रविवार, 14 फ़रवरी 2021

वैलेंटाइन डे पर ना रोकें अपने जज्बात, बनाएं यादें

वैलेंटाइन डे पर ना रोकें अपने जज्बात, कुछ इस तरह बनाएं इस दिन को उम्र भर की याद
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। प्यार के रंगों से सरोबार वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन आखिरकार आ ही गया। रोज डे से हुई शुरूआत आज वैलेंटाइन डे पर आकर अपने खूबसूरत मुकाम को हासिल करेगी। मोहब्बत की दुनिया में अपने प्यार के साथ रम जाने को प्रेमी जोड़े इस खास दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। यूं तो आपने अब तक वैलेंटाइन वीक के सभी दिनों यानि कि रोज डे से लेकर किस डे तक अपने साथी संग खूबसूरत समय बिताया होगा। लेकिन आज का दिन उनके नाम कर आप ना सिर्फ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर सकते हैं। बल्कि इसी बहाने अपने रिश्ते को एक नया मुकाम दे सकते हैं। आज के खास दिन अपने साथी को स्पशल फील करा कर आप उसके दिल में अपनी जगह हमेशा के लिए बना सकते हैं। वैलेंटाइन डे पर अगर आप भी अपने साथी संग क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं। और समझ नहीं पा रहे हैं। कि आखिर क्या तरीके अपनाएं जिससे ये मौका आप दोनों के लिए उम्र भर की एक खूबसूरत याद बन जाए तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं। जिन्हें अपनाकर आप इस वैलेंटाइन को कभी ना भूलने वाला दिन बना सकते हैं।
जानिए वैलेंटाइन डे को कैसे मनाएं खास, जिससे आपके पार्टनर को हो सच्चे प्यार का अहसास
एक-साथ पूरा दिन बिताना भी किसी गिफ्ट से कम नहीं है। साथ में कोई फिल्म देखने जाएं, बाहर घूमें और साथ में अच्छा सा डिनर करें। आपका पूरा दिन यादगार बन जाएगा। आज का दिन प्यार के इजहार का दिन होता है। बेशक आप-दोनों को पता है। कि आप एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं। लेकिन आज के दिन अपने पार्टनर को खुलकर बताएं कि आप उनके लिए क्या महसूस करते हैं। इस दिन आपके इजहार-ए- मोहब्बत तो वो ताउम्र याद रखेंगे। इस दिन को खास बनाने के लिए एक-दूसरे को कुछ ऐसा गिफ्ट दें जो उनके लिए यादगार बन जाए। एक-दूसरे की तस्वीरों से सजा कॉफी मग, कोई अच्छा परफ्यूम, दो दिलों वाला लॉकेट या पुरानी तस्वीरों से सजा एक अच्छा सा एलबम गिफ्ट कर सकते हैं।
अगर आपका पार्टनर पढ़ने का शौकीन तो उन्हें अच्छी किताबों का एक कलेक्शन गिफ्ट कर दें। इस कलेक्शन में उसकी इंटरेस्ट की किताबें रखें और साथ में एक अच्छा सा वैलेंटाइन डे कार्ड भी दें। उनकी पसंद का गिफ्ट देकर आप उन्हें यह अहसास करा पाएंगे कि आपको उनकी पसंद-नापसंद का पूरा ख्याल है। आज का दिन स्पेशल बनाने के लिए अपने बेडरूम को वैलेंटाइन थीम दें। बिस्तर पर लाल रंग की बेडशीट बिछाएं और ऊपर से दिल के आकार का तकिया साथ में रख दें। धीमी आवाज में रोमांटिक गाने लगाएं और साथ में इन खास पलों का कुछ ऐसे लुत्फ उठाएं कि ये खूबसूरत लम्हे आप दोनों के लिए जिंदगी भर की खुशनुमा याद बन जाएं। अगर आपका पार्टनर फिटनेस का शौकीन है। तो उन्हें अच्छा सा ट्रैकसूट गिफ्ट करें। हो सके तो इसके साथ एक जोड़ी जॉगिंग शू भी गिफ्ट कर दें। ब्वॉयफ्रेंड को स्पोर्ट्स का कोई आइटम गिफ्ट करे। ये उपहार इस खास दिन पर आपके पार्टनर का मूड अच्छा रखने में आपकी खासी मदद कर सकते हैं। जानिए वैलेंटाइन डे से जुड़ी रोचक कहानी
वैसे इसे मनाने की बहुत सी वजह मानी जाती हैं। लेकिन किसी के भी पुख्ता सबूत नहीं मिलते है। एक वजह ये मानी जाती है। कि 12वीं शताब्दी के आसपास रोम में एक शासक था। जो अपने किसी भी सैनिक को शादी नहीं करने देता था। उसका मानना था। कि इन्सान शादी करने के बाद अपने परिवार, बच्चों में इतने व्यस्त हो जाते हैं। कि वे फिर उसकी सेना में नहीं शामिल होते हैं।
इस प्रथा का विरोध संत वैलेंटाइन ने किया था। उसने एक जोड़े की शादी करा दी थी। जिसके बाद राजा ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन को सूली पर चढ़ाया था। जब वैलेंटाइन जेल में था। तब उसे लोग प्यार स्वरुप फूल व गिफ्ट दिया करते थे। संत वैलेंटाइन ने मरने से पहले राजा के मुख्य जेलर को एक चिट्ठी लिखी और मरने के बाद अपनी आंखे उसकी अंधी बेटी को देने की बात कही। इसके बाद से संत वैलेंटाइन की याद में यह प्यार का दिन मनाया जाने लगा।

