शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

10वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल के दाम में तेजी के बीच घरेलू बाजार में तेल की कीमत स्थिर रहीं। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 10वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में शुक्रवार को भी कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 90.56 रुपये और डीजल 80.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। इंडियन ऑयल की वेबसाइट अनुसार देश के अन्‍य महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्‍नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 96.98 रुपये, 90.77 रुपये और 92.58 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 87.96 रुपये, 83.75 रुपये और 85.88 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। गौरतलब है कि इस समय हर शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम ऑल टाइम हाई पर है। उल्‍लेखनीय है कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चा तेल उत्‍पादक ओपेक देशों के उत्‍पादन में बढ़ोतरी के फैसले से क्रूड ऑयल की कीमत में तेजी का रूख रहा। ब्रेंट क्रूड 0.14 डॉलर  बढ़कर 63.34 डॉलर प्रति बैरल पर और डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.20 डॉलर की तेजी के साथ 59.80 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि इस महीने पेट्रोल 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 60 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन  

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   
1. अंक-236 (साल-02)
2. शनिवार, अप्रैल 10, 2021
3. शक-1984,चैत्र, कृष्ण-पक्ष, तिथि- चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:22, सूर्यास्त 06:48।
5. न्‍यूनतम तापमान -16 डी.सै., अधिकतम-38+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 8 अप्रैल 2021

बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार न करें

बीजिंग/ वाशिंगटन डीसी। अलग-अलग मुद्दों पर अक्सर एक-दूसरे को टारगेट करने वाले चीन ने एक बार फिर से अमेरिका को चेताया है। चीन की सरकार ने अमेरिका को चेतावनी दी है, कि वे अगले साल बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार नहीं करे। 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने कहा था, कि वे मानवाधिकार उल्लंघन की शिकायतों के प्रति संयुक्त रुख अपनाने के लिए सहयोगी देशों से बात कर रहे हैं। जिसके बाद चीन ने यह चेतावनी दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शिनझियांग प्रांत में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के आरोपों को खारिज किया है। 

उन्होंने चेतावनी दी है कि ओलंपिक के संभावित बहिष्कार का चीन कड़ा जवाब देगा। प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा, 'खेलों के राजनीतिकरण से ओलंपिक चार्टर की भावना और सभी देशों के खिलाड़ियों के हितों को नुकसान पहुंचेगा।' उन्होंने कहा, कि 'अमेरिकी ओलंपिक समिति सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय इसे स्वीकार नहीं करेगा।' 

विभिन्न मानवाधिकार समूह फरवरी 2022 में होने वाले इन खेलों के चीन में आयोजन का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बहिष्कार या अन्य कदम उठाने की अपील की है। जिससे कि उइगर, तिब्बत और हांगकांग के लोगों के चीन पर उत्पीड़न के आरोपों की ओर ध्यान खींचा जा सके।

पीएम की बैठक में शामिल नहीं होगीं सीएम ममता

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोविड-19 की स्थिति पर मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बुलाई गई डिजिटल बैठक में शामिल नहीं होंगी। राज्य सरकार के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। 

सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय बैठक में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि बनर्जी राज्य में जारी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में व्यस्त हैं। कोविड-19 की स्थिति पर मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम साढ़े छह बजे बैठक बुलाई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,26,789 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 1,29,28,574 हो गए हैं। जबकि, वायरस से अब भी संक्रमित लोगों की संख्या फिर से नौ लाख का आंकड़ा पार कर गई है।

भारत-सेशेल्स के बीच मजबूत और अहम साझेदारी

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली/ विक्टोरिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को एक तीव्र गश्ती पोत सेशेल्‍स को सौंपा और इस द्वीप राष्ट्र में विभिन्‍न भारतीय परियोजनाओं का उद्घाटन किया। वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से आयोजित समारोह में मोदी और सेशेल्स के राष्ट्रपति वावेल रामकालावन ने संयुक्त रूप से राजधानी विक्टोरिया में मजिस्ट्रेट न्यायालय के नए भवन, एक मेगावाट की क्षमता वाले एक सौर ऊर्जा संयंत्र और सामुदायिक विकास की 10 प्रभावशाली परियोजनाओं (एचआईसीडीपी) का उद्घाटन किया। 

