शनिवार, 19 दिसंबर 2020

साहसः वित्तमंत्री का वादा अभूतपूर्व रहेगा बजट

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को वादा किया कि इस बार का बजट ‘अभूतपूर्व’ होगा, क्योंकि सरकार महामारी से पीड़ित अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने और विकास को गति देने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, चिकित्सा अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) में निवेश तथा टेलीमेडिसिन के लिए व्यापक कौशल का विकास महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है। इसके साथ ही आजीविका संबंधी चुनौतियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण और कौशल विकास के नए परिप्रेक्ष्य में देखना होगा।

सीआईआई के कार्यक्रम में बोलीं वित्त मंत्री
सीतारमण ने सीआईआई द्वारा आयोजित के एक कार्यक्रम में कहा, ‘मुझे अपने सुझाव भेजिए ताकि हम एक ऐसा बजट बना सकें, जैसा इससे पहले कभी नहीं आया।

निर्मला सीतारमण ने मांगे सुझाव

उन्होंने सीआईआई साझेदारी सम्मेलन 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए कहा, ‘और यह तब तक संभव नहीं होगा, जब तक मुझे आपके सुझाव और इच्छाओं की सूची नहीं मिल जाती है, इन चुनौतियों से जो बातें आपके विचार में आईं हों, उसका स्पष्ट अवलोकन…इसके बिना, मेरे लिए ऐसा दस्तावेज तैयार करना असंभव है, जो एक अभूतपूर्व बजट हो, एक बजट जिसे महामारी के बाद बनाया जा रहा है।

आम बजट संसद में एक फरवरी 2021 को पेश किया जाना है
वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट संसद में एक फरवरी 2021 को पेश किया जाना है। वित्त मंत्री ने कहा कि वृद्धि को पटरी पर लाने के लिए उन क्षेत्रों के लिए समर्थन बढ़ाना चाहिए, जो कोविड-19 महामारी के चलते बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और साथ ही ऐस क्षेत्र जो आगे वृद्धि के वाहक बन सकते हैं।

वैश्विक आर्थिक पुनरुत्थान हमारा महत्वपूर्ण योगदान होगा
उन्होंने कहा, ‘हमारे आकार, जनसंख्या और क्षमता को ध्यान में रखते हुए कि भारत अर्थव्यवस्था की अच्छी वृद्धि के लिए मुझे यह कहने में संकोच नहीं है कि हम कुछ अन्य देशों के साथ ही वैश्विक वृद्धि के वाहक भी होंगे। वैश्विक आर्थिक पुनरुत्थान हमारा महत्वपूर्ण योगदान होगा।

आतंकियों की कैद से छूटे अपहृत 344 बच्चे

अबुजा। हफ्ते भर पहले उत्तर पश्चिमी नाइजीरिया में आतंकी संगठन बोको हराम ने सैकड़ों स्कूली बच्चों को किडनैप कर लिया था, लेकिन लगातार प्रयासों के बाद आखिरकार उन बच्चों को छुड़ा लिया गया है। आतंकियों के चंगुल से छूटते ही बच्चों की आंखों में आंसू आ गए। पैरेन्ट्स भी अपने बच्चों से मिलकर रोने लगे।

दरअसल मोटरबाइकों पर सवार बंदूकधारियों ने एक सप्ताह पहले कट्सिना राज्य के कंकरा शहर में लड़कों के बोर्डिंग स्कूल में घुसकर उनमें से सैकड़ों छात्रों का अपहरण कर लिया था। स्कूल के सुरक्षा विभाग ने पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। सेना की मदद से सभी बच्चों को बचा लिया गया। आतंकियों के चंगुल से लगभग 344 बच्चे रिहा हुए।

