शुक्रवार, 12 मार्च 2021

गाज़ियाबाद: हॉस्टल में मिले कोरोना के 14 नए मरीज

अश्वनी उपाध्याय   

गाज़ियाबाद। कमला नेहरू नगर स्थित केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के प्रशिक्षण केंद्र परिसर एवं हास्टल में बृहस्पतिवार को 14 नए संक्रमित मिलने पर फिलहाल 24 मार्च तक के लिए हास्टल और आवासीय परिसर को सील कर दिया गया है। इसमें 25 संक्रमित समेत 64 छात्र रह रहे हैं। एक संक्रमित को हालत खराब होने पर कोविड एल-3 संतोष अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस परिसर में लगातार कोरोना के केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने डेरा डाल दिया है। मंगलवार को 120 और बुधवार को लिए गए 22 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आने पर 14 की रिपोर्ट संक्रमित की आई है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 26 हो गई है। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की पांच टीमों ने करीब 165 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए हैं। अब तक 365 की जांच की जा चुकी है। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि सीपीडब्ल्यूडी का पूरा परिसर 24 मार्च तक के लिए सील कर दिया गया है। बता दें कि उक्त प्रशिक्षण केंद्र में आठ मार्च के बाद से रोज संक्रमित मिल रहे हैं।

किसानों के गेहूं का एमएसपी मिलना चाहिए, मांग की

कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में किसानों के गेहूं बिक्री हेतु क्रय केंद्र खोले जाने को लेकर दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंझनपुर विकास भवन का घेराव किया और नारेबाजी कर जिला विपणन अधिकारी अंशुमाली शंकर को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में पार्टी नेता अजय सोनी ने मांग किया है, कि उदहिन बुजुर्ग एवं नारा चौराहा के आसपास गेहूं क्रय केंद्र खोला जाए ताकि क्षेत्रीय किसानों को गेहूं बिक्री करने में कोई दिक्कत न हो। ज्ञापन स्वीकार करते हुए जिला विपणन अधिकारी अंशुमाली शंकर ने इस मांग पर समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपते, पार्टी नेता अजय सोनी ने जिला विपणन अधिकारी अंशुमली शंकर को बताया कि उदहिन चौराहा और नारा चौराहा के आसपास करीब 50 गांवों के बीच किसानों को अपनी उपज की बिक्री के लिए कोई सरकारी क्रय केंद्र नहीं है।जिसके कारण किसानों को कम दाम पर व्यापारियों को अपना अनाज बेंचना पड़ता है। इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने आगे कहा, कि अगर उदहिन बाजार एवं नारा बाजार के आसपास गेहूं क्रय केंद्र खुल जाए तो निश्चित ही किसानों को लाभ मिलेगा और किसी तरह की दिक्कत भी नहीं होगी। इसके पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि किसानों के हित में जिला प्रशासन और विपणन विभाग को तत्काल दोनों स्थानों पर गेहूं क्रय केंद्र खोलना चाहिए। ताकि, किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य मिल सके उन्हें व्यापारियों के हाथों नुकसान न उठाना पड़े। उन्होंने कहा कि करीब 50 गांवो के बीच कोई क्रय केंद्र न होने के कारण किसानों को अनाज बिक्री में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है और मजबूरन व्यापारियों को अनाज बिक्री करना पड़ता है। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि जल्द ही जिला प्रशासन एवं विपणन विभाग के अधिकारियों ने इस मांग पर विचार नहीं किया तो सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर प्रेम चन्द्र केसरवानी, वेद प्रकाश यादव, राजवंत सिंह, अली रजा, रामबाबू गौतम, राम सूचित पाल, राजू लोधी, पृथ्वी लाल लोधी समेत कई लोग मौजूद रहे।
सुशील केसरवानी 

हापुड़: चेकिंग के दौरान 1 अभियुक्त को किया अरेस्ट

अतुल त्यागी 
हापुड़। कप्तान नीरज कुमार जादौन द्वारा जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को सफलता मिलीं। जनपद की थाना देहात पुलिस ने अपराध की रोकथाम हेतु वांछित शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में एक ₹25000 के इनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार जनपद की थाना देहात पुलिस को सफलता मिलीं।

