शनिवार, 12 दिसंबर 2020

फैक्ट्री में लगीं भीषण आग, 8 लोग झुलसे

हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद स्थित दवा फैक्ट्री में शनिवार को भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में लगी इस भीषण आग में 8 लोगों के झुलसने की आशंका जताई जा रही है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, विंध्या ऑर्गेनिक्स की यह दवा यूनिट सांगारेड्डी जिले के बोल्लारम औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है। शनिवार दोपहर में अचानक यहां पर आग लग गई।

नहर की खुदाई में मिले प्राचीन काल के अवशेष

महाराजगंज। ऐसा कहा जाता है कि सदियों पुरानी नदियों और तालाबों में प्राचीन काल के अवशेष आज भी जिंदा है, जिसकी तलाश में कई शोधकर्ता जुटे हुए हैं। अक्सर ऐसे अजीबोगरीब खबरें सामने आती रहती हैं, जिस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। ऐसी ही एक और हैरान कर देने वाली खबर आई है, जिसे पढ़कर आप दंग रह जाएंगे।

नहर से खुदाई के दौरान मिला हैरान करने वाली चीज़

दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले का है, जहां सरयू (Sarayu) नहर से खुदाई के दौरान कुछ ऐसा मिला, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए।बता दें कि महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनाबन्दी में चल रहे सरयू परियोजना नहर (Sarayu) की खुदाई के दौरान करीब 4 किलो प्राचीन सिक्के निकले। सूचना पाते ही बृजमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घड़ा सहित सिक्कों को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

खुदाई के दौरान मिला धातु का एक पात्र

मालूम हो कि क्षेत्र में इन दिनों सरयू (Sarayu) नहर परियोजना के दौरान काम चल रहा है। विकास खंड क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा सोनाबन्दी के पश्चिम नहर की खुदाई के दौरान बुधवार को एक धातु का छोटा सा पात्र निकला, जिस पर गांव के ही मूलचंद नामक व्यक्ति की नजर पड़ गई। पात्र को तोड़कर देखा गया तो उसमें छोटे-छोटे आकार के प्राचीन सिक्के निकले। लोगों ने इसकी सूचना बृजमनगंज पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पात्र सहित सिक्कों को कब्जे में ले लिया। वहीं, इस मामले में बृजमनगंज थानाध्यक्ष सजंय दूबे ने बताया कि सरयू (Sarayu) नहर से मिले एक घड़े में करीब 4 किलो पुराने छोटे-छोटे आकार के सिक्के बरामद हुए हैं, जिन्हें कब्जे में लेकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।

राजस्थान की गहलोत सरकार पर गहराया संकट

नरेश राघानी 
जयपुर। राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार एक बार फिर से संकट में आती दिख रही है। यहां सरकार से सहयोगी दल बीटीपी ने समर्थन वापस लेने का ऐलान कर दिया है।
दरअसल, हाल ही में संपन्न हुए पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार फिर से सियासी संकट में आ गई है। सरकार की सहयोगी भारतीय ट्राइबल पार्टी बीटीपी के दो विधायकों ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। बीटीपी के दोनों विधायक मुश्किल वक्त में भी अशोक गहलोत सरकार के साथ खड़े थे। बीटीपी के प्रदेश अध्यक्ष वेलाराम घोघरा ने कहा कि पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया। कांग्रेस के दोगलेपन के चलते उसे डूंगरपुर में पंचायत समितियों के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में हम राज्य की गहलोत सरकार से अपने रिश्ते खत्म कर रहे हैं।
अगर आंकड़ों पर गौर करें तो बीटीपी के दोनों विधायकों के समर्थन वापस लेने से गहलोत सरकार पर फिलहाल कोई फर्क नहीं पड़ेगा। राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटों मे 118 सीटें गहलोत सरकार के पास हैं, जिनमें कई निर्दलीय विधायक भी हैं। माना जा रहा है कि भाजपा के इशारे पर बीटीपी ने इस समर्थन वापसी का ऐलान किया है। जिससे उम्मीद बढ़ गई है कि राज्य में फिर से सियासी उलटफेर हो सकता है।

