गुरुवार, 18 मार्च 2021

पपीते के बीज को ना समझें बेकार, जानिएं गुण

पपीता का बीज भी खाया जा सकता है। स्वाद में जरा कड़वा और जरा चटपटा जरूर लगेगा। लेकिन, सीमित मात्रा में सेवन से बिगड़ती सेहत और कुछ पुरानी बीमारियां दूर की जा सकती हैं। आगे से आप पपीता के बीज बेकार जानकर फेंक ना दें। इसके पहले, जरा जान लीजिए, कि यह स्वास्थ्य के लिए कैसे फायदेमंद हैं?

पपीता याने सेहत को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए स्वादिष्ट फल। ज्यादातर लोगों को पसंद आने वाला पपीता का गुण किसी से छिपा नहीं है। लेकिन यह तो हुई पपीता की बात, अब जान लीजिए पपीता के उस बीज के बारे में, जिसे ऐसे ही फेंक दिया जाता हैं। यह सोच कर कि यह किसी काम के नहीं हैं। लेकिन बीज में ऐसे तत्वों के होने की जानकारी सामने आई है। जिनकी मदद से त्वचा के अलावा कई गंभीर बीमारियों को रोका जा सकता है। साथ ही कुछ पुरानी बीमारियां भी खत्म की जा सकती है।

सीबीआई ने कैडबरी इंडिया पर दर्ज किया मामला

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को भ्रष्टाचार और तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने के आरोप में कैडबरी इंडिया लिमिटेड पर मामला दर्ज कर उसके 10 परिसरों में तलाशी ली। बता दें कि अब कैडबरी इंडिया लिमिटेड को मोंडेलेज फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता है। कंपनी पर आरोप है कि उसने हिमाचल प्रदेश के बद्दी क्षेत्र में टैक्स के फायदे लेने के लिए गड़बड़ियां की हैं। जांच से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "सीबीआई की कई टीमों ने सोलन, बद्दी, मोहाली, पिंजौर और मुंबई में 10 स्थानों पर तलाशी ली है। सीबीआई ने कंपनी के खिलाफ की गई प्राथमिक जांच में गड़बड़ियां पाए जाने के बाद कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच में पता चला कि कंपनी ने बद्दी में कथित रूप से क्षेत्र-आधारित टैक्स छूट (केंद्रीय उत्पाद शुल्क और आयकर) का लाभ लेने के लिए रिश्वत दी, तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया। जबकि कंपनी अच्छी तरह से जानती है, कि वह हिमाचल प्रदेश के बद्दी में यह क्षेत्र-आधारित टैक्स छूट में लाभ पाने की हकदार नहीं थी।"
एफआईआर में सीबीआई ने आरोप लगाया है, कि ये लाभ लेने के लिए कंपनी के कार्यकारी बोर्ड के कुछ सदस्यों ने प्रमुख प्रबंधकों के साथ मिलकर रिकॉर्ड में हेरफेर की, मध्यस्थों को रिश्वत दी और सभी सबूतों को छिपाने का काम किया। इस मामले में एजेंसी ने कुल 12 लोगों पर मामला दर्ज किया है। इसमें 2 तत्कालीन केंद्रीय उत्पाद शुल्क अधिकारी, कैडबरी इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के वित्त के तत्कालीन उपाध्यक्ष विक्रम अरोड़ा और इसके निदेशक राजेश गर्ग और जेलबॉय फिलिप्स शामिल हैं।
कैडबरी इंडिया लिमिटेड ने सैंडहोली गांव में बोर्नवीटा बनाने के लिए मैन्यूफेक्च रिंग यूनिट स्थापित की थी। सीबीआई ने एफआईआर में कहा है कि इस यूनिट में 19 मई 2005 से उत्पादन शुरू हुआ। 2 साल बाद सीआईएल ने 5 स्टार और जेम्स बनाने के लिए दूसरी यूनिट बनाने का प्रस्ताव रखा और 2007 में बद्दी में जमीन अधिग्रहीत की। इसके जरिए उसने उत्पाद शुल्क और इनकम टैक्स में 10 साल की अतिरिक्त छूट ली। इसके बाद कंपनी ने पहले की ही यूनिट में दूसरी यूनिट जोड़ने का निर्णय लेने की बात कहते हुए आवेदन दिया।
सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया कि 15 महीने बाद कंपनी ने कहा कि उसकी दूसरी इकाई ने उत्पादन शुरू कर दिया है। जिसके लिए उसे टैक्स छूट का लाभ दिया जाना चाहिए। जो कि संभव नहीं था क्योंकि कंपनी ने पहले ही कहा था कि वह पहले से मौजूद यूनिट में दूसरी यूनिट जोड़ने जा रहा है और पहली यूनिट को 2005 से टैक्स छूट का लाभ मिल रहा था।
हालांकि, कंपनी ने छूट प्राप्त करने की आखिरी तारीख से 2 दिन पहले 29 मार्च 2010 को एक अलग कंपनी कैडबरी इंडिया लिमिटेड यूनिट 2 के नाम पर दूसरी यूनिट लगाने की मांग की। इसके लिए कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने कई लोगों के साथ मिलकर साजिश रची और टैक्स छूट में लाभ लेने के लिए एक अलग कंपनी के रूप में दूसरी यूनिट स्थापित करने के लिए जरूरी अप्रूवल लिए, जबकि वह यह लाभ पाने के योग्य नहीं थी।
एजेंसी ने यह भी कहा है, कि केंद्रीय उत्पाद शुल्क खुफिया महानिदेशालय (डीजीसीईआई) ने भी इस मामले की जांच की है और कंपनी पर 241 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