बच्चों के माता-पिता अपनी संतान को खोजने के लिए शुक्रवार की सुबह कात्सिना राज्य में बस से पहुंचे। जो लोग सफल हुए उन्होंने अपने बच्चों को गले से लगा लिया, जबकि कई माता-पिता देर शाम तक अपने बच्चों का वहीं इंतजार करते रहे. एक शख्स ने अपने बच्चे से मिलने के बाद कहा, “मुझे ऐसा लगता है जैसे भगवान ने मुझे स्वर्ग दिया है क्योंकि मैं बहुत खुश हूं,” वहीं अगवा किए जाने को लेकर एक लड़के ने बताया कि अपहरण करने वाले ने खुद को इस्लामिक आतंकवादी समूह बोको हराम का सदस्य बताया था। हालांकि उन्हें संदेह था कि वे सशस्त्र डाकू थे। वे हमें हर सुबह, हर रात पीटते थे। हमें बहुत नुकसान पहुंचाया। उन्होंने केवल हमें दिन में एक बार भोजन दिया और दिन में दो बार पानी पिलाया।

विपक्ष पर ठीकरा न फोडे़, किसान हित में सोचें पीएम

विपक्ष पर ठीकरा फोड़ने के बजाए नेक दिल से किसानो की सोचें प्रधानमंत्री मोदीः योगेश चन्द्र यादव
बृजेश केसरवानी  
 प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने कहा मोदी सरकार को विपक्ष पर ठीकरा फोड़ने के बजाए नेक दिल से किसानो की जायज मांगो को मानना चाहिये।तीनो कृषि बिल वापस लेने की मांग दोहराते हुए कहा की समाजवादी पार्टी अन्नदेवता के साथ हर क़दम पर साथ है।गंगापार क्षेत्र के हण्डिया सहित अन्य क्षेत्रों मे ग्रामीणों व किसानो के बीच जन चेतना क्रान्ति का बिगुल फूंकते हुए ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने कहा की दिल्ली के सिंघु बार्डर पर केन्द्र सरकार द्वारा काले कृषि कानून के विरोध मे धर्नारत किसानो के समर्थन मे हम सब किसान चेतना रैली के माध्यम से काले कानून से अवगत करा रहे हैं।कहा समाजवादी नेताओं को फर्जी मुक़दमे मे फंसा कर उनका मनोबल तोड़ने का ताना बाना बुना जा रहा है जो सफल नहीं हो पाएगा।ंगापार और जमुनापार के किसानो के समर्थन में सपा के जनचेतना के माध्यम से हो रहे कार्यक्रम पर ज़िलाध्यक्ष योगेश यादव बराबर निगाह बनाए हुए हैं।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने शहर पश्चिमी के गाँव मे किसानो संग बैठक कर अन्नदाताओं को भरोसा दिलाया की समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव किसानो का दर्द समझते हैं भाजपा किसान विरोधी होने के साथ पूंजीपतियों और कारपोरेट घरानो को फायदा पहोँचाने की खातिर ही कृषि बिल लाई है।तीनो काले कानून के खिलाफ हमारा आन्दोलन जारी है और जारी रहेगा। मेजा में वरिष्ठ सपा नेता नरेन्द्र सिंह द्वारा लगातार प्रतिदिन गाँव कस्बों और बाज़ारों में किसान यात्रा के माध्यम से काले कृषि क़ानून से किसानो पर पड़ने वाली चौतरफा मार से अवगत कराते हुए केन्द्र सरकार से हठधर्मी छोड़ कर तीनो काले कानून वापिस लेने किसानों को अडानी और अम्बानी से बचाने की ज़ोरदार ढ़ंग से मांग की गई। अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक ने नैनी,झूंसी,पीपल गाँव,मेजा करछना,सोरांव,हण्डिया,फूलपूर,फाफामऊ,नवाबगंज,प्रतापपूर आदि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के जनजागरुक्ता को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कृषि बिल के विरोध में कहीं साईकिल तो कहीं मोटरसाईकिल रैली निकाल कर किसान आन्दोलन को और धार देने को जागरुक्ता रैली व क्रान्ति का बिगुल फूंका।समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कथनी और करनी से किसानो को अवगत कराते हुए कहा की झूठ का लबादा ओढ़ कर देश के मुखिया किसानो को विपक्ष को ही किसानो का दुशमन बता रहे हैं जबकि हक़ीकत मे मोदी और योगी मंत्रिमण्डल के लोग किसानो मे भ्रम फहला रहे हैं। कृषि बिल का विरोध करने वालों में योगेश चन्द्र यादव,सै०इफ्तेखार हुसैन,रविन्द्र यादव रवि,नरेन्द्र सिंह,कृष्णमूर्ति सिंह,कमला यादव,न्जू यादव,निशा शुक्ला,महावीर यादव,विक्रम पटेल,मो०गौस,मो०शारिक,सै०मो०अस्करी,दीलीप यादव,अभिमन्यू पटेल,जी एस यादव,सन्तोष यादव,नाटे चौधरी,जयभारत यादव,लछमन यादव,ओ पी यादव,आकिब जावेद,टीपू सुलतान,मंसूरी,श्यामू यादव,राजेश यादव,ब्रिजेश केसरवानी आदि शामिल रहे।

