रविवार, 11 अप्रैल 2021

कांग्रेस के उम्मीदवार की कोरोना संक्रमण से मौत

चेन्नई। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में श्रीविल्लिपुथुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई। कांग्रेस उम्मीदवार पीएसडब्ल्यू माधव राव पिछले दिनों कोविड पॉजिटिव पाए गए थे।जिसके बाद लगातार उनके स्वास्थ्य में गिरावट आती गई और आज उनका निधन हो गया। चूंकि उनका निधन चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद हुआ है। इसलिए मतदान दोबारा नहीं होगा लेकिन अगर वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में जीत जाते हैं तो उपचुनाव कराए जाएंगे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के तमिलनाडु और पुडुच्चेरी के प्रभारी संजय दत्त ने इसकी जानकारी देते हुए दुख प्रकट किया।                                   
उन्होंने लिखा कि कोविड संक्रमण के चलते तमिलनाडु कांग्रेस के नेता और श्रीविल्लिपुथुर विधानसभा सीट के उम्मीदवार माधव राव के निधन से गहरे दुख में हूं  उन्होंने दुख जाहिर करते हुए लिखा कि इस कष्टदायक समय में हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं और आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तमिलनाडु के 38 जिलों की 234 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई चुनावों के नतीजों का ऐलान 2 मई को किया जाएगा।

दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला आईफोन बना

वाशिंगटन डीसी। एप्पल का आईफोन 12 स्मार्टफोन जनवरी 2021 में दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया है। काउंटरपॉइंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक टॉप 3 में ऐपल के आईफोन्स ही है। लिस्ट में पहले नंबर पर आईफोन 12 के बाद बेस्ट-सेलिंग फोन की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आईफोन 12 प्रो और तीसरे नंबर पर आईफोन 12 प्रो मैक्स रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 में इन तीन आईफोन्स की बिक्री ऐपल की कुल बिक्री का 71 फीसदी रहा है। साथ ही ये भी पता चला है कि आईफोन 12 सीरीज की कुल बिक्री का एक तिहाई हिस्सा अमेरिका से आया है। रिपोर्ट में बताया गया है। 5 जी नेटवर्क की बढ़ती मांग के चलते आईफोन 12 सीरीज़ को यूएस में इतना पसंद किया गया है।                                                    
मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिकी में सबसे ज़्यादा आईफोन 12 प्रो मैक्स मॉडल को खरीदा गया। काउंटरपॉइंट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स में से 6 फोन सिर्फ ऐपल के ही हैं  लिस्ट में एप्पल के आइफोन 12 मिनी, आइफोन 11, और आइफोन सी 2020 शामिल हैं। आईफोन 11 जहां चौथे पायदान पर रहा, वहीं आईफोन 12 मिनी आठवें और आईफोन एसई 2020 दसवें नंबर पर मौजूद है।

रिटायर फौजी पर सिरफिरे ने कुल्हाड़ी से किया हमला

 हरिओम उपाध्याय
उन्नाव। थाना क्षेत्र के ग्राम थरि गांव में रविवार सुबह घर के बाहर कुर्सी पर बैठे रिटायर फौजी पर एक सिरफिरे युवक ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर लहूलुहान कर दिया। सूचना पर एंबुलेंस से घायल काे सुमेरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।  
क्षेत्राधिकारी बीघापुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना बिहार थाना क्षेत्र के थरि गांव की है जहां आज सुबह लगभग 8 बजे के करीब गिरिजेश सिंह पर गांव के ही एक युवक शुभम सिंह ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर लहूलुहान कर दिया। सूचना पाकर पहुंची एंबुलेंस घायल काे सुमेरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लायी जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया।

ज्योतिबा फुले के विचार सभी के लिए प्रेरणा पुंज

हरिओम उपाध्याय          
लखनऊ। प्रसिद्ध समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें याद किया। उन्होंने कहा कि उनके सर्वसमावेशी व समतामूलक विचार हम सभी के लिए प्रेरणा पुंज हैं। 
ट्वीट करके योगी ने कहा कि महान विचारक, समाजसेवी, वंचितों, शोषितों एवं महिलाओं के सशक्तिकरण व उन्नयन हेतु अपना जीवन समर्पित करने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन। 
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी महात्मा ज्योतिबा फुले को उनकी जयंती पर उन्हें नमन किया है। केशव प्रसाद ने कहा कि वे नारी शिक्षा और समानता के अधिकार के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। उप्र विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि उनके विचार एवं आदर्शपूर्ण जीवन हम सभी को एकीकृत समाज के निर्माण के साथ शांति, सद्भावना एवं एकता की शिक्षा प्रदान करता है।
 समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि महात्मा फुले महिलाओं, दलितों और शोषितों के लिए जीवन भर कार्यरत रहे। देश के तमाम नेताओं ने महात्मा फुले को उनकी जयंती पर याद किया है। 