अभिनेत्री कंगना ने राजस्थान में शुरू की शूटिंग

नरेश राघानी   
जयपुर। अभिनेत्री कंगना रनौत ने राजस्थान में अपनी अगली फिल्म 'तेजस' के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। कंगना ने गुरुवार को अपने शूटिंग लोकेशन से तस्वीरें साझा की हैं। जिसमें वह हेलीकॉप्टर पर सवार नजर आ रही हैं। कंगना ने ट्वीट किया, "आज सुबह काम पर गई। हैशटैगतेजस की टीम को धन्यवाद कि इसने मुझे लॉन्ग ड्राइव की झंझटों से बचा लिया। जब मैं इस जगह को देखती हूं, तो यहां की प्राकृतिक खूबसूरती का नजारा हैरान कर देती है और यहां के लोग और यहां की संसाधनें मजबूत, सांस्कृतिक और सौन्दर्य से भरपूर और विकसित हैं।"
राजस्थान के लिए रवाना होने से पहले 'तेजस' की टीम ने अपने दिल्ली शेड्यूल को पूरा किया। फिल्म को सर्वेश मेवाड़ा द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। जो इस फिल्म के साथ निर्देशन के क्षेत्र में अपना डेब्यू कर रहे हैं।

ई-कॉमर्स कंपनियां रिटेल को बर्बाद कर देगी: कैट

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को भेजे गए एक पत्र में कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने एफडीआई नीति 2016/2018 के प्रेस नोट नंबर 2 की जगह एक नए प्रेस नोट की आवश्यकता पर जोर दिया। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने गोयल को भेजे गए पत्र में कहा कि एफडीआई नीति 2016 के प्रेस नोट संख्या 2 के ई-कॉमर्स खंड में एफडीआई नियमों का अमेजॅन और फ्लिपकार्ट जैसी विदेशी कंपनियां खुलेआम माखौल उड़ा रही है। वे अपनी मोटी जेब का इस्तेमाल कर भारतीय रिटेल सेक्टर को पूरी तरह बर्बाद करने पर तुली है और वे तब तक नही रुकेगी जब तक भारत के 40 करोड़ नागरिकों को भुखमरी की कगार पर न पहुंचा दे। यह दिन दहाड़े की गई डकैती से कम नहीं है। न केवल ई-कॉमर्स व्यवसाय को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है बल्कि अपने गुप्त एजेंडों को लागू कर भारतीय रिटेल पर पूरी तरह हावी होने की कोशिश भी की जा रही है।
भरतिया और खंडेलवाल ने कहा कि देश के कानून का सम्मान करने के बजाए प्रेस नोट संख्या 2 के प्रत्येक नियमों को जानबूझकर ये विदेशी कंपनियां द्वारा ताक पर रखा जा रहा है। ये भारत को बनाना रिपब्लिक समझ रही है। ऐसी विकट स्थिति और विशेष रूप से वर्तमान में दूषित हुए ई-कॉमर्स व्यवसाय के मद्देनजर, ई-कॉमर्स में एफडीआई से संबंधित कानून, नियमों और विनियमों की पवित्रता की रक्षा करने की जिम्मेदारी सरकार पर है। इसलिए एक नया सशक्त प्रेस नोट की आवश्यकता और भी बढ़ जाती है।
एक नए प्रेस नोट को जल्द जारी करने पर जोर देने के साथ साथ दोनों व्यापारी नेताओं ने कहा कि देश के कानून की रक्षा के लिए ये जरूरी है। जिससे इन विदेशी कंपनियों को साफ सन्देश दिया सके कि ई कॉमर्स में एफडीआई बेहद आवश्यक और अनिवार्य है और इसके तहत जो भी प्रतिबंध लगाए गए हैं। उनका उल्लंघन आसान नही होगा।
भरतिया और खंडेलवाल ने कहा कि इस तरह के नियंत्रण से उन्हें मूल मूल्य निर्धारण, डीप डिस्काउंटिंग, कैपिटल डंपिंग के साथ विक्रेताओं के अधिमान्य चयन की अनुमति मिलती है। और ये सब बाजार में हिस्सेदारी हासिल करने और 8.5 करोड़ छोटे व्यापारियों, उनके आश्रित परिवारों और कर्मचारियों की आजीविका की कीमत पर नाजायज वित्तीय लाभ कमाने के इरादे से किया जा रहा है।
