शनिवार, 27 मार्च 2021

असम में हार देखकर बंगाल भागे मोदी-शाह: कांग्रेस

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एम.ए. इकबाल ने भाजपा, मोदी सरकार पर करारा तंज कसते हुये कहा है। कि असम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के जुझारू मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा उनकी टीम और कांग्रेस महागठबंधन के तूफानी प्रचार से घबरा कर मोदी-शाह ने बंगाल का रूख किया। बंगाल की जनता ने ‘बाहरीÓ वाला मुद्दा समझ लिया और वहां भाजपा को समझ में आ गया कि यहां भी उनकी दाल गलने वाली नहीं है। तो बंगला के मतुआ समाज के वोट के लालच में बांगला देश की कूटनीति, कम वोट नीति के लिये विदेश यात्रा पर अधिक ध्यान केन्द्रित कर मतुआ समाज को रिझाने कलकत्ता से 200 कि.मी. दूर ठाकुरवाड़ी स्थित उनके धर्मगुरू हरिशचंद ठाकुर के मंदिर में जाने की योजना बनाई लेकिन वहां भी मोदी असफल रहेंगे क्योंकि मतुआ समाज पहले से ही कांग्रेस समर्थित रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता एम.ए. इकबाल ने आरोप लगाते हुये कहा है। कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले प्रधानमंत्री है। जिन्होंने चुनाव जीतने के लिये प्रधानमंत्री के कुर्सी का सहारा लेकर 2019 के लोकसभा चुनाव के समय अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘नमस्ते ट्रंपÓ वाला कार्यक्रम किया। अब बंगाल चुनाव को जीतने की प्रतिष्ठा बनाकर इतने विशाल लोकतांत्रिक देश के सर्वोच्च पद पर आसीन मोदी प्रधानमंत्री पद का सहारा लेकर बांगला देश का दौरा तक कर डाला। परंतु नरेन्द्र मोदी का बांगला देश के चिटगांव-ढाका आदि शहरों में वाहां की जनता द्वारा विरोध किया जाना यह दर्शाता है। कि मोदी की बांगला देश यात्रा फेल है। मोदी ने अपने आप को बांगला देश में स्थापित करने एवं लोकप्रिय साबित करने यहां तक कह दिया कि 1971 में बांगला देश की आजादी के लिये उन्होंने संघर्ष किया और जेल तक गये। यह प्रधानमंत्री के झूठ की पराकाष्ठा है। जबकि सारी दुनिया जानती है। कि बांगला देश की आजादी के लिये भारत देश की तात्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने कितनी मेहनत की थी। और अपनी विदेश नीति, कुशलता से बांगला देश की ‘मुक्ति वाहिनी सेनाÓ के साथ मिलकर 93 हजार पाकिस्तानियों सैनिकों को सरेंडर करा कर बांगला देश को आजाद कराया जिसके बाद बांगला देश के चहेते नेता शेख मुजबुर्र रहमान प्रधानमंत्री बने थे।

अफगानिस्तान के आसमान में बना पश्चिमी विछोभ

  अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। उत्तरी अफगानिस्तान और इससे सटे भागों पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। बताया जा रहा है। कि 28 मार्च को उत्तर के पर्वतीय राज्यों के पास यह विक्षोभ पहुंचेगा माना जा रहा है। कि इसके चलते पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।रिपोर्ट के अनुसार कउत्तर भारत के पहाड़ों के अलावा कुछ एक पूर्वोत्तर क्षेत्रों और दक्षिण भारत के केरल में छिटपुट वर्षा की संभावाना है। उत्तराखंड के अधिकांश जगह मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है। विभाग की मानें तो प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 28 और 29 मार्च को बिजली कड़कने के साथ-साथ कुछ जगहों पर बारिश व ओले गिरने का भी अनुमान लगाया है। बताया जा रहा है। कि देश के शेष सभी भागों में अब मार्च के आखिर तक मौसम शुष्क नजर आएगा।
वहीं राजधानी दिल्ली में आज से तापमान में दोबारा इजाफा होने के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार रविवार यानी 28 मार्च को तापमान पिछले कुछ दिनों के अधिकतम स्तर पर पहुंच सकता है। जब अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

