रविवार, 21 मार्च 2021

पुलिस: थाने में खड़ी गाड़ियों के पहिये गायब

अश्वनी उपाध्याय  

गाज़ियाबाद। जनपद में शायद ही कोई ऐसा थाना हो जिसके बाहर जमीन पर अतिक्रमण कर सीज़ किए गए वाहनों का ढेर न लगा हो। दरअसल, दुर्घटनाग्रस्त और सीज़ किए वाहनों को पुलिस घटनास्थल से हटा कर थानों के बाहर खड़ा कर देती है। कानूनी रूप से मुकदमा खत्म होने तक या वाहन स्वामी द्वारा चालान भर कर गाड़ी छुड़ाने तक ऐसे वाहनों की ज़िम्मेदारी पुलिस की ही होती है। आपको यह जानकार आश्चर्य होगा, कि अब चोर पुलिस थानों और चौकियों के बाहर खड़े वाहनों पर भी हाथ साफ करने लगे हैं। ऐसे ही एक मामले में मोदीनगर के निवाड़ी थाना परिसर में खड़ी लगभग 20 गाड़ियों के टायर गायब मिले। जांच में पता चला कि बहुत सी गाड़ियों की बैटरियाँ, हेडलाइट्स, म्यूजिक सिस्टम और स्पीकर आदि भी गायब थे। मामले में पुलिस के शामिल होने की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। गाज़ियाबाद की सड़कों पर आपको अनेक पुलिसवाले सीज़ किए गए दुपहिया और चौपहिया वाहन चलाते हुए मिल जाएंगे। अदालत के आदेश पारित होने के बाद गाड़ी छुटाने आए लोग भी आपको थानों में पुलिसकर्मियों से झगड़ते हुए मिल जाएंगे।

भारत के 2 अन्य निशानेबाज कोरोना संक्रमित

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारत के दो अन्य निशानेबाजों का कोविड-19 का परीक्षण पॉजीटिव आया है। जिससे राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में इस बीमारी से संक्रमित होने वाले खिलाड़ियों की संख्या छह पहुंच गयी है। दिशा-निर्देशों के अनुसार, निशानेबाजों को पृथकवास पर भेज दिया गया है।
इन दो निशानेबाजों की रिपोर्ट शनिवार की रात को प्राप्त हुई थी। इससे पहले प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी दो भारतीय निशानेबाजों का परीक्षण पॉजीटिव आया था। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के सूत्रों ने कहा, भारत के दो अन्य निशानेबाजों का वायरस के लिये किया गया परीक्षण पॉजीटिव आया है और रात में उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही इसका पता चला। 
शनिवार की सुबह को दो भारतीयों सहित तीन निशानेबाजों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। इन निशानेबाजों को अस्पताल भेजने से पहले अपने टीम होटल में अलग थलग कर दिया गया था। जो अन्य खिलाड़ी इन तीन निशानेबाजों के साथ होटल का कमरा साझा कर रहे थे। उन्हें भी अलग थलग कर दिया गया है।
महासंघ के करीबी सूत्रों ने कहा, प्रोटोकॉल के अनुसार निशानेबाजों को पृथकवास पर भेज दिया गया है। वायरस का पहला मामला गुरुवार को आया था जबकि एक शीर्ष अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज को कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेज दिया गया था।
कोरिया, सिंगापुर, अमेरिका, ब्रिटेन, ईरान, यूक्रेन, फ्रांस, हंगरी, इटली, थाईलैंड और तुर्की सहित 53 देशों के 294 निशानेबाज इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।

एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 69 लाख बढ़ी

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारतीय एयरटेल के सक्रिय ग्राहकों की संख्या में जनवरी में 69 लाख की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह एयरटेल ने बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति को और मजबूत किया है। वहीं इस दौरान रिलायंस जियो के सक्रिय कनेक्शनों की संख्या 34 लाख घट गई है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने यह जानकारी दी है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ट्राई द्वारा जारी जनवरी के उपभोक्ताओं के आंकड़ों के हवाले से कहा है। कि इस तरह भारती एयरटेल के सक्रिय ग्राहकों की संख्या 33.6 करोड़ पर पहुंच गई है। यूबीएस की रिपोर्ट के अनुसार भारती और जियो के वीएलआर (सक्रिय) ग्राहकों की संख्या हाल के महीनों में लगभग बराबर थी। लेकिन जनवरी में भारती के वीएलआर कनेक्शनों की संख्या 69 लाख बढ़कर 33.6 करोड़ पर पहुंच गई। वहीं जियो के कनेक्शनों की संख्या 34 लाख घटकर 32.5 करोड़ रह गई। जेएम फाइनेंशियल के नोट में कहा गया है। कि इससे पहले दिसंबर में जियो के सक्रिय कनेक्शनों की संख्या 32 लाख बढ़ी थी।
नवंबर में कंपनी के ग्राहकों की संख्या में 54 लाख का इजाफा हुआ था। सक्रिय ग्राहकों की गणना विजिटर लोकेशन रजिस्टर (वीएलआर) के जरिये की जाती है। यह किसी मोबाइल नेटवर्क पर सक्रिय ग्राहकों के बारे में बताने की प्रणाली है।