'मानव' अंग तस्करी की रोकथाम हेतु जागरूकता रैली

मिशन शक्ति अभियान के दौरान “मानव अंगों की तस्करी के रोकथाम” हेतु निकाली जनजागरूकता रैली

आदर्श श्रीवास्तव  

शाहजहांपुर। रोहनिया-जख्खिनी स्थित राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ उमाशंकर गुप्ता की अध्यक्षता में संयोजक मिशन शक्ति प्रो अजय कुमार वर्मा एवं आयोजन सचिव डॉ स्वर्णिम घोष के नेतृत्व में विशेष अभियान मिशन शक्ति माह दिसम्बर के सप्तम दिवस कार्य योजना के अनुरूप शुक्रवार को महाविद्यालय के पंजीकृत छात्र-छात्राओं ,समस्त प्राध्यापकों व कार्यालय कर्मचारियों द्वारा “मानव अंगों की तस्करी रोकथाम सामान्य जनजागरूकता “हेतु भव्य जनजागरूकता रैली निकाली गयी। जो महाविद्यालय से जक्खिनी बाजार होते हुए शाहंशाहपुर तक जनजागरूकता संदेश का प्रचार -प्रसार किया गया ।छात्र -छात्राओं ने पोस्टर , स्लोगन व नारे के साथ “बाल मजदूरी रोको, मानव व्यापार रोको, नारी मनुष्य है बेचने की वस्तु नहीं, थोड़े से पैसे के लिए अपने जमीर को न बेचो, शिक्षा , तकनीक , कौशल का रास्ता अपनाओ, खुद को शिक्षित करो औरों को भी शिक्षित बनाओ , शिक्षा ही मानव तस्करी को रोकने का अधिकार “आदि के साथ जन मानस में जागरूकता का संचार किया।विशेष रूप से छात्र -छात्राओं शशांक श्रीवास्तव, मोहित यादव, अक्षय, ममता यादव, सुप्रिया सिंह, काजल पटेल , दीक्षा पांडेय आदि ने जोरदार संदेश दिया।साथ ही निबंध , पोस्टर, स्लोगन व गूगल फॉर्म द्वारा सामान्य जनजागरूकता प्रतियोगिता भी आयोजित हुई ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ संतोष सिंह, डॉ कामना सिंह, डॉकैरो कांत उजाला, डॉ शरद कुमार, डॉ आनंद सिंह, डॉ आभा गुप्ता, डॉ शशि प्रभा, संजय भारती, अवनीश चंद्र, योगेश चंद्र पटेल, अनुज कुमार सिंह, वेद प्रकाश दुबे, वेद प्रकाश गुप्ता समेत महाविद्यालय के कर्मचारी अविनाश श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम सिन्हा, अनुराधा पांडेय आदि सक्रियता के साथ उपस्थित रहे।

