रविवार, 18 अप्रैल 2021

बंगाल: राहुल ने प्रचार की सभी चुनावी रैलियां रद्द की

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में होने वाली अपनी सभी चुनावी रैलियां रविवार को रद्द कर दीं। उन्होंने सभी अन्य नेताओं को बड़ी जन सभाएं करने के परिणामों के बारे में सोचने की सलाह दी। गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 हालात के मद्देनजर, मैं पश्चिम बंगाल में अपनी सभी रैलियां स्थगित कर रहा हूं। मैं सभी नेताओं को सलाह देना चाहता हूं कि वे मौजूदा परिस्थितियों में बड़ी जनरैलियां आयोजित करने के परिणामों के बारे में गहराई से विचार करें।’’

देश में कोरोना वायरस से बढ़ते मामलों के बीच रैलियां करने के लिए कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना करती रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महामारी से निपटने के बजाए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचार करके स्तब्ध करने वाली संवेदनहीनता का परिचय दे रहे हैं।चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री को दिल्ली में रहकर अपना काम करना चाहिए और मुख्यमंत्रियों के साथ समन्वय बनाकर कोरोना वायरस से निपटना चाहिए।

प्रधानमंत्री आठ चरणीय पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में जनरैलियों को संबोधित कर रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,61,500 नए मामले सामने आने के साथ कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 1,47,88,109 पर पहुंच गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक उपचाराधीन मामले 18 लाख के पार पहुंच गए हैं। मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, 1,501 संक्रमितों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,77,150 पर पहुंच गई।

बढ़ते मामलों के कारण जेईई-मेन्स को किया स्थगित

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने रविवार को बताया कि 27 से 30 अप्रैल के बीच होने वाली इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स को कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण स्थगित कर दिया गया है। निशंक ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 संबंधी मौजूदा हालात के मद्देनजर, मैंने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक को जेईई (मेन्स)- अप्रैल सत्र स्थगित करने की सलाह दी है।  उन्होंने कहा,  मैं यह दोहराना चाहता हूं कि हमारे छात्रों की सुरक्षा और उनका अकादमिक करियर बचाना मेरी और शिक्षा मंत्रालय की प्राथमिकता है। एनटीए के आधिकारिक आदेश में कहा गया है। कोविड-19 संबंधी मौजूदा हालात और परीक्षार्थियों एवं परीक्षा संबंधी पदाधिकारियों की सुरक्षा एवं कुशलता को ध्यान में रखते हुए जेईई-(मेन्स) अप्रैल सत्र को स्थगित करने का फैसला किया गया है। आदेश में कहा गया, संशोधित तारीखों की घोषणा बाद में और परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले की जाएगी।गौरतलब है कि इस वर्ष से छात्रों की सुविधा के लिये यह प्रवेश परीक्षा साल में चार बार आयोजित की जायेगी और छात्रों को अपना स्कोर बेहतर करने का एक मौका मिल सकेगा। इसके तहत पहला सत्र फरवरी में आयोजित किया गया था और मार्च में दूसरा सत्र। अगला सत्र अप्रैल एवं मई में आयोजित होना था। पहले सत्र में 6.2 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। जबकि परीक्षा के दूसरे सत्र मे 5.5 लाख छात्र बैठे थे।
इस सप्ताह में सीबीएसई ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा को स्थगित कर दिया था। इसी प्रकार से सीआईएससीई बोर्ड एवं कई राज्यों के बोर्ड ने या तो परीक्षा रद्द कर दी या स्थगित कर दिया। गौरतलब है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के रविवार के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 संक्रमण के एक दिन में 2,61,500 मामले दर्ज किये गए और कुल मामला 1,47,88,109 हो गसा। देश में सक्रिय मामलों की संख्सर 18 लाख को पार कर गई है।

देश में कोरोना के 2,61,500 नए मामलें सामने आएं

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,61,500 नए मामले सामने आने के साथ कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 1,47,88,109 पर पहुंच गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक उपचाराधीन मामले 18 लाख के पार पहुंच गए हैं। मंत्रालय द्वार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक 1,501 संक्रमितों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,77,150 पर पहुंच गई। संक्रमण के मामलों में लगातार 39वें दिन वृद्धि हुई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 18,01,316 हो गई है। जो संक्रमण के कुल मामलों का 12.18 प्रतिशत है। जबकि, संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 86.62 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,28,09,643 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.20 प्रतिशत हो गई है। भारत में कोविड-19 के मामले पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख की संख्या पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे।
वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 17 अप्रैल तक 26,65,38,416 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 15,66,394 नमूनों की जांच शनिवार को की गई।