खिलाड़ियों के बीच शब्दों का आदान-प्रदान हुआ

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। इंडिया व इंग्लैंड भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के फाइनल मैच में आउट होकर जाते मेहमान टीम के बल्लेबाज जोस बटलर से भिड़ते दिखे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच गर्मजोशी के साथ शब्दों का आदान-प्रदान हुआ। आउट होने से पहले जोस बटलर ने टी-20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज डाविड मलान के साथ अच्छी साझेदारी दूसरे विकेट के लिए की, लेकिन बटलर 52 रन के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए।
हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं है। कि मैदान पर शब्दों की ये लड़ाई किसने शुरू की थी। बटलर पवेलियन लौट रहे थे। लेकिन समय-समय पर पीछे मुड़कर विराट कोहली को जवाब भी दे रहे। इसी गहमागहमी में बटलर मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद विराट कोहली को अंपायरों और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया।
इस घटना ने कोहली के ऑन-फील्ड प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित किया है। जो हाल के दिनों में विशेष रूप से इंग्लैंड के चल रहे दौरे में जांच के दायरे में रहा है। दूसरे टेस्ट के दौरान, ऑन-फील्ड अंपायर के साथ बहस करते देखे जाने के बाद, उन्हें एक टेस्ट निलंबन का सामना करने का खतरा था। हालांकि, वह उस उदाहरण में आरोप से बच गए थे। वहीं, अगर जोस बटलर और उनके मुद्दे को आगे बढ़ाया जाता है। तो फिर विराट कोहली पर बैन लग सकता है।
दरअसल, वर्तमान में भारतीय कप्तान विराट कोहली के दो सक्रिय डिमेरिट प्वाइंट हैं । आईसीसी के डिमेरिट प्वाइंट सिस्टम के अनुसार, यदि कोई खिलाड़ी 24-महीने की अवधि में चार या अधिक डिमेरिट प्वाइंट्स तक पहुंचता है। तो डिमेरिट प्वाइंट्स को सस्पेंशन पॉइंट्स में बदल दिया जाता है। दो निलंबन अंक के कारण खिलाड़ी पर एक टेस्ट या दो वनडे इंटरनेशनल या फिर दो T20 इंटरनेशनल मैचों के लिए प्रतिबंध लगता है।
बटलर के साथ शब्दों के आदान-प्रदान से आइसीसी की आचार संहिता के तहत अनुच्छेद 2.5 के तहत एक आरोप लगाया जा सकता है। जो चिंता का कारण है। इसमें "भाषा, कार्यों या इशारों का उपयोग करना जो असमानता या जो एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान आउट होने पर एक बल्लेबाज की आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़का सकता है। खेलने के लिए एक होने की संभावना है। यह अपराध एक स्तर पर एक विषयांतर है। और इसके परिणामस्वरूप अधिकतम दो डिमेरिट प्वाइंट्स आपके खाते में जुड़ सकते हैं।
वर्तमान में बटलर के पास भी एक सक्रिय डिमेरिट प्वाइंट है। वहीं, अगर विराट कोहली को दो या इससे ज्यादा डिमेरिट प्वाइंट्स मिलते हैं। तो और उन पर प्रतिबंध लगता है, तो वह इंग्लैंड के खिलाफ भारत की आगामी वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों को मिस कर सकते हैं। हालांकि, अभी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
जैसे ही जोस बटलर आउट हुए तो देखा गया कि विराट कोहली जोस के साथ कुछ बात कर रहे हैं। जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

छात्रा ने भाई को फोन किया, शादी की बात कहीं

मेरठ। कॉलेज की लापता छात्रा आयशा दिल्ली से बिहार पहुंच गई है। एक राहगीर के मोबाइल से उसने भाई को फोन करके मर्जी से शादी करने की बात कही है। फिलहाल पुलिस टीम बिहार के लिए रवाना हो गई है। परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम इकला रसूलपुर निवासी आयशा मेरठ कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है। आज गुरुवार सुबह 10 बजे से लापता है। इसे लेकर मेरठ कॉलेज के छात्र पिछले दो दिन से हंगामा-प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रा की बरामदगी को सर्विलांस समेत चार टीमें काम कर रही हैं। मेरठ पुलिस के अनुसार, छात्रा मेरठ से दिल्ली पहुंची। वहां उसने बिहार निवासी व्यक्ति को तीन हजार रुपये में मोबाइल बेचा। पुलिस ने इस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।
पता चला है, कि छात्रा के साथ जो लड़का मौजूद है। वह बिहार में पूर्णया जिले का रहने वाला है। वह दिल्ली में नौकरी करता था। आयशा से किस तरह उसका संपर्क हुआ, यह पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया, आयशा ने शनिवार को एक अज्ञात नंबर से अपने भाई को कॉल किया। भाई से कहा कि वह जिसके साथ गई है। उससे शादी करेगी और अब कभी घर लौटकर नहीं आएगी। पुलिस ने इस नंबर की पड़ताल की तो यह बिहार में एक राहगीर का पाया गया। फिलहाल पुलिस की एक टीम बिहार के लिए रवाना कर दी गई है।
एसएसपी दफ्तर पर छात्रों का प्रदर्शन
60 घंटे बाद भी आयशा की बरामदगी न होने पर मेरठ कॉलेज के छात्रों ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। एसपी क्राइम रामअर्ज ने उन्हें भरोसा दिया कि कई पुलिस टीमें काम कर रही हैं। जल्द छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा। इस दौरान छात्र नेता हैविन खान, अंशु मलिक, विजित तालियान, शाहनवाज शौकीन, भूरा मवाना, ताज मंसूरी, शाहरुख अहमद, अब्दुल्ला त्यागी, शादाब चौधरी मौजूद रहे।