बरेली: 6 नेताओं को प्रदेश कार्यसमिति में मिली जगह

संदीप मिश्र   
बरेली। भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ. केएम अरोड़ा, महामंत्री अधीर सक्सेना, प्रभुदयाल लोधी, विष्णु शर्मा, महानगर मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, अमरीश कठेरिया और समस्त महानगर टीम ने सभी को बधाई दी है।
बरेली भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ. केएम अरोड़ा, महामंत्री अधीर सक्सेना, प्रभुदयाल लोधी, विष्णु शर्मा, महानगर मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, अमरीश कठेरिया और समस्त महानगर टीम ने सभी को बधाई दी है।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने लगवाई वैक्सीन

पंकज कपूर   
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गुरुवार को हरिद्वार मार्ग पर मौजूद सीएमआई अस्पताल पहुंचे और कोरोना वैक्सीन लगवाई। उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता रावत और बेटियां भी थीं। वैक्सीन लगवाने कस बाद पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि स्वदेशी वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। वह भी स्वस्स्थ हैं। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि वह किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। श्री रावत मुख्यमंत्री के पद पर रहने के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे। उनकी पत्नी और बेटियों को भी कोरोना संक्रमण हो गया था। श्री रावत ने इस दौरान भी सावधानी बरतते हुए लगातार काम किया था।

धार्मिक प्रकृति की 'संरचना' के निर्माण पर रोक लगाईं

हरिओम उपाध्याय   
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़कों, गलियों तथा फुटपाथ पर धार्मिक किस्म की कोई संरचना या निर्माण की अनुमति नहीं देने के निर्देश देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि एक जनवरी 2011 और उसके बाद से इस तरह का कोई निर्माण कराया गया है तो उसे फौरन हटा दिया जाए। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं, कि सड़कों (राजमार्गों सहित), गलियों, फुटपाथों, सड़क के किनारों, लेन आदि पर धार्मिक प्रकृति की कोई संरचना निर्माण की अनुमति कतई न दी जाए। उन्होंने कहा कि अगर इस प्रकार की कोई संरचना या निर्माण एक जनवरी 2011 या उसके बाद किया गया हो तो उसे योजना बनाकर संबंधित धार्मिक संरचना के अनुयायियों अथवा इसके प्रबंधन के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा प्रस्तावित निजी भूमि (जो उनके समुदाय की होगी) पर छह माह के भीतर स्थानांतरित कर दिया जाएगा और उसे हटा दिया जाएगा। इस संबंध में प्रदेश के सभी मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर व लखनऊ, समस्त परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, उपमहानिरीक्षक, समस्त जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी किया गया है।

पीएम मोदी ने की ‘अमृत महोत्सव’ की शुरुआत

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ से सम्बंधित ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के राष्ट्रव्यापी आयोजन की आज यहां शुरुआत की और ऐतिहासिक दांडी मार्च की स्मृति में अहमदाबाद से नवसारी के दांडी तक 386 किलोमीटर की पदयात्रा को भी झंडी दिखा कर रवाना किया।इस मौक़े पर उन्होंने आज़ादी के संग्राम की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि अपने गौरवशाली अतीत पर गर्व करने वाले भारत की क्षमता और प्रतिभा की गूंज आज हर तरफ है। उन्होंने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि आने वाले समय में भारत एक बार फिर विश्वगुरु बन कर दुनिया को रास्ता दिखाएगा। मोदी ने कहा कि आज हम इतिहास बनते देख रहे हैं और इसका हिस्सा भी बन रहे हैं। 15 अगस्त 2022 को आज़ादी के 75 साल पूरा होने से 75 सप्ताह पूर्व शुरू हुआ अमृत महोत्सव 2023 के 15 अगस्त तक चलेगा। इसका आयोजन जलियांवाला बाग़, सेल्युलर जेल समेत देश भर में आज़ादी की लड़ाई से जुड़े कई स्थानों पर हो रहा है। वह आज़ादी के संग्राम में आहुति देने वालों को नमन करते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के पास गौरवशाली विरासत और गर्व करने वाले अतीत का विशाल भंडार है और साथ ही आज़ाद भारत की गौरवान्वित करने वाली प्रगति भी है। स्वाभिमान और बलिदान की परम्परा से अगली पीढ़ी को भी अवगत करना है क्योंकि राष्ट्र का भविष्य तभी उज्जवल होता है जब वह अपने अतीत के अनुभवों से जुड़ा रहता है। इस मौक़े पर उन्होंने आज़ादी की लड़ाई के नायकों पंडित नेहरु, सरदार पटेल आदि के साथ ही साथ कई अन्य का स्मरण किया।