कॉमर्स के मार्केटप्लेस मॉडल पर लगाए गए प्रतिबंध को दरकिनार करने के लिए, इन विशाल विदेशी ई-कॉमर्स संस्थाओं द्वारा एक आम प्रथा अपनाई जा रही है जिसके तहत ये विक्रेता बन कर सहबद्ध कंपनिया बना रहे हैं जिसके जरिये वे उनके व्यापार पर पूरा नियंत्रण हासिल कर सके।
इन खामियों को दूर करने के लिए कैट ने ई-कॉमर्स में एफडीआई नीति पर एक नया प्रेस नोट जारी करने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल करने की मांग की है।
'मार्केटप्लेस मॉडल' और 'इन्वेंट्री आधारित मॉडल' के बीच की सीमा को स्पष्ट रूप से सीमांकित करने के लिए, किसी भी प्रकार का प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष, इक्विटी या आर्थिक संबंध कॉमर्स मार्केटप्लेस इकाई और इसके प्लेटफॉर्म पर विक्रेता के बीच निषिद्ध होना चाहिए। इस प्रयोजन के लिए, 'बाजार इकाई' और 'विक्रेता' के बीच किसी भी प्रकार का संबंध, चाहे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष, इक्विटी या आर्थिक या अन्यथा कड़ाई से प्रतिबंधित होना चाहिए।
मार्केटप्लेस और सेलर के बीच इस तरह के निषिद्ध संबंध को शामिल किया जा सकता हैं, लेकिन समूह कंपनियों, सहयोगी कंपनियों, संबंधित पक्षों, एसोसिएट कंपनियों, लाभकारी मालिकों या किसी अन्य व्यक्ति तक सीमित नहीं किया जा सकता हैं जो इस तरह के नियंत्रण का उपयोग कर सकते हैं।
कॉमर्स के बाजार आधारित मॉडल का मतलब होगा ई-कॉमर्स इकाई द्वारा एक सूचना प्रौद्योगिकी डिजिटल प्लेटफॉर्म का प्रावधान, जो केवल खरीदार और विक्रेता के बीच एक सुविधा के रूप में कार्य करता है।
कॉमर्स के इन्वेंट्री आधारित मॉडल का मतलब होगा ई-कॉमर्स गतिविधि जहां माल और सेवाओं की सूची ई-कॉमर्स इकाई के स्वामित्व में होंगी और उपभोक्ताओं को सीधे बेची जाती है।
कॉमर्स मार्केटप्लेस इकाई और उसकी समूह की कंपनियां प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से, इन्वेंट्री का स्वामित्व या नियंत्रण नहीं रखेगी, अर्थात बाजार पर बेची जाने वाली वस्तुएं या सेवाएं। इस तरह के स्वामित्व या उनकी सूची पर नियंत्रण, व्यापार को सूची-आधारित मॉडल में प्रस्तुत करेगा।
मार्केटप्लेस इकाई और उसकी समूह की कंपनियां प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बाजार को बेचने वाले को बेची जाने वाली वस्तुओं या सेवाओं की इन्वेंट्री को नहीं बेचेंगे। कोई भी सामान या सेवाएं जो बाजार की समूह कंपनियों द्वारा बेची जाती हैं और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में फिर से बेची जाती हैं, तो ऐसी खरीद फरो़ख्त को ई-कॉमर्स के इन्वेंट्री आधारित मॉडल के रूप में माना जाएगा।
कॉमर्स मार्केटप्लेस इकाई के समूह कंपनियों द्वारा अपनी सूची पर स्वामित्व या नियंत्रण रखने वाले विक्रेता को बाजार पर अपने सामान या सेवाओं को बेचने की अनुमति नहीं है।
बाजार में बिक्री के लिए बेची जाने वाली इनवेंटरी को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उसकी समूह की कंपनियों के अनुसार बाजार में बेचने वाले की सूची ई-कॉमर्स बाजार संस्था द्वारा नियंत्रित की जाएगी।
इसके अलावा, प्रत्येक मार्केटप्लेस इकाई और उसके सहयोगी, समूह की कंपनियां, सहयोगी सरकार या किसी नियामक द्वारा आवश्यक विवरण, सूचना, प्रावधानों के अनुपालन के सत्यापन के लिए समय-समय पर सभी विवरण, सूचना, दस्तावेज, बयान और विवरण प्रदान करेंगे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   