सीबीआई ने किया जब्त, 100 किलो सोना गायब

CBI का जब्त 100 किलो से ज्यादा सोना हुआ गायब, कोर्ट पहुंचा पूरा मामला, दिया गया ये आदेश

चेन्नई। अब ये मामला काफी गरमा गया है और तमिलनाडु में 45 करोड़ रुपये कीमत का ऐसा सोना गायब हो गया है जो रेड के दौरान सीबीआई ने जब्त किया था। अब ये मामला काफी गरमा गया है और बात कोर्ट तक पहुंच गई है। कोर्ट ने मामले में सीबी-सीआईडी को जांच के आदेश दिए हैं। इस मसले पर सीबीआई की तरफ से कहा गया है कि मामले के बारे में तब पता जब अरबों रुपये के जब्त सोने को एक साथ तौला गया। तौलने के बाद सोने का वजन कम निकला. सोने का वजन 400.5 किलोग्राम था। 2012 में सुराणा कॉर्पोरेशन पर छापा मारा गया था और वहां से यह सोना जब्त किया गया था। लेकिन इसमें से 103 किलो सोना दोबारा वजन करने पर गायब निकला। ये घटना बेहद चौंकाने वाली है, लिहाजा बात कोर्ट पहुंच गई है और कोर्ट ने मामले की सीबी-सीआईडी जांच का आदेश दिया है। हालांकि, सीबीआई ने स्थानीय एजेंसी की जांच पर आपत्ति जताई थी, लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया। कोर्ट ने सीबी-सीआईडी को 6 महीने के भीतर जांच पूरी करने का आदेश दिया है। सोना कैसे गायब हुआ, इस पर सीबीआई की तरफ से कहा गया है कि उसने सेफ और वॉल्ट्स की 72 चाबियों को प्रिसिंपल स्पेशल कोर्ट को सौंप दिया था. जस्टिस प्रकाश ने सबमिशन को रिफ्यूज करते हुए सीबी-सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं जिसकी जिम्मेदारी एसपी रैंक के अधिकारी को सौंपी गई है।

भारतीय क्रिकेट के रुख में आया बदलाव

पूर्व कप्तान ग्रैग चैपल ने बताया, किस मामले में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों जैसे हैं विराट कोहली

नई दिल्ली/ सिडनी। चैपल ने भारत के पूर्व क्रिकेटरों की तुलना महात्मा गांधी के आदर्शों से करते हुए कहा कि कोहली की आक्रमकता के कारण भारतीय क्रिकेट के रुख में काफी बदलाव आया है।
महान बल्लेबाज और भारतीय टीम के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने गैर-ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों में विराट कोहली के अंदाज को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों वाला करार देते हुए पूरी आक्रामकता के साथ टेस्ट क्रिकेट खेलने की उनकी शैली की तारीफ की।
चैपल ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ में लिखा कि पहले के कई भारतीय क्रिकेटर विरोधियों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने से बचते थे, शायद वह गांधी जी के सिद्धांत के मुताबिक था।
सौरव गांगुली उस दृष्टिकोण को बदलने की कोशिश करने वाले पहले भारतीय कप्तान थे। इससे भारत में एक हद तक सफलता मिली लेकिन विदेशों में यह उतना असरदार नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि विराट कोहली शांति से जवाब देने में विश्वास नहीं करते। वह आक्रामक शैली के समर्थक है। उनकी कोशिश विपक्ष पर हावी होने की रहती है। चैपल ने कहा कि कोहली गैर-ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई हैं। वह नए भारत का प्रतीक हैं।
क्रिकेट के ताकतवर देश के कप्तान के तौर पर वह इस खेल को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी को अच्छे से समझते हैं। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर से खेलेगी। इस डे-नाइट टेस्ट के बाद कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए पैटरनिटी लीव पर भारत लौट जाएंगे।
चैपल ने कहा कि जब टेस्ट फॉर्मेट खतरे में है तब यह तथ्य है कि कोहली की तरह का चैंपियन क्रिकेटर होना बड़ी सकारात्मक बात है। उन्होने कहा कि टेस्ट क्रिकेट हमेशा उनके लिए प्राथमिकता रही है और इसने उन्हें खुद को फिट और मजबूत रखने की प्रेरणा मिलती है।

