मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बॉक्सिंग-डे टेस्ट में हराया

मेलबर्न। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट में 8 विकेट से शिकस्त दी। इसी के साथ भारत ने 4 टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर की। टीम इंडिया पिछले 6 साल से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट में हारी नहीं है। पिछली बार दिसंबर 2018 को मेलबर्न टेस्ट में ही भारत ने मेजबान को 137 रन से हराया था। जबकि दिसंबर 2014 में इसी मैदान पर बॉक्सिंग-डे टेस्ट ड्रॉ रहा था।
42 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की सबसे धीमी घरेलू पारी
मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन बनाए थे। इस बाद टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाते हुए 131 रन की बढ़त ली थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 103.1 ओवर खेलकर 1.94 के रन रेट से 200 रन बनाए और भारत को 70 रन का टारगेट दिया। 1978 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की घरेलू मैदान पर 80 से ज्यादा ओवर खेलकर यह अब तक की सबसे धीमी पारी रही।
लगातार दो ओवर में भारत को दो झटके
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 19 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए। ओपनर मयंक अग्रवाल 5 और चेतेश्वर पुजारा 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पारी के चौथे ओवर में मयंक को विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच आउट कराया। इसके अगले ओवर की पहली ही बॉल पर पैट कमिंस की बॉल पर पुजारा कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउट हुए।
कोई ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर दूसरी पारी में फिफ्टी नहीं लगा सका
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन ने 146 बॉल पर सबसे ज्यादा 45 और ओपनर मैथ्यू वेड ने 137 बॉल पर 40 रन की पारी खेली। इनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 28 और पैट कमिंस ने 22 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इनके अलावा जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को 2-2 सफलता मिली। चोटिल उमेश यादव ने एक विकेट लिया।
अश्विन सबसे ज्यादा लेफ्ट हैंडर बैट्समैन को आउट करने वाले टेस्ट बॉलर
भारतीय स्पिनर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 192 लेफ्ट हैंडर बैट्समैन को आउट करने वाले बॉलर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ दिया। भारतीयों में दूसरे नंबर पर अनिल कुंबले हैं। उन्होंने 167 बाएं हाथ के बल्लेबाजों का शिकार किया।
बॉलरदेशलेफ्ट हैंड बैट्समैन को आउट कियाकुल विकेटरविचंद्रन अश्विनभारत192375मुथैया मुरलीधरनश्रीलंका191800जेम्स एंडरसनइंग्लैंड186600ग्लेन मैक्ग्राऑस्ट्रेलिया172563शेन वॉर्नऑस्ट्रेलिया172708अनिल कुंबलेभारत167619
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत
मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम की दूसरी पारी में शुरुआत खराब रही। पारी के चौथे ओवर में जो बर्न्स 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मैथ्यू वेड और मार्नस लाबुशेन ने 38 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभालने की कोशिश की। टीम के लिए तीसरे दिन यही सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी रही। इसके बाद लगातार गिरते विकेट के कारण मिडिल ऑर्डर पूरी तरह ढह गया। ऑस्ट्रेलिया ने मैच के तीसरे दिन 100 रन के अंदर ही 6 विकेट गंवा दिए थे।
7वें विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप
चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 133 रन से आगे खेलना शुरू किया था। पैट कमिंस और कैमरून ग्रीन ने संभलकर खेलते हुए 7वें विकेट के लिए जरूरी 57 रन की पार्टनरशिप भी की।
टीम अभी 23 रन ही जोड़ पाई थी कि जसप्रीत बुमराह ने टीम को दिन का पहला झटका दिया। उन्होंने पैट कमिंस को स्लिप पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट कराया।
चौथे दिन सिराज को 2 विकेट
बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज ने लगातार 2 विकेट लिए। उन्होंने भारतीय टीम के लिए घातक साबित हो रहे ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को 45 रन पर पवेलियन भेजा। उनका कैच रविंद्र जडेजा ने लिया। इसके बाद नाथल लियोन (3) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया।
बुमराह का मेलबर्न में बेस्ट परफॉर्मेंस
भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह ने इस मैच में 33 रन देकर कुल 6 विकेट लिए। यह उनका इस ग्राउंड पर अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस है। इससे पहले उन्होंने इस मैदान पर 53 रन देकर 3 विकट लिए थे। बुमराह ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 7 टेस्ट खेले। इसमें 13.06 की औसत से 15 विकेट लिए।
तेज गेंदबाज उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए।
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव चौथे दिन भी मैदान में नहीं उतरे। वे तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 8वें ओवर में चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे। उन्होंने पैर में दर्द की शिकायत की। उमेश 3.3 ओवर ही गेंदबाजी कर सके और एक विकेट लिया। उनका ओवर मोहम्मद सिराज ने पूरा किया था। उनकी जगह लोकेश राहुल ने फील्डिंग की।
स्मिथ ने करियर में दूसरी बार एक टेस्ट में सबसे कम रन बनाए
स्टीव स्मिथ लगातार दूसरी पारी में फ्लॉप रहे। वे 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया। पहली पारी में वे खाता भी नहीं खोल सके थे। टेस्ट करियर में उनका एक मैच में यह दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले उन्होंने 2013 के लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 3 (2 और 1) रन बनाए थे।
पहली पारी में बढ़त के साथ भारतीय टीम लगातार दो मैच नहीं हारी
भारतीय टीम एक सीरीज के लगातार दो टेस्ट कभी नहीं हारी है। जबकि उसने दोनों मैच की पहली पारी में बढ़त बनाई हो।
मेलबर्न के मैदान पर 100 से ज्यादा रन की बढ़त के साथ पिछली बार 2010 में ऑस्ट्रेलिया टीम इंग्लैंड को 89 रन से हराया था।
टीम इंडिया भी एक बार मेलबर्न में 100+ रन की बढ़त के साथ एक मैच जीत चुकी है। उसने 1980 में 182 रन की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया को 59 रन से हराया था।

