गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

हिंसा पर सिद्धू ने पुलिस के सामने किए कई खुलासे

लालकिला हिंसा पर दीप सिद्धू ने पुलिस के सामने किए कई खुलासे, बोला
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर लाल किले में हुई हिंसा को लेकर गिरफ्तार किए गए अभिनेता-कार्यकर्त्ता दीप सिद्धू ने पुलिस को बताया कि उसका कोई बुरा इरादा” नहीं था। और जैसे सभी वहां जा रहे थे। तो वह भी चला गया था। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बुधवार को सिद्धू से उसके ठिकानों और 26 जनवरी को लालकिले में कृत्य के बारे में पूछताछ की। दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को सिद्धू को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। उससे एक दिन पहले उसे लाल किला हिंसा के सिलसिले में करनाल बाइपास से गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तारी के बाद उसे अपराध शाखा के हवाले कर दिया गया था। जो ऐतिहासिक लालकिले में हुई हिंसा और अराजकता से जुड़े मामले की जांच कर रही है। एक अधिकारी के अनुसार पुलिस हिरासत के पहले दिन पूछताछ इस पर केंद्रित रही कि वह कैसे लालकिला पहुंचा और वहां उस दिन उसने क्या किया। सिद्धू ने शुरू में 25 जनवरी को सिंघू बॉर्डर पर अपनी मौजदूगी से इनकार किया लेकिन जब उसे पुलिस ने सबूत दिखाया तो उसने माना कि वह किसान प्रदर्शन स्थल पर था। लेकिन वह वहां से थोड़ी दूरी पर सोया था।
अभिनेता-कार्यकर्त्ता ने दावा किया कि जब वह 26 जनवरी को जगा तो उसके मोबाइल फोन पर लोगों के लालकिले की ओर बढ़ने के बारे में तीन मिस्ड कॉल और संदेश थे। तो वह भी अपने तीन दोस्तों के साथ वहां पहुंच गया। उसने कहा कि वह सुबह 11 बजे अपने दोस्तों के साथ गाड़ी से सिंघू बार्डर से चला और 1 बजे लाल किला पहुंचा। उसने कहा कि हिंसा फैलने के बाद वह उसी गाड़ी से लौट आया। अधिकारी के अनुसार जब उससे लालकिले पर झंडा फहराने के बारे में पूछा गया तो उसने अपनी संलिप्तता से इनकार किया और दावा किया कि उसने भीड़ को नहीं उकसाया।

ऑपरेटिव बैंक लि. से पैसा निकालने पर लगाई रोक

आरबीआई ने इस बैंक से पैसा निकालने पर लगाई रोक
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने महाराष्ट्र के नासिक स्थित इंडिपेंडेंस को-ऑपरेटिव बैंक लि. से पैसा निकालने पर रोक लगा दी है। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि हालांकि बैंक के 99.88 फीसदी जमाकर्ता पूर्ण रूप से डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन बीमा योजना के दायरे में हैं।
निकासी पर पाबंदी छह महीने की अवधि के लिए होगी। आरबीआई ने कहा बैंक की मौजूदा नकदी की स्थिति को देखते हुए, जमाकर्ताओं को बचत या चालू खाता अथवा अन्य किसी भी खाते से जमा राशि में से कोई भी रकम निकालने की अनुमति नहीं होगी। ग्राहक जमा के एवज में कर्ज का निपटान कर सकते हैं। जो कुछ शर्तों पर निर्भर है।

विमानन कंपनी 24 नई घरेलू उड़ान शुरू करेगी

स्पाइसजेट ने 24 नई घरेलू उड़ानें कीं शुरू
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। स्पाइसजेट विमानन कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह अजमेर जैसलमेर, अहमदाबाद और बेंगलुरु समेत विभिन्न शहरों से फरवरी में 24 नई घरेलू उड़ान शुरू करेगी। विमानन कंपनी ने बताया कि यह अजमेर-मुंबई मार्ग और अहमदाबाद-अमृतसर मार्ग पर विमान सेवा शुरू करने वाली एकमात्र विमानन कंपनी है। विमानन कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नई उड़ानों में जैसलमेर को दिल्ली और अहमदबाद से जोड़ने वाली चार नई मौसमी उड़ानें भी शामिल हैं। विमानन कंपनी अहमदाबाद-बेंगलुरु, कोलकाता-गुवाहाटी और गुवाहाटी-दिल्ली मार्गों पर भी दैनिक उड़ानें शुरू करेगी।
विज्ञप्ति में कहा गया है। कि अहमदाबाद-बागडोगरा-अहमदाबाद और चेन्नई-कोलकाता-चेन्नई के बीच सप्ताह में तीन दिन और पटना से बेंगलुरु के लिए सप्ताह में पांच दिन और पटना से सूरत के लिए सप्ताह में दो दिन उड़ानें संचालित की जाएंगी। उसने बताया कि इसके अलावा सूरत से चेन्नई के लिए भी सप्ताह में चार दिन उड़ानें संचालित की जाएंगी।

परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराएगी यूपी सरकार

हरिओम उपाध्याय     

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपीएससी, राज्य लोक सेवा आयोग, बैंकिंग, एसएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की है। इसके लिए सरकार ने ‘अभ्युदय योजना’ की शुरुआत की है। जिसकी शुरुआत 16 फरवरी से होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो गई है। स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर रजिस्ट्रेशन शुरू होने की जानकारी दी है। उत्तर प्रदेश के दूर-दराज इलाकों में रहने वाले और गरीब तबके के होनहार छात्रों के लिए योगी सरकार ‘अभ्युदय योजना’ लेकर आई है। यह योजना उन विद्यार्थियों के लिए है जो शहरों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए नहीं जा सकते। प्रदेश के हर मंडल में शुरू होने वाली अभ्युदय कोचिंग ऐसे छात्रों के लिए वरदान साबित होगी, जिनके पास प्रतिभा है। लेकिन संसाधनों की कमी में पीछे रह जाते हैं।

यूपी पंचायत चुनावों में आरक्षण की अधिसूचना जारी

हरिओम उपाध्याय 

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन-2021 के लिए आरक्षण नीति व शासनादेश को लेकर पंचायती राज विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इस बार पंचायत चुनावों में रोटेशन लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वार्ड मेंबर क्षेत्र पंचायत के सदस्य ग्राम प्रधान एवं उनके सदस्य सभी के सीटों का निर्धारण किया जा चुका है। इस शासनादेश में उनके आरक्षण आवंटन की व्यवस्था घोषित की गई है। पिछले पांच चुनावों का रिकॉर्ड देखा जाएगा। उन्होंने बताया कि एससी, ओबीसी महिला के क्रम में आरक्षण होगा। उन्होंने महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि जो पद पहले आरक्षित नहीं था, उन्हें वरीयता दी जाएगी। इसके लिए 20 फरवरी तक प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इसके अलावा 2 से 8 मार्च तक आपत्ति दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा जिला पंचायत का आरक्षण का आवंटन निर्गत किया गया है। पंचायत प्रमुख का जनपद वार आरक्षण चार्ट भी जारी हो गया है। अब निदेशालय द्वारा विकासखंड वार प्रधानों के पदों का आरक्षण चार्ट तैयार कर जनपदों को उपलब्ध कराया जाएगा। निदेशालय स्तर पर जिला पंचायत राज अधिकारी तथा प्रमुख अधिकारियों का प्रशिक्षण 16 फरवरी से 17 फरवरी तक होगा। जनपद स्तर पर विकास खंड स्तरीय अधिकारियों का प्रशिक्षण 18 फरवरी से 19 फरवरी तक होगा। जनपद स्तर पर आरक्षित ग्राम पंचायत, प्रधानों तथा ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के आरक्षित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के आवंटन का जिला मजिस्ट्रेट द्वारा प्रस्ताव 20 फरवरी से 1 मार्च तक तैयार होगा।

ट्रेन की चपेट में आने से साइकिल सवार की हुई मौत

कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के गुलरिया पर सिराथू निवासी महेश प्रसाद उम्र 45 वर्ष पुत्र द्वारिका प्रसाद किसी काम से साइकिल से सिराथू कस्बा आए थे। वहां से वह दोपहर को अपने घर वापस जा रहे थे। सिराथू रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में वह आ गए हैं। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची है और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी मिलने पर रोते बिलखते परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
सन्तलाल मौर्य 

हापुड़ः युवक ने युवती को मारी गोली, फरार हुआ

अतुल त्यागी
हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के असौड़ा में एक सनकी की युवक ने युवती को गोली मार दी और फरार हो गया। बताया जा रहा है, कि युवक पास के ही क्षेत्र का रहने वाला है और युवती पास के ही एक गांव की रहने वाली है। जानकारी के अनुसार जब युवती रास्ते से जा रही थी तभी मौका पाकर सनकी युवक ने युवती की कनपटी पर गोली मार दी और गोली युवती की कनपटी में फस गयी। युवती को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां युवती की हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया। मामले की सूचना मिलते ही आला अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए वही पुलिस के अधिकारियों की माने तो मामले का जल्दी खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहा है। अब देखना यह होगा पुलिस मामले का खुलासा करती है और इस घटना में क्या निकल कर सामने आता है।

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...