आवास योजना के अंतर्गत 44,076 भवन स्वीकृत

आयुष्मान भारत योजना में मंडल में 669712 गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं, अब तक 62967 लोगों का विभिन्न प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों में इस योजना से इलाज किया जा चुका है। इस वर्ष प्रधानमंत्री ग्रामीण व शहरी आवास योजना में 44076 आवास स्वीकृत हुए। रोजगार सृजन की विभिन्न योजनाओं में इस वर्ष 797 इकाइयां सृजित होंगी, जिसमे सरकार द्वारा 19.22 करोड़ रुपए मार्जिन मनी दिया जाएगा। कमिश्नर ने मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए ग्रामो को विभिन्न निधियों से उपलब्ध धन से तेजी से गांव में विकास कार्य कराने के निर्देश दिए।

वाराणसी। कमिश्नर दीपक अग्रवाल गुरुवार को अपने सभागार में मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए ग्राम पंचायतों में उपलब्ध विभिन्न निधियों की धनराशि से तेजी से निर्माण व विकास कार्य करने के निर्देश दिए। आगे पंचायत चुनाव होंगे। गांव का विकास कार्य प्रभावित नहीं हो, इसलिए अभी से कार्य कराकर धनराशि का सदुपयोग कर लिया जाए। कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए। स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष जोर देते हुए कमिश्नर ने कहा कि आयुष्मान भारत के अंतर्गत पूरे मंडल में समस्त पात्र परिवारों के यहां गोल्डन कार्ड बनाए जाएं। इसके लिए ग्रामवार कैंप लगाएं। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पंचायती राज, राजस्व, ग्राम विकास के गांव स्तर के कार्मिकों की टीम बनाकर कार्यवाही करें। मंडल में अब तक 669712 परिवारों के यहां गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। 62976 व्यक्तियों का निजी व सरकारी अस्पतालों में इलाज भी हो चुका है। गांवो में 362 हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर नये बनकर संचालित होने लगे। जहां लोगों को शुगर, ब्लड प्रेशर जैसी परीक्षण व छोटी-मोटी मौसमी बीमारियों आदि की दवाइयो की व्यवस्था है। यहां डॉक्टर बैठता है। कमिश्नर ने कहा कि इन सेंटरों के संचालन से सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व जिला स्तर के अस्पतालों पर लोड कम होगा। उन्होंने कहा कि 102 व 108 एंबुलेंस सेवा की हर कॉल एटेंड हो। सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन हेतु कोल्ड चैन, स्टोरेज व प्रथम फेज में लगने वाले मेडिको एवं पैरामेडिकल की सूची तैयार कर ली गई है।
रोजगार सृजन की समीक्षा में बताया गया कि विभिन्न योजनाओं यथा- ओडीओपी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, ग्रामोद्योग रोजगार सृजन आदि योजनाओं में इस वर्ष मंडल में 797 इकाइयां स्थापित कराने की कार्यवाही की जा रही है। जिसमें लाभार्थियों को 19.22 करोड़ रुपए मार्जिन मनी के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। किसानों को सिंचाई सुविधा हेतु पर ड्राय मोर क्राप, माइक्रो इरिगेशन के तहत 5406 किसानों के यहां 23 करोड़ 67 लाख रुपए की संयंत्र स्थापित कराए जा रहे हैं। नहरों की सफाई का थर्ड पार्टी से सत्यापन होगा। धान खरीद पर जोर देते हुए कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि सीधा किसान से धान खरीदा जाए। सरकारी समर्थन मूल्य का लाभ किसान को हर हालत में मिले। इसके लिए रजिस्टर्ड किसानों से फोन कर वास्तविकता पता की जाए। किसी प्रकार की गड़बड़ी पर कड़ी कार्रवाई हो। जिलाधिकारी अपने-अपने जनपद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी सुझाव लेकर धान खरीद की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें।बैठक में सामुदायिक शौचालयो के निर्माण, मनरेगा, एनआरएलएम, उद्यान, प्रधानमंत्री सड़क योजना, ग्रामीण पेयजल, खाद्य एवं सुरक्षा, सामूहिक विवाह, पेंशन, छात्रवृत्ति, कन्या सुमंगला योजना, सड़क एवं पुल निर्माण, कौशल विकास आदि योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी चंदौली नवनीत सिंह चहल सहित मंडल के मुख्य विकास अधिकारी एवं विभिन्न विभागीय मंडलीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