या देवी सर्वभू‍तेषु 'कालरात्रि' रूपेण संस्थिता: नवरात्रि

माँ दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती हैं। दुर्गा पूजा के सातवें दिन माँ कालरात्रि की उपासना का विधान है। इस दिन साधक का मन 'सहस्रार' चक्र में स्थित रहता है। इसके लिए ब्रह्मांड की समस्त सिद्धियों का द्वार खुलने लगता है। देवी कालात्रि को व्यापक रूप से माता देवी - काली, महाकाली, भद्रकाली, भैरवी, मृित्यू, रुद्रानी, चामुंडा, चंडी और दुर्गा के कई विनाशकारी रूपों में से एक माना जाता है। रौद्री और धुमोरना देवी कालात्री के अन्य कम प्रसिद्ध नामों में हैं। माना जाता है कि देवी के इस रूप में सभी राक्षस,भूत, प्रेत, पिसाच और नकारात्मक ऊर्जाओं का नाश होता है। जो उनके आगमन से पलायन करते हैं |यह ध्यान रखना जरूरी है कि नाम, काली और कालरात्रि का उपयोग एक दूसरे के परिपूरक है। हालांकि, इन दो देवीओं को कुछ लोगों द्वारा अलग-अलग सत्ताओं के रूप में माना गया है। डेविड किन्स्ले के मुताबिक, काली का उल्लेख हिंदू धर्म में लगभग 600 ईसा के आसपास एक अलग देवी के रूप में किया गया है। कालानुक्रमिक रूप से, कालरात्रि महाभारत में वर्णित, 600 ईसा पूर्व - 300 ईसा के बीच वर्णित है। जो कि वर्त्तमान काली का ही वर्णन है। सिल्प प्रकाश में संदर्भित एक प्राचीन तांत्रिक पाठ, सौधिकागम, देवी कालरात्रि का वर्णन रात्रि के नियंत्रा रूप में किया गया है। सहस्रार चक्र में स्थित साधक का मन पूर्णतः माँ कालरात्रि के स्वरूप में अवस्थित रहता है। उनके साक्षात्कार से मिलने वाले पुण्य (सिद्धियों और निधियों विशेष रूप से ज्ञान, शक्ति और धन) का वह भागी हो जाता है। उसके समस्त पापों-विघ्नों का नाश हो जाता है और अक्षय पुण्य-लोकों की प्राप्ति होती है।

वर्णन

इनके शरीर का रंग घने अंधकार की तरह एकदम काला है। सिर के बाल बिखरे हुए हैं। गले में विद्युत की तरह चमकने वाली माला है। इनके तीन नेत्र हैं। ये तीनों नेत्र ब्रह्मांड के सदृश गोल हैं। इनसे विद्युत के समान चमकीली किरणें निःसृत होती रहती हैं।

कालरात्रि का रक्तपान

माँ की नासिका के श्वास-प्रश्वास से अग्नि की भयंकर ज्वालाएँ निकलती रहती हैं। इनका वाहन गर्दभ (गदहा) है। ये ऊपर उठे हुए दाहिने हाथ की वरमुद्रा से सभी को वर प्रदान करती हैं। दाहिनी तरफ का नीचे वाला हाथ अभयमुद्रा में है। बाईं तरफ के ऊपर वाले हाथ में लोहे का काँटा तथा नीचे वाले हाथ में खड्ग (कटार) है।

महिमा

माँ कालरात्रि का स्वरूप देखने में अत्यंत भयानक है।लेकिन ये सदैव शुभ फल ही देने वाली हैं। इसी कारण इनका एक नाम 'शुभंकारी' भी है। अतः इनसे भक्तों को किसी प्रकार भी भयभीत अथवा आतंकित होने की आवश्यकता नहीं है। माँ कालरात्रि दुष्टों का विनाश करने वाली हैं। दानव, दैत्य, राक्षस, भूत, प्रेत आदि इनके स्मरण मात्र से ही भयभीत होकर भाग जाते हैं। ये ग्रह-बाधाओं को भी दूर करने वाली हैं। इनके उपासकों को अग्नि-भय, जल-भय, जंतु-भय, शत्रु-भय, रात्रि-भय आदि कभी नहीं होते। इनकी कृपा से वह सर्वथा भय-मुक्त हो जाता है।

