शनिवार, 12 दिसंबर 2020

शकीला की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री की मौत

‘द डर्टी पिक्चर’ में शकीला का किरदार करने वाली अभिनेत्री की संदिग्ध मौत, खून में सराबोर मिली लाश

मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। विद्या बालन की चर्चित फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ में दक्षिण भारत की ही एक और कामुक अभिनेत्री शकीला का किरदार करने वाली अभिनेत्री आर्या बनर्जी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है।
मौके पर उनकी लाश खून में सराबोर मिली, हालांकि पुलिस को अब तक इसमें किसी तरह के बाहरी हस्तक्षेप के संकेत नहीं मिले। पुलिस इस मामले को फिलहाल आत्महत्या का मामला मान रही है। आगे की कार्रवाई वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद करेगी।
देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन होने के बाद आर्थिक रूप से तंगी की वजह से और काम न होने के अवसर पैदा हो जाने की स्थिति से कई छोटे और बड़े कलाकार आत्महत्या कर चुके हैं। हालांकि, आर्या की स्थिति एकदम अलग है।
पुलिस को आर्या का शव दक्षिण कोलकाता के जोधपुर पार्क में स्थित उनके घर से बरामद हुआ है। पुलिस को आर्या की लाश खून से लथपथ मिली इसलिए वह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर आर्या की मौत कैसे हुई?

चांदपुर के जंगल में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

चांदपुर के जंगलों में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
बिजनौर। जमीनी विवाद और आपसी रंजिश के चलते जंगल में रह रहे एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चांदपुर के ग्राम रायपुर खादर में जमीनी विवाद व आपसी रंजिश के चलते 65 वर्षीय मुख्तियार सिंह पुत्र वरियाम सिंह निवासी ग्राम मीरापुर सीकरी थाना हीमपुर जनपद बिजनौर को गोली मार दी गई जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।
जानकारी करने पर परिजनों ने नीरज पुत्र अज्ञात निवासी नारनौर, सुक्खन निवासी जमादीपुर थाना चाॅदपुर, कौशेन्द्र निवासी हस्तिनापुर मेरठ, मक्खन सिंह, दिलावर सिंह और बलकार सिंह निवासी पंजाब पर गोली मारकर हत्या का आरोप लगाया। गोली कांड के बाद से हत्यारोपी फरार हैं और पुलिस उनकी खोजबीन में लगी हुई है। फिलहाल पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

तीसरे तक किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी को तैयार

पहले से तीसरे तक किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी को तैयार: लाबुशेन
एडीलेड। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने शनिवार को कहा कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में उनके सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरने को लेकर कोई बात नहीं हो रही है लेकिन अगर उनसे ऐसा कहा जाता है तो वह इसके लिये तैयार हैं। डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की पहला टेस्ट नहीं खेल पायेंगे जबकि जो बर्न्स खराब फार्म में जूझ रहे हैं।
ऐसे में यहां 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में लाबुशेन पारी की शुरूआत कर सकते हैं। उन्होंने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हो रही है। मैं इस समय तीसरे नंबर पर उतरता हूं। मैं सिर्फ बल्लेबाजी की तैयारी कर रहा हूं, पहले नंबर पर उतरूं या तीसरे। मैं गेंद का सामना करने के लिये तैयार हूं, हालात कुछ भी हों।
उन्होंने कहा कि मैने पिछले सत्र में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की तो उम्मीद है कि वहीं उतरूंगा। लेकिन मेरा काम गेंद का सामना करना है, चाहे किसी भी क्रम पर उतरूं। लाबुशेन ने कहा कि टीम के हित में वह कुछ भी करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि टीम को पारी की शुरूआत मुझसे करानी है तो मैं करूंगा। यह टभ्म का खेल है और हमें देखना होगा कि टीम को क्या जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि वह दूधिया रोशनी में भारतीय गेंदबाजों का सामना करने को तैयार हैं क्योंकि खिलाड़ियों को चुनौती का पता है। लाबुशेन ने कहा कि हम बिल्कुल तैयार हैं। हमने वनडे में जसप्रीत बुमराह का सामना किया जिसने आखिरी वनडे में शानदार गेंदबाजी की। हमें पता है कि हमारे सामने कौन है। हमें फोकस बनाये रखना है और उसके अनुसार तैयारी करनी है। उन्होंने कहा कि नेट्स पर मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाजों को खेलकर आस्ट्रेलियाई टीम बेहतर हो गई है।