1. अंक-214 (साल-02)
2. शुक्रवार, मार्च 19, 2021

3. शक-1983, फाल्गुन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत

4. सूर्योदय प्रातः 06:35, सूर्यास्त 06:35।

5. न्‍यूनतम तापमान -11 डी.सै., अधिकतम-30+ डी.सै.। 

6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110

http://www.universalexpress.page/

email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745                                        (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

बुधवार, 17 मार्च 2021

नम्रता: ट्रंप की मदद करने के अभियानों को मंजूरी

वाशिंगटन डीसी/ मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका में गत नवंबर में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मदद करने के अभियानों को मंजूरी दी थी। एक खुफिया रिपोर्ट में यह बताया गया है, कि रूस और ईरान ने चुनाव नतीजों को प्रभावित करने की व्यापक कोशिशें की थीं, लेकिन ऐसा कोई सबूत नहीं मिला कि किसी विदेशी दखल से मतों या मतदान प्रक्रिया पर कोई असर पड़ा हो। राष्ट्रीय खुफिया कार्यालय के निदेशक के कार्यालय से मंगलवार को जारी रिपोर्ट में अमेरिका में 2020 में हुए चुनावों में विदेशी दखल का विस्तृत आकलन दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है, कि ईरान ने मतदान पर विश्वास कम करने और ट्रंप के फिर से राष्ट्रपति बनने की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाने की कोशिशें की। इन कोशिशों के बावजूद खुफिया अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के किसी तकनीकी पहलू से छेड़छाड़ कर 2020 के अमेरिकी चुनाव में किसी विदेशी दखल के कोई सबूत नहीं मिले। मंगलवार को आई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने चुनाव में दखल नहीं दिया। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है, कि उनका मानना है, कि चीन अमेरिका के साथ स्थिर संबंध को अहमियत देता है और उसने चुनाव में हस्तक्षेप करके इसमें पकड़े जाने का किसी तरह का जोखिम नहीं उठाया। रूस ने हालांकि, रिपोर्ट को निराधार बताते हुए इसे खारिज किया है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को एबीसी के कार्यक्रम ‘‘गुड मार्निंग अमेरिका’’ पर प्रसारित एक साक्षात्कार में कहा कि पुतिन के गलत कामों के नतीजे सामने आयेंगे और ‘‘वह जो कीमत अदा करने जा रहे है। आप जल्द ही देखेंगे।’’ पिछले महीने पुतिन के साथ अपनी पहली कॉल को याद करते हुए जिसमें उन्होंने पुतिन से कहा था। ‘‘हम एक दूसरे को समझते हैं।’’ क्रेमलिन ने बुधवार को रिपोर्ट में लगाये गये आरोपों को खारिज किया है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम अपने देश के बारे में इस रिपोर्ट के निष्कर्षों से असहमत हैं।’’ उन्होंने कहा कि रूस का ‘‘किसी भी उम्मीदवार के खिलाफ अभियानों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने रिपोर्ट को ‘‘निराधार’’ बताया है।

