बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

कौशांबी: जवाबदेही के लिए यातायात पुलिस

कौशांबी। सड़कों पर गुजरने वाले वाहनों के अभिलेखों को चेक करने और गलत वाहनों के सड़कों पर चलने से रोकने की जवाबदेही के लिए यातायात पुलिस विभाग बनाया गया है। लेकिन जिले में यातायात पुलिस विभाग इसके उल्टा करने पर उतारू है। वाहन चेकिंग के नाम पर केवल बाइक चालकों का शोषण कर धना दोहन यातायात पुलिस का मकसद बन चुका है। वाहन चेकिंग के नाम पर पूरे दिन केवल बाइक चालकों को चेक किया जाता है। जिले के प्रत्येक चौराहे बाजारों से प्राइवेट बसें टेंपो टैक्सी ई-रिक्शा विक्रम बेतरतीब तरीके से बीच सड़कों पर खड़े होकर सवारियां भरते हैं और अवैध तरीके से पूरे जिले में फर्राटा भरते हैं यह वाहन  ओवरलोड भी चलते हैं और 30 परसेंट से अधिक वाहनों के चालकों के पास जायज लाइसेंस नहीं है। प्राइवेट वाहन चालक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। लेकिन एक भी प्राइवेट वाहन पर वाहन चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है। बालू लदे ट्रैक्टर और ट्रक ओवरलोड के बाद भी इन वाहनों पर यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं होती है लेकिन बाइक सवारों पर यातायात पुलिस इस कदर टूट पड़ती है। जैसे बाइक चालको ने देश की सीमा पार कर बड़ा अपराध कर दिए हैं। इन दिनों वाहनों के पीछे रैंपो रिफ्लेक्टिव टेप यातायात पुलिस द्वारा लगाया जा रहा है। रैम्पो रिफ्लेक्टिव टेप के लगाए जाने में अवैध वाहनों में यह टेप लगाकर यातायात पुलिस वाहवाही लूट रही है।
जिन वाहनों के पास रजिस्ट्रेशन ही नहीं है। उन वाहनों को सड़कों पर चलने का अधिकार नहीं है। लेकिन ऐसे ट्रालियों में भी रैंपो रिफ्लेक्टिव टेप यातायात पुलिस द्वारा लगाकर वाहवाही लूटी जा रही है। जिनका पंजीकरण भी नहीं है। यातायात पुलिस द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन ट्रालियों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाने के मामले के जांच कराकर इनकी मनसा को उजागर करना होगा। साथ ही साथ वाहन जांच के नाम पर अवैध विक्रम टेंपो बसों पर इनकी मेहरबानी के मामले को आला अधिकारियों को संज्ञान लेना होगा। जिससे यातायात पुलिस के चेहरे की हकीकत उजागर होगी।
राजकुमार 

युवक के शरीर का आधा हिस्सा मिला, जांच जारी

अंकित गोस्वामी  
गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र अपराधियों के लिए किस हद तक मददगार हो सकता है या यूं कहिए अपराधियों के लिए एक महफूज और सुरक्षित स्थान बन गया है। दिल्ली से सटी सीमा का बाहरी अपराधी भी खूब लाभ उठाते हैं। लोनी थाना क्षेत्र स्थित लालबाग जंगलात के नाले में बुधवार सुबह प्लास्टिक के बोरे में बंद कर फेंके गए आधे शव की टांग दिखाई देने पर स्थानीय निवासियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। लोनी क्षेत्र अधिकारी अतुल कुमार सोनकर व थाना प्रभारी लोनी ओपी सिंह चौकी प्रभारी डावर तलाब हरिओम वर्मा आदि तुरंत मौके पर पहुंचे। बोरे को कब्जे मे लेकर, प्लास्टिक का बोरा खुलवाया तो किसी युवक के नीचे का आधा हिस्सा मिला। पुलिस के द्वारा हत्या कर शव को दो हिस्से में अलग-अलग स्थानों पर फेंकने का अनुमान लगाया है। साथ ही मामले की जानकारी के लिए विभिन्न पहलुओं पर निरीक्षण किया जा रहा है। जिसमें पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है एवं नाले की सफाई करा रही है। पुलिस का कहना है कि शरीर का आधा हिस्सा काफी पुराना लग रहा है। किसी ने यहां लाकर फेंक दिया है। आधा हिस्सा और कहीं फेंक दिया होगा।