लव जिहाद: काजी सहित 9 के खिलाफ मामला दर्ज

आदर्श श्रीवास्तव  
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा लव जिहाद का कानून बनने के बाद शाहजहाँपुर जिले में लव जिहाद का प्रथम केस दर्ज हुआ है । कोतवाली में पीडित लड़की की तहरीर पर काजी समेत 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मुस्लिम युवक पर आरोप है कि उसने हिन्दू बनकर एक हिन्दू लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फ़िर उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बंध भी बनाये। आरोप है कि लडके ने लड़की के साथ तमंचे की नोक पर रेप भी किया और उसकी अश्लील फोटो भी खिंची। जब लड़की को लडके के बारे में सच्चाई पता चली तो लडके ने हिन्दू लड़की को जबरन धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाब भी बनाया।मामले की जानकारी जब मोहल्ले बालों को हुई तो आज कुछ हिन्दू संगठनो ने थाने में इसकी शिकायत की। पीडित लड़की ने आरोपी लडके के खिलाफ कोतवाली में लव जिहाद का केस दर्ज करवाया । योगी सरकार में लव जिहाद का कानून बनने के बाद शाहजहांपुर में लव जिहाद का पहला केस दर्ज हुआ है। मामला चौक कोतवाली थाना छेत्र का है। यहां एक मोहल्ले में रहने बाली एक हिन्दू लड़की ने मुस्लिम लडके पर लव जिहाद का केस दर्ज करवाया है। पुलिस को दी तहरीर में पीडित लड़की ने बताया कि वो और उसकी बूढ़ी माँ अपने घर में रहती थी एक दिन एक लड़का उसके घर में किराये पर कमरा लेने के बहाने आया था जिसने अपना असली सईद नाम छुपाकर फर्जी नाम सुनील बताया। इसी दौरान बातों बातों में सईद से सुनील बने लडके ने पीडित लड़की का मोबाइल नम्बर ले लिया और किराये के बहाने उससे फोन पर आये दिन बातें करने लगा । फोन पर ही दोनो में प्रेम संबध हो गए। पीडिता ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया कि शहर के बिजलीपुर मोहल्ले का रहने बाले सईद ने उससे शादी करने का झांसा देकर उसके साथ कई बार गलत काम भी किया। पीडिता ने बताया कि इसी दौरान सईद ने उसके कुछ अश्लील फोटो भी खींच लिए और उन्हे वायरल करने की धमकी देकर उससे रेप करता रहा।जब लड़की ने शादी का दबाब बनाया तो लडके ने ये कहकर शादी से मना कर दिया कि वो मुस्लिम है और उसका असली नाम सुनील नही सईद है।लडके और उसके घर बालों ने लड़की को जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए भी दबाब बनाया और निकाह नामे पर जबरन लड़की के हस्ताक्षर कराने उसके घर जा धमका।आरोप है कि जब लड़की ने अपना धर्म बदलने से मना किया तो सईद से सुनील बने लडके ने तमंचे की नोक पर लड़की से बलात्कार किया और फरार हो गया ।

मामूली विवाद में फायरिंग, एक की मौत एक घायल

भानुप्रताप उपाध्याय 
शामली। जनपद में दिन दहाड़े मर्डर की वारदात से हड़कंप मच गया । मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग हो गयी। फायरिंग में दो युवकों को गोली लग गयी । जिसमे एक युवक की मौके पर ही गोली लगने से मौत हो गयी। वही दूसरे युवक की हालत नाजुक होने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है । युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । यह पूरा मामला थाना कांधला क्षेत्र के गांव खंद्रावली का है । फिरहाल पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है ।