माँ कालरात्रि के स्वरूप-विग्रह को अपने हृदय में अवस्थित करके मनुष्य को एकनिष्ठ भाव से उपासना करनी चाहिए। यम, नियम, संयम का उसे पूर्ण पालन करना चाहिए। मन, वचन, काया की पवित्रता रखनी चाहिए। वे शुभंकारी देवी हैं। उनकी उपासना से होने वाले शुभों की गणना नहीं की जा सकती। हमें निरंतर उनका स्मरण, ध्यान और पूजा करना चाहिए।

नवरात्रि दिवस

नवरात्रि की सप्तमी के दिन माँ कालरात्रि की आराधना का विधान है। इनकी पूजा-अर्चना करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है व दुश्मनों का नाश होता है, तेज बढ़ता है। प्रत्येक सर्वसाधारण के लिए आराधना योग्य यह श्लोक सरल और स्पष्ट है। माँ जगदम्बे की भक्ति पाने के लिए इसे कंठस्थ कर नवरात्रि में सातवें दिन इसका जाप करना चाहिए।

मंत्र

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ कालरात्रि रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

अर्थ : हे माँ! सर्वत्र विराजमान और कालरात्रि के रूप में प्रसिद्ध अम्बे, आपको मेरा बार-बार प्रणाम है। या मैं आपको बारंबार प्रणाम करता हूँ। हे माँ, मुझे पाप से मुक्ति प्रदान कर।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   
1. अंक-245 (साल-02)
2. सोमवार, अप्रैल 19, 2021
3. शक-1984,चैत्र, कृष्ण-पक्ष, तिथि- सप्तमी, विक्रमी सवंत-2078। छटा रोजा, सहरी 04:33, इफ्तार 06:49। 06 रमजान, हिजरी 1442।
4. सूर्योदय प्रातः 06:20, सूर्यास्त 06:50।
5. न्‍यूनतम तापमान -14 डी.सै., अधिकतम-38+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 17 अप्रैल 2021

जापानी पीएम सुगा के बीच हुई वार्ता से भड़का चीन

ताइपे/ वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। ताइवान को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और जापानी प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के बीच हुई वार्ता से चीन भड़क गया है। चीन ने अमेरिकी-जापान गठजोड़ के प्रदर्शन पर पलटवार करते हुए इसे 'विभाजन का विडंबनापूर्ण प्रयास' करार दिया। इससे पहले 1969 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति निक्सन व जापान के इसाकू सातो ने चर्चा की थी। 
चीन ने कहा, कि शुक्रवार को पीएम सुगा और राष्ट्रपति बाइडन के संवाददाता सम्मेलन में लोकतंत्र व मानवाधिकारों को लेकर साझा मूल्यों पर संयुक्त बयान और हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन की गतिविधियों को लेकर चिंता जाहिर करना, 'द्विपक्षीय संबंधों के सामान्य विकास के दायरे से काफी अलग' था।