हृदय विदारक:पत्नी के टुकड़े-टुकड़े कर सड़क पर फेंका

पति ने पत्नी की टुकड़े-टुकड़े कर सड़क पर फेंका 
हरदोई। दिल-दहला देने वाली घटना उत्‍तर प्रदेश के हरदोई के सुरसा थाने के पनुवावर मजरा बल्लीपुर गांव में महिला की उसके पति ने बेरहमी से हत्या कर दी। उसने पिता के ऊपर भी जानलेवा हमला किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया। घटना के बारे में पूछने पर आरोपी पति अजीबो.गरीब बयानबाजी कर रहा है। परिजनों के अनुसार वह मानसिक रूप से परेशान है। गांव पनुवावर निवासी आरोपित कमलेश गांव में अपने पिता व परिवार के साथ रहकर खेतीबाड़ी करता है। गांव के बाहर स्थित मकान में वह गुरुवार रात पत्नी कांति देवी और पिता गिरवर समेत परिवार के साथ सोया था। रात में ही उसने पत्नी कांति देवी पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। वह बाहर भागी तो पीछा करते हुए गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार करके मार डाला। घटना को अन्जाम देने के बाद पत्नी के शव को घसीटकर घर से बाहर रोड पर डाल दिया। कमलेश ने पत्नी कांति देवी की हत्या करने से पहले अपने पिता गिरवर पर भी वार कियाए जिसमें उनके हाथ में चोट आई है। परिजनों का कहना है। कि कमलेश मानसिक रूप से विक्षिप्त है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपित को गांव से ही पकड़ लिया। पुलिस हिरासत में घटना की वजह को लेकर कमलेश बार बार बयान बदल रहा है।

गुमशुदा मासूम बच्ची को माता-पिता से मिलाया

गणेश मौर्य


अम्बेडकरनगर। जिले की डायल 112 नंबर बसखारी पुलिस ने कमाल कर दिया। यूपी 112 पीआरवी संख्या 1679 थाना बसखारी क्षेत्र के अंतर्गत 11 दिसंबर 2020 की बीती रात 10:30 बजे के करीब रोहित रमन नाम के व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि बसखारी बाजार चौराहे के पास एक 3 वर्ष की बच्ची लावारिस हालत में बहुत रो रही है। 

जिस पर सूचना मिलते ही पीआरबी के जवानों ने बिना देर किए ही घटनास्थल पर पहुंचकर बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया गया और अपनी गाड़ी में बैठा कर पूरे बाजार के आसपास के गांव व कई शादी समारोह में जाकर बच्ची की पहचान शुरू करवाई काफी देर मशक्कत के बाद एक महिला एक पुरुष रोते हुए पीआरवी कर्मियों के पास आए और बच्ची को गोद में लेते हुए बोले साहब यह मेरी बच्ची है। पीआरबी कर्मियों द्वारा बच्ची सौम्या को उसके पिता अनिल व माता सोनी निवासी ग्राम मखदूम नगर को सकुशल सुपुत्र करा दिया गया। परिजनों ने पुलिस कर्मियों को लाख-लाख धन्यवाद  दिया, इस कार्य में कमांडर लोकेश यादव, सब कमांडर सुमित कुमार पायलट, मोहम्मद शरीफ, को क्षेत्र की जनता ने इस कार्य के लिए खूब सराहना की।

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...