भाजपा का समर्थन, किसान यूनियन की बड़ी भूल

बहेड़ी। गांव डांडी अभयचंद स्थित स्थानीय भाकियू नेता रवि ढाका के आवास पर शनिवार देर रात पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने नये कृषि कानूनों को लेकर केन्द्र सरकार के हठधर्म पर नाराजगी जताते हुए आंदोलन जारी रखने की बात कही। रविवार सुबह पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा किसान आंदोलन का समर्थन किया जाना उन दलों की मजबूरी है। वरना, कौन सा मुंह लेकर वे भविष्य में किसानों से वोट मांगने जाएंगे।
उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में सरकार को आंदोलन पर हावी नहीं होने दिया जाएगा। टिकैत से यह पूछे जाने कि इसेनशियल कमोडिटी अमेंडमेंट एक्ट जो नये कृषि कानूनों का ही एक हिस्सा है। उसे लेकर तो पार्लियामेंट द्वारा गठित की गई तीस सांसदों की स्टैंडिंग कमेटी ने तो उक्त एक्ट का पालन किए जाने की बात कही है। इस कमेटी में भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी, एनसीपी, तथा कांग्रेस समेत 13 राजनीतिक दलों के सांसद शामिल हैं। जबकि, ये दल किसान आंदोलन का समर्थन भी करते आ रहे हैं। ऐसे में एक तरफ कानून का समर्थन और दूसरी तरफ आंदोलन का पक्षधर होना किसानों के साथ छल करके आंदोलन की धार कमजोर नहीं की जा रही है। इस सवाल पर उन्होंने एक मिनट खामोशी बरतकर किसानों के साथ छल होने की बात स्वीकारी। पत्रकार वार्ता के बाद वे साथियों संग अमरोहा को रवाना हो गए।

एक्ट्रेस टाइगर ने शेयर किया डांस का वीडियों

मनोज सिंह ठाकुर 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। टाइगर श्रॉफ की डांसिंग स्‍किल्‍स को हर कोई पसंद करता है। वह लगातार डांस रिहर्सल करते हैं और अक्‍सर इसके वीडियोज इंस्‍टाग्राम पर शेयर करते हैं। एक बार फिर टाइगर ने डांस वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है। इसमें टाइगर और उनके ट्रेनर परेश प्रभाकर शिरोडकर के बीच डांस बैटल चल रहा है।
वीडियो को टाइगर के दोस्‍त और फैमिली मेंबर्स काफी पसंद कर रहे हैं। टाइगर की बहन कृष्‍णा श्रॉफ ने वीडियो पर कॉमेंट किया और तारीफ वाले कई इमोजी बनाए। ऋतिक रोशन ने भी इस पर ‘हाहाहा’ कॉमेंट किया। मशहूर डांसर धर्मेश ने भी वीडियो पर कमेंट करते हुए तालियां बजाईं। टाइगर ‘हीरोपंती 2 में नजर आएंगे। इसके अलावा वह कृति सैनन के साथ ‘गणपत’ में दिखेंगे।

भारत में 43 हजार से अधिक नए मामले मिलें

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों के फिर तेजी से बढ़ने के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान 43 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं। और 197 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 43,846 नये मामले दर्ज किये गये जबकि शनिवार को यह संख्या 40,953 और शुक्रवार को 39,726 दर्ज की गई थी।
इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 197 दर्ज की गई है। शनिवार को यह संख्या 188, शुक्रवार को 154, गुरुवार को 172, बुधवार को 188, मंगलवार को 131, सोमवार को 118, रविवार को 158, शनिवार को 140 दर्ज की गई थी। इस बीच देश में अब तक चार करोड़ 46 लाख तीन हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 43,846 नये मामले सामने आये हैं। जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 15 लाख 99 हजार से अधिक हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 22,956 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिसे मिलाकर अब तक 1,11,30,288 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं।
सक्रिय मामले 20693 से बढ़ने से 3,09,087 हो गये हैं। इसी अवधि में 197 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,59,755 हो गयी है। देश में रिकवरी दर 95.95 और सक्रिय मामलों की दर 2.66 प्रतिशत हो गया है। जबकि, मृत्युदर अभी 1.37 फीसदी है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है। और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 13446 बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 1,92,294 हो गयी है। राज्य में 13588 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 22,03,553 लाख पहुंच गयी है। जबकि, 92 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 53,300 हो गया है।

कुत्ते की खरीद में साइबर ठगों ने ठगा बैंक कर्मीं

संदीप मिश्र  
बरेली। साइबर ठगों ने एक बैंक कर्मचारी को ही अपने जाल में फंसा लिया। कर्मचारी ने पपी (कुत्ता) खरीदने के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन आर्डर कर पेमेंट कर दिया लेकिन एक महीने बाद भी पपी नहीं पहुंचा। परेशान बैंक कर्मचारी ने शनिवार को मामले की शिकायत एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से की। एसएसपी ने साइबर सेल को मामले की जांच कर आरोपी का पता लगाने के निर्देश दिए हैं।
बरेली की बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में तैनात पीड़ित ने एसएसपी को बताया, कि उनके बेटे ने गोल्डन कलर का एक पपी देखा था। बेटे ने यही पपी लेने की जिद की तो उन्होंने ऑनलाइन दी गई वेबसाइट पर पपी की बुकिंग कर दी। पपी की डिलीवरी के लिए उन्होंने सहारनपुर के गौरव कुमार के खाते में 18 हजार रुपये जमा कर दिए। गौरव ने उन्हें जल्द से जल्द पपी डिलीवर करने आश्वासन दिया लेकिन पपी नहीं पहुंचा।
उसके बाद से उन्होंने कई बार प्रयास किए लेकिन पपी नहीं आया। अब उन्होंने बैंक खाते की डिटेल के आधार पर ठगी करने वाले का पता लगाने की मांग की है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मामले की शिकायत की गई है। रकम ऑनलाइन ट्रांसफर की गई है। साइबर सेल को निर्देश दिए हैं, कि जिस माध्यम से पपी खरीदा गया उसके बारे में पता लगाएं। इसके अलावा जिस अकाउंट में रकम गई, उसका भी पता लगाकर ठगी करने वाले को ट्रेस किया जाएगा।