ग्लोबल मार्केट में आई 1 पहिये वाली इलेक्ट्रिक बाइक

 अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों के भारी डिमांड को देखते हुए कम्पनिया आजकल नए मॉडल को मार्केट में उतार रही है। अब चीन की टॉप इ-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा ने अब इलेक्ट्रिक बाइक को पेश किया है, जो की केवल एक पहिये की है। एक सिंगल चार्ज में ये बाइक 100 किमी की ड्राइविंग रेंज देगी। इसके बैटरी का चार्जिंग टाइम 3 से 12 घंटे तक का है।
डिज़ाइन
इंटरनेट पर पर इस बाइक की तस्वीर को देख के पता चलता है। कि, इसमें स्टील का दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक फ्यूल टैंक भी दिया गया है। जो कि मोनसैंटोर की डिज़ाइन से प्रेरित है। 
हालांकि इसमें रियर सीट भी है। लेकिन ये कितना कारगर है। ये कहा नहीं जा सकता।
पावर और परफॉरमेंसइस बाइक में कंपनी ने जो इलेक्ट्रिक मोटर दी है। वो 2,000 वाट की पावर जेनरेट करती है। ये बाइक दूसरे बाइक के मुकाबले काफी हलकी है। और इसका वजन मात्र 40 किलोग्राम है। इसकी टॉप स्पीड 48 है। और ये 60 से 100 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है।
कीमत
इस बाइक की कीमत कंपनी ने भारतीय मुद्रा में करीबन 1.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है। अलीबाबा ने इलेक्ट्रिक वाहन के सेगमेंट में भारी डिमांड को देखते हुए उतरी है। हाल में ही कंपनी ने चीन की सरकारी ऑटो कंपनी एसआईसीसी के साथ पार्टनरशिप में इलेक्ट्रिक कार को बनाने घोषणा की है। जिसकी सबसे बड़ी फीचर इस कार का वायरलेस चार्जिंग सिस्टम होगा।

हथियारों की बड़ी खेप के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार किए

हरिओम उपाध्याय
मेरठ। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से ठीक पहले मेरठ पुलिस के साथ एसटीएफ ने छापामार कार्यवाही करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। संयुक्त रूप से की गई कार्यवाही में टीम के हाथ हथियारों का एक बड़ा जखीरा हाथ लगा है। आठ हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 133 अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। बरामद किए गए हथियार पंचायत चुनाव में खून खराबे के लिए सप्लाई किए जाने थे। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने हथियारों का जखीरा बरामद करने वाली टीम को 2 लाख रूपये का पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है।शनिवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में एसएसपी अजय साहनी और मेरठ एसटीएफ के एसपी कुलदीप नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से इस बडे गुडवर्क का खुलासा किया है। एसएसपी अजय साहनी और एसटीएफ एसपी कुलदीप नारायण सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर रात को महानगर के टीपी नगर थाना क्षेत्र में पुलिस और एसटीएफ की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक मकान में चलाई जा रही फैक्ट्री में अवैध रूप से हथियार बनाने का पर्दाफाश किया। टीम द्वारा अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री से एक आरोपी शफीक की गिरफ्तारी की गई। थाने लाकर की गई पूछताछ में आरोपी ने इस मामले से जुड़े कई अन्य लोगों के नाम बताएं और कई जगह हथियार बेचने व बनाने की बात टीम को बताई। इसके बाद पुलिस ने ब्रह्मपुरी, किठौर और लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में देर रात तक ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई करते हुए सभी स्थानों से आठ आरोपी तबरेज, शफीक, इसरार, भुवेंद्र फारूक, अली हसन, आकिल व अनस को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि इस छापामार कार्रवाई में कुल 133 हथियार बरामद हुए हैं। जिनमें तमंचे, पिस्टल और पोनिया बंदूक शामिल है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने हथियारों का जखीरा बरामद करने वाली टीम को दो लाख रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