पुलिस एवं प्रेस लिखी गाड़ियाँ परेशानी का सबब

अकांशु उपाध्याय   
 नई दिल्ली। राष्ट्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले प्रेस एवं लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे पुलिस महकमा के लोगो के लिये सड़क पर दौड़ रही वाहनों पर पुलिस एवं प्रेस लिखी गाड़ियाँ परेसानी का सबब बनी हुई ही जिसका कोई पुरसाहाल नही है। उल्लेखनीय है कि सड़क पर दौड़ रहे फर्जी प्रेस एवं पुलिस लिखी गाड़ियां जहॉं प्रशाशन तथा पत्रकारों के लिए परेसानी का सबब बनी हुई हैं। वहीं न्यायालय के आदेश की धज्जियां उड़ाई जारही है। मालूम होकि प्रदेश में जहॉं फर्जी पत्रकारों की बाढ़ आई हुई है। वही फर्जी पुलिस कर्मियों की भी कमी नही है। विगत कुछ दिनों पूर्ब नगर के किसान चौक पर एक फर्जी पुलिस कर्मी को रोब गाँठते हुए असली पुलिस कर्मियों ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। परन्तु मामला ढाँक के तीन पात साबित हुए और आजभी पुलिस एवं प्रेस लिखी गाड़ियाँ धड़ल्ले के साथ सड़को पर दौड़ती देखी जासकती हैं। जिसका कोई पुरसाहाल हाल नही नही है। जबकि न्यायालय के द्वारा ऐसे लोगों तथा वाहनों पर रोक लगाए जाने का फरमान जारी किया गया है।
दुर्गेश मिश्र

संयुक्त टीम ने 1 अपराधी को मुठभेड़ में किया ढेर

तस्लीम बेनकाब
बागपत। जिले में जब से पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने चार्ज संभाला है। तब से अपराध कंट्रोल करने तथा लोगों में पुलिस के लिए विश्वास पैदा हो इसके लिए अपराधियों की धरपकड़ और अपराध का जड़ से खात्मा किया। इसी अभियान को लेकर पुलिस अधीक्षक बागपत अभिषेक सिंह के नेतृत्व में बडौत थाना प्रभारी अजय कुमार शर्मा व उनकी टीम के द्वारा अपराध के पर्याय बने अपराधियों को काल का ग्रास तो बनाया ही है। वही ऐसे अपराधियों को जो अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उनको जेल की रोटी खाने पर विवश कर रही है। बड़ौत पुलिस की यह दिन-रात की मेहनत कारगर भी साबित हो रही है और अपराधियों को उनकी जगह भेज रही हैं। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का तमग़ा हासिल करने वाले बडौत थाना प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने बडौत थाना प्रभारी की कमान संभालने के बाद बदमाशों को बदहवास कर ऐसा माहौल बनाया कि अपराधी जेल में या पहुंचाया जहन्नुम में तथा बेहतर पुलिसिंग को प्राथमिकता देने वाले अजय शर्मा क्राइम को कंट्रोल कर खूब काम करते हैं। इसी को लेकर शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान आधा दर्जन बदमाशों को काल का ग्रास भी बना चुके हैं। थाना प्रभारी बड़ौत अजय कुमार शर्मा ख़ाकी के साथ साथ सरकार का भी एकबाल बुलंद कर रहे हैं।
बड़ौत थानाप्रभारी अजय कुमार शर्मा व उनकी टीम ने एक लखिया इनामी बदमाश जावेद पुत्र इकराम निवासी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद को सीधी मुठभेड़ के दौरान इस एक लखिया इनामी बदमाश को ऊपर भेज कर अपराधियों में एक बार फर संदेश दीया कि, अपराध करोगे तो गोली खाओगे,इस दुर्दांत अपराधी ने दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या कर इस दुर्दांत अपराधी ने फैलाई थी सनसनी। देर रात जनपद बागपत पुलिस व दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की संयुक्त ऑपरेशन मे दिल्ली पुलिस आरक्षी मनीष यादव की हत्या कर लूट करने वाले एक लाख रूपये के इनामी अपराधी जावेद पुत्र इकराम निवासी डाबर तालाब निकट शीशे वाली गली मस्जिद थाना लोनी जनपद गाजियाबाद को पुलिस मुठभेड में मार गिराया। कब्जे से 9 एमएम कार्बाइन एक, .30 पिस्टल एक, एक सेंट्रो कार बिना नंबर बरामद थानाप्रभारी बड़ौत अजय शर्मा व एएसआई आदेश यादव बाल- बाल बचे बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचाई जान।कृपया अवगत कराना है कि दिनांक 02-02-2021 को समय करीब 2230 बजे थाना बडौत पुलिस व स्पेशल सैल दिल्ली पुलिस की बिनौली रोड मण्डी के पास बदमाशों से पुलिस मुठभेड हुई। पुलिस मुठभेड के दौरान जावेद पुत्र इकराम निवासी धोबी तालाब निकट शीशे वाली गली मस्जिद थाना लोनी जनपद गाजियाबाद धराशायी हो गया। मृतक बदमाश थाना सिंघावली अहीर पर पंजीकृत धारा 394/504/411 भादंवि, धारा 394/302/411/34 भादंवि (दिल्ली पुलिस के आरक्षी मनीष यादव से लूट कर हत्या करदी थी) एवं धारा 392/411 भादंवि में वांछित चल रहा था। इस अपराधी पर अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ द्वारा एक लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। इस अपराधी के विरूद्ध दिल्ली व एनसीआर के जनपदों में लूट एवं हत्या के करीब 19 आपराधिक मामले दर्ज है। मृतक बदमाश के कब्जे से .30 पिस्टल एक, 9 एमएम कारबाइन एक, एक सेंट्रो कार बिना नंबर भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुई। घटना के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