आमिर के भांजे इमरान ने एक्टिंग को अलविदा कहा

आमिर खान के भांजे इमरान खान ने ऐक्टिंग को कहा अलविदा
कविता गर्ग
 मुंबई। आमिर खान के भांजे और जाने तू या जाने ना, किडनैप, लक और कट्टी बट्टी जैसी लगभग डेढ़ दर्जन फिल्मों में काम करने वाले ऐक्टर इमरान खान ने फिल्मों में ऐक्टिंग को अलविदा कह दिया है। इमरान खान, मामा आमिर खान की पहली फिल्म कयामत से कयामत तकज् और जो जीता वही सिकंदरज् में भी बतौर चाइल्ड ऐक्टर दिखाई दिए थे। साल 2015 में इमरान, करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शनज् की कंगना रनौत स्टारर फिल्म कट्टी-बट्टीज् में अंतिम बार नजर आए थे।
बीते 5 साल से फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह गायब इमरान खान ने ऐक्टिंग को अलविदा कह दिया है। दरअसल अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने नवभारतटाइम्स डॉट कॉम के साथ फेसबुक लाइव चैट किया। इस बातचीत में एक सवाल फिल्म इंडस्ट्री में बेस्ट फ्रेंड को लेकर था। इस सवाल के जवाब में अक्षय ने बताया कि इमरान खान उनके बेस्ट फ्रेंड हैं। इसी बातचीत में अक्षय ने बताया कि इमरान से एक दिन पहले ही मुलाक़ात हुई थी।
इमरान के साथ की थी ऐक्टिंग स्कूल में पढ़ाई
अक्षय बताते हैं। बॉलिवुड में मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं। इमरान खान, जो अब ऐक्टर नहीं हैं। क्योंकि उन्होंने ऐक्टिंग छोड़ दी है। इमरान मेरे सबसे अजीज और करीबी दोस्त हैं। जिन्हें मैं सुबह 4 बजे उठकर फोन कर सकता हूं। मैं और इमरान करीब 18 सालों से एक-दूसरे के साथ हैं। हमने ऐक्टिंग की पढ़ाई अंधेरी वेस्ट में स्थित किशोर नमित ऐक्टिंग स्कूल में एक साथ की थी।
ऐक्टिंग स्कूल में भी वह डायरेक्टर बनने की बातें करते थे
जब इमरान पढ़ाई कर रहे थे, तब उनको डायरेक्टर बनना था। और मुझे ऐक्टर। मैं ऐक्टिंग की पढ़ाई पूरी कर अमरीका चला गया था। क्योंकि उन दिनों मैं अमरीका में ही अपनी एजुकेशन पूरी कर रहा था। 18 साल की इस दोस्ती को देखता हूं तो लगता है। दुनिया कितनी तेजी से भाग रही है। कल ही की बात है। इमरान खान मेरे घर आए थे। हम 18 साल की दोस्ती पर खूब बात कर रहे हैं।
अब राइटिंग और डायरेक्शन करेंगे इमरान
देखिए, ऐक्टिंग तो फिलहाल इमरान खान ने छोड़ दी है। जहां तक मुझे पता है। इमरान के अंदर एक बेहतर लेखक और निर्देशक है। मुझे यह पता नहीं है। कि वह कब अपनी फिल्म खुद डायरेक्ट करेंगे, मैं कोई दबाव नहीं डालने वाला हूंलेकिन एक दोस्त के तौर पर देखता हूं तो मुझे ऐसा लगता है। कि वह जल्द ही अपनी फिल्म डायरेक्ट करेंगे और जब इमरान डायरेक्शन करेंगे तो तो मुझे पता है। वह गजब की फिल्म बनाएंगे क्योंकि सिनेमा को लेकर उनकी सेंसिबिलिटी और समझ बहुत बढिया है।
ऐक्टिंग छोडऩे और फिल्म फ्लॉप होने में इमरान की चूक नहीं
इमरान की ऐक्टिंग छोडऩे या उनकी फिल्मों की असफलता को चूक नहीं कहूंगा क्योंकि हर ऐक्टर की फिल्में फ्लॉप होती हैं। आप मेरा करियर ही देख लीजिए, मेरी कितनी फिल्में फ्लॉप हैं। मैं इसे चूक नहीं कहूंगा, उन्होंने कोशिश की, कभी फिल्में चलती हैं। कभी फिल्में नहीं चलती हैं।
बीच रास्ते में छोड़ दी इमरान ने ऐक्टिंग की दौड़
मुझे लगता है। अब वह इस ऐक्टिंग की दौड़ में नहीं हैं क्योंकि अब ऐक्टिंग उन्होंने छोड़ दी है। इसलिए अब वह इस गेम में शामिल नहीं हैं।अब जब वह गेम छोड़ चुके हैं। तो चूक कहां हुई। मैं इसे यही कहूंगा कि बीच रास्ते में जब चीजें सही नहीं चल रही थीं। तब उन्होंने ऐक्टिंग छोड़ दिया।
इमरान को ऐक्टिंग का नहीं, डायरेक्शन का जूनून है।
शायद ऐक्टिंग से इमरान को उतना लगाव नहीं था। जितना फिल्मों, राइटिंग और डायरेक्शन से है। मुझे लगता है। उन्होंने खुद ही अपना रास्ता तय कर लिया था। कि अब ऐक्टिंग छोड़ डायरेक्शन में आना है। यह अच्छी बात भी है। कि वह खुलकर कहते हैं। कि ऐक्टिंग उनका जुनून नहीं है। लेकिन राइटिंग और डायरेक्शन उनका जुनून है।