बंगाल की जनता भाजपा को देगी आर्शीवाद: शिवराज

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल की जनता से अपील की है कि वे बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लें।
शिवराज सिंह चौहान ने आज ट्वीट के माध्यम से कहा 'आज पश्चिम बंगाल की जिन सीटों पर विधानसभा 2021 के लिए मतदान होना हैं, वहाँ की जनता से मेरी अपील है कि आप सभी बढ़-चढ़कर मतदान करें। चुनाव लोकतंत्र का आधार हैं। वर्षों से जो अन्याय आप सभी के साथ हुआ, उसका बदला लेने का समय आ गया है।बंगाल में प्रथम चरण के विधानसभा 2021 के लिए वोटिंग का दिन है। आज बंगाल की जनता भाजपा को आशीर्वाद देगी और भ्रष्टाचार को नकार कर विकास का चुनाव करेगी, आतंक को नकार कर शांति का चुनाव करेगी और घोटालेबाजों को नकार कर सुशासन देने वालों का चुनाव करेगी।

एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश

 हरिओम उपाध्याय    
 फर्रुखाबाद। लाखों रुपये लेकर जमीन बंटवारे के मामले में एसडीएम व एक कर्मी द्वारा दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए सीजेएम के यहां याचिका दायर की गई थी। वही, एसडीएम ने इस मामले में सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। सीजेएम ने इस मामले में एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश देते हुए सुनवाई के लिए 7 अप्रैल की तिथि मुकर्रर की है। 
जानकारी के अनुसार फर्रूखाबाद की कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नुनवारा के रहने वाले अनवर जमाल खां के पिता के नाम गांव कुंवरपुर इमलाक में भूमि है। भूमि के सह खातेदार आसफ जमां से अनवर का विवाद चल रहा है। एसडीएम कायमगंज न्यायालय में यह मुकदमा विचाराधीन है। आरोप है कि एसडीएम कायमगंज व कर्मचारी अंकित कुमार ने आसफ जमां से लाखों रुपये लेकर अनवर जमाल पर समझौते का दबाव बनाया। इंकार करने पर उसे पुलिस से प्रताड़ित कराया गया और झूठे मामले में फंसाकर उसका चालान भी कर दिया गया। आरोप यह भी है कि परवाना भिजवाने के नाम पर उससे सादे कागजों पर हस्ताक्षर भी कराये गये और रुपयों की मांग की गई। वहीं एसडीएम नरेन्द्र कुमार का इस मामले में कहना है कि अनवर जमाल दबंग किस्म का व्यक्ति है। उसका एक बुजुर्ग के साथ भूमि विवाद चल रहा है। थाना दिवस में समझौता कराने के बाद भी वह विवाद कर रह रहा था। इसी कारण उसका शांतिभंग में चालान किया गया था। उन्होंने बताया कि उन पर लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं। अनवर जमाल ने इस मामले में सीजेएम के यहां याचिका दायर की थी। सीजेएम ने इस मामले में एसडीएम व कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश देते हुए सुनवाई के लिए सात अप्रैल की तिथि मुकर्रर की है।

महामारी: लाॅकडाउन के लिए मजबूर, फिकी होली

 अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर से सरकार को लाॅकडाउन करने को मजबूर कर दिया है। इसके कारण होली के रंग भी फीके पड़ गये हैं। पांच शहरों में लाॅकडाउन की घोषणा की गई है।

देश के छह राज्यों में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल, गुजरात से लगभग 80 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेजी के साथ बढ़ रही है। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने ठोस कदम उठाये हैं। विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर, सौंसर में रविवार का लाॅकडाउन रहेगा। इससे पूर्व भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगौन, रतलाम में लाॅकडाउन लगाया जा चुका है। होली के त्यौहार की रंगत इसके कारण पूरी तरह से सूनी हो गई है। होली पर किसी भी तरह के जश्न, जुलूस और सामूहिक उत्सव पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