दिल्ली में हो रहीं ऑक्सीजन-रेमडेसिविर की कमी

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में जारी कोरोना महामारी के कोहराम के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि अब स्थिति काफी गंभीर होती जा रही है। आईसीयू बेड्स के साथ ही दिल्ली में अब ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कमी होने लगी है। उन्होंने कहा कि हमारे पास सीमित संख्या में आईसीयू बेड हैं। ऑक्सीजन और आईसीयू बेड्स बहुत तेजी से घट रहे हैं। सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि बेड्स को बढ़ाया जाए। उम्मीद है कि अगले 2-4 दिन में हम बड़े स्केल पर बेड बढ़ा पाएंगे। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 24,000 नए मामले सामने आए हैं। पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 24% से ज्यादा हो गया है। केजरीवाल ने कहा कि तेजी से बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए यमुना स्पोर्टस कॉम्पलेक्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में लगभग 1300 ऑक्सीजन बेड का इंतजाम किया जा रहा है। राधा स्वामी सत्संग ब्यास में भी 2,500 बेड का इंतजाम कर रहे हैं, उसके बाद 2,500 बेड का और इंतजाम करेंगे। होटलों और बैंकेट हॉल को अस्पतालों से अटैच किया जा रहा है। इस तरह से हम 2,100 ऑक्सीजन बेड बनाने में सफल हुए हैं। उम्मीद है कुछ दिन में लगभग 6,000 बेड एड करने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना की पीक कब आएगी यह कोई नहीं जानता। केंद्र सरकार ने नवंबर में 4100 बेड दिए थे। लेकिन इस बार केवल 1800 बेड दिए गए हैं। इस बारे में मैंने डॉ. हर्षवर्धन से कोविड रोगियों के लिए 50% बेड आरक्षित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि आज अफसरों की बैठक में सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी अगर दवाओं और इंजेक्शन की जमाखोरी या कालाबाजारी करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए। केजरीवाल ने सभी निजी अस्पतालों को भी चेतावनी दी कि बेड्स उपलब्ध होते हुए भी अगर किसी अस्पताल ने किसी मरीज को बेड देने से मना किया, तो उस अस्पताल पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना को काबू करने के लिए हमें मजबूरी में वीकेंड कर्फ्यू लगाना पड़ा। हम अगले कुछ दिनों तक स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। अगर स्थिति और गंभीर होती है तो आपकी जिंदगी बचाने के लिए और इसे नियंत्रित करने के लिए जो भी कदम उठाने पड़ेंगे, हम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिन से ऐसी शिकायत आ रही हैं कि टेस्ट रिपोर्ट आने में 3-4 दिन लग रहे हैं। इसका कारण है कि कुछ लैब ने अपनी क्षमता से ज्यादा सैंपल उठाने शुरू कर दिए हैं। ऐसी लैब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो क्षमता से ज्यादा सैंपल उठाते हैं और 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट नहीं देते हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की लड़ाई के दौरान हमें केंद्र सरकार से हमेशा मदद मिली है। मैं उम्मीद करता हूं कि इस बार भी केंद्र सरकार हमें पूरी मदद देगी।

भाजपा के सत्ता में आने से घुसपैठ खत्म हो जाएंगी

चपरा। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को आश्वासन दिया कि यदि भाजपा बंगाल में सत्ता में आती है तो घुसपैठ की समस्या खत्म हो जाएगी। शाह ने जोर देकर कहा, ”न केवल लोग बल्कि परिंदे भी (भारत-बांग्लादेश) सीमा से देश में दाखिल नहीं हो सकेंगे।” बांग्लादेश सीमा से लगने वाले नदिया जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नहीं चाहतीं कि भारत में रह रहे शरणार्थियों को नागरिकता मिले। लिहाजा वह नए कानून का विरोध कर रही हैं। शाह ने दावा किया कि मुख्यमंत्री की नजरें उनके वोटबैंक पर हैं और वह ”फर्जी धर्मनिरपेक्षता” का पालन करती हैं। उन्होंने कहा, ”इस इलाके में घुसपैठ बड़ी समस्या है। कई जगहों पर फर्जी नोट मिलते रहते है। केवल भाजपा ही घुसपैठ को रोक पाएगी। मैं आपको आश्वासन देता हूं कि यदि भाजपा दो मई को सत्ता में आएगी, तो केवल लोग ही नहीं बल्कि एक परिंदा भी उड़कर सीमा के उस पार से इस पार नहीं आ सकेगा।”

गाजियाबाद में मिलें कोरोना के 250 नए संक्रमित

अश्वनी उपाध्याय             

गाजियाबाद। जिले के हर कोविड अस्पताल में मरीजों के परिजन एक-एक बिस्तर के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं। चारों ओर से लोगों के होम आइसोलेशन में बंद होने की खबरें मिल रही हैं। लेकिन, राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में गाज़ियाबाद में आज केवल 250 नए संक्रमित मिले हैं। जिले में 62 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया और अब सक्रिय संक्रमितों की 2449 हो गई है। हकीकत भले ही कुछ भी हो सरकारी रेकॉर्ड में आज भी किसी कोरोना संक्रमितों की मृत्यु नहीं हुई है। पड़ोसी जिले गौतम बुद्ध नगर में पिछले 24 घंटों की अवधि में 402 नए मरीजों की पुष्टि हुई, 254 को डिस्चार्ज किया गया और अब यहाँ 2783 सक्रिय मरीज हैं। मेरठ में 748 नए संक्रमित मिले और 179 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। यहाँ 1 मरीज की मृत्यु रेकॉर्ड की गई है। मेरठ में अब 3745 सक्रिय मरीज हैं।

