शनिवार, 19 दिसंबर 2020

ठंड से गरीब बेहाल, कागजों में जल रहे अलाव

भीषड़ ठण्ड से जनजीवन अस्तव्यस्त कागज़ पर जल रहे अलाव
बृजेश केसरवानी  
प्रयागराज। इन दिनो भीषड़ ठण्ड के कारण आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है और निगम प्रशासन की ओर से कागज़ी अलाव जलाए जा रहे है।शहर से लेकर गाँव स्तर तक कहीं भी अलाव की व्यवस्था नज़र नहीं आ रही है।उक्त आरोप समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा की बैठक में प्रदेश सचिव मो०शारिक ने लगाते हुए कहा की हाड़ कंपा देने वाले दिन तो कट जाते हैं लेकिन सर्द रातों में गरीबों एक सहारा अलाव ही होता है ऐसे मे नगर निगम या तहसील स्तर से कहीं भी अलाव की व्यवस्था न होने से ग़रीब और असाहयों को आस पास से कूड़ा करकट बटोर कर भीषड़ ठण्ड से राहत का इन्तेजाम करना पड़ता है।अल्पसंख्यक सभा के ज़िलाध्यक्ष मो०इसराइल ने कड़े शब्दों मे चेतावनी देते हुए कागज़ी घोड़े दौड़ाने के बजाए हक़ीकत मे अलाव जलाने को कहा अन्यथा मजबूर हो कर निगम प्रशासन के खिलाफ धरना देने की बात कही। सभा के महानगर अध्यक्ष शाहिद प्रधान ने निगम के ज़िम्मेदारों पर आरोप लगाते हुए कहा की निगम प्रशासन तो घरों व सरकारी दफ्तरों में हिटर या ब्लोवर का उपयोग कर अपने आप को भीषण ठण्ड से बचाए ले रहे हैं लेकिन आम लोगों के लिए अलाव का कोई इनतेजाम न करते हुए कागज़ी घोड़े दौड़ाए जा रहे हैं।रेलवे स्टेशन,बस अड्डा और तमाम चौराहों पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने कहा की सपा शासन में तमाम चौराहों और सार्वजनिक स्थल सहित गरीबो और असहायों के लिए अलाव की व्यवस्था कराई जाती थी।लेकिन सत्ता परिवरतन होते ही निगम प्रशासन कुंभकरणी नीन्द मे सोया हुआ है।अस्करी ने कहा की सड़क चौड़ीकरण के दौरान बहोत से पेड़ काटे गए लकड़ी भी प्रयाप्त मे भण्डारण होगी लेकिन उसके बाद भी अलाव न जलवाना सोच से परे है।सड़क चौड़ीकरण के दौरान काटे गए पेड़ो की मनो कुन्टल लकड़ी को निगम प्रशासन ने बेच खाया है।सपा नेताओं ने चेतावनी दी अगर समय रहते अलाव नहीं जलाए गए तो नगर निगम का घेराव करने का काम समाजवादी लोग करने को बाध्य होंगे।बैठक में मो०शारिक,मो०इसराइल,मशहद अली खाँ,किताब अली,शाहिद अब्बास रिज़वी,सै०मो०अस्करी,रमीज़ अहसन,माशूक अहमद,फरीद राइन समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...