शनिवार, 12 दिसंबर 2020

गुमशुदा मासूम बच्ची को माता-पिता से मिलाया

गणेश मौर्य


अम्बेडकरनगर। जिले की डायल 112 नंबर बसखारी पुलिस ने कमाल कर दिया। यूपी 112 पीआरवी संख्या 1679 थाना बसखारी क्षेत्र के अंतर्गत 11 दिसंबर 2020 की बीती रात 10:30 बजे के करीब रोहित रमन नाम के व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि बसखारी बाजार चौराहे के पास एक 3 वर्ष की बच्ची लावारिस हालत में बहुत रो रही है। 

जिस पर सूचना मिलते ही पीआरबी के जवानों ने बिना देर किए ही घटनास्थल पर पहुंचकर बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया गया और अपनी गाड़ी में बैठा कर पूरे बाजार के आसपास के गांव व कई शादी समारोह में जाकर बच्ची की पहचान शुरू करवाई काफी देर मशक्कत के बाद एक महिला एक पुरुष रोते हुए पीआरवी कर्मियों के पास आए और बच्ची को गोद में लेते हुए बोले साहब यह मेरी बच्ची है। पीआरबी कर्मियों द्वारा बच्ची सौम्या को उसके पिता अनिल व माता सोनी निवासी ग्राम मखदूम नगर को सकुशल सुपुत्र करा दिया गया। परिजनों ने पुलिस कर्मियों को लाख-लाख धन्यवाद  दिया, इस कार्य में कमांडर लोकेश यादव, सब कमांडर सुमित कुमार पायलट, मोहम्मद शरीफ, को क्षेत्र की जनता ने इस कार्य के लिए खूब सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...