कोरोना काल में उत्तराखंड का पहला उप चुनाव

पंकज कपूर
हल्द्वानी। उत्तराखंड में चुनाव को लेकर एक बार फिर सरगर्मी तेज हो गई है। यह चुनाव विधानसभा चुनाव से पहले हो रहा है। यह सीट भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन से खाली हुई है। चुनाव आयोग ने यहां 17 अप्रैल को मतदान कराने का एलान किया है। इसके लिए 23 मार्च से नामांकन शुरू हो जाएगा। दो मई को मतगणना होगी। मगर इस सब के बीच ध्यान देने वाली बात यह है कि यह चुनाव पहले के चुनावों से अलग होगा। वजह कोराेना है। कोरोना काल में प्रदेश का यह पहला चुनाव है। ऐसे में काफी कुछ बदला रहेगा।
देश में कोराना के मामले में एक बार फिर बढ़ने लगे है। ऐसे में चुनाव कराना चुनौतिपूर्ण है। भारत निर्वाचन आयोग की एसओपी के मुताबिक ईवीएम में वोट डालने से पहले मतदाता को दस्ताने पहनने पड़ेगें। इसके लिए चुनाव आयोग को मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में ग्लव्स मुहैया कराने होंगे। इसके साथ बीमार-बुजुर्ग लोगों के लिए भी छूट दी गई है। वो चाहें तो पोस्टल बैलेट से भी वोट डाल सकते हैं। साथ ही भीड़ पर काबू पाने के लिए किसी भी बूथ पर एक हजार से अधिक मतदाता नहीं रखने को कहा गया है। चुनाव आयोग की एसओपी के मुताबिक, सभी मतदाताओं को और मतदान कार्मिकों को मास्क भी पहनना होगा।
सल्ट उपचुनाव में कुल 95 हजार मतदाता भाग लेंगे। जनवरी 2021 के मतदाता सूची के अनुसार सल्ट में कुल मतदाताओं की संख्या 95,241 है। जिसमें 48,682 पुरुष और 46,559 महिला मतदाता हैं।
 

अखिलेश ने साइकिल यात्रा की शुरुआत की

 हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा नौ दिन में लगभग 370 किलोमीटर की यात्रा तय कर शनिवार को लखनऊ में खत्म हो गई। 12 मार्च को रामपुर से आजम खान और जौहर यूनिवर्सिटी के समर्थन में शुरू हुई समाजवादी साइकिल यात्रा बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर, सीतापुर से होते हुए लखनऊ पहुंची। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 12 मार्च को लगभग बारह किलोमीटर साइकिल चलाकर इस यात्रा की शुरुआत की थी। रास्ते में जगह-जगह साइकिल यात्रा का स्वागत हुआ और पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अखिलेश यादव के संदेश को दूसरों तक पहुंचाया।
शनिवार को अखिलेश यादव ने लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय में खुद मौजूद रहकर साइकिल यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और उन्हें उनकी मेहनत के लिए बधाई दी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संघर्ष के बाद ही चीजें आपकी होंगी। इस दौरान अखिलेश यादव ने रामपुर से लखनऊ तक साइकिल यात्रा का नेतृत्व करने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद फहीम को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया।
एसपी अध्यक्ष ने प्रदेश में कानून व्यवस्था, महिलाओं, किसानों और नौजवानों के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर बीजेपी ने जान-बूझकर मुकदमे दर्ज करवाए हैं। लेकिन उसको यह नहीं पता है, कि यहां जिस पर एफआईआर दर्ज होती है। वो ही आदमी मुख्यमंत्री बन जाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके उस बयान के लिए घेरा जिसमें उन्होंने बीजेपी के संकल्प पत्र की तुलना पवित्र ग्रंथ गीता से की थी। अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे यह सुनकर बेहद दुख हुआ कि आखिर योगी आदित्यनाथ बीजेपी के संकल्प पत्र की तुलना पवित्र ग्रंथ गीता से कैसे कर सकते हैं।

अंतरराष्ट्रीय 'वन' दिवस पर आयुक्त ने लगाएं पौधे

अश्वनी उपाध्याय            
गाजियाबाद। अंतरराष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर महापौर आशा शर्मा और नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने साईं उपवन, कुष्ठ आश्रम के सामने सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में  सघन रूप से  विभिन्न प्रजातियों के  2021 फलदार और छायादार वृक्षों की पौध लगाई गईं। कार्यक्रम में आर. एन. पांडेय अपर नगर आयुक्त, डॉ. अनुज कुमार सिंह प्रभारी उद्यान, अजय कुमार उद्यान निरीक्षक व नगर निगम के अन्य कर्मचारियों ने भी पौधारोपण किया।