44,731 प्रति हुआ सोना, चांदी 67,177 किलोग्राम हुई

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। भारतीय बाजारों में आज फिर सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार यानी 12 मार्च 2021 को एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.3% गिरकर 44,731 प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 0.5% घटकर 67,177 प्रति किलोग्राम हो गई। अब तक सोने के दाम लगभग 11 महीने के निचले पर स्तर पर आ चुके हैं। सोने ने पिछले साल अगस्त में 57,000 के उच्चतम स्तर को छुआ था। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 0.11% की बढ़त हुई। जबकि, चांदी में 0.2% की बढ़त रही। सार्वजनिक अवकाश के कारण गुरुवार को एमसीएक्स सुबह के सत्र के लिए बंद था।
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को गोल्‍ड के भाव में 0.3% की कमी आई। राजधानी दिल्ली में सोने का नया भाव अब 44,731 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 0.2% की गिरावट के साथ 1,718 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
चांदी की कीमतों में भी आज कमी दर्ज की गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में अब इस कीमती धातु के दाम 0.5% गिरकर 67,177 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी आज चांदी की कीमतें 26.11 डॉलर प्रति औंस पर सपाट थीं।

बापू-स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि: मोदी

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ के तहत स्थानीय उत्पादों को बढावा देना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश की आजादी के लिए अपने जीवन को खपा देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत मनाये जाने वाले विभिन्न समारोह के उद्घाटन से पहले शुक्रवार को टि्वट संदेश में यह बात कही।एक अन्य टि्वट में उन्होंने कहा कोई भी स्थानीय उत्पाद खरीदों और हैशटैग वोकल फॉर लोकल के साथ उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर डालो। साबरमती आश्रम में मगन निवास के निकट एक चरखा रखा जायेगा। आत्मनिर्भरता से संबंधित हर एक टि्वट के साथ यह चरखा एक चक्र पूरा करेगा। यह जननांदलोन के लिए एक उत्प्रेरक का काम करेगा।

उल्लेखनीय है, कि प्रधानमंत्री आज अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से पदयात्रा (स्वतंत्रता मार्च) को हरी झंडी दिखाएंगे और आजादी का अमृत महोत्सव के शुरुआती कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे। वह आजादी के अमृत महोत्सव से संबंधित अनेक सांस्कृतिक व डिजिटल कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे और साबरमती आश्रम में उपस्थित जन-समुदाय को संबोधित भी करेंगे।

भारत: 24 घंटे में दोगुनी रफ्तार से बढ़े सक्रिय मामले

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण में पिछले कुछ समय से अचानक आयी तेजी के बीच शुक्रवार को करीब दोगुनी रफ्तार से सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 8011 से बढ़े हैं। आज शुक्रवार को अचानक हुई लगभग दोगुनी वृद्धि के बीच देश के 23 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े। इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या फिर 100 से ऊपर 117 दर्ज की गई है। गुरूवार को यह 126 बुधवार को यह संख्या 133,मंगलवार, सोमवार को 97, रविवार को 100, शनिवार को 108 और शुक्रवार को मृतकों की संख्या 113 दर्ज की गई थी। इस बीच देश में अब तक दो करोड़ 61 लाख 64 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