'सत्यमेव जयते 2' की शूटिंग पर घायल हुए जॉन

सत्यमेव जयते 2 की शूटिंग के दौरान घायल हुए जॉन
अब्राहिम
कविता गर्ग  
मुंबई। बॉलिवुड ऐक्टर जॉन अब्राहम अपनी फिल्म सत्यमेव जयते 2 की बनारस में शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। इसके बाद वह शहर के चितईपुर स्थित निजी अस्पताल में पहुचें। जहां डॉक्टरों ने फर्स्ट एड कर उन्हें राहत दी। जॉन अब्राहम के शूटिंग में घायल होने की खबर मिलते ही अस्पताल के बाहर भीड़ लग गई। बता दें कि सत्यमेव जयतेज् में भी एक ऐक्शन सीन शूट करते समय वह घायल हो गए थे।
बनारस में शूटिंग कर रहे हैं है जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम पिछले कुछ दिनों से बनारस में फिल्म च्सत्यमेव जयते 2 की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग में भाग लिया था। इस दौरान उनके दाहिने हाथ की हथेली पर चोट लग गई। अस्पताल पहुंचे जॉन अब्राहम की हथेली का डॉक्टरों ने एक्स-रे किया। हालांकि, एक्स-रे में किसी प्रकार का डैमेज नहीं निकला लेकिन दर्द के कारण उनके हथेली पर बैंडेड बांध दिया गया ताकि उन्हें आराम मिल सके।
2021 की मई में रिलीज होगी फिल्म सत्यमेव जयते 2
जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2ज् की शूटिंग अक्टूबर में शुरू हुई थी। और यह मई 2021 में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म के अलावा वह लक्ष्य राज आनंद की फिल्म च्अटैकज् में जैकलिन फर्नांडीस और रकुलप्रीत सिंह के साथ नजर नजर आएंगे। जान अब्राहम फिल्म च्पठानज् में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ भी स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगें। इसके अलावा उन्होंने मोहित सूरी की फिल्म च्एक विलन 2 को भी साइन किया है।

बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर 3 की मौके पर मौत

दर्दनाक सड़क हादसा पेट्रोल पंप से निकली कार को बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर 3 की मौके पर हुई मौत
आगरा। जिले में मंगलवार सुबह भीषण हादसा हुआ। यहां आगरा-फतेहाबाद मार्ग पर बेकाबू ट्रक (कैंटर) ने कार और साइकिल सवार चार लोगों को रौंद दिया। इससे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि साइकिल सवार बुरी तरह जख्मी हुआ है। यह हादसा कुंडोल पेट्रोल पंप के पास हुआ। हादसे के बाद कैंटर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
पेट्रोल भरवा कर निकली थी कार, दो घंटे तक फंसी रही लाशें
दरअसल, कुंडौल पेट्रोल पंप से कार सवार ( यूपी 80 डी जेड 9051) पेट्रोल भरवाकर जैसे ही फतेहाबाद से आगरा की तरफ बढ़े, तभी कैंटर (आर जे जीबी 6392) अचानक आ गया। कैंटर का ड्राइवर कुछ समझ पाता, उससे पहले ही कार से टक्कर हो गई। वहीं, हादसे की चपेट में एक साइकिल सवार आ गया। इससे कार में सवार तीन लोग की मौत हो गई। वहीं, साइकिल सवार घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि कैंटर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उससे पहले कैंटर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम ने राहत बचाव शुरू किया। इस दौरान कार में फंसे शवों को बाहर निकालने में पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। कार को गैस कटर से काटा गया जेसीबीकी भी मदद ली गई। करीब दो घंटे के बाद शवों को बाहर निकाला गया।
पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त राशिद अजमेरी आकाश कृष्णकांत के रुप में की है। ये सभी कुंडौल के रहने वाले थे। वहीं, साइकिल सवार पानी लेने जा रहा था। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा अज्ञात कैंटर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