तमंचा-मोटरसाइकिल के साथ बदमाश अरेस्ट

 कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु जनपद पुलिस तत्पर है। पतौना पुल के पास एक शातिर बदमाश को तमंचा और चोरी की मोटर के मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, टेंवा पुलिस चौकी इंचार्ज इंद्र कांत यादव उप निरीक्षक संजय सिंह परिहार चौकी इंचार्ज शमशाबाद मय, हमराहियों, पतौना पुल, धर्मुआ पुर, ईंट भट्ठे के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे। एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार बृजेश का पुत्र अर्जुन पासी निवासी सुजातपुर, बम्हरौली थाना, कोखराज आता दिखा। जो पुलिस को देखकर मोटर साइकिल दूसरी ओर भगाने लगा। जिसे पुलिसकर्मियों ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया। पकड़े गए शातिर बदमाश के पास से 315 बोर का तमंचा मय कारतूस चोरी की हीरो स्प्लेन्डर प्लस मोटरसाइकिल बरामद हुई जिसे न्यायालय को भेज दिया। इस अभियान में कांस्टेबल कन्हैया लाल, अभिषेक यादव, हेड कांस्टेबल गुलाब यादव, ओमदत्त अत्री मौजूद रहे। 
सन्तलाल मौर्य 

हापुड़: लाखों की ज्वैलरी लेकर चोर हुए फरार

अतुल त्यागी   
हापुड़। मामला जनपद के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बनखंडा का है। जहां देर रात बेखौफ चोरों ने घटना को दिया अंजाम सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़े चोरों ने जीने की ग्रिल तोड़कर दो घरों को अपना निशाना बनाया। घर में रखे सेफ संदूको के ताले तोड़कर लाखों रुपए की ज्वैलरी और नगदी बड़े ही आसानी से चोर लेकर फरार हुए। पुलिस गश्त की खुली पोल देर रात हुई एक साथ एक ही गांव में दो घरों में चोरी के बाद अब ग्रामीणों को डर सताने लगा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी बाबूगढ़ थाना पुलिस से क्षेत्र में क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बनखंडा में देर रात का मामला।

खजाने के लिए सत्ता में आना चाहती है कांग्रेस

बोकाघाट। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दावा किया, कि देश व राज्यों के विभिन्न हिस्सों में लगातार सिमट रही कांग्रेस का खजाना’ अब खाली हो गया है।लिहाजा उसे भरने के लिए वह किसी भी कीमत पर सत्ता में लौटना चाहती है और इसके लिए वह किसी से भी समझौता कर सकती है।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जब केंद्र व राज्य दोनों जगहों पर कांग्रेस की सरकारें थी। तब असम को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया और उस दौर में राज्य के लोगों की ना यहां सुनवाई होती थी। और ना ही केंद्र में सुनवाई थी। उन्होंने दावा किया कि आज केंद्र व राज्य में डबल इंजन की सरकार होने की वजह से असम विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।उन्होंने कहा अब हाईवे बनाने पर दोगुनी क्षमता से काम हो रहा है। क्योंकि राज्य सरकार भी असम को देश से जोड़ रही है। और केंद्र सरकार भी। अब अवसंरचना की गति भी दोगुनी है। क्योंकि राज्य सरकार भी विकास में जुटी है। और केंद्र सरकार भी। अब ‘हर सिर को छत’ और ‘हर घर जल’ जैसे काम भी दोगुनी क्षमता से हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में राजग सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है। लेकिन आज के कांग्रेस नेताओं को सिर्फ सत्ता से मतलब है। वह जैसे भी मिले। उन्होंने कहा, असल में कांग्रेस का खजाना अब खाली हो गया है। उसे भरने के लिए इन्हें किसी भी कीमत पर सत्ता चाहिए। कांग्रेस की दोस्ती सिर्फ कुर्सी से है। यही उसका कारोबार है। उसके पास ना तो कोई नेतृत्व है। ना ही कोई दृष्टि है।
कांग्रेस घोषणापत्र में किए गए पांच गारंटी के वादे का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 50 साल से ज्यादा असम पर राज करने वाले लोग आजकल राज्य की जनता को 5 गारंटी दे रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि असम के लोग इनकी रग-रग से वाकिफ हैं। उन्होंने कहा इन लोगों को झूठे वायदे करने की, झूठे घोषणापत्र बनाने की आदत पड़ गई है। कांग्रेस मतलब झूठे घोषणापत्र की गारंटी। कांग्रेस मतलब भ्रम की गारंटी। कांग्रेस मतलब अस्थिरता की गारंटी। कांग्रेस मतलब, बम, बंदूक और नाकेबंदी की गारंटी। कांग्रेस मतलब हिंसा और अलगाववाद की गारंटी। कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार और घोटालों की गारंटी।
प्रधानमंत्री ने राज्य की जनता से कांग्रेस को दूर रखने की अपील की और कहा कि खुद को धर्मनिरपेक्ष बताने वाली यह पार्टी असम, पश्चिम बंगाल और केरल में संप्रदाय के आधार पर बने दलों के साथ दोस्ती करती है। उन्होंने कहा सत्ता के सामने इनको कुछ नहीं दिखता। झारखंड में, बिहार में, महाराष्ट्र में, जिनके साथ इनका गठबंधन है। वो पश्चिम बंगाल में इनके खिलाफ प्रचार कर रहे हैं। केरल में ये वामपंथी दलों के विरोधी हैं। और पश्चिम बंगाल में कुर्सी की आस में उन्हें गले लगाते हैं। इसी कारण अब कांग्रेस पर देश में कोई भरोसा नहीं कर रहा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते पांच साल में राजग ने असम के विकास को नई रफ्तार दी है और इस बार राजग के उम्मीदवारों को पड़ा हर वोट असम के तेज विकास के लिए वोट होगा। उन्होंने कहा राजग को मिलने वाली ताकत असम की आत्मनिर्भरता को ऊर्जा देगी। यहां उद्योग रोजगार के अवसरों को और बढ़ाएगा।
ज्ञात हो असम में भाजपा असम गण परिषद और युनाईटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कभी असम में कांग्रेस राज में यहां के लोगों के सामने राज्य को लूट से बचाने और दशकों से अशांत चल रहे इस राज्य में स्थायी शांति बहाल करने का सवाल था। उन्होंने कहा आज राजग के शासनकाल असम पूरे सामर्थ्य के साथ नई बुलंदियां छूने के लिए आगे बढ़ रहा है।