पूर्व गृहमंत्री अनिल के पीए से सीबीआई की पूछताछ

मनोज सिंह ठाकुर            
मुंबई। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी 100 करोड़ वसूली मामले में रविवार सुबह से पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के दोनों पीए से पूछताछ कर रहे हैं। आज शाम तक सीबीआई इस मामले में अनिल देशमुख से भी पूछताछ करने वाली है। सीबीआई इस सिलसिले में पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह सहित 4 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। जानकारी के अनुसार रविवार को सीबीआई ने अनिल देशमुख के पीए रह चुके संजीव पालांडे व कुंदन को तलब कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इन दोनों से पूछताछ के आधार पर आज ही सीबीआई अनिल देशमुख से भी पूछताछ करने वाली है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये रंगदारी प्रतिमाह वसूलने का निर्देश देने का आरोप लगाया था। इसे लेकर वकील जयश्री पाटिल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर किया था। हाईकोर्ट ने इस मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया। इसके बाद एंटिलिया प्रकरण में गिरफ्तार पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाझे ने भी अनिल देशमुख सहित महाविकास आघाड़ी के कई मंत्रियों पर रंगदारी वसूलने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया था। सीबीआई ने इस मामले में सचिन वाझे, जयश्री पाटिल, परमबीर सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त संजय पाटिल से पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई ने सचिन वाझे की डायरी भी बरामद की और उसके हिसाब से भी गहन छानबीन कर रही है। 

कूच बिहार में नेताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध: ममता

सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूच बिहार में गोलीबारी की घटना को ”नरसंहार” करार देते हुए रविवार को कहा कि निर्वाचन आयोग ने 72 घंटे के लिए जिले में नेताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। क्योंकि वह ”तथ्यों को दबाना” चाहता है। तृणमूल प्रमुख ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि केंद्रीय बलों ने राज्य विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान सीतलकूची इलाके में लोगों ”के धड़ों पर गोलियां चलाईं”। 
बनर्जी ने कहा, ”सीतलकूची में नरसंहार हुआ। मैं 14 अप्रैल तक सीतलकूची जाना चाहती हूं। आयोग कूच बिहार में प्रवेश को प्रतिबंधित करके तथ्यों को दबाने की कोशिश कर रहा है। हमारे पास एक अयोग्य गृह मंत्री और अयोग्य केंद्र सरकार है।” पुलिस ने कहा था कि कूचबिहार जिले में शनिवार को स्थानीय लोगों द्वारा हमला किए जाने के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कथित तौर पर गोलीबारी की, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।

गर्मियों में ठंडक का अहसास, पाइनएप्पल रायता

मौसम चाहे कोई भी हो भोजन के साथ परोसा गया रायता उसका स्वादा दोगुना कर देता है। अगर आप अपनी रायते की गिनी चुनी रेसिपीज से बोर हो गई हैं तो ट्राई करें समर स्पेशल पाइनएप्पल रायता। इस रायते का खट्टा-मीठा स्वाद आपकी भूख और बढ़ा देगा। तो देर किस बात की आइए जानते हैं, कैसे बनाया जाता है ? यह टेस्टी रायता। गर्मियों में ठंडक का अहसास पाइनएप्पल रायता देगा।

मौसम चाहे कोई भी हो भोजन के साथ परोसा गया रायता उसका स्वादा दोगुना कर देता है। अगर आप अपनी रायते की गिनी चुनी रेसिपीज से बोर हो गई हैं तो ट्राई करें समर स्पेशल पाइनएप्पल रायता। इस रायते का खट्टा-मीठा स्वाद आपकी भूख और बढ़ा देगा। तो देर किस बात की आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है यह टेस्टी रायता।

पाइनएप्पल रायता बनाने के लिए सामग्री...

25 ग्राम पाइनएप्पल
60 ग्राम दही
1 हरी मिर्च
2 टहनी पुदीने की पतियां
स्वादानुसार काला नमक
1/2 टी स्पून चीनी
2 ग्राम काली मिर्च पाउडर

पाइनएप्पल रायता बनाने की वि​धि...
पाइनएप्पल रायता बनाने के लिए सबसे पहले पाइनएप्पल को टुकड़ों में काटकर स्क्यूर में लगाएं और हल्का सा ग्रिल कर लें ताकि यह नरम हो जाएं। अब एक बाउल में दही निकालकर उसे फेंट लें। इसके बाद ठंडे किए हुए पाइनएप्पल के टुकड़ों को दही में मिलाकर बाकी बची हुई सामग्री भी डाल दें। अब बारीक कटे पाइनएप्पल और पुदीने के पत्तों से रायते को गार्निश करके सर्व करें।


25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...