भाजपा को बड़ा झटका, सांसद ने दिया इस्तीफा

बीजेपी को बड़ा झटका लोकसभा सांसद ने पार्टी से दिया इस्तीफा 
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के लिए एक झटका देने वाली खबर है। यहां के भरूच से लोकसभा सांसद मनसुख वसावा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही जल्द ही संसद की सदस्यता से भी इस्तीफा देने की बात कही है। भरुच से बीजेपी सांसद मनसुखभाई धनजीभाई वसावा ने 28 दिसंबर को गुजरात के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सी.आर पाटिल को पत्र लिखकर अपने फैसले की जानकारी दी. मनसुव वसावा ने किस कारण इस्तीफा दिया ये अभी तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में मनसुख वसावा ने लिखा है। कि उन्होंने पार्टी के साथ वफ़ादारी निभाई है। साथ ही पार्टी और जिंदगी के सिद्धांत का पालन करने में बहुत सावधानी रखी है। लेकिन आखिरकार मैं एक इंसान हूं और इंसान से गलती हो जाती है। इसलिए मैं पार्टी से इस्तीफा देता हूं। वसावा ने ये भी कहा कि लोकसभा सत्र शुरू होने से पहले वो सांसद पद से भी इस्तीफा दे देंगे गौरतलब है। कि मनसुख वसावा हाल ही में अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। गुजरात के सीएम विजय रुपाणी को पत्र लिखकर वसावा ने कहा था। कि गुजरात में आदिवासी महिलाओं की तस्करी हो रही है। इसके अलावा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के संंबंध में उन्होंने पीएम मोदी को भी एक पत्र लिखा था। 
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबकि इसी महीने मनसुख वसावा का पीएम मोदी को लिखा गया पत्र सामने आया जिसमें उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आसपास इको-सेंसेटिव जोन रद्द करने की मांग की थी। पत्र में अपने इस आवेदन के पीछे मनसुव वसावा ने इलाके के आदिवासी समुदाय के 'विरोध को कम करने' की वजह बताई थी। मनसुख वसावा खुद एक आदिवासी नेता हैं। और वो इस समुदाय की लंबे समय से राजनीति करते आए हैं।

स्ट्रेन की एंट्री, ब्रिटेन से लौटे 6 लोगों में पायें लक्षण

भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन की एंट्री, ब्रिटेन से लौटे 6 लोगों में पाया गया लक्षण
  अकांशु उपाध्याय  
 नई दिल्ली। कोरोना से जुड़ी इस वक्त की एक बड़ी खबर आ रही है। नए साल के जश्न से पहले एक बुरी खबर सामने आई है। भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की एंट्री हो गई है। 
ब्रिटेन से लौटे 6 लोगों में कोरोना के नए स्ट्रेन से जुड़ी लक्षण देखने की मिला है। इस बार में भारत सरकार की तरफ से जाकारी देते हुए बताया गया है। कि यूनाइटेड किंगडम से लौटे 6 लोगों में ये नए स्ट्रेन के लक्षण मिले हैं। इनमें से तीन बेंगलुरु, 2 हैदराबाद और एक पुणे की लैब के जांचे गए सैंपल में नया स्ट्रेन पाया गया है। यूके से लौट रहे लोगों की जीनोम स्किवेंसिंग की गई थी। जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को जारी की गई है। बता दें कि 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक यूके से करीब 33 हजार लोग वापस आए। सभी को ट्रैक कर उनका टेस्ट करवाया गया। इनमें से कुल 114 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे। जिसमें से 6 लोगों में कोरोना के नए स्ट्रेन पाया गया है। इन सभी को सरकार ने एक सेल्फ आइसोलेशन रुम में रखा गया है। और उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है।

राजभवन घेरने निकले किसानों पर लाठीचार्ज

पटना में किसानों पर लाठीचार्ज, राजभवन घेरने निकले थे किसान संगठन
अविनाश श्रीवास्तव  
पटना। केंद्र सरकार द्वारा संसद में पारित नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। इस आंदोलन का असर अब बिहार में भी देखने को मिल रहा है। विपक्षी दलों ने भी कानूनों का पुरजोर विरोध करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज वामदलों के कार्यकर्ता राजभवन को घेरने सड़क पर उतर चुके हैं। लेकिन बीच में ही प्रशासन ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए उनपर लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया बता दें कि अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए किसान आज 'राजभवन मार्च' निकाल रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं की मांग है। कि सरकार नए कृषि कानूनों को वापस ले इसलिए बिहार के विभिन्न जिलों से एकत्रित होकर किसान राजभवन मार्च' करेंगें और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे इस मार्च में अखिल भारतीय किसान महासभा के साथ-साथ एआईकेएससीसी के सभी सदस्य संगठन शामिल हुए हैं। इस प्रदर्शन में बटाईदार किसानों का भी बड़ा हिस्सा शामिल है। पूर्णिया अररिया, सीमांचल के अन्य जिलों, चंपारण, सिवान गोपालगंज आदि जिलों के किसान आज पटना में इकठ्ठे होकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं।

