रविवार, 14 फ़रवरी 2021

सपा बढ़ रही लक्ष्य की ओर, कमेटी का गठन

बृजेश केसरवानी    
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी शहर दक्षिणी विधान सभा अध्यक्ष मो. ग़ौस ने करैली के शगुन गेस्ट हाऊस में अपनी विधान सभा के पदाधिकारीयों सहित सेक्टर प्रभारी,बूथ प्रभारी सहित सभी वार्ड के अध्यक्षों की 72 सदस्यों की भारी भरकम टीम की घोषणा करते हुए उन्हें फूल माला पहना कर मनोनयन पत्र सौंपा। महानगर अध्यक्ष सै. इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद भी शामिल हुए। सोनू पासी,प्रवीण केसरवानी,अब्बन नक़वी,फौजदार पाल,हाजी सलामत उल्ला को उपाध्यक्ष तो मोहित जयसवाल को वरिष्ठ महासचिव और बृजेश कुमार को महासचिव के साथ शहर दक्षिणी विधान सभा का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। रामभवन यादव को कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। 22 लोगों को सचिव तो 12 लोगों को कार्यकारीणी सदस्य बनाया गया।शहर दक्षिणी के 28 लोगों को वार्ड,सेक्टर व बूथ प्रभारी बनाते हुए फूल माला पहना कर मनोनयन पत्र देकर 2022 में समाजवादी झण्डा बुलन्द करते हुए अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए मेहनत व लगन से कार्य करने की बात कही गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजवादी नेता विनोद चन्द्र दूबे,पप्पूलाल निषाद,के के श्रीवास्तव,रवीन्द्र यादव रवि,मोईन हबीबी,दिनेश यादव,महेन्द्र निषाद,दुर्गा गुप्ति,वज़ीर खान,महबूब उसमानी,सबीहा मोहानी,खुशनूमा बानो, निशा शुक्ला, नमिता दास, प्रभित कुमार,शुऐब, अशोक गुप्ता,रविन्द्र गुप्ता रवि,नन्दलाल नन्दा, सै. मो. अस्करी, अभिमन्यु पटेल,ओपी यादव,महावीर यादव,राकेश वर्मा,मशहद अली खाँ,मो. अज़हर,अब्दुल समाद,सैफ फरीदी,अब्दुल्ला तेहामी,नेम यादव पार्षद,पुल्कित यादव पार्षद सहित अन्य लोगों ने शहर दक्षिणी की नवनियुक्त कमेटी के पदाधिकारीयों को बधाई दी।

पुलिस ने लापता युवक को सकुशल किया बरामद

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार 
हापुड़। कप्तान नीरज कुमार जादौन के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना हापुड़ देहात पुलिस को सफलता हाथ लगी है। गुमशुदा व्यक्ति को सकुशलतापूर्वक किया बरामद परिजनों में खुशी की लहर आई। मामला जनपद के थाना देहात क्षेत्र के गांव टियाला का है। जहां गफ्फार उर्फ वसीम पुत्र मोहम्मद इरफान अचानक घर से गायब हो गया था। रविवार पुलिस सभी से ही गायब हुए व्यक्ति को तलाश कर रही थी। पुलिस ने व्यक्ति को सफलतापूर्वक किया बरामद परिजनों को सौंपा।

हापुड़ः 15 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया

अतुल त्यागी
हापुड़। जनपद में कानून व्यवस्था को बेहतर करनें के लिए हापुड़ एसपी नीरज कुमार जादौन ने 5 इस्पेक्टरों सहित 15 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया हैं। हापुड़ एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि इंस्पेक्टर राजपाल सिंह को शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभावी, उदयसिंह को क्राईम ब्रांच का प्रभारी, सुमन सिंह को चुनाव प्रकोष्ठ का प्रभारी , योगेश बालियान को गढ़ थानें का अतिरिक्त निरीक्षक व सत्येंद्र प्रकाश सिंह को क्राईम ब्रांच में बनाया हैं। एस आई लाखन सिंह को एस एस आई सिम्भावली थानें,विनोद कुमार नंगौला चौकी प्रभारी,रामनिवास हाफिजपुर और सात दीवान व कांस्टेबल को इधर से उधर किया हैं।