डिजिटल मतदाता आईडी पर आयोग का विचार

चुनाव आयोग डिजिटल मतदाता पहचान पत्र मुहैया कराने पर कर रहा है विचार
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग मतदाता पहचान पत्र डिजिटल रूप में मतदाताओं को उपलब्ध कराने की संभावनाओं पर विचार कर रहा है। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने अभी कोई फैसला नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हमें क्षेत्र के अधिकारियों, (राज्य के) मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के कार्य समूहों एवं जनता से विचार और सुझाव मिलते रहे हैं। उनमें से यह एक विचार है जिसपर हम काम कर रहे हैं।उनसे जब पूछा गया कि क्या डिजिटल मतदाता पहचान पत्र का मतलब यह होगा कि कोई मतदाता उसे किसी ऐप के जरिए अपने मोबाइल फोन में रख सके, तो अधिकारी ने कहा कि आयोग पहले फैसला कर ले, उसके बाद इस तरह का ब्यौरा तय किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि इसे मोबाइल, वेबसाइट, ई-मेल के जरिए रखा जा सकता है… विचार यह है कि इसकी (पहचान पत्र की) तेजी से आपूर्ति की जाए और उस तक आसानी से पहुंच हो। कार्ड के छपने और मतदाता तक पहुंचने में समय लगता है।आधार कार्ड, स्थायी लेखा संख्या (पैन) कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी डिजिटल माध्यम में उपलब्ध हैं। डिजिटल माध्यम में, मतदाता की तस्वीर भी बिल्कुल साफ होगी, ताकि आसानी से उसकी पहचान की जा सके। आयोग के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि प्रौद्योगिकी के दुरुपयोग को रोकने के लिए आयोग को कोई फैसला करने से पहले इसके सुरक्षा पहलुओं को देखना होगा। फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र 1993 में पहली बार लाया गया था और यह पहचान और पते के सबूत के तौर पर स्वीकार्य है।

2 लाख की रिश्वत लेते इंस्पेक्टर किया अरेस्ट

दो लाख की रिश्वत लेते इंस्पेक्टर और उसका साथी गिरफ्तार, विजिलेंस ने की थी छापेमारी

यमुनानगर। यमुनानगर में विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां पर विजिलेंस की टीम ने छापेमारी कर नगर निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर अनिल नैन और उसके दोस्त दीपक बड़ोला को दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक सफाई ठेकेदार जिंदल कुमार ने आरोप लगाया था कि सफाई का ठेका दिलवाने की एवज में तीन लाख रुपये मांगे गए थे, जिसके लिए एक लाख रुपये की रिश्वत ठेकेदार पहले दे चुका है और अब शुक्रवार की शाम को दो लाख रुपये देने के लिए आया था।
सफाई ठेकेदार ने विजिलेंस को मामले की शिकायत की थी जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को अपना जाल बिछाया था। शुक्रवार की शाम को दो लाख रुपये की बची हुई रकम लेने के लिए अनिल नैन अपने दोस्त दीपक बड़ोली के साथ सरकारी गाड़ी में सवार होकर पहुंचा था, यहां पर विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों सरकारी गाड़ी समेत पकड़ा।

आंदोलन तेज करने की घोषणा, सुरक्षा बढ़ाई

किसान के आंदोलन तेज करने की घोषणा के बाद सीमाओं पर सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ाए गए
हरिओम उपाध्याय 
नई दिल्ली। केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों द्वारा आंदोलन को और तेज करने तथा जयपुर-दिल्ली एवं दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे को अवरुद्ध करने की घोषणा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने शनिवार को शहर की सीमाओं पर सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ा दिए हैं। गौरतलब है कि कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हजारों किसान बीते 16 दिन से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं जिनमें बहुस्तरीय अवरोधक लगाना और पुलिस बल को तैनात करना शामिल है। प्रदर्शन स्थलों पर यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इस लिहाज से भी कुछ उपाय किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि दिल्ली यातायात पुलिस ने महत्वपूर्ण सीमाओं पर अपने कर्मियों को तैनात किया है ताकि आने-जाने वाले लोगों को कोई परेशान नहीं हो। इसके अतिरिक्त ट्विटर के जरिए लोगों को खुले एवं बंद मार्गों की भी जानकारी दी जा रही है। दरअसल किसान नेताओं ने नए कृषि कानूनों में संशोधन का सरकार का प्रस्ताव बुधवार को खारिज कर दिया था, इसके साथ ही जयपुर-दिल्ली तथा यमुना एक्सप्रेसवे को शनिवार को अवरुद्ध करके अपने आंदोलन को तेज करने की घोषणा की थी। यातायात पुलिस ने शनिवार को यात्रियों को ट्वीट कर सिंघू, औचंदी, प्याऊ मनियारी और मंगेश सीमाओं के बंद होने की जानकारी दी। लोगों को लामपुर, सफियाबाद, साबोली और सिंघू स्कूल टोल टैक्स सीमाओं से आनेजाने की सलाह दी गई है। यातायात पुलिस ने कहा कि मुकरबा और जीटीके रोड से मार्ग बदला गया है अत: लोगों को बाहरी रिंग रोड, जीटीके रोड और राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर जाने से बचना चाहिए।