15 साल के गठबंधन में ऐसा कभी नहीं हुआ

जेडीयू और बीजेपी के रिश्तों में दरार, वशिष्ट नारायण बोले 15 साल के गठबंधन में ऐसा कभी नहीं है
अविनाश श्रीवास्तव  
पटना।अरुणाचल प्रदेश के घटनाक्रम को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच रिश्तो में आई तल्खी को अब पार्टी के नेता खुले तौर पर स्वीकार कर रहे हैं। जेडीयू और बीजेपी के बीच रिश्ते में दरार आ चुकी है। इस बात को जेडीयू के ही प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने भी कंफर्म किया है।उन्होंने कहा है कि इसमें कोई दो राय नहीं कि अरुणाचल के घटनाक्रम के बाद रिश्तो में दरार आई है।
वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है। कि पिछले 15 सालों में गठबंधन के अंदर ऐसा कभी नहीं हुआ। जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है। कि अरुणाचल प्रदेश में जो कुछ हुआ, वह गठबंधन धर्म के विपरीत है। वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है। कि नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ पिछले 15 सालों की दोस्ती में ऐसा कभी नहीं किया  जैसा बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश में किया है। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसे लेकर हम अफसोस जाहिर कर चुके हैं। पार्टी ने तय किया है। कि अब बिहार के बाहर जेडीयू अपने बूते संगठन का विस्तार करेगा हम चुनाव भी लड़ेंगे और पार्टी को राष्ट्रीय दल का दर्जा भी दिलाएंगे।
वशिष्ठ नारायण सिंह ने ये भी कहा है। कि आरसीपी सिंह के जेडीयू अध्यक्ष बनने के बाद नीतीश कुमार भी सरकार के साथ-साथ पार्टी को अलग से वक्त दे पाएंगे।  आरसीपी सिंह पहले से संगठन के लिए काम करते रहे हैं। लिहाजा अब पार्टी के विस्तार को खास तौर पर बिहार के बाहर जेडीयू अपना फैलाओ कर पाएगा।

आईटीआर: फॉर्म-16 नहीं तो धबराने की जरूरत नहीं

नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करते वक्त सबसे अहम दस्तावेज होता है फॉर्म-16, जिसके बिना आईटीआर भरना नामुमकिन सा लगता है। इसी से पता चलाता है कि आपकी ग्रॉस सैलरी क्या है। कोरोना संकट के बीच अगर आपकी नौकरी चली गई या कंपनी ने अपना कारोबार समेट लिया जिसके चलते आपको फॉर्म-16 नहीं मिला तो धबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको बता रहे हैं कि आप इसके बिना भी कैसे आसानी से अपना रिटर्न दाखिल कर सकते हैं।
अपनी सभी आय की गणना करें

आप जिस वित्त वर्ष का रिटर्न भरने जा रहे हैं उस अवधि में हुए सभी आय की गणना करें। आप नौकरीपेशा हैं तो वर्ष के सारे पे स्लिप जमा कर लें क्योंकि आपके पे स्लिप में सैलरी से संबंधित जरूरी डीटेल होती हैं। इसके साथ मकान का रेंट, बैंक में जमा पर ब्याज आदि की गणना करें। अगर आपने बीच में नौकरी बदली है तो दोनों कंपनियों के पे स्लिप डीटेल्स भरें। वेतन गणना करते वक्त ध्यान रखें कि आपको को जो वेतन मिलती है वो आपका पीएफ टीडीएस, प्रोफेशन टैक्स काटकर दी जाती है।