25 प्रतिशत सस्ते होंगे आवास विकास के फ्लैट, मौका

अश्वनी उपाध्याय  

गाजियाबाद। अपने घर का सपना देख रहे लोगों को जनपद और मेरठ से लेकर लखनऊ तक में सस्ते फ्लैट खरीदने का मौका मिलेगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद अपने रिक्त फ्लैटों की कीमतें कम करने जा रहा है। 25% तक कीमतें कम होंगी। बुधवार को आवास विकास परिषद की बोर्ड बैठक में इस पर मुहर लगने की उम्मीद है। उत्तर-प्रदेश आवास विकास परिषद के प्रदेशभर में कुल 10,556 फ्लैट रिक्त हैं। जिनमें से मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन में 1498 फ्लैट शामिल है। फ्लैटों के न बिक पाने की वजह से परिषद की बड़ी रकम फंसी हुई है। इससे परिषद का विकास प्रभावित हो रहा है। पैसा फंसा होने से उसे नई आवासीय योजनाओं के लिए जमीन लेने में दिक्कतें आ रही हैं। अब आवास विकास परिषद ने इनकी कीमतें कम कर इन्हें बेचने की तैयारी की है। इससे एक तरफ जहां लोगों को सस्ते मकान मिल जाएंगे वहीं दूसरी तरफ परिषद की फसी हुई रकम भी वापस मिल जाएगी। फ्लैट की कीमतें 25% तक कम हो जाएंगी। परिषद ने पहले इसे बोर्ड से बाई सर्कुलेशन पास कराने की कोशित की थी। लेकिन बात नहीं बन पाई। अब इसे बोर्ड में रखा जाएगा। हालांकि, इसे मुख्य एजेंडे में नहीं शामिल किया गया है। इसे अलग से बोर्ड के समक्ष मंजूरी के लिए रखा जाएगा।

लोगों की मांग, मुख्य मार्गो पर स्पीड ब्रेकर लगाएं

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में निगम पार्षद वार्ड संख्या 74 आशा भाटी, नगर निगम और वैशाली सेक्टर 6 के लोगों की मांग पर वैशाली सेक्टर 6 के मुख्य मार्गो पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाने का कार्य मंगलवार शुरू हो गया। निगम कर्मचारी स्पीड ब्रेकर तो लगा रहे हैं। मगर ब्रेकर्स की सूचना देने वाले बोर्ड गायब हैं। बिना चेतावनी वाले साइन बोर्ड्स के लगे इन स्पीड ब्रेकरों के कारण क्षेत्र में दुर्घटनाएँ बढ़ सकती हैं। क्योंकि, स्पीड पर चल रहे वाहन चालकों को पता नहीं होगा, कि आगे स्पीड ब्रेकर्स लगे हैं। ऐसे में वे स्पीड ब्रेकर दिखाई देने पर अचानक ब्रेक लगाएंगे जो दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। जब तक साइन बोर्ड नहीं लग जाते हैं। दुपहिया चालकों को तो अत्यंत सावधानी बरतनी होगी। आपको बता दें, कि नियमित रूप से विपरीत दिशा में वाहन चलने और आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के चलते वैशाली सेक्टर 6 के निवासी नियमित रूप से स्पीड ब्रेकर की मांग कर रहे थे। कुछ दिन पहले भी ट्रैफिक पुलिस और निगम पार्षद के संज्ञान में यह विषय लाया गया था। वैशाली सेक्टर 6 के लोगों ने बताया की आए दिन दुर्घटनाओं के चलते सोसाइटी के लोगों द्वारा एस पी ट्रैफिक ऑफिस में इस विषय पर आवेदन दिया गया था तथा इस विषय पर चिंता जाहिर की गई थी। समस्या का संज्ञान लेते हुए कुछ समय पूर्व एसपी ट्रैफिक ऑफिस द्वारा टीम को भेज जगह का निरिक्षण किया गया था और अपनी संस्तुति लगाकर नगर निगम गाज़ियाबाद को भेज दी गई थी। इसके बाद निगम पार्षद प्रतिनिधि नरेश भाटी और निगम टीम द्वारा जगह का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाही के निर्देश निगम को दिए गए। बता दें इंदिरापुरम से गुरुद्वारा रोड़ वसुंधरा सेक्टर 19, 17, वैशाली सेक्टर 6 को जोड़ने वाली इस सड़क पर आए दिन हादसे होते रहते हैं तथा लोग नियमों का पालन नहीं करके अपने साथ दूसरों को भी मुश्किल में डाल देते हैं।आशा करते हैं, कि नगर निगम जल्द ही स्पीड ब्रेकर्स की चेतावनी वाले बोर्ड भी लगा ही देगा। वरना यहांं शहर का एक और दुर्घटना प्रभावित क्षेत्र बन जाएगा।