इस अवसर पर मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत और सेशेल्स के बीच हिंद महासागर पड़ोस में एक मजबूत और अहम साझेदारी है। उन्होंने कहा, कि ‘सागर’ (सिक्यूरिटी एंड ग्रोथ फॉर आल इन द रीजन) की अवधारणा में सेशेल्स का एक केन्द्रीय स्थान है।” एक सरकारी बयान के अनुसार मजिस्ट्रेट न्यायालय का नया भवन सेशेल्स में नागरिक आधारभूत संरचना से जुड़ी भारत की पहली बड़ी परियोजना है और इसका निर्माण अनुदान सहायता के माध्यम से किया गया है।

‘देश विरोधी भाषण’ देने के आरोप में उपदेशक अरेस्ट

ढाका। बांग्लादेश में पुलिस ने 27 वर्षीय एक इस्लामिक उपदेशक को देश के विरुद्ध भाषण देने और व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक बार फिर गिरफ्तार किया है। इस बार आरोपी को डिजिटल सुरक्षा कानून (डीएसए) के तहत गिरफ्तार किया गया है। 

मीडिया में आयी खबरों में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई। रैपिड एक्शन बटालियन के निदेशक (कानून एवं मीडिया) कमांडर खानडाकेर अल मोइन ने बताया कि रफीकुल इस्लाम मदनी को उत्तरी बांग्लादेश के नेत्रकोना जिले में उसके पैतृक घर से पकड़ा गया। वह सावतुल हीरा मदरसा का निदेशक है।

भाजपा-जजपा ने कार्यक्रमों में जाने का लिया निर्णय

राणा ओबराय         
चंडीगढ़। हरियाणा में किसानों के विरोध को झेल रही सरकार ने अब इसको दरकिनार कर भाजपा व जजपा नेताओं ने जनता के बीच सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाने का निर्णय लिया है। भाजपा नेताओं की कोर टीम में फैसला किया है कि इसके लिए विरोध करने वाले लोगों के प्रति यदि सरकार को सख्ती करनी पड़ी तो वह पीछे नहीं हटेगी। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास पर हुई भाजपा के प्रमुख नेताओं की बैठक में अराजक किस्म के लोगों से निपटने की रणनीति तैयार की गई। इस बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, गृह मंत्री अनिल विज, शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय भाटिया और वेदपाल एडवोकेट समेत कई प्रमुख नेताओं ने इस बैठक में भाग लिया। 

राज्‍य के गृहमंत्री अनिल विज इस बात से खारे नाराज हैं कि मुट्ठी भर लोगों के विरोध की वजह से भाजपा व जजपा नेताओं ने सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाना बंद कर दिया है। गृह मंत्री विज को इस बात पर भी ऐतराज है कि गोहाना के पूर्व विधायक किताब सिंह मलिक को श्रद्धांजलि देने जाने की बजाय मुख्यमंत्री के आंवलावासियों के नाम पत्र लिखा। उनकी राय थी कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल वहां जाते। 

उनके नहीं जाने से किसान जत्थेबंदियों से जुड़े कुछ उग्र प्रवृत्ति के लोगों का हौसला बढ़ा है। उन्होंने सलाह दी कि भाजपा व जजपा नेता पहले की तरह सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाएं। यदि कहीं असुरक्षा के हालात पैदा हुए तो पुलिस वहां अपनी ड्यूटी का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वाह करेगी। बैठक में उदाहरण दिया गया कि छह अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस पर हर जिले में कार्यक्रम हुए हैं। करीब 20 हजार बूथों पर ये कार्यक्रम हुए हैं।