गंगा के किनारों पर किसानों की चमकेगी किस्मत

संदीप मिश्र  

लखनऊ। गंगा के दोनों किनारों पर बसे गांवों और किसानों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। आर्गेनिक फसलों के जरिये राज्य सरकार किसानों की किस्मत चमकाने की योजना पर काम कर रही है। प्रदेश में गंगा के दोनों किनारों पर 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों के लिए आर्गेनिक खेती और बागवानी की योजना तैयार की गई है। जिससे गंगा किसानों की आमदनी का जरिया बन सके। आर्गेनिक फसलों के जरिये राज्य सरकार किसानों की आय में कई गुना बढ़ोत्तरी करने की रणनीति पर काम कर रही है। जल शक्ति मंत्रालय के साथ कृषि और बागवानी विभाग ने योजना पर काम शुरू कर दिया है।तय योजना के अनुसार गंगा के 5 किलोमीटर के दायरे में रासायनिक उर्वरक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इन इलाकों में किसानों को अनाज, फल और फूलों की आर्गेनिक खेती का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षण के अलावा उन्हें आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे। देश के बड़े बाजारों के साथ ही विदेशों में आर्गेनिक उत्पादों की मांग को देखते हुए इसे किसानों के लिए खास फायदे की योजना माना जा रहा है। योगी सरकार इस योजना के जरिये एक साथ तीन बड़े लक्ष्यों पर काम कर रही है । पहला गंगा की स्वच्छता,दूसरा किसानों की आय और तीसरा लक्ष्य प्रदेश में बड़ी मात्रा में आर्गेनिक फसलों के उत्पादन का है। जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार गंगा के किनारे तैयार होने वाले उत्पादों के लिए कृषि और बागवानी विभाग के साथ मिल कर बड़ा बाजार उपलब्ध कराया जाएगा,ताकि उन्हें अपनी फसलों के लिए सामान्य से बेहतर कीमत मिल सके।

गौरतलब है कि गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए योगी सरकार ने रासायनिक खाद के इस्तेमाल को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है। प्रदेश के जिन जिलों से गंगा नदी गुजरती हैं, वहां उस दायरे में रसायनिक खाद के पूरी तरह से उपयोग पर रोक लगाने की तैयारी राज्य सरकार कर रही है। सरकार गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के साथ ही किसानों की आमदनी को लेकर भी दोहरी योजना पर काम कर रही है।

गंगा की तराई में आर्गेनिक खेती, प्राकृतिक खेती और बागवानी को बढ़ावा दे कर योगी सरकार किसानों को आमदनी का एक नया प्लेटफार्म देने जा रही है। गंगा के किनारे बसे गांवों के सॉलिड वेस्ट और कूड़े के निस्तारण का उचित प्रबंध करने के साथ-साथ पॉलीथीन को पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाएगा। नमामि गंगे विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गंगा नदी में प्रदूषण का एक बड़ा कारण रसायनिक खाद का इस्तेमाल है। राज्य सरकार की कोशिश अब इस पर पूरी तरह रोक लगाने की है।

कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह का कहना है, “योगी सरकार निर्मल और अविरल गंगा के साथ ही प्रदेश के किसानों की बेहतरी और उनकी तरक्की के लिए भी संकल्पबद्ध है। सरकार किसानों के हित में योजनाएं ला रही है।”उन्होंने कहा कि कटान से बचाने के लिए नदी के दोनों किनारों पर पेड़ लगेगे। रसायनिक खाद पर रोक लगाने के साथ-साथ गंगा नदी को कटान से बचाने के लिए नदी के किनारे पीपल, पाकड़, आम, जामुन और बरगद जैसे पौधे लगाए जाएंगे। गंगा किनारे अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराने के लिए हर जिले में गंगा नर्सरी विकसित की जाएगी। गंगा किनारे लगने वाले सभी पौधों की जियो टैगिंग की जाएगी, ताकि पौधों की चोरी को रोका जा सके। इसके लिए वन विभाग की भी मदद ली जाएगी। गंगा किनारे कब्जा हुई जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अभियान भी चलाया जाएगा।