राज्य के गद्दार को हरायेंगीं बंगाल की बेटी: ब्रायन

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान आज 30 सीटों पर हो रहा है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ राज्य की नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ रहे शुभेंदु अधिकारी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि बंगाल की बेटी नंदीग्राम में बंगाल के गद्दार को हराएगी।
शनिवार को डेरेक ओ ब्रायन ने शुभेंदु अधिकारी को बंगाल का गद्दार करार देते हुए कहा कि सीएम ममता बनर्जी बंगाल की बेटी है और वह नंदीग्राम सीट से बंगाल के गद्दार शुभेंदु अधिकारी को हराएगी। उन्होंने कहा कि टीएमसी पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से शानदार जीत हासिल करेगी। बंगाल की बेटी नंदीग्राम में बंगाल के गद्दार को हराएगी। उन्होंने कहा कि टूरिस्ट गिरोह के सदस्य वही काम करेंगे जो अब तक करते रहे हैं।हैं। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव से ठीक पहले शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी का झंडा छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। नंदीग्राम सीट से शुभेंदु अधिकारी मौजूदा विधायक हैं और इस बार उनका मुकाबला टीएमसी सुप्रीमो सीएम ममता बनर्जी से हो रहा है। सीएम ममता बनर्जी ने इस बार भवानीपुर से चुनाव लड़ने का फैसला नहीं लिया है और वे सीधे-सीधे टीएमसी छोड़कर शुभेंदु अधिकारी के सामने ताल ठोक रही हैं। नंदीग्राम सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है। 1 अप्रैल को इस सीट पर मतदाताओं द्वारा वोट डाले जायेंगे। फिलहाल पहले चरण के मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में मतदान तेजी के साथ हो रहा है। उधर सीएम ममता बनर्जी ने राज्य के लोगों से मतदान केंद्रों पर पहुंचकर बड़ी संख्या में लोकतांत्रिक अधिकार के इस्तेमाल की अपील की है। राज्य में कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को 30 सीटों पर चुनाव हो रहा है, जिनमें ज्यादातर कभी नक्सल प्रभावित इलाके रहे जंगल महल में है।

कोरोना का कहर, साउथ अफ्रीकन स्ट्रेन से मचा हड़कंप

हरिओम उपाध्याय   
आगरा/ मथुरा। कोरोना का कहर सामने आ रहा है। मथुरा के बाद अब आगरा में भी साउथ अफ्रीकन स्ट्रेन के तीन मामले सामने आये हैं। कोरोना के खतरनाक स्ट्रेन मिलने के कारण प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। बावजूद इसके लोग इस ओर से उदासीन बने हुए हैं। मथुरा में होली की धूम मची हुई है। जबकि, वहां भी यह खतरनाक स्ट्रेन अपनी दस्तक दे चुका है
कोरोना जहां फिर से एक बार वापसी कर रहा है। वहीं कोरोना के खतरनाक साउथ अफ्रीकन स्ट्रेन के कारण हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। आगरा की एक युवती साउथ अफ्रीका गई थी, जहां वह कोरोना संक्रमित हो गई। जब वह आगरा लौटकर आई, तो उसके बाद उसके कोरोना संक्रमित होने का पता चला। उसके अलावा एक बैंक कर्मी व एक अन्य में भी साउथ अफ्रीकन स्ट्रेन पाया गया है। इसके चलते हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। साउथ अफ्रीकन स्ट्रेन बहुत ही खतरनाक है।