भाजपा विधायक ने अपनी सरकार पर लगाए आरोप

भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर जब लगाए आरोप 
पंकज कपूर  
काशीपुर। अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि ना तो राज्य सरकार उनकी नहीं सुनती है और ना ही क्षेत्र की जनता की। उन्होंने कहा कि आज वह अपनी सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ है कि वह सरकार के विरोध में बोले हों। परंतु वह इस बार बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि काशीपुर के किसानों के द्वारा 49 हजार कुंटल धान एवं उधम सिंह नगर जिले में 1 लाख 11, हजार कुंटल धान का सरकार के द्वारा ना तो किसानों को आश्वासन दिया और ना ही सप्लाई किए गए धान का सरकार द्वारा समय पर भुगतान किया गया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जिला अधिकारी उधम सिंह नगर डायरेक्टर सरकारी समितियों सचिव एवं संबंधित मंत्री श्री धन सिंह रावत से लेकर माननीय मुख्यमंत्री तक इस विषय पर गुहार लगाई गई। इसके बावजूद भी अभी तक सरकार की तरफ से ना तो किसानों को कोई आश्वासन दिया गया है। और ना ही उनके द्वारा सप्लाई किए गए धान का भुगतान।
तो वहीं उन्होंने किसानों के गन्ना भुगतान तथा चीनी मिल के कर्मियों के भुगतान को लेकर विभिन्न विधानसभाओं के सत्रों में विषय उठाए जाने एवं माननीय मुख्यमंत्री से समाधान का आग्रह किए जाने पर कि वर्ष 2011-2012 में काशीपुर शुगर मिल के द्वारा जो एक प्राइवेट मिल है। तो बिना नोटिस के बंद कर दिया गया। जिससे किसानों का लगभग 25 करोड़ रुपए गन्ना भुगतान तथा 65 लाख रुपए कर्मचारियों की देनदारी की भुगतान ना होने से लंबे समय से किसान तथा उस समय के शुगर फैक्ट्री के कर्मचारी परेशान चले आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों का कहना है। कि हमने अपना गन्ना सीधे शुगर मिल फैक्ट्री को नहीं दिया था। बल्कि सरकार के उच्च पदस्थ अधिकारी गन्ना आयुक्त के द्वारा संचालित काशीपुर गन्ना समिति के द्वारा हमें दी गई। पर्चियों के आधार पर हमने अपना गन्ना काशीपुर बाजपुर शुगर तथा नादही शुगर मिल फैक्ट्रियों में दिया था। श्री चीमा ने कहा कि किसानों का कहना है। कि संबंधित देनदारी शुगर मिल फैक्ट्री काशीपुर की ना होकर सरकार की है। उन्होंने यह भी कहा कि उसी समय का गन्ने का भुगतान सरकार द्वारा बाजपुर और नादही शुगर मिल का सरकार द्वारा भुगतान कर दिया गया है। परंतु काशीपुर के गन्ना किसानों का भुगतान आज तक नहीं हुआ है। तो उधर उन्होंने नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन पर तंज कसते हुए कहा कि नगर में हो रहे अतिक्रमण के संबंध में बीती 3 फरवरी को उनके द्वारा विभागीय मीटिंग में उप जिलाधिकारी एवं नगर निगम की मेयर उषा चौधरी भी मौजूद रही उन्होंने कहा कि निम्न बिंदुओं पर अतिरिक्त काशीपुर के अतिक्रमण पर विशेष तौर पर जोर दिया गया था। उसी संबंध में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक 6 फरवरी को काशीपुर आए थे। उन्होंने भी मीटिंग के दौरान कहा था। कि पुलिस काशीपुर के अतिक्रमण पर तेजी से कार्य करें मैं इसके लिए पुलिस को इनाम दूंगा। उन्होंने खेद प्रकट करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन तथा नगर निगम प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण से संबंधित नगर क्षेत्र में कोई भी कार्य नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप चौक पर हो रहे निर्माण कार्य के कारण पूरे शहर का यातायात बाधित है। उन्होंने पुलिस प्रशासन एवं निगम प्रशासन पर तंज कसते हुए कहा कि अब तक कोई भी कार्यवाही ना किए जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