ठंड से गरीब बेहाल, कागजों में जल रहे अलाव

भीषड़ ठण्ड से जनजीवन अस्तव्यस्त कागज़ पर जल रहे अलाव
बृजेश केसरवानी  
प्रयागराज। इन दिनो भीषड़ ठण्ड के कारण आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है और निगम प्रशासन की ओर से कागज़ी अलाव जलाए जा रहे है।शहर से लेकर गाँव स्तर तक कहीं भी अलाव की व्यवस्था नज़र नहीं आ रही है।उक्त आरोप समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा की बैठक में प्रदेश सचिव मो०शारिक ने लगाते हुए कहा की हाड़ कंपा देने वाले दिन तो कट जाते हैं लेकिन सर्द रातों में गरीबों एक सहारा अलाव ही होता है ऐसे मे नगर निगम या तहसील स्तर से कहीं भी अलाव की व्यवस्था न होने से ग़रीब और असाहयों को आस पास से कूड़ा करकट बटोर कर भीषड़ ठण्ड से राहत का इन्तेजाम करना पड़ता है।अल्पसंख्यक सभा के ज़िलाध्यक्ष मो०इसराइल ने कड़े शब्दों मे चेतावनी देते हुए कागज़ी घोड़े दौड़ाने के बजाए हक़ीकत मे अलाव जलाने को कहा अन्यथा मजबूर हो कर निगम प्रशासन के खिलाफ धरना देने की बात कही। सभा के महानगर अध्यक्ष शाहिद प्रधान ने निगम के ज़िम्मेदारों पर आरोप लगाते हुए कहा की निगम प्रशासन तो घरों व सरकारी दफ्तरों में हिटर या ब्लोवर का उपयोग कर अपने आप को भीषण ठण्ड से बचाए ले रहे हैं लेकिन आम लोगों के लिए अलाव का कोई इनतेजाम न करते हुए कागज़ी घोड़े दौड़ाए जा रहे हैं।रेलवे स्टेशन,बस अड्डा और तमाम चौराहों पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने कहा की सपा शासन में तमाम चौराहों और सार्वजनिक स्थल सहित गरीबो और असहायों के लिए अलाव की व्यवस्था कराई जाती थी।लेकिन सत्ता परिवरतन होते ही निगम प्रशासन कुंभकरणी नीन्द मे सोया हुआ है।अस्करी ने कहा की सड़क चौड़ीकरण के दौरान बहोत से पेड़ काटे गए लकड़ी भी प्रयाप्त मे भण्डारण होगी लेकिन उसके बाद भी अलाव न जलवाना सोच से परे है।सड़क चौड़ीकरण के दौरान काटे गए पेड़ो की मनो कुन्टल लकड़ी को निगम प्रशासन ने बेच खाया है।सपा नेताओं ने चेतावनी दी अगर समय रहते अलाव नहीं जलाए गए तो नगर निगम का घेराव करने का काम समाजवादी लोग करने को बाध्य होंगे।बैठक में मो०शारिक,मो०इसराइल,मशहद अली खाँ,किताब अली,शाहिद अब्बास रिज़वी,सै०मो०अस्करी,रमीज़ अहसन,माशूक अहमद,फरीद राइन समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