एक्ट्रेस दीया की फोटोज आई सामने, वैभव से शादी

दीया मिर्जा की प्री-वेडिंग सेरेमनी की फोटोज आईं सामने, वैभव रेखी से कल होगी शादी
 मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। बॉलीवुड में इस समय जश्न का माहौल है। कोई सेलेब शादी के बंधन में बंध रहा है। तो किसी के घर में नन्हा मेहमान आने की खुशी है। इस बीच एक और अच्छी खबर आ रही है कि दीया मिर्जा शादी के बंधन में बंधन में बंधने वाली हैं। वह मुंबई के बिजनेसमैन वैभव रेखी से 15 फरवरी को शादी करेंगी, माना जा रहा है। कि यह शादी बेहद प्राइवेट रखी जाएगी और सिर्फ खास दोस्तों और परिजन ही शादी में मौजूद रहेंगे। यह दीया की दूसरी शादी है। वह 2019 में अपने पहले पति साहिल संघा से अलग हुई थीं। 
इस समय दीया मिर्जा की प्री-वेडिंग पार्टी की कुछ फोटोज सामने आई हैं। बीते शनिवार को दीया ने अपने बॉयफ्रेंड और दोस्तों संग प्रीवेडिंग पार्टी का खूब जश्न मनाया। स्टार फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस पार्टी की कुछ शानदार फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है। प्री वेडिंग पार्टी में दीया मिर्जा अपने बॉयफ्रेंड और अपने नए परिवार के साथ। दीया इन प्री वेडिंग पार्टी फोटोज में काफी खुश नजर आ रही हैं। वह सफेद लेस ड्रेस में बेहद सुंदर लग रही हैं। यह जोड़ी लॉकडाउन के दौरान एक-दूसरे के काफी करीब आए थे। इन्होंने तब एक-दूसरे के साथ काफी समय बिताया था। बता दें कि वैभव मुंबई के बिजनसमैन और इन्वेस्टर हैं। याद दिला दें कि ये दीया की दूसरी शादी होगी, इससे पहले दीया की साहिल संघा से शादी हुई थी। लेकिन शादी के करीब 11 साल बाद दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था। 
तब दीया मिर्जा और साहिल दोनों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने बताया कि हम अलग होने जा रहे हैं। लेकिन हमारे बीच के रिश्ते हमेशा अच्छे रहेंगे। हमने कानूनी तौर से अलग होने का फैसला किया है। लेकिन हम हमेशा अच्छे दोस्त बने रहेंगे और एक दूसरे का सम्मान करेंगे। यह वैभव की भी दूसरी शादी है। उनकी पहली पत्नी एक योग और लाइफ स्टाइल कोच सुनैना रेखी हैं। इस रिश्ते से उनकी एक बेटी भी है।