भारत में 12,194 नए मामले, 92 संक्रमितों की मौत

भारत में कोरोना के 12,194 नए मामले, 92 संक्रमितों की मौत
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,194 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.09 करोड़ हो गई है। जबकि इस महीने आठवीं बार महामारी से एक दिन में सौ से कम लोगों की मौत हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किये गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 1,09,04,940 है। 92 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,55,642 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार 1,06,11,731 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। जिसके बाद कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 97.31 प्रतिशत हो गई है। जबकि मृत्युदर 1.43 प्रतिशत है। कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1.5 लाख से कम है।
आंकड़ों के अनुसार भारत में सात अगस्त 2020 को संक्रमित लोगों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। आईसीएमआर के अनुसार 13 फरवरी तक 20,62,30,512 नमूनों की जांच की जा चुकी है। शनिवार को 6,97,114 नमूनों की जांच की गई।

जम्मू-कश्मीर बिना कारण किया गया कैद: अब्दुल्ला

उमर अब्दुल्ला बोले- ‘ये नया जम्मू कश्मीर है बिना कारण मुझे परिवार समेत घर में किया गया कैद’

श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने रविवार को दावा किया कि उन्हें और उनके पिता एवं सांसद फारूक अब्दुल्ला समेत उनके परिवार को प्राधिकारियों ने नजरबंद कर दिया है। उमर ने ट्वीट किया यह अगस्त 2019 के बाद नया जम्मू कश्मीर है। हमें बिना कोई कारण बताए, हमारे घरों में बंद कर दिया गया है। इससे बुरा और क्या हो सकता है। कि उन्होंने मुझे और मेरे पिता (मौजूदा सांसद) को हमारे घर में बंद कर दिया है। उन्होंने मेरी बहन और उनके बच्चों को भी उनके घर में बंद कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने तस्वीरें भी साझा की हैं। जिनमें यहां शहर के गुपकर इलाके में उनके आवास के मुख्य द्वार के बाहर पुलिस की गाड़ियां खड़ी दिख रही हैं। उमर ने आरोप लगाया कि उनके घर में काम करने वाले लोगों को भी अंदर नहीं आने दिया जा रहा। उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया चलो लोकतंत्र के आपके नए मॉडल का मतलब है। कि हमें कोई कारण बताए बिना हमारे घरों में बंद रखा जाए और हमारे घर में काम करने वाले कर्मियों को भी अंदर आने की अनुमति नहीं जाए। इसके बाद भी आपको इस बात पर हैरानी होती है। कि मुझमें अब भी गुस्सा और कड़वाहट है।
इससे पहले, पीडीपी अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी शनिवार को दावा किया था। कि पिछले वर्ष दिसंबर में यहां के पारिमपोरा इलाके में कथित मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों में से एक अतहर मुश्ताक के परिजन से मिलने जाने से पहले उन्हें नजरबंद कर दिया गया है। महबूबा ने ट्वीट किया था। कथित मुठभेड़ में मारे गए अतहर मुश्ताक के परिवार से मिलने जाने से पहले हमेशा की तरह नजरबंद कर दिया गया। बेटे का शव मांगने पर उसके पिता के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया। क्या भारत सरकार कश्मीर आने वाले यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल को ये सामान्य हालात दिखाना चाहती है।

सेरेना-ओसाका क्वार्टर फाइनल में पहुंची, मुकाबला

सेरेना और ओसाका क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

सिडनी। सेरेना विलियम्स और नाओमी ओसाका ने रविवार को तीन सेट तक चले मैचों में जीत दर्ज करके आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। सेरेना ने सातवीं वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका को 6-4, 2-6, 6-4 से हराकर रिकार्ड 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। उन्होंने इससे पहले आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट 2017 में आस्ट्रेलियाई ओपन में ही जीता था। सेरेना का यह किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में चौथे दौर का 62वां मैच था। जबकि सबालेंका इस दौर में अपना केवल दूसरा मैच खेल रही थीं। इन दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ लेकिन आखिर में सेरेना का अनुभव उनके काम आया। क्वार्टर फाइनल में वह सिमोना हालेप या इगा स्वितेक के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगी।
इससे पहले तीन बार की ग्रैंडस्लैम विजेता और तीसरी वरीयता प्राप्त नाओमी ओसाका ने दो मैच प्वाइंट बचाकर वापसी की और गर्बाइन मुगुरुजा को 4-6, 6-4, 7-5 से हराया। उन्होंने आखिरी चार गेम जीतकर शानदार वापसी की। आस्ट्रेलियाई ओपन में 2019 की चैंपियन ओसाका आखिरी सेट में 5-3 के स्कोर पर 15-40 से पीछे थे। मुगुरुजा के पास इस तरह से दो मैच प्वाइंट थे। लेकिन वह उनका फायदा नहीं उठा पायी। ओसाका अब ताइवान की 35 वर्षीय सी सु वेई से भिड़ेंगी। गैरवरीयता प्राप्त सु वेई ने 2019 की फ्रेंच ओपन की फाइनलिस्ट मार्केटा वांड्रोसोवा को 6-4, 6-2 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। वह ओपन युग में अपने पहले ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी भी बन गयी हैं।
इस बीच पुरुष वर्ग में रूस के क्वालीफायर असलान करातसेव ने 20वीं वरीयता प्राप्त फेलिक्स आगुर अलिसामी को 3-6, 1-6, 6-3, 6-3, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। यह पुरुष एकल में 1996 के बाद पहला मौका जबकि किसी खिलाड़ी ने ग्रैंडस्लैम में पदार्पण करते हुए अंतिम आठ में जगह बनायी। इससे पहले अलेक्स रादुलेस्कु ने 1996 में विंबलडन में यह करिश्मा दिखाया था।

पेट्रोल-डीजल के दाम रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंचे, हलकान

