शनिवार, 27 मार्च 2021

अफगानिस्तान के आसमान में बना पश्चिमी विछोभ

  अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। उत्तरी अफगानिस्तान और इससे सटे भागों पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। बताया जा रहा है। कि 28 मार्च को उत्तर के पर्वतीय राज्यों के पास यह विक्षोभ पहुंचेगा माना जा रहा है। कि इसके चलते पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।रिपोर्ट के अनुसार कउत्तर भारत के पहाड़ों के अलावा कुछ एक पूर्वोत्तर क्षेत्रों और दक्षिण भारत के केरल में छिटपुट वर्षा की संभावाना है। उत्तराखंड के अधिकांश जगह मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है। विभाग की मानें तो प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 28 और 29 मार्च को बिजली कड़कने के साथ-साथ कुछ जगहों पर बारिश व ओले गिरने का भी अनुमान लगाया है। बताया जा रहा है। कि देश के शेष सभी भागों में अब मार्च के आखिर तक मौसम शुष्क नजर आएगा।
वहीं राजधानी दिल्ली में आज से तापमान में दोबारा इजाफा होने के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार रविवार यानी 28 मार्च को तापमान पिछले कुछ दिनों के अधिकतम स्तर पर पहुंच सकता है। जब अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...