सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

नागर हवेली के सांसद मोहन ने की आत्महत्या

मनोज सिंह ठाकुर 
मुंबई। दादर और नागर हवेली से निर्दलीय सांसद मोहन डेलकर का शव सोमवार को मुंबई के एक होटल में मिला है। मोहन डेलकर ने मुंबई के मरीन ड्राइव इलाके के एक होटल आत्महत्या की है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जो गुजराती भाषा में लिखा हुआ है।

पीडीपी में पूर्व सीएम महबूबा का जलवा बरकरार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को सोमवार को तीन साल के लिए सर्वसम्मति से फिर से पीडीपी अध्यक्ष चुना गया। पार्टी के एक प्रवक्ता ने चयन के बाद कहा कि मुफ्ती का नाम वरिष्ठ नेता गुलाम नबी लोन हंजूरा ने प्रस्तावित किया और खुर्शीद आलम ने इसका अनुमोदन किया। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पीडीपी नेता अब्दुल रहमान वीरी पार्टी निर्वाचन बोर्ड के अध्यक्ष थे। प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू में पार्टी के निर्वाचन मंडल ने मुफ्ती को सर्वसम्मति से पुन: पार्टी प्रमुख चुना। वरिष्ठ नेता सुरिंदर चौधरी चुनाव के पीठासीन अधिकारी थे। उल्लेखनीय है कि मुफ्ती मोहम्मद सईद ने नेशनल कांफ्रेंस के क्षेत्रीय विकल्प के तौर पर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) का वर्ष 1998 में गठन किया था।

उत्तराखंड: पहाड़ की बेटी ने यूरोप में किया कमाल

 पंकज कपूर 
लालकुआं। यूरोप में चल रही अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता से उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर सामने आई है। यहां 64 किलो वर्ग भार में नैनीताल जिले के मोटाहल्दू के गांव धनपुर की रहने वाली बॉक्सर लक्की राणा ने राज्य और देश का नाम रोशन करते हुए सिल्वर मेडल जीतने के साथ ही फाइनल में जगह बनाई है। बता दे, कि हल्दूचौड़ के स्कूल बस चालक देवेंद्र सिंह राणा की पुत्री लक्की राणा का चयन 16 से यूरोप के मोंटेनेग्रो में आयोजित यूथ मेन एंड वीमेन बाक्सिंग चैंपियनशिप मोंटेनेग्रो हुआ था। कोच भूपेश भट्ट के अनुसार रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में स्थित नेशनल बाक्सिंग एकेडमी में चयन प्रक्रिया 18 से 21 जनवरी तक चली थी। जिसमें लक्की ने भारतीय टीम में स्थान बनाया था। लक्की ने इंडिया यूथ वीमेन के चीफ कोच भास्कर चंद्र भट्ट की देखरेख में प्रशिक्षण लिया है। इधर 16 से 22 फरवरी तक मोंटोनेग्रो(यूरोप) में चली अंतरराष्ट्रीय यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में लक्की राणा ने 64 किलो वर्ग भार में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीतने के साथ ही फाइनल में जगह बनायी है। उनके इस उपलब्धि पर क्षेत्र वासियों ने खुशी का इजहार किया है।

एमपी: 19 वर्षीय युवती ने 3 बेटियों को दिया जन्म

इंदौर। इंदौर के एक सरकारी अस्पताल में 19 साल की युवती ने एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया है। इनमें से एक नवजात बच्ची जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) की एक वरिष्ठ डॉक्टर ने सोमवार को यह जानकारी दी। एमवायएच की स्त्री रोग विशेषज्ञ सुमित्रा यादव ने बताया, “प्रसव पीड़ा से जूझ रही 19 साल की युवती अचानक अस्पताल में पहुंची थी और उसकी ओर से बताया गया था कि उसके गर्भ में जुड़वां बच्चे पल रहे हैं। लेकिन रविवार रात प्रसव कराया गया तो उसने करीब 15 मिनट के भीतर तीन लड़कियों को जन्म दिया।” सुमित्रा यादव ने बताया कि तीनों लड़कियों में से प्रत्येक का वजन एक किलोग्राम है जो सामान्य नवजातों के मुकाबले काफी कम है। उन्होंने बताया, “महिला की गंभीर हालत को देखते हुए हमें तय समय से पहले उसका प्रसव कराना पड़ा।” सुमित्रा यादव ने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टरों का दल जच्चा और उसकी तीनों बेटियों की सेहत पर लगातार निगाह रखे हुए है। स्त्री रोग विशेषज्ञ के मुताबिक इनमें से एक नवजात बच्ची की हालत बहुत ज्यादा गंभीर है और उसकी जान बचाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। जानकारों ने बताया कि गर्भावस्था की सामान्य अवधि के बाद पैदा होने वाले बच्चों का वजन आमतौर पर 2.5 से 3.5 किलोग्राम के बीच होता है।