विक्रम वेधा में गैंग्स्टर का किरदार निभायेंगे ऋतिक

 मनोज सिंह ठाकुर    

मुंबई। बॉलीवुड में चर्चा है कि ऋतिक रौशन ने दक्षिण भारतीय सुपरहिट फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक के लिए हां कह दिया है और फिल्म में ऋतिक रोशन एक विलेन का किरदार निभाते दिखेंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म में ऋतिक 'वेधा' यानी एक गैंगस्टर के किरदार में दिखाई देंगे।कहा जा रहा है कि फिल्म का शूट इस साल गर्मियों में शुरू हो जाएगा। एक ओर विक्रम वेधा के रीमेक में ऋतिक रोशन जहां विलेन का किरदार निभाएंगे तो वहीं दूसरी ओर सैफ अली खान फिल्म में विक्रम यानी एक पुलिस ऑफिस के रोल में नजर आएंगे।

जापान: महसूस किए गए भूकंप के झटकें, तीव्रता मापी

टोक्यो। दक्षिणी जापानी रयूकू द्वीप समूह में भूंकप के तेज झटके महसूस किये गये हैं। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 आंकी गयी है।
अमेरिका के भूगर्भीय सर्वेक्षण केंद्र ने बताया कि शुक्रवार को 22:02 बजे महसूस किये गये भूकंप का केंद्र ओकिनावा प्रांत में हीरारा शहर से 147 किलो मीटर उत्तर में तथा धरती की सतह से 153 किलो मीटर की गहरायी में स्थित था। भूकंप के कारण किसी तरह की क्षति की सूचना नहीं है तथा सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की गयी है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   

1. अंक-223 (साल-02)
2. रविवार, मार्च 28, 2021

3. शक-1983, फाल्गुन, शुक्ल-पक्ष, तिथि- पूर्णिमा, विक्रमी सवंत-2077।

4. सूर्योदय प्रातः 06:31, सूर्यास्त 06:44।

5. न्‍यूनतम तापमान -14 डी.सै., अधिकतम-33+ डी.सै.। 

6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110

http://www.universalexpress.page/

email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745                                        (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

शुक्रवार, 26 मार्च 2021

100 दिनों में 20 करोड़ लोगों को वैक्सीन देगें

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा है, कि अब उनका लक्ष्य राष्ट्रपति की हैसियत से काम करते हुए अपने पहले 100 दिनों में 20 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका देना है। राष्ट्रपति बनने के बाद गुरुवार को अपने पहले आधिकारिक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उन्होंने इसकी घोषणा की। बाइडन का कहना था, "आज मैं दूसरा लक्ष्य निर्धारित कर रहा हूं और वो यह है कि हमलोग अपने कार्यकाल के पहले 100 दिनों में 20 करोड़ लोगों को वैक्सीन देंगे। उन्होंने आगे कहा, "मैं जानता हूं कि यह महत्वाकांक्षी है। हमारे मूल लक्ष्य का दो गुना। लेकिन कोई दूसरा देश इसके क़रीब भी नहीं आ सका है जो हमलोग कर रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हमलोग यह कर सकते हैं। अमेरिका में अब तक कोरोना वैक्सीन की क़रीब 13 करोड़ डोज़ दी जा चुकी है और अमेरिकी स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार इस समय हर रोज़ क़रीब 25 लोग लोगों को टीका दिया जा रहा है।

बिना अप्रूवल के चल रहे 4 फार्म हाउस सील किए

अश्वनी उपाध्याय    

गाज़ियाबाद। जिलें में हो रहे अवैध निर्माणों पर जिला विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने शिंकजा कसने की मुहिम तेज कर दी है। जीडीए ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार फार्म हाउस को सील किएं। इस बीच चेतावनी दी गई, कि यदि अवैध निर्माण का मामला सामने आता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जीडीए के सचिव संतोष कुमार राय ने कहा कि यदि किसी अवैध निर्माण के प्रकरण मे जीडीए स्टाफ की भूमिका संदिग्ध मिलती है तो संबंधित के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि किसी प्राइवेट व्यक्ति से भूखंड अथवा भवन आदि खरीदने से पहले छानबीन की जाए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को काजीपुरा डासना गाजियाबाद में नरेंद्र गोयल के द्वारा संचालित रॉयल गार्डन फार्म हाउस,कुंवर वीर आदि द्वारा संचालित एएस फार्म हाउस तथा परवेश के द्वारा संचालित यूके फार्म हाउस अजीत चैधरी के द्वारा निर्माणाधीन एनआर गार्ड फार्म हाउस को सील कर दिया गया।