वैलेंटाइन डे पर ना रोकें अपने जज्बात, बनाएं यादें

वैलेंटाइन डे पर ना रोकें अपने जज्बात, कुछ इस तरह बनाएं इस दिन को उम्र भर की याद
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। प्यार के रंगों से सरोबार वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन आखिरकार आ ही गया। रोज डे से हुई शुरूआत आज वैलेंटाइन डे पर आकर अपने खूबसूरत मुकाम को हासिल करेगी। मोहब्बत की दुनिया में अपने प्यार के साथ रम जाने को प्रेमी जोड़े इस खास दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। यूं तो आपने अब तक वैलेंटाइन वीक के सभी दिनों यानि कि रोज डे से लेकर किस डे तक अपने साथी संग खूबसूरत समय बिताया होगा। लेकिन आज का दिन उनके नाम कर आप ना सिर्फ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर सकते हैं। बल्कि इसी बहाने अपने रिश्ते को एक नया मुकाम दे सकते हैं। आज के खास दिन अपने साथी को स्पशल फील करा कर आप उसके दिल में अपनी जगह हमेशा के लिए बना सकते हैं। वैलेंटाइन डे पर अगर आप भी अपने साथी संग क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं। और समझ नहीं पा रहे हैं। कि आखिर क्या तरीके अपनाएं जिससे ये मौका आप दोनों के लिए उम्र भर की एक खूबसूरत याद बन जाए तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं। जिन्हें अपनाकर आप इस वैलेंटाइन को कभी ना भूलने वाला दिन बना सकते हैं।
जानिए वैलेंटाइन डे को कैसे मनाएं खास, जिससे आपके पार्टनर को हो सच्चे प्यार का अहसास
एक-साथ पूरा दिन बिताना भी किसी गिफ्ट से कम नहीं है। साथ में कोई फिल्म देखने जाएं, बाहर घूमें और साथ में अच्छा सा डिनर करें। आपका पूरा दिन यादगार बन जाएगा। आज का दिन प्यार के इजहार का दिन होता है। बेशक आप-दोनों को पता है। कि आप एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं। लेकिन आज के दिन अपने पार्टनर को खुलकर बताएं कि आप उनके लिए क्या महसूस करते हैं। इस दिन आपके इजहार-ए- मोहब्बत तो वो ताउम्र याद रखेंगे। इस दिन को खास बनाने के लिए एक-दूसरे को कुछ ऐसा गिफ्ट दें जो उनके लिए यादगार बन जाए। एक-दूसरे की तस्वीरों से सजा कॉफी मग, कोई अच्छा परफ्यूम, दो दिलों वाला लॉकेट या पुरानी तस्वीरों से सजा एक अच्छा सा एलबम गिफ्ट कर सकते हैं।
अगर आपका पार्टनर पढ़ने का शौकीन तो उन्हें अच्छी किताबों का एक कलेक्शन गिफ्ट कर दें। इस कलेक्शन में उसकी इंटरेस्ट की किताबें रखें और साथ में एक अच्छा सा वैलेंटाइन डे कार्ड भी दें। उनकी पसंद का गिफ्ट देकर आप उन्हें यह अहसास करा पाएंगे कि आपको उनकी पसंद-नापसंद का पूरा ख्याल है। आज का दिन स्पेशल बनाने के लिए अपने बेडरूम को वैलेंटाइन थीम दें। बिस्तर पर लाल रंग की बेडशीट बिछाएं और ऊपर से दिल के आकार का तकिया साथ में रख दें। धीमी आवाज में रोमांटिक गाने लगाएं और साथ में इन खास पलों का कुछ ऐसे लुत्फ उठाएं कि ये खूबसूरत लम्हे आप दोनों के लिए जिंदगी भर की खुशनुमा याद बन जाएं। अगर आपका पार्टनर फिटनेस का शौकीन है। तो उन्हें अच्छा सा ट्रैकसूट गिफ्ट करें। हो सके तो इसके साथ एक जोड़ी जॉगिंग शू भी गिफ्ट कर दें। ब्वॉयफ्रेंड को स्पोर्ट्स का कोई आइटम गिफ्ट करे। ये उपहार इस खास दिन पर आपके पार्टनर का मूड अच्छा रखने में आपकी खासी मदद कर सकते हैं। जानिए वैलेंटाइन डे से जुड़ी रोचक कहानी
वैसे इसे मनाने की बहुत सी वजह मानी जाती हैं। लेकिन किसी के भी पुख्ता सबूत नहीं मिलते है। एक वजह ये मानी जाती है। कि 12वीं शताब्दी के आसपास रोम में एक शासक था। जो अपने किसी भी सैनिक को शादी नहीं करने देता था। उसका मानना था। कि इन्सान शादी करने के बाद अपने परिवार, बच्चों में इतने व्यस्त हो जाते हैं। कि वे फिर उसकी सेना में नहीं शामिल होते हैं।
इस प्रथा का विरोध संत वैलेंटाइन ने किया था। उसने एक जोड़े की शादी करा दी थी। जिसके बाद राजा ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन को सूली पर चढ़ाया था। जब वैलेंटाइन जेल में था। तब उसे लोग प्यार स्वरुप फूल व गिफ्ट दिया करते थे। संत वैलेंटाइन ने मरने से पहले राजा के मुख्य जेलर को एक चिट्ठी लिखी और मरने के बाद अपनी आंखे उसकी अंधी बेटी को देने की बात कही। इसके बाद से संत वैलेंटाइन की याद में यह प्यार का दिन मनाया जाने लगा।

