शनिवार, 27 मार्च 2021

राज्य के गद्दार को हरायेंगीं बंगाल की बेटी: ब्रायन

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान आज 30 सीटों पर हो रहा है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ राज्य की नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ रहे शुभेंदु अधिकारी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि बंगाल की बेटी नंदीग्राम में बंगाल के गद्दार को हराएगी।
शनिवार को डेरेक ओ ब्रायन ने शुभेंदु अधिकारी को बंगाल का गद्दार करार देते हुए कहा कि सीएम ममता बनर्जी बंगाल की बेटी है और वह नंदीग्राम सीट से बंगाल के गद्दार शुभेंदु अधिकारी को हराएगी। उन्होंने कहा कि टीएमसी पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से शानदार जीत हासिल करेगी। बंगाल की बेटी नंदीग्राम में बंगाल के गद्दार को हराएगी। उन्होंने कहा कि टूरिस्ट गिरोह के सदस्य वही काम करेंगे जो अब तक करते रहे हैं।हैं। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव से ठीक पहले शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी का झंडा छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। नंदीग्राम सीट से शुभेंदु अधिकारी मौजूदा विधायक हैं और इस बार उनका मुकाबला टीएमसी सुप्रीमो सीएम ममता बनर्जी से हो रहा है। सीएम ममता बनर्जी ने इस बार भवानीपुर से चुनाव लड़ने का फैसला नहीं लिया है और वे सीधे-सीधे टीएमसी छोड़कर शुभेंदु अधिकारी के सामने ताल ठोक रही हैं। नंदीग्राम सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है। 1 अप्रैल को इस सीट पर मतदाताओं द्वारा वोट डाले जायेंगे। फिलहाल पहले चरण के मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में मतदान तेजी के साथ हो रहा है। उधर सीएम ममता बनर्जी ने राज्य के लोगों से मतदान केंद्रों पर पहुंचकर बड़ी संख्या में लोकतांत्रिक अधिकार के इस्तेमाल की अपील की है। राज्य में कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को 30 सीटों पर चुनाव हो रहा है, जिनमें ज्यादातर कभी नक्सल प्रभावित इलाके रहे जंगल महल में है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...