शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

इनामी राकेश अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार

पंकज कुमार 
एटा। थाना नयागांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा 25000 रुपये का इनामी राकेश उर्फ बबलू अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार। अभियुक्त पर करीब दर्जन भर मुकदमे हैं दर्ज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना नयागांव पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 25000 रुपये के इनामी अभियुक्त राकेश उर्फ बबलू को अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। थाना नयागांव पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना अलीगंज पर पंजीकृत धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 25000 रुपये के इनामिया अभियुक्त राकेश उर्फ बबलू पुत्र जगदीश निवासी मझोला थाना पटियाली जिला कासगंज को बिथरा भट्टा तिराहे के पास से से समय करीब 18.40 बजे एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना नयागांव पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

एटा: 6 व्यक्ति जुआ खेलते हुए अरेस्ट, मिलीं सफलता

पंकज कुमार 
एटा। थाना सकरौली पुलिस को मिली सफलता, 6 व्यक्ति जुआ खेलते रंगेहाथ गिरफ्तार किएं और 6430 रु., ताश पत्ते व चार अधजली मोमबत्तियां बरामद।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में जुआ तथा सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना सकरौली पुलिस द्वारा 6 अभियुक्तों को ताश के पत्तों से हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है।

हापुड़ः मासूम का अपहरण, रेप जैसी घटना को अंजाम

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार
हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद के थाना सिंभावली क्षेत्र में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां 4 साल की मासूम का अपहरण और रेप जैसी घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। वही न्याय नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों और परिजन थाने में धरने पर मजबूर हो कर बैठे गये। जहां थाना सिंभावली के अंदर धरने पर बैठे न्याय की गुहार ग्रामीण लगा रहे हैं। बताया जा रहा है, कि बाइक सवार अपहरण कर और रेप जैसी घटना को अंजाम दिया था। वही किठौर के जंगल में मासूम बच्ची को पुलिस ने बरामद किया है। आपको बता दें कि थाना सिंभावली में 4 साल की मासूम बच्ची को अपहरण कर रेप जैसी घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। जहां पीड़ित परिवार का कहना है, कि बच्ची ट्यूशन के लिए गई हुई थी। आते वक्त बाइक सवार अपहरणकर्ताओं ने बच्ची को बाइक पर बिठाकर अपहरण कर लिया और किठौर के जंगल में ले जाकर बच्ची के साथ रेप जैसी घटना को अंजाम दिया है।

विद्यालय मखदुमपुर में मेला का आयोजन किया गया

कला-कृतियों की शिक्षकों ने लगाई प्रदर्शनी

 गाजीपुर। भीमापार न्याय पंचायत के 16 स्कूलों द्वारा प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर में शुक्रवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने फीता काटकर एवं मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित तथा माल्यार्पण कर किया। मेला में न्याय पंचायत के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान शिक्षकों द्वारा कई तरह की कला-कृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। जिसमें शब्द मशीन, भाग मशीन, विलोम शब्दों को सिखाने के लिए सचित्र किट, सुचालक व कुचालक बताने की युक्ति आदि की बीएसए समेत लोगों ने विशेष सराहना की। मेला में निर्णायक मंडल द्वारा प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर को प्रथम, कम्पोजिट विद्यालय जगदीशपुर को द्वितीय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय भीमापार को तृतीय विजेता घोषित किया। मुख्य अतिथि ने शिक्षकों की सराहना करते हुए सभी को मिशन प्रेरणा के तहत अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनाने का लक्ष्य प्राप्त करने में जुट जाने की अपील की। कहां कि मिशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह, प्राशिसं के ब्लाक अध्यक्ष राजेश यादव, बंशराज यादव, एआरपी रमाशंकर सिंह, प्रधानाध्यापक राम उग्रह यादव, सूर्य प्रताप सिंह, रमेश सोनकर, शिवप्रसाद यादव एवं संकुल प्रभारी तथा अध्यापक उपस्थित रहे। संचालन राजेश कुमार यादव ने किया।