संदिग्ध स्थलों पर छापेमारी व गहन तलाशी की गई

अंकित गोस्वामी   
गाजियाबाद। आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार और संयुक्त आबकारी आयुक्त, मेरठ जोन और उप आबकारी आयुक्त, मेरठ प्रभार, मेरठ के निर्देशानुसार और जिला आबकारी अधिकारी गाज़ियाबाद के पर्यवेक्षण में होली पर्व और आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब की बिक्री/परिवहन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में  आबकारी निरीक्षक सीलम मिश्रा, टी.एस ह्यांकी, अरुण कुमार, विवेक दुबे, प्रवर्तन मेरठ द्वारा मय आबकारी स्टाफ स्थित रिस्तल महमूदपुर और भनेड़ा में संदिग्ध स्थलों पर छापेमारी व गहन तलाशी की गयी। छापेमारी में महमूदपुर और सिरौरा के जंगल से 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। लगभग 2100 कि.ग्रा लहन  बरामद हुए। जिन्हें मौके पर ही नष्ट किया गया और विशेष अभियान के क्रम में स्थित अन्य संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी गयी। छापेमारी की कार्यवाही में गायत्री विहार थाना लोनी बोर्डर से स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक अभियुक्त रोहित पुत्र बबलू को 44 पौव्वे अवैध देशी शराब संतरा ब्रांड हरियाणा राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा के अंतर्गत जेल भेजा गया। दबिश के क्रम में ग्राम अगरौला थाना ट्रोनिका सिटी से अवैध शराब की बिक्री कर रहे एक अभियुक्त अंकित पुत्र बिल्लू को स्थानीय पुलिस के सहयोग से 44 पौव्वे अवैध देशी शराब संतरा ब्रांड हरियाणा राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ गिरफ्तार कर थाना ट्रोनिका सिटी में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है।

कौशाम्बी: मिशन शक्ति कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कौशाम्बी। जवाहर नवोदय विद्यालय टेवा में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश महिला आयोग की सदस्य उषा रानी ने सर्वप्रथम प्राचार्य किया। विमल कुमार मिश्र ने उषा रानी रितु तिवारी, आलोक राय, आशीष मिश्र और अन्य आगन्तुको का स्वागत किया। इस अवसर पर आशीष मिश्रा ने छात्राओं को आत्म रक्षार्थ जूडो और कराटे के कुछ टिप्स दिए। जिससे बालिकाएं आवश्यकता पड़ने पर अपनी रक्षा खुद कर सके मिशन शक्ति का उद्देश्य ही लड़कियों महिलाओं को सशक्त बनाना है। महिला आयोग की सदस्या उषा रानी महिला पुलिस उपनिरीक्षक रितु तिवारी ने छात्राओं को सशक्तिकरण हेतु जागरूक किया। इस अवसर पर नवोदय विद्यालय टेंवा के स्टाफ छात्राएं उपस्थित रहीं। अंत मे वरिष्ठतम शिक्षिका कनक पाण्डेय ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
सन्तलाल मौर्य

हापुड़: पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

अतुल त्यागी 
हापुड़। जनपद पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश अनुसार, जनपद में अपराध की रोकथाम, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक दिन पूर्व थाना हापुड़ देहात क्षेत्र अंतर्गत शादी समारोह में डीजे पर डांस करने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान पिस्टल छीन कर फरार होने वाले दो आरोपियों को थाना हापुड़ देहात पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से छीनी हुई लाइसेंस पिस्टल बरामद की है।

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...