इसमें यह भी कहा गया कि किसानों के प्रदर्शन के कारण नोएडा एवं गाजियाबाद से यातायात के लिए चिल्ला और गाजीपुर सीमाओं को बंद किया गया है अत: दिल्ली आने के लिए आनंद विहार, डीएनडी, अप्सरा एवं भोपरा सीमाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है। यातायात पुलिस ने ट्वीट करके बताया कि टिकरी और धानसा सीमाएं भी यातायात के लिए बंद हैं हालांकि झाटीकरा सीमा दो पहिया वाहनों एवं पैदल यात्रियों के लिए खुली है।

इसमें हरियाणा की ओर जाने वाले लोगों को झारोडा, दौराला, कापसहेड़ा, बडुसराय, रजोकरी एनएच-8, बिजवासन/बाजघेड़ा, पालम विमार और डूंडाहेड़ा सीमाओं से जाने को कहा गया है। किसान नेताओं ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा भी की थी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गयीं तो देशभर में रेल मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जाएगा और इसके लिए जल्द तारीख घोषित की जाएगी। सरकार और किसानों के प्रतिनिधियों के बीच पांच चरण की वार्ता बेनतीजा रहने के बाद गत बुधवार प्रस्तावित छठे दौर की वार्ता निरस्त कर दी गई थी।

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, पूर्वानुमान

उत्तराखंड- प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज , जानिए अगले 5 दिन का पूर्वानुमान

पंकज कपूर
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले 5 दिन अलर्ट जारी किया है। पर्वतीय क्षेत्रों में जहां बारिश, हिमपात व कहीं कहीं ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में घने से घने कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। तथा कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना भी व्यक्त की गई है।
मौसम विज्ञान के अनुसार 12 दिसंबर को राज्य के कुमाऊं तथा गढ़वाल क्षेत्र के कुछ स्थानों में हल्की बारिश व हिमपात की संभावना है। जबकि 13 दिसंबर से अगले तीन-चार दिनों के दौरान उत्तराखंड राज्य के मैदानी क्षेत्रों के कुछ जनपदों विशेषकर हरिद्वार, उधम सिंह नगर तथा पौड़ी एवं नैनीताल के मैदानी क्षेत्रों में घने से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है जबकि तापमान में 4 से 8 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है। जो औसत तापमान लगभग 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, इस समय पूरे उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। पर्वतीय जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं, जबकि मैदानी जिलों में रात व सुबह के समय घना कोहरा छा रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान तापमान में पांच डिग्री तक की कमी आ गई है। तराई-भाबर में तीन दिनों से डेरा डाले कोहरे ने ठंड बढ़ा दी है। मैदान से लेकर पहाड़ों तक एकाएक ठंड बढ़ गई है। इससे अभी राहत मिलने के भी आसार नहीं है। मौसम विभाग ने मैदानी क्षेत्रों में कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। 13 से लेकर 15 दिसंबर के दौरान ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार व पौड़ी जिलों के मैदानी क्षेत्रों में घने से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है। ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने व प्रशासन से अलर्ट रहने को कहा गया है। वहीं, राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। रविवार से पर्वतीय जिलों में आसमान साफ रहने की संभावना है। इससे दिन के समय ठंड से राहत मिलेगी, हालांकि न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट होने से सुबह-शाम व रात में ठंड बढ़ेगी।