भाजपा अब 14 अप्रैल को बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हर जिले में कार्यक्रम करेगी। इन कार्यक्रमों में भाजपा के केंद्रीय नेता, मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी नेता व कार्यकर्ता भागीदारी करेंगे।
इन कार्यक्रमों में यदि किसी ने कोई विघ्न डाला तो पुलिस उनके साथ सख्ती से पेश आएगी। बैठक में शामिल अधिकतर नेता इस बात पर सहमत थे कि पार्टी संगठन और सरकार के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भागीदारी की जाएगी।

गृह मंत्री विज ने भरोसा दिलाया कि ऐसे कार्यक्रमों में पुख्ता सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की होगी और सीआइडी को अपना काम मजबूती के साथ करना होगा। बैठक में पार्टी के संगठनात्मक मसलों पर भी बातचीत की गई। सहमति बनी कि राष्ट्रीय नेताओं के दिल्ली में पहुंच जाने के बाद भाजपा के प्रदेश संगठन को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद रात्रिभोज का आयोजन किया गया।

गाजियाबाद में मिलें 108 नए वायरस से संक्रमित

अश्वनी उपाध्याय       

गाजियाबाद। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों की अवधि में जनपद में 108 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इस अवधि में एक महिला की मौत के बाद अब गाज़ियाबाद में कोरोना संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या अब 103 हो गई है। 

जिले में अब 526 सक्रिय मरीज हैं। वैशाली सेक्टर पांच में रहने वाली अस्सी वर्षीय एक महिला 29 मार्च को संक्रमित हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें कोविड एल-2 संतोष अस्पताल में भर्ती करा दिया। बुधवार देर रात को उनकी हालत खराब हो गई। 

सांस लेने में परेशानी होने पर महिला को वेंटिलेटर पर ले जाया गया। चिकित्सकों ने देर रात को उन्हें मृत घोषित कर दिया। संतोष अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला पहले से ही शुगर और सांस रोग से पीड़ित थीं। वर्तमान में कोरोना के 442 सक्रिय केस हैं।

डॉ. अतुल कुमार की व्यापारियों के साथ हुई बैठक

अश्वनी उपाध्याय                

गाजियाबाद। लोहा विक्रेता मंडल की डॉ. अतुल कुमार जैन की अध्यक्षता में बुधवार को संस्था के कार्यालय पर व्यापारियों के साथ एक बैठक हुई। जिसमें केंद्रीय और राज्य माल और सेवा कर के संबंध में आ रही समस्याओं के विषय पर गहन चर्चा हुई और उनके समाधान पर भी विचार-विमर्श हुआ। 

उपस्थित व्यापारियों ने विक्रेता द्वारा समय से रिटर्न फाइल ना करने के कारण क्रेता पर टैक्स की जिम्मेदारी डालने की समस्या बताई और कानून के इस प्रावधान को संशोधित करने के लिए सुझाव दिया कि क्रेता ने पूरा टैक्स देकर एक पंजीकृत व्यापारी से माल खरीदा है तो उसके उपरांत जिम्मेदारी रिटर्न भरने इत्यादि की उस विक्रेता की है। उसके लिए क्रेता को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। 

किसी भी तरह के प्रावधान की अवहेलना या गलती के कारण यदि कोई पेनल्टी आरोपित की जाती है तो उस पर ब्याज की दर बहुत अधिक है। इस पर व्यापारियों का सुझाव था कि ब्याज की दर बैंक की दर के अनुरूप होनी चाहिए। यदि कोई वाहन पर माल सहित चेकिंग के दौरान कोई गलती पाई जाती है और वाहन को माल सहित रोका जाता है तो विभाग द्वारा यह नियम है कि व्यापारी अपील करते समय 25% का भुगतान करेगा तभी अपील मान्य होगी विचाराधीन होगी। इस पर व्यापारियों का सुझाव था कि क्योंकि संपूर्ण कीमत का माल और वाहन विभाग के कब्जे में है तो अपील के लिए 25% की मांग अनुचित है और यह जमा नहीं करानी चाहिए। 