बजट: विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा

हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2021-22 के लिये सोमवार को राज्य विधानसभा में प्रस्तुत बजट को लोक कल्याणकारी, विकासोन्मुख और सर्वसमाज के विकास को समर्पित बताते हुए कहा कि यह सर्व समाज के सर्वांगीण विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा बजट पेश किये जाने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह बजट लोक कल्याणकारी, विकासोन्मुख और सर्वसमाज के विकास को समर्पित है। ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के लोकतांत्रिक भावना से परिपूर्ण यह बजट सर्व समाज के सर्वांगीण विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

उन्नाव कांड: 8 ट्विटर यूजर्स के खिलाफ मामला दर्ज

उन्नाव। उन्नाव जिले में असोहा थाना इलाके के बबुरहा गांव में दलित लड़कियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के संबंध में झूठी एवं भ्रामक सूचना फैलाने के मामले में आठ ट्विटर खातों और इनके यूजर्स के खिलाफ रविवार शाम प्राथमिकी दर्ज की गयी है। अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्‍डेय ने बताया कि बबुरहा गांव में हुई घटना के मामले में आठ ऐसे ट्विटर खाते चिह्नित किए गये हैं। जिनके माध्यम से इस मामले में गलत एंव भ्रामक सूचना फैलाई गयी थी। उन्‍होंने बताया कि इन सभी ट्विटर खातों और इनके यूजर्स के खिलाफ सदर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। उन्‍होंने बताया कि जिन ट्विटर खातों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई हैं, उनमें निलिम दत्ता, मोजो स्‍टोरी, जनजागरण लाइव, सूरज कुमार बौध, विजय आम्बेडकर यूपी, अभय कुमार आजाद 97 और राहुल दिवाकर, नवाब सतपाल तंवर भीम सेना चीफ नामक ट्विटर खाते शामिल हैं।

हेराल्ड मामले में बढ़ीं सोनिया-राहुल की मुश्किलें

बढ़ती महंगाई को लेकर कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली

नंदन राम 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर बिंदुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कामेटी के दर्जनों काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कालौनी के नेतृत्व में हाथों में तख्ती एवं सरपे सिलेंडर रखकर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम से पूर्व कांग्रेस के कार्यकर्ता काररोड पर एकत्रित हुए जहां से सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए कई मार्गों से पदयात्रा के रूप में जुलूस निकाला।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए वाक्ताओ ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम है पर भाजपा की गलत नीति व बड़े पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बाजार में तेल की कीमत लगातार बढ़ रही है। इससे महंगाई बढ़ती जा रही है और समाज का हर वर्ग दुखी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में कच्चे तेल की कीमतें बहुत ज्यादा थी, इसके बावजूद भी भारतीय बाजार में तेज की कीमतें काबू में रही। आज चाहे तेल हो या एलपीजी सब गरीब लोगों की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं और भाजपा के वरिष्ठ मंत्री रोजाना फिजूल बयानबाजी करते है।
उन्होंने ने कहा कि अगर सरकार जल्द ही कोई नीति लाकर तेल की कीमतों को कम नहीं करेगी तो काग्रेस का प्रदर्शन और तेजी से बढ़ेगा।

घोटाला: सीबीआई के समन पर रुजिरा का जवाब

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी ने सोमवार को सीबीआई के समन का जवाब देते हुए कहा कि कथित कोयला चोरी घोटाले में पूछताछ के लिए केन्द्रीय एजेंसी अपना एक दल मंगलवार को उनके घर पर भेजे। सीबीआई ने रविवार को जांच में शामिल होने के लिए रुजिरा को समन भेजा था। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे एवं तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा को कथित कोयला चोरी मामले की जांच में शामिल होने के लिए नोटिस देने कोलकाता स्थित घर गई थी। रुजिरा घर पर मौजूद नहीं थीं।