किसानों के समर्थन में हजारों लोगों ने भरी हुंकार

अश्वनी उपाध्याय    
 गाजियाबाद। लोनी स्थित ग्राम जावली में किसानों के समर्थन में पूर्व विधायक मदन भैया के आवास पर  हजारों लोगों ने पहुंच कर किसानों को दिए समर्थन में अपने हाथ उठाकर कहां की विधायक पिंटू तो किसानों के समर्थन में जो आपने निर्णय लिया है। बहुत सही है, हमारा देश कृषि प्रधान देश है। हम सब आपके साथ हैं।आप किसानों में समर्थन में चाहे गाजीपुर चले चाहे, दिल्ली चलें या लखनऊ चलें। इस मौके पर सभा का संचालन मास्टर राजेन्द्र मावी और अध्यक्षता चौधरी देशवाल पाली वाले ने की। इस मौके पर उपस्थित गण ग्राम गड़ी सब्लू से मामचंद बंसल, संजय बंसल , ग्राम रिस्तल से मैनपाल प्रधान, सरदार मास्टर, ग्राम गनोली से लाला गुर्जर, इंदर फौजी, बीडीसी अभिषेक, ग्राम कोतवाल पुर से बबली कसाना, जिला पंचायत सदस्य,  बबली प्रधान, पवन प्रधान, ग्राम सिरौली, हरेंद्र ठेकेदार, ग्राम अफजलपुर, राजेंद्र प्रधान, निशांत मावी, निस्तौली से किशन प्रधान, जितेंद्र, महावीर, चौधरी सतपाल, ग्राम शकलपुर से खेमराज कसाना, भोपाल प्रधान, ज्ञानचंद, सूबेदार रणवीर प्रधान, ग्राम मेवला से हरीश प्रधान, सुरेश प्रधान, सत प्रकाश, प्रेम प्रमुख ग्राम टीला शाहबाजपुर से मास्टर भंवर सिंह, जागे भाटी, मेवा भाटी, अनिल शर्मा, ग्राम राजपुर से किशन चौधरी, मनवीर हरवीर, हरवीर सतवीर, ग्राम बंथला से मंदिर प्रधान प्रमोद भारद्वाज, वकील चंद, ग्राम गढ़ी नवादा रामदेव यादव, राम राम पाल प्रधान, ज्ञानचंद ग्राम निटोरा, मुकेश बैसोया और लोनी नगर पालिका परिषद पूर्व उपाध्यक्ष मुरारीलाल लोहरा व सभासद गण कमल शर्मा, जगन्नाथ शर्मा इसरार, बेक महक सिंह, अशोक तोमर, सरफराज ऋषि पाल, बाल्यान रविन्द्र आर्य, शोभाराम, बलवीर, उदल नगर और लोनी तहसील खेमराज कसना आसिफ मालिक धर्म सिंह, गाजियाबाद से अनिल नगर बॉबी बढ़ाना अनिल चौधरी, प्रेमचंद सैनी, वीरपाल प्रधान, पवन कसाना, शिवम पहलवान आदि मोजूद रहे।