कोरोना की बिक रही नकली वैक्सीन, जताई चिंता

जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने कथित तौर पर बेचे जा रहे कोविड-19 के नकली टीकों को लेकर चिंता व्यक्त की है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. ज्वेली मिखाइज ने बुधवार को संसद में एक सवाल के जवाब में यह कहा। उन्होंने कहा, ”दक्षिण अफ्रीका में नकली टीकों के बारे में कुछ खबरें हमें प्राप्त हुई हैं।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि साउथ अफ्रीकन पुलिस सर्विसेस (एसएपीएस) इंटरपोल के साथ मिलकर इस पर काम कर रही है और हम बताना चाहते हैं कि यह चिंता का विषय है।” मिखाइज ने कहा कि इस विषय को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है।इससे पहले एसएपीएस ने दक्षिण अफ्रीका के लोगों को कोविड-19 के नकली टीके बेचने वालों से बचकर रहने को कहा था। इंटरपोल के सूचना देने के बाद जोहानिसबर्ग के निकट एक गोदाम पर छापा मारा गया था जहां से नकली टीके की करीब तीन हजार खुराकें मिली थीं। यहां से बड़ी संख्या में नकली फेस मास्क भी बरामद किए गए थे और इस मामले में घटनास्थल से चीन के तीन नागरिकों और जाम्बिया के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया था।

मिखाइज ने बताया कि देश में कोविड-19 के टीके बिक्री के लिए नहीं है। उन्होंने बताया कि लोगों को यहां पर नि:शुल्क टीके लगाए जा रहे हैं।

वसूली करने वालीं चौकी के सभी पुलिसकर्मी निलंबित

हरदोई। अवैध वसूली की शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने पूरी चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया। थाना सुरसा क्षेत्र के अंतर्गत चौकी सेमरा चौराहा पर तैनात उप निरीक्षक अशोक कुमार, मुख्य आरक्षी विजय सिंह, आरक्षी मुकेश कुमार व आरक्षी रंजीत बहादुर को पुलिस अधीक्षक द्वारा नो एंट्री के दौरान अवैध वसूली की शिकायतों पर प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया है।समस्त पुलिस चौकी स्टाफ को निलंबित करने के साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। हरदोई कानपुर मुख्य मार्ग पर स्थित सेमरा चौराहे पर नो एंट्री के दौरान पैसे लेकर भारी वाहनों को निकाल दिया जाता था। इसकी शिकायत कई बार पुलिस अधीक्षक के पास की गई थी।

'राष्ट्र विरोधी का टैग’ और बेरोजगारी दे रही सरकार

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि छात्र नौकरी चाहते हैं।लेकिन सरकार उन्हें पुलिस के डंडे, पानी की बौछार, ‘राष्ट्र विरोधी का टैग’ और बेरोजगारी दे रही है। कांग्रेस ने रोजगार के मुद्दे पर ‘स्टूडेंट्स वांट जॉब्स’ हैशटैग से सोशल मीडिया अभियान चलाया। इस अभियान के तहत राहुल गांधी ने ट्वीट किया।” कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने बेरोजगारी के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। ”विज्ञापन की सरकार, झूठा सारा प्रचार, ट्विटर पर बांटे नौकरी, युवा को किया दरकिनार, योगीजी, ये जो पब्लिक है, सब जानती है।” प्रियंका ने यह भी कहा, ”उप्र के युवाओं से 70 लाख नौकरियों का वादा था, मगर लाखों पद खाली पड़े हैं। युवा भर्तियों, परिणामों व ज्वाइनिंग का इंतजार करते-करते परेशान हैं।

मुंबई: अभिनेता मनोज को हुआ कोरोना, पॉजिटिव

मनोज सिंह ठाकुर  
मंबई। अभिनेता मनोज बाजपेयी भी कोरोना का शिकार हो गए हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, अभिनेता मनोज बाजपेयी ने इस समय खुद को क्वारंटीन कर लिया है। बताया जा रहा है, कि एक्टर के कोविड पॉजिटिव होने की वजह से फिल्म की शूटिंग भी रोक दी गई है। इस सिलसिले में फिल्म की टीम की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया है।

