बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

संयुक्त टीम ने 1 अपराधी को मुठभेड़ में किया ढेर

तस्लीम बेनकाब
बागपत। जिले में जब से पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने चार्ज संभाला है। तब से अपराध कंट्रोल करने तथा लोगों में पुलिस के लिए विश्वास पैदा हो इसके लिए अपराधियों की धरपकड़ और अपराध का जड़ से खात्मा किया। इसी अभियान को लेकर पुलिस अधीक्षक बागपत अभिषेक सिंह के नेतृत्व में बडौत थाना प्रभारी अजय कुमार शर्मा व उनकी टीम के द्वारा अपराध के पर्याय बने अपराधियों को काल का ग्रास तो बनाया ही है। वही ऐसे अपराधियों को जो अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उनको जेल की रोटी खाने पर विवश कर रही है। बड़ौत पुलिस की यह दिन-रात की मेहनत कारगर भी साबित हो रही है और अपराधियों को उनकी जगह भेज रही हैं। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का तमग़ा हासिल करने वाले बडौत थाना प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने बडौत थाना प्रभारी की कमान संभालने के बाद बदमाशों को बदहवास कर ऐसा माहौल बनाया कि अपराधी जेल में या पहुंचाया जहन्नुम में तथा बेहतर पुलिसिंग को प्राथमिकता देने वाले अजय शर्मा क्राइम को कंट्रोल कर खूब काम करते हैं। इसी को लेकर शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान आधा दर्जन बदमाशों को काल का ग्रास भी बना चुके हैं। थाना प्रभारी बड़ौत अजय कुमार शर्मा ख़ाकी के साथ साथ सरकार का भी एकबाल बुलंद कर रहे हैं।
बड़ौत थानाप्रभारी अजय कुमार शर्मा व उनकी टीम ने एक लखिया इनामी बदमाश जावेद पुत्र इकराम निवासी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद को सीधी मुठभेड़ के दौरान इस एक लखिया इनामी बदमाश को ऊपर भेज कर अपराधियों में एक बार फर संदेश दीया कि, अपराध करोगे तो गोली खाओगे,इस दुर्दांत अपराधी ने दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या कर इस दुर्दांत अपराधी ने फैलाई थी सनसनी। देर रात जनपद बागपत पुलिस व दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की संयुक्त ऑपरेशन मे दिल्ली पुलिस आरक्षी मनीष यादव की हत्या कर लूट करने वाले एक लाख रूपये के इनामी अपराधी जावेद पुत्र इकराम निवासी डाबर तालाब निकट शीशे वाली गली मस्जिद थाना लोनी जनपद गाजियाबाद को पुलिस मुठभेड में मार गिराया। कब्जे से 9 एमएम कार्बाइन एक, .30 पिस्टल एक, एक सेंट्रो कार बिना नंबर बरामद थानाप्रभारी बड़ौत अजय शर्मा व एएसआई आदेश यादव बाल- बाल बचे बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचाई जान।कृपया अवगत कराना है कि दिनांक 02-02-2021 को समय करीब 2230 बजे थाना बडौत पुलिस व स्पेशल सैल दिल्ली पुलिस की बिनौली रोड मण्डी के पास बदमाशों से पुलिस मुठभेड हुई। पुलिस मुठभेड के दौरान जावेद पुत्र इकराम निवासी धोबी तालाब निकट शीशे वाली गली मस्जिद थाना लोनी जनपद गाजियाबाद धराशायी हो गया। मृतक बदमाश थाना सिंघावली अहीर पर पंजीकृत धारा 394/504/411 भादंवि, धारा 394/302/411/34 भादंवि (दिल्ली पुलिस के आरक्षी मनीष यादव से लूट कर हत्या करदी थी) एवं धारा 392/411 भादंवि में वांछित चल रहा था। इस अपराधी पर अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ द्वारा एक लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। इस अपराधी के विरूद्ध दिल्ली व एनसीआर के जनपदों में लूट एवं हत्या के करीब 19 आपराधिक मामले दर्ज है। मृतक बदमाश के कब्जे से .30 पिस्टल एक, 9 एमएम कारबाइन एक, एक सेंट्रो कार बिना नंबर भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुई। घटना के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...