अमरावती और यवतमाल में फिर लगा लॉकडाउन

महाराष्ट्र: अमरावती और यवतमाल में फिर लगा लॉक डाउन, कोरोना के बढ़ते मामले देखकर मुंबई में जारी हुई नई गाइडलाइन
मनोज सिंह ठाकुर 
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूर्वी महाराष्ट्र के यवतमाल जिला प्रशासन ने गुरुवार रात से दस दिनों तक के लिए लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी कर दिया। इससे पहले दिन में, इसी विदर्भ क्षेत्र के अमरावती जिले में शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक सप्ताहांत लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। यवतमाल के जिलाधिकारी एम डी सिंह ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस मामलों की संख्या एक फरवरी से बढ़ रही है। इस कारण लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी किया गया है।
उन्होंने कहा कि नए मामलों में से लगभग 80 से 90 प्रतिशत मामले यवतमाल, पंढरकावड़ा और पुसद शहरों से सामने आ रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि इस दौरान स्कूल, कॉलेज, कोचिंग क्लास बंद रहेंगे और किसी भी धार्मिक कार्य की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, शादी में केवल 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।
इस समय कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में देखने के लिए मिल रहा है। महाराष्ट्र में बीते गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 5,427 मामले दायर हुए हैं। अब जो खबर आई है। उसके अनुसार महाराष्‍ट्र के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। अब राज्‍य में दिन पर दिन कोरोना संक्रमण के मामलों को बढ़ते हुए देख प्रभावित शहरों में नई पाबंदियां लगाई जा रही हैं। बीएमसी ने भी संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। जारी की गई नयी गाइडलाइन के अनुसार कोविड सुरक्षा दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करने का फैसला किया है। जी दरअसल इस बारे में एक अधिकारी ने जानकारी दी है।
अधिकारी के अनुसार ‘बीएमसी ने मास्क के बिना सार्वजनिक रूप से पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। इसके अलावा अधिकारी ने यह भी कहा है। कि कोविड सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने वाले समारोह हॉल, व्यायामशाला और अन्य प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का फैसला किया गया है। इसके अलावा अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी का कहना है। मुंंबई में यदि फंक्शन हॉल, व्यायामशालाओं और रेस्तरां में लोगों की संख्या सीमा से अधिक पाई जाती है। तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। फंक्शन हॉल में 50 से ज्‍यादा लोगों अनुमति नहीं होगी।
केवल इतना ही नहीं बल्कि रेस्तरां में अकुपेंसी से 50 फीसद तक ही लोगों को इजाजत दी जाएगी। आगे आयुक्त ने यह भी कहा है। कि, ‘हमारी कोशिश है। कि रेस्तरां, बार, फंक्शन हॉल, सार्वजनिक उद्यान, नाइट क्लब और सिनेमाघरों में ज्‍यादा भीड़ न हो। वहीं कहा गया है। यवतमाल जिले में धार्मिक स्थान खुले रहेंगे लेकिन इन स्थानों पर कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा। जी दरअसल अमरावती और यवतमाल में दो नए म्यूटेशन का पता लगाया है। जो एंटीबॉडी को निष्कि्रय कर सकता है। ऐसे में अमरावती में लॉकडाउन लगाने के बारे में जानकारी मिली है। आप सभी को बता दें कि महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री और राकांपा के प्रदेश प्रमुख जयंत पाटिल ने भी बीते दिनों ही यह बताया है। कि ‘वह कोरोना से संक्रमित हैं।

पत्रकार कर रहे थे बीजेपी कार्यकर्ता को ब्लैकमेल

मध्य प्रदेश। अश्लील फोटो खींच कर रहे थे बीजेपी कार्यकर्ता को ब्लेकमेल,पत्रकार और उसकी महिला सहयोगी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