हापुड़ में कोरोना के 88 संक्रमितों की पुष्टि हुई

अतुल त्यागी                       
हापुड़। जनपद की रोजाना लगातार मुश्किलें बढ़ाता  कोरोना दिख रहा है। एक तरह से जनपद में रोजाना करोना आक्रमण कर रहा है। जिसकी वजह से जनपद में रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है। आज भी जनपद हापुड़ में कोरोना अच्छी खासी संख्या में बरसा है। आज जनपद हापुड़ में 88 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जिनका विवरण इस प्रकार है। नगर हापुड़ में पांच, सरस्वती मेडिकल में दो, रामा स्टाफ हापुड़ में दो, अर्जुन नगर में 6, दादरी में एक, संजय विहार हापुड़ में 4, भनडी पट्टी में एक, अकड़ोली, में एक, सादिक अली हापुड़ में एक, गांधी गंज हापुड़ में दो, ग्रीन पार्क कॉलोनी हापुड़ में एक, एकेपी इंटर कॉलेज 1, पक्का बाग में एक, चंद्रलोक हापुड़ में एक, नारायणपुर धौलाना में एक, देवलोक कॉलोनी हापुड़ में दो, कोठी प्यारेलाल हापुड़ में एक, ततारपुर में एक, मतनोरा में एक, सोटा वाली पेट्रोल पंप पर एक, शास्त्री नगर हापुड़ में एक, इंद्रलोक हापुड़ में दो,
बछलौता में एक, सर्वोदय कॉलोनी हापुड़ में 3, प्रताप विहार हापुड़ में एक, हरिद्वार नगर हापुड़ में एक, ढ़हाना सिंभावली में एक, नवादा सिंभावली में एक, सिंभावली मील में एक, गढ़ में पांच, दहीपुर धौलाना में एक, मितावली पिलखुवा में एक, रघुनाथपुर में एक, घास मंडी पिलखुआ में एक, वैशाली कॉलोनी हापुड़ में एक, विवेक विहार हापुड़ में एक, नई शिवपुरी हापुड़ में तीन, जीएस कैंपस पिलखुआ में एक, तहसील कंपाउंड हापुड़ में एक, कृष्णा नगर हापुड़ में एक, गांव सेहल में एक,
प्रीत विहार हापुड़ में एक, पटेल नगर हापुड़ में एक, लोहिया नगर में एक, प्रेमपुरा हापुड़ में एक, लज्जा पुरी हापुड़ में एक, पिलखुआ में एक, पापड़ वाली गली हापुड़ में एक, जेके कॉलोनी हापुड़ में एक, जवाहर बाजार पिलखुआ में एक, और हापुड़ में एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। आज सुबह 10 कोरोना मरीज जो मिले थे। उनका विवरण इस प्रकार है। शिवपुरी हापुड़ में एक, रेलवे रोड हापुड़ में एक, आवास विकास कॉलोनी मेरठ रोड हापुड़ में एक, तगासराय हापुड़ में एक, पापड़ वाली गली हापुड़ में एक, रेवती कुंज हापुड़ में एक, गांव ततारपुर में एक, इंद्रलोक कॉलोनी हापुड़ में एक, हापुड़ में एक और गढ़मुक्तेश्वर में एक कोरोना मरीज मिला है। यह सभी कोरोना मरीज जनपद हापुड़ में मिले है।