‘लेटर बम’ ने निकाला उद्धव सरकार का दम

मनोज सिंह ठाकुर 
मुंबई। मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी कार मिलने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मामले में पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद तबादला किए गए मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने सीएम उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी ने महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला दिया है। सीएम को लिखे गए लेटर में आरोप है, कि राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इसी मामले में गिरफ्तार हुए पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को हर महीने 100 करोड़ रुपए बार, रेस्टोरेंट और होटल से वसूली करने का टारगेट दिया था। परमबीर सिंह ने अपने इस पत्र में एसपी पाटील नाम के पुलिस अधिकारी के साथ हुई उनकी बातचीत का जिक्र किया है। नागपुर में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के घर के बाहर पुलिस तैनात किया गया है। बीजेपी यहां गृहमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है।
रविवार सुबह शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक जावेद अख्तर ने एक ट्वीट किया, जिससे शिवसेना के नए रास्ते की तलाश की बात कही गई है। इसे लेकर संभावना जताई जा रही है। कि शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस का साथ छोड़कर फिर से बीजेपी के पाले में जा सकती है। संजय ने ट्वीट किया था। शुभ प्रभात, हमको तो बस तलाश नए रास्तों की है। हम हैं मुसाफिर ऐसे जो मंजिल से आए हैं।’ इध पर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं अजीत पवार और जयंत पाटिल को दिल्ली बुलाया है।
वहींं, मामले में तेज होते सियासत के बीच, सरकार के मुखिया उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई राज ठाकरे ने कहा कि गृहमंत्री राज्य का है। लेकिन अलग पुलिस कमिश्नर है। किस-किस को क्या कहा है। इसकी जांच भी होनी चाहिए। पुलिस की लॉबी, पुलिस के विवाद, फिर उनके पास से खबरें बाहर आती हैं। लेकिन मूल विषय पीछे रह रहा है। जैसे सुशांत सिंह केस में हुआ। मूल विषय वहां भी पीछे रह गया। इस मामले में मूल विषय अंबानी के घर के बाहर बम मिलना है। राज ठाकरे ने कहा कि मैं आज जो भी कहूंगा उसके बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब नहीं दूंगा। क्यूंकि इससे जो अहम मुद्दे है। वो पीछे रह जाते है। कल परमबीर सिंह ने गृहमंत्री पर जो आरोप लगाए वो घटना महाराष्ट्र ही नहीं देश के इतिहास में कभी घटी होगी।
बीजेपी भी हमलावार...
वहीं, बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा कि हम सवाल पूछना चाहते है। कि क्या इसीलिए सरकार मंदिरों को ना खोलकर डिस्को-पब-बार खोल रही थी। कोरोना काल में जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ाया जा सके? गृहमंत्री अपना इस्तीफा दें।
नारायण राणे ने कहा कि मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के बाद भी सीएम ने कार्रवाई नहीं की। मीडिया के सामने आकर बात नहीं की। सचिन वाजे को सभी महत्वपूर्ण मामले दिए जाएं ये आदेश मुख्यमंत्री ने दिए थे। पिछले कई महीनों से सचिन वाजे कभी वर्षा बंगले पर और कभी ओबेरॉय में रह रहा था। मुख्यमंत्री को सचिन वाजे साधु संत लग रहे थे। मुख्यमंत्री के लिए सचिन वाजे काम कर रहे थे। देश के बड़े उद्योगपति की जान जोखिम में किसके इशारे पर थी। नारायण राणे ने कहा गृहमंत्री का इस्तीफा बाद में पहले मुख्यमंत्री इस्तीफा दें।
इसी सब के बीच महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि सीएम और गृहमंत्री के कड़े रुख के बाद का ये (परमबीर सिंह का लेटर) रिएक्शन है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री को बदलने का कोई सवाल ही नहीं है।