नए नियम के अनुसार यदि वाहन माल सहित किसी भी गलती से जाने या अनजाने के कारण अगर सचल दल द्वारा रोका जाता है तो अब 36 प्रतिशत दंड के रूप में जमा करने का प्रावधान बनाया गया है। जिसके लिए व्यापारियों की राय है कि यह नियम पूर्व की तरह रहना चाहिए। बल्कि, संपूर्ण 36 परसेंट को टैक्स के रूप में ही जमा किया जाना चाहिए। जिससे बाद में उसका समायोजन किया जा सके। 

चर्चा के दौरान एक और विषय प्रस्तुत किया गया। जिसके अनुसार द्वितीय अपील के लिए किसी भी तरह का अपीलेट ट्रिब्यूनल का गठन अभी तक नहीं किया गया है। न्याय हित में और व्यापार हित में इसका गठन किया जाना भी आवश्यक है।

फसलों की प्रतिपूर्ति के संबध में बैठक आयोजित

कौशाम्बी। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जनपद की तीनों तहसीलो के 52 ग्रामों में अग्निकांड से फसलो की हुई क्षति की प्रतिपूर्ति के संबध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के तीनों तहसीलों में अग्निकांड से हुई दुर्घटनाओ की क्षति की प्रतिपूर्ति कराये जाने का निर्देश सभी उप जिलाधिकारियों को दिया है। 

उन्होंने यह भी कहा कि दुर्घटना के 24 घण्टे के अन्दर दावे प्राप्त कर ऑनलाइन फीड कराते हुए स्वीकृति मण्डी परिषद को उपलब्ध करायें। बैठक में उपस्थित तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारियों द्वारा बताया गया, कि अग्निकांड से प्रभावित कुल 277 व्यक्तियो की क्षति की आंकलित धनराशि 42,25,640 रूपये की प्रतिपूर्ति किये जाने हेतु सभी दावे ऑनलाइन फीड कराकर धनराशि की स्वीकृति हेतु निदेशक कृषि उत्पादन मण्डी परिषद को भेजे जा चुके है। जिसमें से तहसील सिराथू में स्वीकृत ऑनलाइन 51 दावे एवं धनराशि 5,91,560 रूपये है।

इसी तरह से चायल तहसील में स्वीकृत ऑनलाइन दावे-173 एवं धनराशि 31,84,080 रूपये एवं मंझनपुर तहसील में स्वीकृत ऑनलाइन दावे-53 एवं धनराशि 4,50,000 रूपये है। उपरोक्त कार्रवाई त्वरित गति से किये जाने पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियेां की सराहना भी की। 
इस अवसर पर अपर जिलाािधकारी मनोज, तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारी गण अतिरिक्त उप जिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
सुशील केसरवानी  

दिव्यांगजनों की समस्याओं का किया गया निरीक्षण

राणा ओबराय        
चंडीगढ़। हरियाणा के सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, कि दिव्यांगजनों की समस्याओं का निरीक्षण कर उनका तुरंत समाधान किया जाए। यादव ने यह जानकारी दी, कि आज यहां प्रदेश से आए दिव्यांगजनों के प्रतिनिधि मंडल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, कि समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार दिव्यांगजनों की हरसंभव सहायता कर रही है। 

इनके उत्थान के लिए प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में प्रशिक्षण केंद्र, विद्यालय, सामूहिक आवास आदि की सुविधा प्रदान कर रही है। राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने वृद्धजन, विधवाओं, निराश्रित महिलाओं, दिव्यांग व्यक्तियों, किन्नरों, बौनों, अल्पसंख्यकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए अनेक प्रभावी कदम उठाये हैं। यादव ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए, कि लाडली योजना के लाभार्थियों को आ रही कठिनाईयों को शीघ्र दूर किया जांंए। 

ताकि, इस योजना का लाभ निरंतर मिलता रहे। उन्होंने कहा, कि अब तक प्रदेश के 29 लाख 16 हजार से अधिक लाभार्थियों को विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत लाभ दिया जा रहा है। जिसमें से 1 लाख 75 से अधिक दिव्यांगजन लाभार्थियों को पेंशन दी जा रही है। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक अजय सिंह तोमर सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...