टीडीएस की गणना करें

अपनी सैलरी पर हुए टीडीएस गणना के लिए फॉर्म 26एएस देखें, जिसमें आपकी सैलरी पर लगे टीडीएस की जानकारी होती है। यह सुनिश्चित कर लें कि जितना कर आपकी सैलरी स्लिप मंब है और जितना फॉर्म-26एएस में दिख रहा है वह समान है। आंकड़े अगर एक समान ना आएं तो एक बार पुरानी कंपनी से मदद ली जा सकती है, ताकि ये पता चल सके कि सैलरी में और फॉर्म-26एएस में अलग-अलग टैक्स क्यों दिख रहा है।

टैक्स छूट और कटौती का दावा करें

आपको मिलने वाले तमाम भत्ते को सैलरी से कम करें। इसके अलावा सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट का दावा करें। सेक्शन 80डी के तहत हेल्थ इंश्योरेंस पर टैक्स छूट क्लेम करें। इसके अलावा और भी जो निवेश किया हो या खर्चा किया हो, जिस पर टैक्स छूट मिल सकती है, वह सब दावा करें।

अंत में क्या करें

ये सब करने के बाद आपके सामने टैक्सेबल इनकम आ जाएगी। आप इस पर टैक्स की गणना कर के भरें दें। अगर पहले ही अधिक टैक्स भर दिया है तो वह आईटीआर भरने के बाद वापस आ जाएगा। कितना टैक्स देना है, इसकी गणना अपने आप ही आईटीआर फॉर्म में दिखने लगेगा। ध्यान रहे आईटीआर भरने के बाद ई-वेरिफिकेशन जरूर कराएं। इन सभी शर्तों को पूरा कर लेने के बाद आप फार्म-16 के बगैर भी इनकम टैक्स फाइल कर सकते हैं।

कच्ची उम्र में हुई शादी, 1500 बच्चों की मां

एक ऐसी महिला है जो 1500 बच्चों की मां है। जी हां, हम बात कर रहे है सिंधुताई सपकाल की। अनाथ बच्चों का पेट भरने के लिए उन्होंने सड़कों पर भीख तक मांगी। आपको यह जानकर हैरान होगी सिंधुताई की जिन्दगी एक ऐसे बच्चे के तौर पर शुरू हुई थी, जिसकी किसी को जरूरत नहीं थी। सिंधुताई को महाराष्ट्र की मदर टेरेसा भी कहा जाता है।

सिंधुताई ने 10 साल की उम्र में 20 साल के व्यक्ति से शादी की। शादी के कुछ महीनों बाद वह गर्भवती हो गई। लेकिन नौ महीने की गर्भवती को मरने के लिए छोड़ दिया। पति ने नौवें महीने पेट में लात मारी, बेहोशी की हालत में गायों के बीच एक बेटी को जन्म दिया। बेघर होने के बाद अपना पेट भरने के लिए ट्रेन में भीख मांगी। इतना ही नहीं कभी रोटी खाती और कभी श्मशान घाट से चिता की रोटी खाती।

हाथ से काटी बेटी की नाल : कच्ची उम्र में ही उनकी शादी कर दी गई। 10 साल की उम्र में वो 30 साल के आदमी की घरवाली थीं। उनके पति ने उन्हें दुख देने में कोई कसर नहीं छोड़ी और हालात इतने बुरे हो गए कि उन्हें गौशाला में अपनी बच्ची को जन्म देना पड़ा। वो बताती हैं कि उन्होंने अपने हाथ से अपनी नाल काटी। इन सब बातों ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया। उन्होंने आत्महत्या करने की भी बात भी सोची।

1500 से अधिक अनाथ बच्चों की मां : एक महिला सशक्तीकरण पर आयोजित शक्ति कार्यक्रम में पूना की 70 वर्षीय सिंधुताई ने कहा, मुझे पढ़ाई का बहुत शौक था लेकिन मेरी मां ने मुझे पढ़ाई करने की अनुमति नहीं दी। बचपन में ही शादी हो गई। गर्भवती हालत में पति ने घर से निकाल दिया।

उन्होंने कई कठिनाइयों को सहन किया और फिर अनाथ बच्चों की सेवा करने का फैसला किया। वर्तमान में मैं 1500 से अधिक अनाथ बच्चों की मां हूं। आपको यह जानकर हैरान कि जिनमें से कुछ डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर और वकील बन गए हैं।