विश्व: कोरोना से 27.09 लाख लोगों की मौत

वाशिंगटन डीसी। दुनिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से पिछले 24 घंटों के दौरान 8,177 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों को आंकड़ा 27.09 लाख के पार पहुंच गया है और संक्रमितों की कुल संख्या 12.28 करोड़ से अधिक हो गई है। इस वायरस के संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की कुल संख्या 6.95 करोड़ से अधिक हो गयी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के 192 देशों में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12 करोड़ 28 लाख 12 हजार 281 तक पहुंच गयी है। जबकि, अभी तक इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 27 लाख नौ हजार 627 हो गयी है और छह करोड़ 95 लाख 23 हजार 91 लोग इससे निजात पा चुके हैं। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो करोड़ 97 लाख 83 हजार से अधिक हो गई है। जबकि पांच लाख 41 हजार 914 लोगों की जान जा चुकी है। दुनिया में एक करोड़ से अधिक कोरोना मामलों की संख्या वाले तीन देशों में शामिल ब्राजील दूसरे स्थान पर है। और यहां अब तक एक करोड़ 19 लाख 50 हजार 459 लोग इस वायरस के संक्रमण से प्रभावित हुए हैं। एवं दो लाख 92 हजार 752 मरीजों की मौत हो चुकी है।
भारत में भी संक्रमण के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं। और यह विश्व में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ 15 लाख 99 हजार से अधिक हो गयी है। हालांकि देश में अब तक 1,11,30,288 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 20693 और से बढ़ने से 3,09,087 हो गये हैं। इसी अवधि में 197 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,59,755 हो गयी है।
शीर्ष तीन देशों अमेरिका, ब्राजील और भारत के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों में चौथे स्थान पर रूस है। जहां कोरोना वायरस से 43.97 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। जबकि 93,090 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस से प्रभावितों की कुल संख्या 43.04 लाख के पार पहुंच गयी हैं। और 1,26,359 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में 42.77 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। और 92,119 मरीजों की मौत हुई है।
इटली में संक्रमितों की संख्या 33.56 लाख से अधिक हो गई है। और 104,612 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 32.12 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। और 72,910 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना वायरस से अब तक 29.92 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। और 29,959 लाेगों ने जान गंवाई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 26.69 लाख से ज्यादा हो गई है। और 74,706 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोलंबिया में कोरोना वायरस से अब तक 23.31 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। और 61,907 लोगों ने जान गंवाई है। अर्जेंटीना में कोरोना से 22.41 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। और 54,517 लोगों की जान जा चुकी है। मेक्सिको में कोरोना वायरस से 21.93 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। और 1,97,827 लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में कोरोना वायरस से 20.36 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। और इस महामारी से 49,159 लोग जान गंवा चुके हैं।
ईरान में कोरोना वायरस से 17.93 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 61,724 लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में इस वायरस से 15.84 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 31,334 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना से 15.36 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और इसके संक्रमण से 52,082 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया के अन्य देशों में भी कोराना का कहर जारी है।

जनहित को ध्यान में रखते हुए काम किया गया

 पंकज कपूर 
बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के जिलाधिकारी विनीत कुमार अपनी विशेष कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। एक बार फिर उन्होंने जनहित को ध्यान में रखते हुए सराहनीय काम किया है। उन्होंने जनपद के मानसिक दिव्यांगजनों को जनपदस्तर पर ही दिव्यांग प्रमाण पत्र उपलबध हो सके यह सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा समाज कल्याण विभाग को 1 लाख 80 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है।
उल्लेखनीय है, कि जनपद में मानसिक दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाये जाने के संबंध में मानसिक दिव्यांगजनों की आर्थिक स्थिति अत्यधिक दयनीय होने के कारण उनके द्वारा जनपद से बाहर जाकर प्रमाण पत्र बनाया जाना सम्भव नही हो पा रहा था। जिस संबंध में समाज कल्याण विभाग द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करते हुए समाज कल्याण विभाग को 1 लाख 80 हजार की धनराशि अवमुक्त करते हुए विभाग को मानसिक दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु नुमार्इशखेत मैदान में 06 व 07 अप्रैल 2021 को शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये गये है।
इस शिविर में सुशीला तिवारी हास्पिटल से मानसिक रोग विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा जो जनपद के मानसिक दिव्यांगजनों के प्रमाणपत्र बनायेंगे। जिलाधिकारी द्वारा अवमुक्त की गयी। धनराशि के माध्यम से जहॉ एक ओर जनपद के गरीब व असहाय मानसिक दिव्यांगजनों को शिविर तक लाने व ले जाने की नि:शुल्क व्यवस्था की जायेगी वहीं दूसरी ओर इस शिविर से जनपदस्तर पर ही मानसिक दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र भी बन सकेंगे। विदित है, कि समाज कल्याण विभाग द्वारा इस संबंध में गरूड़ क्षेत्रान्तर्गत 94, कपकोट क्षेत्रान्तर्गत 143 तथा बागेश्वर क्षेत्रान्तर्गत 44 इस प्रकार लगभग 281 मानसिक दिव्यांगजनों को चिन्हित किया गया है। जिनके मानसिक दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जाना प्रस्तावित है।