पेट्रोल-डीजल के दाम रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंचे, यहां जानिए नई कीमतें
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम रविवार को लगातार छठे दिन फिर से बढ़ गये। देश में पेट्रोल की कीमतें इस समय रिकॉर्ड स्तर पर हैं। दिल्ली को छोड़कर अन्य शहरों में डीजल के दाम भी ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर हैं। घरेलू बाजार में सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 29 पैसे महंगा हुआ और इसकी कीमत 88.73 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। उन्होंने बताया कि मुंबई में पेट्रोल 28 पैसे बढ़कर 95.21 रुपये हो गया जबकि कोलकाता में 28 पैसे बढ़कर इसकी कीमत 90.01 रुपये प्रति लीटर हो गई। चेन्नई में इसकी कीमत 26 पैसे बढ़ी और एक लीटर पेट्रोल 90.96 रुपये का बिका। पेट्रोल मुंबई में पहली बार 95 रुपये और कोलकाता में पहली बार 90 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंचा है।
डीजल की कीमत दिल्ली में 32 पैसे चढ़कर 79.06 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई जो 30 जुलाई 2020 के बाद का रिकॉर्ड स्तर है। इसकी कीमत मुंबई में 34 पैसे बढ़कर 86.04 रुपये, चेन्नई में 30 पैसे बढ़कर 84.16 रुपये और कोलकाता में 32 पैसे बढ़कर 82.65 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई।

