रविवार, 14 फ़रवरी 2021

सीएम मनोहर ने की घोषणाएं, दौला टोल होगा शिफ्ट

राणा ओबराय  

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मानेसर क्षेत्र में 100 बैड का अस्पताल बनाने की घोषणा की। इसके लिए जल्द प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह अस्पताल बनने तक स्वास्थ्य विभाग यहां पर अस्थाई डिस्पेंसरी की व्यवस्था करवाएगा। मुख्यमंत्री ने मानेसर क्षेत्र में महिला पुलिस थाना खुलवाने की भी घोषणा की। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने आईएमटी मानेसर के उद्यमियों की मांग पर वहां पर 200 तक एफएआर मंजूर करने की भी घोषणा की। उन्होंने आईएमटी मानेसर के सैक्टर-1 की जोनिंग भी रिवाइज करने का ऐलान किया। इसके अलावा, फायर एनओसी लेने की प्रक्रिया का सरलीकरण करने का ऐलान किया और कहा कि वहां पर 18 फीट उंचाई के भवनों को फायर एनओसी प्राप्त करने की अनुमति भी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने आज गुरुग्राम में आईएमटी मानेसर के उद्यमियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका समाधान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि मानेसर को मैट्रो रेल से जोडऩे के लिए 8 हजार करोड़ रुपये  की परियोजना तैयार की जा रही है। यह परियोजना अभी पाइपलाइन में है।

हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन द्वारा लागू की जाने वाली इस परियोजना के अंतर्गत मैट्रो रेल लाइन मानेसर होते हुए बावल तक बनेगी। उन्होंने कहा कि उद्यमी प्रदेश की आर्थिक स्थिति और बेहतर करने में सरकार का सहयोग करें। समस्याएं सुनने के दौरान आईएमटी मानेसर में पुरानी स्ट्रीट लाइटों के स्थान पर एलईडी लाइटें लगाने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए 14.80 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट बना लिया गया है और जल्द ही ये लाइटें लगा दी जाएंगी।

खिलौनों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए एक उद्यमी द्वारा दिए गए सुझाव पर मुख्यमंत्री ने बताया कि फरीदाबाद और उत्तरी हरियाणा में भी एक स्थान पर टॉय सिटी बनाई जाएगी। इन परियोजनाओं पर विचार चल रहा है। आईएमटी मानेसर की एंट्री को सुंदर व भव्य बनाने के लिए वहां पर सुंदर गेट बनवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस गेट का अच्छा डिजाइन बनाने वाले को एचएसआईआईडीसी 10 हजार रुपये का ईनाम देगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...