हापुड़: डीएम ने नामांकन प्रक्रियाओं का लिया जायजा

अतुल त्यागी             
हापुड़। जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन किया जाए एवं नामांकन कराने हेतु प्रत्याशी एवं प्रस्तावक ही नामांकन स्थल पर आए। जिससे कोविड-19 संक्रमण से बच सकें। जनपद के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत अनुज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ने आज विकासखंडो का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रियाओं का जायजा लिया और आर ओ, एआर ओ सहित खंड विकास अधिकारी आदि को नामांकन प्रक्रिया को आयोग के निर्देशानुसार, पूरी तत्परता व सजगता से कराये जाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी के द्वारा विकासखंड में नामांकन कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने न्याय पंचायत वार/एआरओ वार बनाये गये नामांकन पटलो का एक-एक कर निरीक्षण किया और चल रही प्रक्रियाओं की जानकारी ली। उन्होने निर्देश दिया कि चेकलिस्ट के अनुसार प्रपत्रों की चेकिंग अवश्य ही कर ली जाये।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी, बीडीओ, आर ओ/अन्य संबंधित एआरओ गण, ब्लाक कर्मी आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

हापुड़: खम्बे से टकराईं बाइक, घायल हुआ युवक

अतुल त्यागी            
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र गाँव सिमरौली मे उस वक्त कोहराम मच गया। जब एक युवक गाँव के ही बागड़पुर रोड़ पर तड़प रहा था। आपको बता दे, कि घटना उस समय की बताई जा रही है कि अभिषेक उर्फ डिम्पी पुत्र किशोरी लाल रात के समय मे अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते मे अचानक मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया। जिसके चलते अचानक मोटरसाइकिल खम्बे से जा टकराई। जिसके बाद वह गम्भीर रूप से घायल हो गया और घण्टो तक रोड पर ही तड़पता रहा था। जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी मिली। जानकारी प्राप्त होते ही परिजन आनन फानन में पास के अस्पताल लेकर पहुँचे तो सूत्रों से मिली जानकारी के बाद पता चला है कि डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। जिसके बाद घर मे कोहराम मच गया। उधर, घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुँचकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जाँच पड़ताल में जुट गई।

भाजपा कार्यकर्ताओं को वैक्सीन की प्रथम खुराक

बृजेश केसरवानी                
प्रयागराज। भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी के निर्देशानुसार, भारतीय जनता पार्टी के 45 वर्ष आयु के ऊपर के कार्यकर्ताओं के द्वारा मोतीलाल नेहरू कॉलेज एवं सरकारी हॉस्पिटलों में कोविड-19 वैक्सीन के प्रथम डोज लगवाएं। वैक्सीनेशन के पश्चात भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने कहा, कि यह वैक्सीन 45 वर्ष के ऊपर आयु के साथ-साथ उन लोगों को बहुत आवश्यक है। जिन लोगों को बीपी, शुगर, माइग्रेन, अथवा हार्ट की बीमारी है या फिर किसी अन्य प्रकार के रोग से ग्रसित है तो वह डॉक्टर की सलाह लेते हुए तत्काल यह वैक्सीन लगवाएं। इसके लिए किसी भी प्रकार की आयु की प्रतिबद्धता नहीं है। वैक्सीन लगवाने वालों में मुख्य रूप से राजेश केसरवानी, राजेंद्र मोहन त्रिवेदी, मंजू केसरी, दिनेश केसरवानी, सुशील जैन, कन्हैयालाल केसरवानी, किशन चंद्र जायसवाल, संतोष अग्रहरि, पंकज कुमार कुशवाहा, नीरज दीक्षित, नवीन मिश्रा आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने वैक्सीन लगवाएं।

जनसत्ता दल के प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

कौशाम्बी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी प्रीतम सिंह पटेल, उर्फ राकेश फौजी ने वार्ड नंबर 5 से नामांकन-पत्र दाखिल किया है। रोशनी पाल ने वार्ड नंबर 3 से श्रीमती सुनीता सरोज ने वार्ड नंबर 4 से नामांकन पत्र दाखिल किया है। वार्ड नंबर 25 से मोहन सरोज ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस मौके पर नामांकन पत्र दाखिल करने वाले जिला पंचायत सदस्य प्रत्यासियो का पार्टी कार्यालय में स्वागत किया गया है। स्वागत करने वालों में बलबीर सिंह चौहान, माजिद अली, पवन पांडे, रणविजय सिंह, एलन अहमद, चंद्रभान सिंह, अभिजीत यादव, करण सरोज, उमाशंकर, समर उपाध्याय, तूफान सिंह पटेल, जुनेद अहमद, राम सुरेमन पटेल, सूरज सिंह जादौन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
सुशील केसरवानी 