गाजियाबादः ऐपल रेजीडेंसी परियोजना लॉन्च की

अश्वनी उपाध्याय    

गाज़ियाबाद। राज नगर एक्सटेंशन में आइडिया बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 2012-13 में रेड ऐपल रेजीडेंसी परियोजना लॉन्च की गई थी। इस प्रोजेक्ट के प्रमोटर्स में मंजू जे शामिल है। सैंकड़ों परिवारों ने बिल्डर पर भरोसा कर इस प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदे। परियोजना को भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और इलाहाबाद बैंक जैसे सरकारी बैंकों के द्वारा संयुक्त रूप से अनुमोदित किया गया था। लेकिन, कुछ दिन बाद ही सभी का खुद के घर का सपना रेत के महल की तरह ढेर हो गया। इतने बड़े और विश्वसनीय बैंकों की बैकिंग के बावजूद बिल्डर प्रोजेक्ट बीच में छोड़ कर भाग गया और अब निवेशक दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। निवेशकों के अनुसार ज्यादातर खरीदार इस प्रोजेक्ट के प्रमोटरों और सरकारी बैंकों द्वारा डिजाइन किए गए धोखेबाजी के इस जाल में फंस चुके हैं। परियोजना के प्रोमोटर एसबीआई, पीएनबी, इलाहाबाद आदि बैंकों के साथ मिलकर घर खरीददारों के साथ लगातार धोखाधड़ी कर रहे थे और इसी सांठगांठ के तहत बैंकों ने परियोजना की वास्तविक प्रगति का भौतिक सत्यापन किए बिना प्रमोटरों को सीधे एक बार में 80 से 90% ऋण राशि जारी कर चुके हैं। प्रमोटरों ने परियोजना का पूरा पैसा केवल 30% से 40% निर्माण कार्य पूरा करके निकाल लिया है। प्रोजेक्ट में घर के लिए निवेश करने वालों का आरोप है कि जीडीए, बैंक आदि बिल्डर की इस लूट में पूरी तरह से सहायता कर रहे थे। इसी सांठगांठ के तहत बिल्डर द्वारा उन तलों मे भी फ्लैट बेच दिया गया। जिन्हें जीडीए द्वारा कभी भी मंजूरी नहीं दी गई थी और गंभीर बात ये है की इन अवैध फ्लोर वाले फ्लैटों मे भी सरकारी बैंकों ने बिल्डर से सांठगांठ करके लोन जारी कर दिया।

गद्दी वापसी की बात करेंगे तो क्या होगा: टिकैत

राणा ओबराय   

चंडीगढ़। हरियाणा के जींद जिले में किसानों की महापंचायत में फैसला लिया गया कि तीनों कृषि कानूनों को सरकार वापस ले और गिरफ्तार लोगों को जल्द से जल्द रिहा करे। जींद की महापंचायत से राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि ‘हमने अभी सरकार से बिल वापस की बात कही है। अगर हमने गद्दी वापसी की बात कर दी तो सरकार का क्या होगा? अभी समय है सरकार संभल जाए।’ राकेश टिकैत ने सरकार को बेबाक अंदाज में चुनौती दी है। इस महापंचायत में राकेश टिकैत मौजूद हैं। इस महापंचायत में किसानों ने स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की मांग की है। इसके अलावा लापता किसानों का पता लगाने और किसानों पर दर्ज केस वापस लेने की मांग भी की है।टिकैत के अलावा कई खाप नेता भी इस महापंचायत में शामिल हुए हैं। टेक राम कंडेला ने कहा कि किसानों के आंदोलन का समर्थन करने के लिए यह बड़ा जमावड़ा है। करीब दो दशक पहले हरियाणा में किसानों का आंदोलन चलाने वाली कंडेला खाप ने कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों को अपना समर्थन दिया है। दूसरी खाप ने भी आंदोलन का समर्थन किया है। टेकराम कंडेला ने कहा कि आज के कार्यक्रम में कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी की मांग की जाएगी।

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...