शादी का वादा करहर बार संबंध बनाना रेप नहीं

हरिओम उपाध्याय  

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि शादी का वादा कर के यौन संबंध बनाना हर बार रेप नहीं होता है। एक महिला की ओर से दाखिल किए गए मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने यह टिप्पणी की। महिला का आरोप है कि साल 2008 से साल 2015 तक वह जिस पुरुष के साथ रिश्ते में थी। बाद में उस शख्स ने महिला को छोड़कर किसी और से शादी कर ली। महिला ने आरोप लगाया कि शादी का वादा कर के पुरुष ने उसके साथ कई महीनों तक शारीरिक संबंध बनाए। समाचार एजेंसी के अनुसार इस मामले में आरोपी को पहले ट्रायल कोर्ट से बरी किया जा चुका था और अब हाईकोर्ट ने भी इस फैसले पर मुहर लगा दी है।

सिंगल जज बेंच ने कहा कि अपीलकर्ता द्वारा की गई शिकायत के साथ-साथ उसकी गवाही पढ़ने से स्पष्ट रूप से संकेत मिलता है कि आरोपी के साथ उनके संबंध भी सहमतिपूर्ण थे। जस्टिस विभू बाखरू ने कहा कि कुछ मामले ऐसे होते हैं। जहां महिलाएं शादी के वादे में फंसकर कुछ मौकों पर शारीरिक संबंध बनाने को तैयार हो जाती है। जबकि इसमें उनकी पूरी सहमति नहीं होती है। यह ‘क्षणिक’ होता है और ऐसे में IPC की धारा 375 के तहत मामला चलाया जा सकता है।

अदालत ने कहा कि लेकिन अगर कोई लगातार और लंबे समय तक यौन संबंध बना रहा है तो यह बिल्कुल नहीं माना जा सकता है कि इतने लंबे समय तक सिर्फ शादी के वादे पर ऐसा किया गया था। बेंच ने पाया ‘जैसा कि ट्रायल कोर्ट ने बताया महिला की शिकायत के अनुसार, उसने कहा है कि साल 2008 में आरोपी के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे और तीन या चार महीने बाद, पुरुष ने शादी करने का वादा किया और फिर वह साथ रहने लगीं।

स्वरा ने सिंधु बॉर्डर पहुंच किसानों को समर्थन दिया

कविता गर्ग   
मुंबई। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हाल ही सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को अपना समर्थन देने पहुंचीं थी। किसान आंदोनल का एक बड़ा केंद्र बन चुके सिंघु बॉर्डर पर स्वरा ने लंबा समय बिताया और वहां बैठे किसानों का हौसला भी बढ़ाया। सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर की कुछ तस्वीरें वायरल हैं। खुद स्वरा ने उन तस्वीरों को शेयर कर किसानों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट कर किसानों के बुलंद हौसलों की तरफदारी की है। ट्वीट में लिखा है- किसानों का हौसला, उनका दृढ़ निश्चय देख काफी अच्छा लगा। ये दिन बेहतरीन रहा। तस्वीरों में स्वरा धरना दे रहे किसानों संग ही बैठी हुई हैं। वे बातचीत भी करती दिख रही हैं।

तृणमूल कांग्रेस के राज्य मंत्री ने भाजपा ज्वाइन की

कोलकाता। हाल ही में तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले पूर्व राज्य मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन कर ली। बता दें कि अकेले शुभेंदु अधिकारी ही नहीं बल्कि तृणमूल कांग्रेस सांसद सुनील मंडल भी भाजपा में शामिल हुए है। वे और पार्टी के पांच विधायकों सहित 11 वर्तमान विधायक अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री एवं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार देर रात करीब एक बजे के बाद कोलकाता के अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। शाह ऐसे समय में बंगाल के दौरे पर हैं जब राज्य की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी में इस्तीफों की दौर जारी है। दो विधायकों शुभेंदु अधिकारी और जितेंद्र तिवारी समेत तृणमूल कांग्रेस के चार वरिष्ठ नेताओं के पार्टी छोड़ने के एक दिन बाद शुक्रवार को बैरकपुर के विधायक शीलभद्र दत्ता और कंथी उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बनश्री मैती ने भी अपना इस्तीफा दे दिया था।

 

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...