यूनिवर्सिटी के विरोध में बनी फिल्म नहीं होगी रिलीज

नई दिल्ली। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) (CBFC) के यहां स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ने नई दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू (जेएनयू) विश्वविद्यालय में हुए छात्रों के विरोध प्रदर्शन की पृष्ठभूमि पर आधारित मलयालम फिल्म ‘वर्तमानम्’  को हरी झंडी देने से इनकार कर दिया है। इस फिल्म का निर्देशन प्रतिष्ठित फिल्मकार सिद्धार्थ शिवा ने किया है और पुरस्कार विजेता अभिनेत्री पार्वती तिरुवोत ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म की कहानी केरल की एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शोध कार्य के लिए अपने गृह राज्य से जेएनयू परिसर जाती है। फिल्म निर्माता एवं पटकथा लेखक आर्यदान शौकत ने कहा कि सीबीएफसी के अधिकारियों ने प्रमाण पत्र नहीं देने का कोई कारण नहीं बताया है। उन्होंने कहा कि फिल्म को इसी सप्ताह प्रणाम पत्र के लिए मुंबई स्थित सेंसर बोर्ड की पुनरीक्षण समिति के पास भेजा जाएगा। शौकत कांग्रेस नेता भी हैं। शौकत ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘यहां सीबीएफसी अधिकारियों ने हमें अभी यह जानकारी दी कि फिल्म को पुनरीक्षण समिति के पास भेजा जाना है।’’उन्होंने कहा, ‘‘हमें अभी तक यह नहीं पता कि फिल्म को प्रमाण पत्र क्यों नहीं दिया गया।’’पुरस्कार विजेता पटकथा लेखक ने कहा कि उन्होंने पटकथा लिखने के पहले कई महीने अध्ययन एवं शोध किया और जेएनयू परिसर की संस्कृति एवं जीवनशैली से रू-ब-रू होने के लिए कई दिन दिल्ली में बिताए। उन्होंने कहा, ‘‘यदि हमें 31 दिसंबर से पहले सेंसर बोर्ड की मंजूरी नहीं मिलती है, तो हम फिल्म को इस बार किसी पुरस्कार के लिए नहीं भेज सकते हैं।’’ शौकत ने संदेह जताया कि राजनीतिक कारणों से फिल्म दिखाने को मंजूरी नहीं दी गई। उन्होंने सेंसर बोर्ड के उस सदस्य के हालिया ट्वीट का भी जिक्र किया, जो भाजपा के एससी मोर्चा के राज्य उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सेंसर बोर्ड के सदस्य एवं वकील वी संदीप कुमार ने हाल में ट्वीट किया था कि मंजूरी इसलिए नहीं दी गई, क्योंकि आर्यदान शौकत इसके पटकथा लेखक एवं निर्माता हैं।’’

घुटने के ऑपरेशन के कारण नहीं खेलेंगे फेडरर

टेनिस फैंस के लिए साल के अंत में एक बुरी खबर आई है। स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर अपने दाएं घुटने के दो ऑपरेशन की वजह से साल के 2021 के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेल पाएंगे। चोट की वजह से परेशान चल रहे फेडरर के टूर्नामेंट से बाहर होने की खबर पता चली।फेडरर के लंबे समय से एजेंट रहे टोनी गॉडसिक ने कहा कि 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद एटीपी टूर में वापसी की योजना बना रहे हैं और वह 2021 का टेनिस कैलेंडर तैयार करने पर लगे हुए हैं। फेडरर 21 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।गॉडसिक ने कहा, ‘रोजर ने अपने घुटने और फिटनेस के मामले में पिछले दो महीनों में अच्छी प्रगति की है। उन्होंने अपने कोच सेवेरिन लुथी और इवान ल्युबिकिक और फिटनेस कोच पियरे पगनीनी के साथ चर्चा के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलने का फैसला किया। उन्होंने इस टूर्नामेंट के बाद प्रतिस्पर्धी टेनिस में मजबूत वापसी के लिए यह फैसला लिया।’

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...