बाल श्रम के विरूद्ध जागरूकता अभियान जारी

मेरठ। पिछले दस दिनों से जनपद में बाल श्रम की रोकथाम के लिए कार्यवाही व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के दौरान चाइल्ड लाइन मेरठ व थाना एएचटीयू और श्रम विभाग अधिकारी मेरठ की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान संयुक्त टीम द्वारा मेरठ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक किया गया टीम द्वारा लोगों को बताया गया, कि बालको से काम कराना कानूनी अपराध है और यदि आपको कोई ऐसा बालक दिखाई देता है तो आप उसकी सूचना चाइल्ड लाइन के नंबर 1098 पर दे सकते हैं। चाइल्ड लाइन मेरठ द्वारा टीम सरधना मेरठ में तीन बालकों से बाल श्रम कराया जा रहा था। संयुक्त टीम द्वारा बालकों को बालश्रम से मुक्त कराया गया। चाइल्ड लाइन मेरठ एवं थाना एएचटीयू और श्रम विभाग सरधना की संयुक्त टीम द्वारा बालकों को बाल कल्याण समिति मेरठ के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति मेरठ के आदेश अनुसार उक्त तीनों बालकों को राजकीय बाल गृह में आश्रय प्रदान कराया गया। वही अब सभी बच्चो का स्वस्थ व आयु परीक्षण कराया जाएगा। चाइल्ड लाइन मेरठ में थाना एएचटीयू और श्रम विभाग अधिकारी मेरठ की संयुक्त टीम द्वारा बाल श्रम की रोकथाम हेतु यह जागरूकता अभियान 25 मार्च तक जनपद मेरठ में चलाया जाएगा।

सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर किया कार्यक्रम

मेरठ। प्रदेश में योगी सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर शनिवार को मेरठ दक्षिण विधानसभा के परतापुर इन्ड्रस्टियल एस्टेट स्थित उद्योग मन्दिर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कान्ता कर्दम एवं मेरठ दक्षिण विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डा. सोमेन्द्र तोमर रहे। कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्यमंत्री ने गोरखपुर सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के अंतर्गत रू0 180 करोड़ की लागत से महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के सौन्दर्यकरण एवं पर्यटन विकास कार्यों का शिलान्यास का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना। इसके बाद मेरठ दक्षिण विधानसभा में दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। जिसमें मंशा देवी मन्दिर, जागृति विहार में रू0 50.47 लाख की लाखत से होने वाले सौन्दर्यकरण एवं पर्यटन विकास और प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत राजकीय महिला डिग्री कालेज, ग्राम महरौली विकास खण्ड मेेरठ में रू0 1079.00 लाख की लाखत से बनने वाले डिग्री कालेज का राज्यसभा सांसद कांता कर्दम एवं मेरठ दक्षिण विधायक डा0 सोमेन्द्र तोमर ने संयुक्त रूप से किया। उपरान्त मेरठ दक्षिण विधानसभा की विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं कीे लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, चेक, साईकिल एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किये गयें।
राज्यसभा सांसद कान्ता कर्दम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पिछले 4 वर्षों में जितनी कायापलट हुई उसे सब जानते है। सरकार ने इस बार सबसे बड़ा बजट विधानसभा में प्रस्तुत किया जो 5 लाख 50 हजार 270 करोड़ 78 लाख है।
सरकार ने अनेक योजनाएं के माध्यम से गरीब लोगों को सहायता प्रदान की है। मेरठ दक्षिण विधायक डा0 सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने चार साल में विकास के कीर्तिमान स्थापित किये है। सरकार ने बिना भेदभाव किये विकास किया है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में असामाजिक, गुंडा तत्व या तो जेल में है। या प्रदेश छोड़कर चले गए है। आगे कहा, कि पहली बार सरकार ने गरीब, मजदूरों व किसानों की चिंता की है। योगी सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों को जनता के बीच जाकर बताना है। मेरठ दक्षिण विधानसभा जिले की सबसे बड़ी विधानसभा है। सभी विधानसभों की तुलना में इस विधानसभा में सबसे अधिक निर्माण कार्य हुए है। सरकार के मुख्य सभी प्रोजेक्ट भी इसी विधानसभा में आते है। मंच संचालक खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार ने किया।

बेटी से छेड़छाड़ के विरोध में दरोगा को पीटा

मेरठ। थाना मेडिकल क्षेत्र में दोकार सवार युवकों ने गुरुवार को अराजकता की हदें पार कर दीं। पहले उन्होंने बाइक पर दरोगा के साथ जा रही उसकी बेटी का पीछा करते हुए उसे परेशान किया। बाद में दरोगा पिता के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। दरोगा पिता अकेले काफी देर तक उनसे भिड़ता रहा। इसके बाद दोनों युवकों ने दरोगा को पकड़ लिया और बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। लोगो के इक्क्ठा होते देख एक युवक वहा से कार लेकर भाग निकला, जबकि मुख्य आरोपी दीपक सांगवान निवासी गांव किठौली थाना रोहटा को दरोगा ने पकड़ लिया।
आसपास खड़े लोग काफी देर तक तमाशा देखते रहे।
बता दे कि, जेल में तैनात एक दरोगा गुरुवार दोपहर अपनी बेटी को बाइक पर लेकर जा रहे था। सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज से थोड़ा आगे पहुंचने पर पीछे से कार सवार दो युवकों ने उनकी बाइक का पीछा किया। आरोप है कि ये युवक दरोगा की बेटी को परेशान कर रहे थे।
इसके बाद उन्होंने बाइक को टक्कर मार दी। दरोगा ने युवकों को टोका तो वे अभद्रता पर उतर गये। अभद्रता देख दरोगा ने बेटी को पैदल ही वहां से आगे भेज दिया।
इसके बाद उन्होंने दरोगा के साथ मारपीट कर दी। युवक ने तभी दरोगा का गिरेबान पकड़ा तो कभी उसे सबक सिखाने की धमकी दी। वहीं कुछ देर बाद ही यातायात और डायल 112 पुलिस पहुंची। पुलिस आरोपी को लेकर थाने आ गई। देर रात तक पुलिस मामले को दबाए रही। सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह ने भी घटना से अनभिज्ञता जताई।

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...