फरमान: आस्था के नाम पर नहीं चलेगी मनमानी

हरिओम उपाध्याय  
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए धार्मिक स्थलों पर सख्त हो गई है। राज्य के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने इस बाबत सभी जिलों के डीएम और अलग-अलग विभागों के प्रमुख सचिवों को सख्त निर्देश दिए हैं। कहा है कि एक जनवरी 2011 के बाद सड़क किनारे बने धार्मिक स्थलों को हटा दें और आगे से ऐसा कोई निर्माण न होने दें। अगर इस काम में अगर कोई रुकावट डालता है तो उस पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करें। आदेश में कहा गया है कि सभी डीएम अपने जिलों में किए गए ऐसी कार्रवाई की रिपोर्ट प्रमुख सचिव को देंगे और प्रमुख सचिव दो महीने में इसकी रिपोर्ट मुख्य सचिव को देंगे। पिछले दिनों हाई कोर्ट ने भी ऐसे धार्मिक स्थलों पर नाराजगी जताई थी, जिसके बाद सरकार की ओर से ये आदेश जारी किए गए हैं।

यूके: सीएम का होगा मंत्रिमंडल का गठन, समारोह

पंकज कपूर   
देहरादून। उत्तराखंड ने बुधवार को अपने 10वें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का स्वागत किया। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को नए मंत्रिमंडल का गठन होगा। शुक्रवार शाम 5 बजे देहरादून के राजभवन में शपथग्रहण का कार्यक्रम आयोजित है। जानकारी है कि आज 11 सहयोगियों को मंत्रीपद की शपथ दिलाई जा सकती है।
बता दें कि इस हफ्ते सियासी गरमा गरम के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद बुधवार को पौढ़ी-गढ़वाल से सांसद तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

20 भारतीय मछुआरे किए अरेस्ट, 4 नौका जब्त की

पोरबंदर। पाकिस्तानी मरीन सुरक्षा एजेन्सी ने गुजरात में जखौ तट से दूर अन्तर्राष्ट्रीय जल सीमा के निकट से आज शुक्रवार को 4 भारतीय नौकाओं सहित इन पर सवार 20 से अधिक मछुआरों को पकड़ लिया। गुजरात मरीन फ़िशरिज सोसायटी के सूत्रों ने आज जानकारी देते हुए बताया कि ये नौकायें पोरबंदर और ओखा से अरब सागर में मछली पकड़ने के लिए गयी थीं। इस बारे में और जानकारी जुटायी जा रही है।

अवैध कोयला खनन मामला, रिश्तेदार को भेजा समन

अकांशु उपाध्याय
 नई दिल्ली। सीबीआई ने अवैध कोयला खनन मामले में तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के रिश्तेदार को समन भेजा है। बनर्जी की पत्नी की बहन मेनका गंभीर के पति अंकुश अरोड़ा और अंकुश के पिता पवन अरोड़ा को पूछताछ के लिए 15 मार्च को जांच अधिकारियों के समक्ष पेश होने को कहा गया है। केन्द्रीय जांच एजेंसी ने हाल ही में बनर्जी की पत्नी रुजिरा और पत्नी की बहन मेनका गंभीर से ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से अवैध कोयला खनन और कोयला चोरी के मामले में पूछताछ की थी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे एंव तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी पार्टी के अहम नेता हैं और राज्य में 27 मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए जमकर प्रचार भी कर रहे हैं। बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस 2011 विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर सत्ता में आई थी और 2016 में भी उसने जीत का सिलसिला जारी रखा था।