भाजपा विधायक ने अपनी सरकार पर लगाए आरोप

भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर जब लगाए आरोप 
पंकज कपूर  
काशीपुर। अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि ना तो राज्य सरकार उनकी नहीं सुनती है और ना ही क्षेत्र की जनता की। उन्होंने कहा कि आज वह अपनी सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ है कि वह सरकार के विरोध में बोले हों। परंतु वह इस बार बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि काशीपुर के किसानों के द्वारा 49 हजार कुंटल धान एवं उधम सिंह नगर जिले में 1 लाख 11, हजार कुंटल धान का सरकार के द्वारा ना तो किसानों को आश्वासन दिया और ना ही सप्लाई किए गए धान का सरकार द्वारा समय पर भुगतान किया गया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जिला अधिकारी उधम सिंह नगर डायरेक्टर सरकारी समितियों सचिव एवं संबंधित मंत्री श्री धन सिंह रावत से लेकर माननीय मुख्यमंत्री तक इस विषय पर गुहार लगाई गई। इसके बावजूद भी अभी तक सरकार की तरफ से ना तो किसानों को कोई आश्वासन दिया गया है। और ना ही उनके द्वारा सप्लाई किए गए धान का भुगतान।
तो वहीं उन्होंने किसानों के गन्ना भुगतान तथा चीनी मिल के कर्मियों के भुगतान को लेकर विभिन्न विधानसभाओं के सत्रों में विषय उठाए जाने एवं माननीय मुख्यमंत्री से समाधान का आग्रह किए जाने पर कि वर्ष 2011-2012 में काशीपुर शुगर मिल के द्वारा जो एक प्राइवेट मिल है। तो बिना नोटिस के बंद कर दिया गया। जिससे किसानों का लगभग 25 करोड़ रुपए गन्ना भुगतान तथा 65 लाख रुपए कर्मचारियों की देनदारी की भुगतान ना होने से लंबे समय से किसान तथा उस समय के शुगर फैक्ट्री के कर्मचारी परेशान चले आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों का कहना है। कि हमने अपना गन्ना सीधे शुगर मिल फैक्ट्री को नहीं दिया था। बल्कि सरकार के उच्च पदस्थ अधिकारी गन्ना आयुक्त के द्वारा संचालित काशीपुर गन्ना समिति के द्वारा हमें दी गई। पर्चियों के आधार पर हमने अपना गन्ना काशीपुर बाजपुर शुगर तथा नादही शुगर मिल फैक्ट्रियों में दिया था। श्री चीमा ने कहा कि किसानों का कहना है। कि संबंधित देनदारी शुगर मिल फैक्ट्री काशीपुर की ना होकर सरकार की है। उन्होंने यह भी कहा कि उसी समय का गन्ने का भुगतान सरकार द्वारा बाजपुर और नादही शुगर मिल का सरकार द्वारा भुगतान कर दिया गया है। परंतु काशीपुर के गन्ना किसानों का भुगतान आज तक नहीं हुआ है। तो उधर उन्होंने नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन पर तंज कसते हुए कहा कि नगर में हो रहे अतिक्रमण के संबंध में बीती 3 फरवरी को उनके द्वारा विभागीय मीटिंग में उप जिलाधिकारी एवं नगर निगम की मेयर उषा चौधरी भी मौजूद रही उन्होंने कहा कि निम्न बिंदुओं पर अतिरिक्त काशीपुर के अतिक्रमण पर विशेष तौर पर जोर दिया गया था। उसी संबंध में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक 6 फरवरी को काशीपुर आए थे। उन्होंने भी मीटिंग के दौरान कहा था। कि पुलिस काशीपुर के अतिक्रमण पर तेजी से कार्य करें मैं इसके लिए पुलिस को इनाम दूंगा। उन्होंने खेद प्रकट करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन तथा नगर निगम प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण से संबंधित नगर क्षेत्र में कोई भी कार्य नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप चौक पर हो रहे निर्माण कार्य के कारण पूरे शहर का यातायात बाधित है। उन्होंने पुलिस प्रशासन एवं निगम प्रशासन पर तंज कसते हुए कहा कि अब तक कोई भी कार्यवाही ना किए जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

भारत में 12,194 नए मामले, 92 संक्रमितों की मौत

भारत में कोरोना के 12,194 नए मामले, 92 संक्रमितों की मौत
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,194 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.09 करोड़ हो गई है। जबकि इस महीने आठवीं बार महामारी से एक दिन में सौ से कम लोगों की मौत हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किये गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 1,09,04,940 है। 92 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,55,642 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार 1,06,11,731 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। जिसके बाद कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 97.31 प्रतिशत हो गई है। जबकि मृत्युदर 1.43 प्रतिशत है। कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1.5 लाख से कम है।
आंकड़ों के अनुसार भारत में सात अगस्त 2020 को संक्रमित लोगों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। आईसीएमआर के अनुसार 13 फरवरी तक 20,62,30,512 नमूनों की जांच की जा चुकी है। शनिवार को 6,97,114 नमूनों की जांच की गई।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...