भाजपा से जसपाल ने जोडें हाथ, आप में शामिल

भाजपा नेता जसपाल सिंह टिल्लू अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल
श्रीराम मौर्य  
काशीपुर। आम आदमी पार्टी का क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बढ़ रहा जनाधार भाजपा को छोड़कर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। बता दें कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए किसान विरोधी बिलों के विरोध एवं आम आदमी पार्टी की जनहितकारी नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा नेता जसपाल सिंह टिल्लू अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।राज्य आंदोलनकारी एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने श्री टिल्लू और उनके समर्थकों का जोरदार स्वागत कर उन्हें आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों में भारी मात्रा में किसानों के साथ-साथ धोबी समाज और काशीपुर टैक्सी यूनियन भी शामिल रही। शामिल होने वालों में बसपा के पूर्व नगर अध्यक्ष आनंदपाल भी रहे। इस अवसर पर आप नेता दीपक बाली ने नगर व क्षेत्र की जनता का आह्वान किया कि व्यवस्था परिवर्तन के संघर्ष में अब वह सोच विचार छोड़ें और उत्तराखंड में भी अब केजरीवाल ,मॉडल को स्वीकारे क्योंकि आम आदमी पार्टी झूठे चुनावी वादों में नहीं बल्कि काम करने की राजनीति में विश्वास रखती है। बस अब सम्मानित जनता एक बात समझ जाए कि आम आदमी पार्टी आपकी है। और वह उत्तराखंड में राजनीति करने नहीं बल्कि राजनीति बदलने आई है। 
जिस तरह उसने दिल्ली को बदला ठीक उसी तरह उत्तराखंड को बदलना चाहती है। अब काशीपुर के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड को चमकाने का समय आ गया है।भाजपा प्रदेश का कोई भला नहीं कर सकती।जरा दिल पर हाथ रख कर सोचिए कि जो पार्टी अपने विधायकों तक की बात ना सुनती हो वह भला जनता की क्या बात सुनेगी? कल विधायक हरभजन सिंह चीमा ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी ही प्रदेश सरकार के विरुद्ध दिल की गहराइयों से जो पीड़ा व्यक्त की उसे देखकर काशीपुर की जनता को अब जरूर जाग जाना चाहिए ।हम आभारी हैं। श्री चीमा के जिन्होंने देर से ही सही मगर साहस दिखाते हुए कम से कम काशीपुर की जनता को हकीकत बता कर उसे भाजपा के चाल चरित्र और चेहरे की हकीकत से इस बार समय रहते अवगत करा कर सावधान तो कर दिया ,मगर काशीपुर के साथ विकास के मामले में हुए अन्याय के लिए विधायक श्री चीमा भी कम जिम्मेदार नही है। क्योंकि भाजपा के साथ मिलकर पिछले 19 वर्षों से वें भी काशीपुर की जनता को विकास के झूठे सपने दिखाते चले आ रहे हैं । श्री चीमा को चाहिए कि जो पार्टी और सरकार उनकी बात नहीं सुनती ऐसी सरकार और पार्टी को अलविदा कहने में देर नहीं करनी चाहिए ।