यातायात नियमों के अनुरूप चैकिंग अभियान चलाया

अतुल त्यागी                   
हापुड़। थाना सिटी कोतवाली नगर क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस प्रभारी निरीक्षक का चाबुक यातायात नियमों के अनुरूप चेकिंग अभियान चलाया। भारी वाहनों का शहर के अंदर से वर्जित आवागवन है। जिसके चलते भारी वाहनों के काटे चालान, नो एंट्री में शहर के अंदर प्रवेश किया था। यातायात नियमों के अनुसार, जुर्माना लगाया। ट्रैफिक व्यवस्था काम को लेकर सही दिख रहीं हैं। 

ट्रेनों में मास्क नहीं पहनने पर ₹500 का जुर्माना

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। रेलवे परिसर और ट्रेनों में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये तक का जुर्माना होगा। रेलवे ने अब इसे रेलवे अधिनियम के तहत अपराध के तौर पर शामिल किया है। यह जानकारी शनिवार को जारी एक आदेश से मिली। रेलवे ने वायरस के प्रसार को प्रतिबंधित करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी किए गए विभिन्न कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए इसे अपनाया है। रेलवे द्वारा जारी आदेश में कहा गया,‘कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जारी विशिष्ट दिशानिर्देशों में मास्क पहनना शामिल है। भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेनों की आवाजाही के लिए 11 मई, 2020 को जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) में कहा गया है कि सभी यात्रियों को सलाह दी जानी चाहिए कि उन्हें प्रवेश और यात्रा के दौरान फेस कवर या मास्क पहने हुए होना चाहिए।’ इसमें कहा गया है कि मास्क के अनिवार्य उपयोग और जुर्माने को अब भारतीय रेलवे (रेलवे परिसर में स्वच्छता को प्रभावित करने वाली गतिविधियों के लिए दंड) नियम, 2012 के तहत सूचीबद्ध किया जाएगा, जिसमें रेल परिसर में थूकने वालों के लिए भी जुर्माने का प्रावधान है।
आदेश ने कहा गया है, ‘रेलवे की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, ‘कोविड-19 स्थिति के मद्देनजर, किसी व्यक्ति द्वारा मास्क नहीं पहनने और रेलवे परिसर (ट्रेनों सहित) में प्रवेश करने और थूकने एवं इस तरह के कृत्य पर रोक लगाना अस्वच्छ परिस्थितियों के निर्माण से बचने के लिए महत्वपूर्ण है जिससे जीवन और सार्वजनिक स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है।’ इसमें कहा गया है, ‘तदनुसार, थूकने और इस तरह के कृत्यों को रोकने के लिए और रेलवे परिसर (रेलगाड़ियों सहित) में सभी व्यक्तियों द्वारा फेस मास्क या फेस कवर पहनना सुनिश्चित करने के लिए रेलवे अधिकारियों द्वारा भारतीय रेलवे (रेलवे परिसर में स्वच्छता को प्रभावित करने वाली गतिविधियों के लिए दंड) नियम, 2012 के तहत जुर्माना (500 रुपये तक) लगाया जाएगा।’ आदेश में यह भी कहा गया है कि यह छह महीने की अवधि के लिए तत्काल प्रभाव से इस संबंध में अगले निर्देश जारी होने तक लागू रहेगा। 

अहम भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री का निधन

मनोज सिंह ठाकुर      
मुंबई। हैरी पॉटर सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री हेलेन मेकक्रोरी का निधन हो गया है। उन्होंने 52 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। हेलेन पिछले कुछ दिनों से कैंसर से जूझ रही थी। शुक्रवार को हेलेन के पति डेमियन लुईस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हेलेन की मौत की घोषणा की। हेलेन की मौत के बाद हॉलीवुड सिनेमा में खलबली मच गई।
डेमियन लुईस ने ट्विटर पर पोस्ट किया, मुझे यह सुनकर गहरा दुख हुआ कि मेरी पत्नी हेलेन का निधन हो गया है। उसने लिविंग रूम में अंतिम सांस ली। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि वह हमारे जीवन में थी।’ कई कलाकारों ने हेलेन की मृत्यु के बाद सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से श्रद्धांजलि दी है। बॉलीवुड निर्देशक हंसल मेहता ने भी ट्वीट कर हेलेन को श्रद्धांजलि दी। “यह बहुत दुखद समाचार है।