नागदा। मध्य प्रदेश से एक ब्लैकमेलिंग का मालम सामने आया है। जिसमें एक युवती व एक तथाकथित पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में उज्जैन जिले के नागदा में एक युवती व एक तथाकथित पत्रकार पुलिस के जाल में फंस गए जिन्होंने एक भाजपा कार्यकर्ता के साथ अश्लील फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेलिंग करने की साजिश रची थी। वहीँ गुरुवार को पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने बताया आरोपी युवती निवासी आदिनाथ कॉलोनी के साथ तथाकथित पत्रकार कैलाश गुर्जर निवासी गांव खजूरिया थाना नागदा के खिलाफ भादवि की धारा 384, 386 व 34 में प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक भाजपा कार्यकर्ता सुरेश रघुवंशी उम्र 65 वर्ष निवासी चिकित्सालय मार्ग नागदा ने शिकायत की थी। कि एक युवती उसे ब्लैकमेल कर रही है। बाद में पुलिस ने जांच के बाद युवती तथा उसके सहयोगी तथाकथित पत्रकार को ब्लैकमेलिंग करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि युवती एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है। उसने अपने दोस्त कैलाश गुर्जर के साथ मिलकर षडयंत्र रच कर 16 फरवरी को एक भाजपा कार्यकर्ता को फोन कर इंगोरिया रोड स्थित बीमा अस्पताल परिसर में शाम 6 बजे मिलने बुलाया। जब भाजपा कार्यकर्ता वहां पहुंचा तो आरोपित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उस से चिपक गई और इसी दौरान उसके दोस्त गुर्जर ने दोनों का फोटो खींच लिया और बाद में उससे पैसे की डिमांड करने लगे।
पुलिस ने बाताय कि आरोपी ने कहा कि आरोपी ने फरियादी से कहा कि यदि मुझे पैसे नहीं दिए तो हम यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। पहले आरोपित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने 14 लाख रुपए की मांग की बाद में 2 लाख रुपए की मांग अड़ गए। जिसके बाद फरियादी भाजपा कार्यकर्ता ने 17 फरवरी को पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने दोनों आरोपीओं को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया। जैसे की आरेापी ने फरियादी को फोन किया और कहा कि 2 लाख रूपए लेकर नए बस स्टेंड पर आ जाना। इधर पुलिस भी सिविल ड्रेस में ऑटो, सायकल व बाईक से वहां पहुंच गई, लेकिन आरोपी ने पुन: फोन कर खाचरौद नाके पर बुलाया, जब फरियादी वहां से जाने लगा तो फिर फोन कर उसे बैरछा रोड पर बुलवाया। इधर पुलिस ने फरियादी से कुछ रुपए का बंडल भी तैयार कर लिया था। जैसे ही बैरछा रोड पर आरोपित पहुंचे तो पुलिस ने दोनों को धरदबोचा।
पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक कैलाश गुर्जर पूर्व में भी कुछ लोगों को शिकार बना चुका है। गौरतलब है। कि ग्रेसिम उद्योग के एक सुरक्षा अधिकारी के साथ भी ऐसी घटना हुई थी। उस घटना के तार भी इसी से जुड़े हुए है। वही आरोपी पर पूर्व से ही नागदा थाने में दो मारपीट के प्रकरण दर्ज है। आरोपी की माता समाजवादी पार्टी की पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुकी है। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ा तो वह अपने आप को मीडियाकर्मी बता रहा था। उसके पास से पुलिस ने प्रेस आईडी भी जब्त की। उस आईडी पर फोटो तो आरोपित का था। लेकिन नाम मोहन यादव पता उज्जैन व इंदौर का लिखा हुआ था। वही बताया जा रहा है। कि फरियादी वर्तमान में भाजपा का एक साधारण कार्यकर्ता है। किसी समय वह कांग्रेस का पदाधिकारी था।

कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र, दौरे से वापस होगें सीएम

 वापसी होंगे सीएम भूपेश, 2 दिनों तक असम में की कई सभाएं, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

रायपुर। असम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने के बाद आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर लौटेंगे। सीएम शाम तक राजधानी पहुंचेंगे। बता दें कि दो दिनों तक मुख्यमंत्री ने ताबड़तोड़ कई सभाएं की।
इस दौरान सीएम ने असम में जीत का दावा करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश भरा। वहीं सीएम ने कई अहम विषयों को लेकर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में पर्यटन क्षेत्र में निवेश को लेकर चर्चा हुई है।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...