सत्ता में बैढे अपने विधायक की इतनी पीडा सुनकर कम से कम अब तो काशीपुर की जनता को जाग जाना चाहिए। श्री चीमा की पीड़ा साफ दर्शाती है। कि उन्होंने चार -चार बार चुनाव जीतकर जिस भाजपा की झोली में काशीपुर की सीट डाली उस भाजपा ने विकास के नाम पर काशीपुर कीझोलीमे कुछ नहीं दिया। दिया होता तो आज काशीपुर की ऐसी दुर्दशा न दिखाई देती। भला जो मुख्यमंत्री काशीपुर को एक छोटा सा कस्बा बताते हों उससे काशीपुर को जिला बनाने की उम्मीद कैसे की जा सकती है। यह दर्द भी श्री चीमा अपने सीने में दबाए हुए हैं। 
दीपक बाली ने कहा कि हम किसानों के साथ-साथ मजदूरों व्यापारियों बेरोजगारों और हर वर्ग के आम आदमी के हितों की लड़ाई में उनके साथ हैं।आम आदमी पार्टी के साथ आइए और फिर देखिए कैसे चमकता है। आपका काशीपुर और आपका उत्तराखंड । उन्होंने नारा लगाया कि उत्तराखंड है। आपका ,नहीं किसी के बाप का ।श्री बाली ने कहा कि सरकार सरकार का फर्क होता है।एक दिल्ली कीकेजरीवाल सरकार है। कि बिजली और पानी फ्री ,स्कूलों में अच्छी शिक्षा और सरकारी अस्पतालों में बेहतर उपचार और दूसरी ओर उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार है। जहां विकास के नाम पर सिर्फ छलावा ही छलावा है ।जसपाल सिंह टिल्लू ने कहा कि भाजपा और उसकी सरकार किसान विरोधी है ।भाजपा का किसान विरोधी चेहरा देखकर ही उन्होंने मजबूर होकर किसान हित मैं उसे अलविदा कहा। अब काशीपुर की जनता आम आदमी पार्टी के साथ आए क्योंकि दीपक बाली जी के ऊंचे राजनीतिक कद ,उनकी काम करने की सोच और आम आदमी पार्टी की नीतियों के चलते काशीपुर का ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का चंहुमुखी विकास होगा। आज के इस कार्यक्रम का संचालन मनोज कौशिक द्वारा किया गया कार्यक्रम डॉक्टर यूनुस चौधरी, अमन वाली, मयंक शर्मा, संजीव शर्मा, मुकेश चावला, पूर्व तहसीलदार मनोरथ लख चोड़हा, ममता शर्मा, अमित सक्सेना, प्रभजीत सिंह, निज्जर, आयुष मेहरोत्रा, डॉ विजय शर्मा, अमित रस्तोगी, एडवोकेट सहित आप पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे वही आम आदमी पार्टी मैं पृथ्वी पाल सिंह कालू ,इश्मीत सिंह, ज्योति सिंह ,परमिंदर सिंह, कपिल बत्रा, सुरेंद्र कुमार मेहरोत्रा, विशाल कश्यप, दीपक कश्यप, समरप्रीत सिंह, पवनीत सिंह, मोहम्मद बक्स, धोबी समाज के अध्यक्ष लल्ला भाई, जमील सैफी, सेमूम, खुश नंदन, रविंद्र मौर्य ,नरेद्र मौर्य, लीलाधर ,नईम बाबा, मुंशी ओमकार, तेजपाल, अशोक कुमार, देवेंद्र सिंह, वाजिद अली, असलम, विनोद, हरजिंदर सिंह, घनश्याम सतोली, पवन कुमार मेहरोत्रा, पंकज कुमार मेहरोत्रा, मनीष अरोरा ,प्रेम सिंह ,तनु कश्यप, कौशल कश्यप, फैजल, रहमान, लक्की , पवन बिष्ट ,आसिफ सैफी, सोनू मोहम्मद, मोहसिन, प्रांजल, मनराल यीशु त्यागी मुन्नू सिंह नित्य प्रकाश त्यागी अनस, हरपाल सिंह, टिंकू, परमिंदर सिंह, विद्यासागर ,हरी राम प्रजापति, मनीष कुमार, तेजपाल सिंह, प्रदीप ,सहित सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