गर्मियों में खीरा शरीर को पहुंचा सकता है नुकसान

गर्मियों का मौसम शुरु हो चुका है और शुरुआत में ही गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरु कर दिया है। ऐसे में अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है। गर्मियों में ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं। और ऐसी चीजों को सेवन करें तो शरीर को हाइड्रेटेड रखें। ज्यादातर लोग गर्मियों में खीरे को खाने में शामिल करते है। इसकी न्यूट्रिशनल वैल्यू काफी ज्यादा होती है। खीरा गर्मी के मौसम में ये ठंडक देता है साथ ही आपको ऐंटीऑक्सीडेंट्स भी मिलते हैं। इसमें विटामिन के भरपूर मात्रा में खीरे में कैलोरी काउंट भी कम होता है। खीरा गर्मी के मौसम में सलाद के साथ, रायते में, कच्चा या सब्जी बनाकर भी खाया जाता है। कई लोग रात में खाने की मात्रा कम लेकर ज्यादा हिस्सा खीरा ले लेते हैं। लेकिन इतने गुणों वाला खीरा भी आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है। कुछ न्यूट्रिशनिस्ट का मानना है कि रात में खीरा खाना सही नहीं है। क्योंकि खीरे में 95 फीसदी पानी होता है। लेकिन इसे पचाना काफी मुश्किल होता है।

हरियाणा: 10 से 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया

राणा ओबराय    
चडीगढ़। हरियाणा में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने कड़े फैसले लिये हैं। सरकार ने प्रदेश में रात दस बजे से लेकर सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया है। वहीं प्रदेश के सभी हिस्सों में पुलिस ने सख्ती बढ़ाई है। प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए सख्ती से निपटने के आदेश जारी किये गए हैं। बिना मास्क और नियमों का पालन ना करने वालों पर सख्ती से निपटने के आदेश जारी किये गए हैं। इधर रेवाड़ी से कांग्रेस के विधायक चंरजीव सिंह राव ने सरकार से हरियाणा में लॉकडाउन लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से ही कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से देश में कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं और भारी संख्या में रोजाना कोरोना संक्रमित केस सामने आ रहे हैं, ऐसे में नाइट कर्फ्यू से राहत मिलने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को इसके लिए कड़े कदम उठाने चाहिए।कांग्रेस विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा हरियाणा में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है, लेकिन नाइट कर्फ्यू इस बढ़ते संक्रमण को रोकने में काफी नहीं है। जिसे ध्यान में रखते हुए अब कुछ समय के लिए फिर से लॉकडाउन लगाकर नियमों का पालन करवाना चाहिए।

‘तू चीज लाजवाब’ फिर से किया जाएंगा वायरल

राणा ओबराय        
चडीगढ। सपना चौधरी को आज तक डांस में कोई टक्कर नहीं दे पाया है। सपना चौधरी अपने शानदार और बेबाक अंदाज में डांस करती है। उनकी अदाएं इतनी कातिलाना है कि उनके फैंस हरियाणा तक ही सीमित नहीं सपना का बेबका अंदाज और ठुमके लाखों दिलों को घायल कर देने के लिए काफी है। सपने के डांस के आज करोड़ों कायल हैं। स्टेज पर उनका डांस देखने के लिए हजारों की भीड़ जुटती है। लेकिन कोविड के बाद से उनके फैंस उनके डांस को काफी मिस कर रहे है। लेकिन सपना चौधरी के पूराने वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। सपना का हरियाणवी गाने ‘तू चीज लाजवाब’ एक बार फिर से वायरल हो रहा है। यह गाना सपना चौधरी और प्रदीप पर फिल्माया गया है ।इस गाने की खासियत ये है कि गाने में दोनों के बीच रूठना मनाना चल रहा होता है। इस गाने को राजू पंजाबी ने गाया था। खबर लिखे जाने तक इस गाने 16 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने में सपना चौधरी का डांस और अदाएं देखने लायक हैं।

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...