कौशांबी: रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात अधेड़ का शव

कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र धुमाई रेलवे क्रासिंग से 50 मीटर कानपुर डाउन लाइन पर 890/18 खंभे के पास लोवर और धारीदार टीशर्ट पहने लगभग 47 वर्षीय अधेड़ का वीभत्स शव मिला है। जिसे मौके पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस ने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। रेलवे ट्रैक पर अज्ञात अधेड़ का शव मिला।
जानकारी के अनुसार, एक अधेड़ दिल्ली हावड़ा रेलवे डाउन लाइन में जा रही मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी। जिससे उसके शरीर के परखच्चे उड़ गए। शव किसी भी सूरत में पहचान नही आ रहा था। ये वाकया शाम लगभग 7 बजे का है। रेलवे कर्मियों की सूचना पर मौके पर जीआरपी और अझुवा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार राय मय हमराहियों मौके पर पहुंचकर आसपास गांवों के लोगों को सूचना देकर शिनाख्त करवाने का प्रयास किया, किंतु शव की शिनाख्त नही हो सकी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
सन्तलाल मौर्य 

सीएम की सुरक्षा चूक मामले से स्पीकर असंतुष्ट, जांच

राणा ओबराय  
चंडीगढ़। गत विधानसभा बजट सत्र दौरान विधानसभा परिसर में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सुरक्षा की चूक मामले ने फिर से तूल पकड़ लिया है। इस मामले की जांच को लेकर गठित कमेटी ने 11 पेज की रिपोर्ट सौंपी है। लेकिन, कमेटी की इस रिपोर्ट से हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट में घटना का एक ब्यौरा दिया है। मेरे मुताबिक ये रिपोर्ट आधी अधूरी है। वह ये रिपोर्ट दोबारा डीजीपी को भेजेंगे। अध्यक्ष ने कहा, कि इस रिपोर्ट में किसी की जिम्मेदारी नहीं ठहराई गई। जवाबों को घुमाया गया है। यह रिपोर्ट न मंजूर है। उन्होंने कहा कि अब दोबारा हरियाणा डीजीपी को यह जांच सौंपी जाएगी। अध्यक्ष ने कहा कि कमेटी ने जो रिकमंडेशन दी। इसको लेकर पंजाब-हरियाणा सयुंक्त सेशन में चर्चा होगी। वह इस रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सुरक्षा घेरे को तोड़ना एक भयंकर साजिश थी। अकाली दल विधायकों ने मुख्यमंत्री का सुरक्षा घेरा तोड़ हमले की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि जब 2 घंटे पहले पता चल गया था कि अकाली दल इस प्रयास में थे तो उन्हें राउण्ड अप किया जा सकता था। मुख्यमंत्री की प्रेस कांफ्रेंस गैलरी या हरियाणा निवास में की जा सकती थी।

प्रयागराज: जुआ खेलने के जुर्म में 10 लोग गिरफ्तार

बृजेश केसरवानी   
प्रयागराज। कोरांव पुलिस ने क़स्बा कोरांव में छापेमारी कर बड़े पैमाने में जुआ खेलते हुए कुल 10 लोगों को 53 हजार रुपये व 52 तास के पत्ते सहित गिरफ्तार किया।वही, सूचना मिलने पर जुआरियों को छुड़ाने के लिए नगर के कई नामचीन लोग जुटे। लेकिन,कोरांव प्रभारी के आगे एक ना चली। डीआईजी एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा त्योहार और चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु दिए गये निर्देश व आदेश की कड़ी में एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित व सीओ मेजा डॉ. भीम कुमार गौतम के निर्देशन में कोरांव प्रभारी निरीक्षकसुरेश सिंह के नेतृत्व में थाने पर नियुक्त तेज तरार्क रवि शर्मा अपने दल बल के साथ आज शुक्रवार को सघन अभियान चलाकर क़स्बा कोरांव से जुआ खेलते हुए दस लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में सोनू सिंह शहीद नगर,मोहन  बैदवार,कृष्ण व हरेन्द्र नि. संसारपुर,इमरान मालवीय नगर,अंकित सिंह व बबलू मोतीनगर, बर्चस्व अम्बेडकरनगर, प्रेम कुमार महौली और अनिल शास्त्रीनगर कोरांव के हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की।

