामद किये गये है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना दोघट पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...