अपराध: घर में घुसकर मां-बेटे को मारी गोली

आजमगढ़। जिला मऊ के मोहम्‍मबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर बाजार में बदमाशों ने रविवार तड़के घर में घुसकर सो रहे मां, बेटे को गोली मार दी। उसके बदमाश घर में लूटपाट करने के बाद भाग निकले। गोली लगने से घायल दोनों को आजमगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के वलीदपुर बाजार के माधव शाह मंदिर के समीप शिव शंकर गुप्ता (36) पुत्र गोवर्धन गुप्ता का अपना मकान है। उन्होंने मकान के अगले हिस्से में किराना की दुकान खोल रखी है। शनिवार की रात को शिव शंकर गुप्ता अपनी मां गिरजा देवी (60) पत्नी गोवर्धन गुप्ता व अपने चार बच्चों के साथ घर में सो रहे थे। स्वजनों का कहना है कि तड़के करीब तीन बजे मकान के पीछे की दीवार पर तीन की संख्या में बदमाश चढ़ गए। उसके बाद टीन शेड के रास्ते से घर के अंदर घुस गए। तत्पश्चात बदमाशों ने सोते समय शिव शंकर गुप्ता को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर जब उनकी मां गिरजा देवी उठी तो उन्हें भी बदमाशों ने गोली मार दी।

तड़के हुई इस वारदात में दोनों के अचेत पड़ने के बाद बदमाश घर में लगे सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर, मोबाइल व अन्य सामान लूट कर भाग गए। बच्चों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पास-पड़ोस के लोग आ गए। बाजार के लोगों ने घायल मां बेटा को शहर के सिधारी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। डाक्टर ने बताया कि शिव शंकर को तीन और उनकी मां को दो गोली लगी है। वारदात की बाबत पुलिस को भी सूचित किया गया तो मौके पर पहुंचकर टीम ने जांच पड़ताल भी की।

सीएम मनोहर ने की घोषणाएं, दौला टोल होगा शिफ्ट

राणा ओबराय  

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मानेसर क्षेत्र में 100 बैड का अस्पताल बनाने की घोषणा की। इसके लिए जल्द प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह अस्पताल बनने तक स्वास्थ्य विभाग यहां पर अस्थाई डिस्पेंसरी की व्यवस्था करवाएगा। मुख्यमंत्री ने मानेसर क्षेत्र में महिला पुलिस थाना खुलवाने की भी घोषणा की। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने आईएमटी मानेसर के उद्यमियों की मांग पर वहां पर 200 तक एफएआर मंजूर करने की भी घोषणा की। उन्होंने आईएमटी मानेसर के सैक्टर-1 की जोनिंग भी रिवाइज करने का ऐलान किया। इसके अलावा, फायर एनओसी लेने की प्रक्रिया का सरलीकरण करने का ऐलान किया और कहा कि वहां पर 18 फीट उंचाई के भवनों को फायर एनओसी प्राप्त करने की अनुमति भी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने आज गुरुग्राम में आईएमटी मानेसर के उद्यमियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका समाधान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि मानेसर को मैट्रो रेल से जोडऩे के लिए 8 हजार करोड़ रुपये  की परियोजना तैयार की जा रही है। यह परियोजना अभी पाइपलाइन में है।

हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन द्वारा लागू की जाने वाली इस परियोजना के अंतर्गत मैट्रो रेल लाइन मानेसर होते हुए बावल तक बनेगी। उन्होंने कहा कि उद्यमी प्रदेश की आर्थिक स्थिति और बेहतर करने में सरकार का सहयोग करें। समस्याएं सुनने के दौरान आईएमटी मानेसर में पुरानी स्ट्रीट लाइटों के स्थान पर एलईडी लाइटें लगाने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए 14.80 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट बना लिया गया है और जल्द ही ये लाइटें लगा दी जाएंगी।

खिलौनों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए एक उद्यमी द्वारा दिए गए सुझाव पर मुख्यमंत्री ने बताया कि फरीदाबाद और उत्तरी हरियाणा में भी एक स्थान पर टॉय सिटी बनाई जाएगी। इन परियोजनाओं पर विचार चल रहा है। आईएमटी मानेसर की एंट्री को सुंदर व भव्य बनाने के लिए वहां पर सुंदर गेट बनवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस गेट का अच्छा डिजाइन बनाने वाले को एचएसआईआईडीसी 10 हजार रुपये का ईनाम देगी।

110 तहसीलदारों-नायब तहसीलदारों पर गिरेगी गाज

राणा ओबराय 

चंडीगढ़। हरियाणा में रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी को लेकर अब जांच प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। इस मामले में प्रदेश के 110 से ज्यादा अफसरों पर कार्रवाई हो सकती है। इसके लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है। प्रदेश में पिछले तीन सालों में 7ए के तहत हुई रजिस्ट्रियों की जांच की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। अब रिपोर्ट राजस्व विभाग के एसीएस को भेजी गई है। इसमें कई तहसीलदारों पर गाज गिर सकती है।एसीएस से रिपोर्ट तैयार होने के बाद फाइनल रिपोर्ट डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला तक जा चुकी है जिसमें 55 तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों पर कार्रवाई हो सकती है, जबकि तीन मंडालायुक्तों द्वारा जांच रिपोर्ट एफसीआर दफ्तर तक पहुंची है।

तीन मंडलायुक्तों की रिपोर्ट में 60 से ज्यादा तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों और ऑफिस के कर्मचारियों के नाम शामिल हैं। इन पर भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है।

रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी की आशंकाओं के चलते प्रदेश के डिप्टी सीएम ने तीन साल के रिकॉर्ड की जांच करने के आदेश दिेये थे, जिसके बाद अब धीरे धीरे सभी जगहों से जांच रिपोर्ट तैयार होकर पहुंच रही है।

पिकअप और ट्रेलर की टक्कर में 4 की मौत, हड़कंप

आजमगढ़। जनपद जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर जंगल के बगहीडांड़ पुल के समीप शनिवार की रात पिकअप और ट्रेलर में आमने-सामने भिड़ंत हो गयी। इस दुर्घटना में चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि पांच अन्‍य मजदूर घायल हो गए। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वाहन के परखच्‍चे उड़ गए। चीख पुकार मचने के बाद जानकारी के बाद पहुंंची और स्‍थानीय लोगों के सहयोग से सभी को अस्‍पताल भेजा गया। आनन फानन सभी को निकालकर अस्‍पताल भेजा तो वहां इलाज के दौरान एक मजदूर ने दम तोड़ दिया। जबकि अन्‍य घायलों की हालत चिकित्‍सकों ने गंभीर बताई है।

गोरखपुर से मजदूरों से भरी पिकअप शनिवार की रात लगभग साढ़े 12 बजे वाराणसी की ओर जा रही थी। आजमगढ़- गोरखपुर मुख्य मार्ग पर केशवपुर जंगल के समीप बगहीडाड़ पुल के समीप पहुंची थी कि तभी सामने से मोरंग-बालू लदे ट्रेलर में आमने- सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक मजदूर ने जिला अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ दिया। वहीं पांच मजदूर घायल हो गए। जीयनपुर पुलिस व पीआरडी के जवानों ने 108 नंबर की चार एंबुलेंस से आनन-फानन में घायलों को तत्काल राहत देते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया । प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने सभी घायल मजदूरों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...