लव मैरिज से नाराज भाईं ने जीजा की हत्या की

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां अपनी बहन की लव मैरिज से नाराज उसके भाई ने अपने जीजा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और कटी हुई गर्दन लेकर खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया। घटना की जानकारी जब उसकी बहन को मिली तो उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र की है। शुक्रवार सुबह अचानक एक शख्स बोरी में एक कटी हुई गर्दन लेकर थाने पहुंच गया। उसने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को बताया, कि उसने बृजेश नाम के एक युवक की हत्या कर दी है। गर्दन वह लेकर आ गया है, जबकि धड़ एक खेत में पड़ा है। पुलिस जब उसके बताए स्थान पर पहुंची, तो वहां एक युवक का धड़ पड़ा था जिसके हाथ भी कटे हुए थे। पुलिस ने आरोपी युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम धीरज शुक्ला है। उसकी पिछले कई साल से बृजेश बर्मन नाम के युवक से दोस्ती थी। कुछ महीने पहले बृजेश ने धीरज की बहन पूजा के साथ भाग कर लव मैरिज कर ली थी। इसके बाद से ही धीरज नाराज था और मौके की फिराक में था ताकि बृजेश से बदला ले सके। गुरुवार को मौका पाते ही धीरज ने बृजेश की हत्या कर दी।

इस घटना का दुःखद पहलू यह है कि जब बृजेश की पत्नी और आरोपी धीरज की बहन पूजा को जैसे ही मालूम हुआ कि उसके भाई ने पति की हत्या कर दी है, तो उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सीएसपी रवि चौहान के मुताबिक पूजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है क्योंकि पुलिस उसकी मौत को संदिग्ध मान कर चल रही है।

अधिकारी ने विधानसभा से नामांकन दाखिल किया

हल्दिया। भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को नंदीग्राम विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस सीट पर उनका मुकाबला मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी से होगा। अधिकारी ने एक रैली के बाद हल्दिया में उप-विभागीय कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। अधिकारी के नामांकन दाखिल करने से पहले हुई रैली में केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और स्मृति ईरानी ने भी शिरकत की।शुभेंदु अधिकारी ने लोगों से बाहरी को वोट नहीं करने की अपील की और पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी पर लोगों से विश्वासघात करने का आरोप लगाया। अधिकारी ने बनर्जी का नाम लिए बगैर कहा, ”मैं आप सभी से अपील करता हूं कि अपना वोट किसी बाहरी को देकर इसे बर्बाद नहीं करें, जिसने 2011 में सत्ता में आने के बाद आपके विश्वास और आपकी आकांक्षाओं का हनन किया किया है।उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन गयी है, जहां अन्य नेताओं की न तो कभी पार्टी के नीति निर्माण में और न ही राज्य सरकार में पूछ होती है।” अधिकारी ने कहा, ”बुआ और भतीजे (ममता और तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी) के अलावा पार्टी में हर कोई मूरत की तरह है।”

अधिकारी दिसम्बर में ही तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। तृणमूल की टिकट पर 2016 में अधिकारी ने नंदीग्राम से भाकपा के उम्मीदवार को 81,230 मातों के अंतर से मात दी थी। बनर्जी ने बुधवार को नंदीग्राम से नामांकन दाखिल किया था। वाम नेतृत्व वाले महागठबंधन ने माकपा की युवा नेता मिनाक्षी मुखर्जी को यहां से मैदान में उतारा है।

विश्वविद्यालय कुमारगंज का 22वां समारोह संपन्न हुआ

अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज का 22वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को संपन्न हुआ। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलाधिपति व उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की। कुलाधिपति ने उपाधि पाने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी तथा समाज व राष्ट्र के प्रति उनके उत्तरदायित्व को स्मरण कराया।उन्होंने उपाधि धारकों को कृषि क्षेत्र में उन्नति लाने का व्रत लेने तथा राष्ट्र के विकास एवं उन्नयन के प्रति दृढ़ संकल्प कराया और कहा कि जब आप दुनिया की वास्तविकताओं का सामना करने के लिए तैयार हो रहे हैं, ऐसे समय में मानव मूल्य व आदर्शों का ध्यान रखते हुए सदैव विवेकपूर्ण शब्दों का प्रयोग करना चाहिए।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...