रक्षा विनिर्माण क्षमता बढ़ाने को प्रतिबद्ध 'भारत'

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत के पास हथियार एवं सैन्य उपकरण बनाने का सदियों पुराना अनुभव है। लेकिन देश की आजादी के बाद अनेक वजहों से इस व्यवस्था को उतना मजबूत नहीं किया गया। उन्होंने जोर देकर कहा, कि भारत अब अपनी रक्षा विनिर्माण क्षमता को तेज गति से बढ़ाने को प्रतिबद्ध है। रक्षा क्षेत्र में केंद्रीय बजट प्रावधानों को प्रभावी ढंग से लागू करने के विषय पर आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाने की दिशा में उठाये गए कदमों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आजादी के पहले हमारे यहां सैकड़ों तोपखाने (ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियां) होती थीं। दोनों विश्व युद्धों में भारत से बड़े पैमाने पर हथियार बनाकर भेजे गए थे, लेकिन आजादी के बाद अनेक वजहों से इस व्यवस्था को उतना मजबूत नहीं किया गया, जितना किया जाना चाहिए था।

पेट्रोल पर 7.40 रुपये व डीजल पर 7.10 रुपये कम

रोशन कुमार  

नई दिल्ली। केंद्र सरकार पेट्रोल की रिकॉर्ड कीमतों को लेकर धर्म संकट का सामना कर रही है, लेकिन इन चार राज्यों ने ग्राहकों को पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से राहत दी है। हालांकि, हिस्सा कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से कोई लेना-देना नहीं है और इन राज्यों ने टैक्स घटाया है।

पेट्रोल पर टैक्स कम करने वाले राज्यों की गिनती में रविवार को पश्चिम बंगाल भी शामिल हो गया। यहां चुनाव होने वाले हैं। राज्य सरकार ने यहां पेट्रोल और डीजल पर 1 रुपया वैट कम कर दिया है। पेट्रोल और डीजल पर वैट सबसे पहले राजस्थान ने घटाया था। राजस्थान में 29 जनवरी को वैट 38 फीसदी से 36 फीसदी किया गया था।असम ने भी 12 फरवरी को 5 रुपये टैक्स में कम किये। यहां भी चुनाव होने वाले हैं। ये पांच रुपये बीचे साल कोविड-19 से लड़ने के लिए राज्य में लगाया गया था। मेघालय ने सबसे अधिक राहत दी। यहां राज्य सरकार ने पेट्रोल पर 7.40 रुपये और डीजल पर 7.10 रुपये कम किये।

अभी तक केंद्र सराकर ने एक्साइज ड्यूटी पर कटौती करने से साफ मना कर दिया। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 13 रुपये और डीजल पर 16 रुपये ड्यूटी के जरिये बढ़ाया है। अभी तक केंद्र सराकर ने एक्साइज ड्यूटी पर कटौती करने से साफ मना कर दिया। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 13 रुपये और डीजल पर 16 रुपये ड्यूटी के जरिये बढ़ाया है। मार्च से मई 2020 के बीच भारत की कच्चा तेल खरीदने की लागत 19.9 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई थी क्योंकि तब कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लगा हुआ था।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि तेल उत्पादक देशों के संगठन (ओपेक) के फैसले से आने वाले दिनों में तेल की कीमतों में स्थिरता आने की उम्मीद है। ओपेक ने कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने का फैसला किया है। ये उत्पादन जनवरी से बढ़ेगा।

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा बयान सामने आया और उन्होंने कहा कि ये हालात सरकार के लिए धर्म संकट है। रहा है। उन्होंने कहा कि यह अफसोसनाक मुद्दा है और कीमतें में कमी के अलावा कोई भी जवाब लोगों को संतुष्ट नहीं कर सकता। केंद्र और राज्य दोनों को उपभोक्ताओं के लिए उचित स्तर पर खुदरा ईंधन मूल्य में कमी लाने के लिए बात करनी चाहिए ।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...