शनिवार, 27 मार्च 2021

हथियारों की बड़ी खेप के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार किए

हरिओम उपाध्याय
मेरठ। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से ठीक पहले मेरठ पुलिस के साथ एसटीएफ ने छापामार कार्यवाही करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। संयुक्त रूप से की गई कार्यवाही में टीम के हाथ हथियारों का एक बड़ा जखीरा हाथ लगा है। आठ हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 133 अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। बरामद किए गए हथियार पंचायत चुनाव में खून खराबे के लिए सप्लाई किए जाने थे। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने हथियारों का जखीरा बरामद करने वाली टीम को 2 लाख रूपये का पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है।शनिवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में एसएसपी अजय साहनी और मेरठ एसटीएफ के एसपी कुलदीप नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से इस बडे गुडवर्क का खुलासा किया है। एसएसपी अजय साहनी और एसटीएफ एसपी कुलदीप नारायण सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर रात को महानगर के टीपी नगर थाना क्षेत्र में पुलिस और एसटीएफ की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक मकान में चलाई जा रही फैक्ट्री में अवैध रूप से हथियार बनाने का पर्दाफाश किया। टीम द्वारा अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री से एक आरोपी शफीक की गिरफ्तारी की गई। थाने लाकर की गई पूछताछ में आरोपी ने इस मामले से जुड़े कई अन्य लोगों के नाम बताएं और कई जगह हथियार बेचने व बनाने की बात टीम को बताई। इसके बाद पुलिस ने ब्रह्मपुरी, किठौर और लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में देर रात तक ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई करते हुए सभी स्थानों से आठ आरोपी तबरेज, शफीक, इसरार, भुवेंद्र फारूक, अली हसन, आकिल व अनस को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि इस छापामार कार्रवाई में कुल 133 हथियार बरामद हुए हैं। जिनमें तमंचे, पिस्टल और पोनिया बंदूक शामिल है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने हथियारों का जखीरा बरामद करने वाली टीम को दो लाख रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...