समाज कल्याण समिति के द्वारा कैंप का किया आयोजन

अतुल त्यागी     
हापुड़। आज शुक्रवार को नवभारत समाज कल्याण समिति द्वारा बृजघाट गढ़ जिला जनपद में सीबीएस कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें एचआईवी के उच्च जोखिम में आने वाले समुदाय की एचआईवी की गई और निशुल्क परामर्श दिया गया। नवभारत समाज कल्याण समिति द्वारा हस्तक्षेप परी योजना का कार्यक्रम 2013 से हापुड़ में चलाया जा रहा है। इस कैंप में नव भारत समाज सिमिति का स्टाफ उपस्थित रहा।

गांधी सभागार में उद्योग बंधु की बैठक हुई आयोजित

बृजेश केसरवानी            
प्रयागराज। मण्डलायुक्त ने उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त संजय गोयल की अध्यक्षता में गांधी सभागार में शुक्रवार को मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को समय से निस्तारित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी बैंकर्स को भी निर्देशित करते हुए कहा कि बैंको में लम्बित उद्यमियों की पत्रावलियों को अनावश्यक न विलम्बित किया जाये। समय से उनका निस्तारण सुनिश्चित कर दिया जाये।
बैठक में फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी एवं प्रयागराज के औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में उद्यमियों के द्वारा बताया गया, जिसपर मण्डलायुक्त ने जीएमडीआईसी तथा यूपीएसआईडीसी एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों को सम्बंधित क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने का निर्देश दिया है। नैनी औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों के द्वारा बताया गया कि वृक्षों की शाखाएं औद्योगिक परिसर में फैली होने के कारण उनके गिरने की सम्भावना बनी रहती है, जिससे कभी भी घटना घटित हो सकती है। इसी तरह से वृक्षों के बीच से विद्युत तार भी गये हुए है। मण्डलायुक्त ने यूपीएसआईडीसी के आरएम तथा जीएमडीआईसी को स्थलीय भ्रमण कर स्थिति का परीक्षण करते हुए इस सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। बैठक में यूपीएसआईडीसी के आरएम के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के बारे में सही जानकारी न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनकों आगे से बैठक में पूरी तैयारी के साथ आने के लिए निर्देशित किया है। उद्यमियों के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में सुलभ शौचालय बनवायें जाने के सम्बंध में बात रखने पर मण्डलायुक्त ने संयुक्त आयुक्त उद्योग तथा यूपीएसआईडीसी के आरएम को इस सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग सुधांशु तिवारी, अपर आयुक्त भगवान शरण, व्यापार कल्याण बोर्ड के सदस्य मुरारी लाल अग्रवाल, उद्यमी जीएस दरबारी, अनिल अग्रवाल सहित अन्य उद्यमियों के अलावा सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थिति रहे।

हापुड़: शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया

अतुल त्यागी     
हापुड़। जनपद पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम और वांछित/शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा एवं जनपदीय टीम-ए की संयुक्त पुलिस टीम ने ओला कैब किराये पर बुक करके लूटपाट करने वाले 5 शातिर लुटेरों को बाद मुठभेड़ गिरफ्तार किया। 3 अवैध तमंचा/कारतूस, 2 चाकू, 1 चोरी का मोबाइल फोन व फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की 1 मोटर साईकिल बरामद की गई।

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...