देश के आर्थिक संकेत उत्साहजनक: मोदी

भारत ने 2020 में उतार-चढ़ाव देखे, अब देश के आर्थिक संकेत उत्साहजनक: मोदी
अकाशुं उपाध्याय 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत ने 2020 में उतार-चढ़ाव देखे, पर अब स्थितियां उम्मीद से अधिक तेजी से बेहतर हुई हैं। प्रधानमंत्री उद्योग मंडल फिक्की के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा आज अर्थव्यवस्था के संकेतक हौसला बढ़ाने वाले हैं। संकट के समय देश ने जो सीखा है, उसने भविष्य के संकल्पों को और दृढ़ किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि चाहे एफडीआई हो या एफपीआई, विदेशी निवेशकों ने भारत में रिकॉर्ड निवेश किया है। मोदी ने कहा कि भारत ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोगों की प्राण रक्षा को प्राथमिकता दी। उस दिशा में नीतियां बनाईं, फैसले किए।

इटावा: टीम ने किये कई टैक्टर सीज

माइनिग टीम ने किये कई टैक्टर सीज

इटावा। लखनऊ से आयी सात सदस्यीय टीम ने शहर के उन स्थानों पर छापा मारा। जिन-जिन स्थानों पर अवैध मोरंग से भरे ओवरलोड ट्रैक्टरों के खड़े होने की सूचना उन्हें दी गयी थी। सुबह तड़के इटावा पुलिस के अधिकारियों के साथ इस टीम ने टैक्सी तिराहे, वाइस ख्वाजा पर छापे मारे। इस छापामार कार्रवाही में लखनऊ की खनन विभाग की टीम ने लगभग 40 ट्रैक्टर पकड़े।इन सभी ट्रैक्टरों में ओवरलोड मौरंग भरी थी।टीम ने इन सभी ट्रैक्टरों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है।

वैक्सीन के बारे में जागरूकता बढ़ाने का अनुरोध

डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वैक्सीन के बारे में जागरूकता बढ़ाने का किया अनुरोध
मास्को। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने दुनिया भर की सरकारों और स्वास्थ्य अधिकारियों से कोविड-19 वैक्सीन के बारे में नागरिकों को अधिक से अधिक जागरूक करने का अनुरोध किया।
स्वामीनाथन ने कहा कि दुनियाभर की सरकारें और सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी अपने देशों के नागरिकों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया को समझाने के लिए पहल शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि चीजें बहुत तेजी से घट रही हैं और लोगों के मन में आशंकाएं बढ़ती जा रही हैं। बहुत सारे वास्तविक प्रश्न हैं जिनका लोगों को जवाब दिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बहुत कम लोग ही टीकाकरण के लिए तैयार नहीं हैं। डब्ल्यूएचओ की वर्तमान सूची में कोविड-19 से संबंधित 48 वैक्सीन हैं। कुछ वैक्सीन निर्माताओं ने टीकों के तीसरे चरण के परीक्षणों के अंतरिम परिणामों जारी करने शुरू कर दिए हैं।
रूस के स्पूतनिक वी, अमेरिका की फाइजर/बायोएनटेक और मॉडर्ना ने प्रारंभिक आंकड़ा जारी किए हैं जिसके अनुसार वैक्सीन कोरोना के खिलाफ 90% सुरक्षा करती है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक दूनिया भर में कुल 69,143,017 मामले सामने आए हैं जबकि 1,576,516 लोगों की मौत हो चुकी है।

पहाड़ों में भारी बर्फबारी, कई राज्यो में बारिश

पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी, कई राज्यों में बारिश
पालूराम
नई दिल्ली। पहाड़ी इलाकों में तेज बर्फबारी के कारण देश के मौसम में तेजी से बदलाव हुआ है। बर्फबारी के के कारण तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा दिल्ली समेत कई राज्यों में हो रही हल्की बारिश भी शुरू हो गई। आज 12 दिसंबर को दिल्ली समेत कई राज्यों में काफी बदलाव देखने को मिला। दिल्ली, यूपी, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि 12 दिसंबर को दक्षिण-दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, द्वारका और IGI हवाईअड्डे पर हल्की बारिश हो सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर
हिमालय क्षेत्र से पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के चलते दिल्ली और इसके पड़ोसी शहरों में 11-12 दिसंबर को हल्की बारिश होने की संभावना है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में कोहरा, हल्की बारिश और बादल छाए रहे। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा। दिल्ली की हवा बीते कई दिनों से गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में हल्की बारिश से प्रदूषण से भी राहत मिल सकती है।
बिहार को कोहरे से नहीं मिलेगी राहत
उत्तर भारत में बिहार सहित कई राज्यों में कोहरे की धुंध से विजिबिलिटी कम हुई है। कोहरे की घनी परत के कारण विजिबिलिटी जीरो होने से यातायात प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल अगले 2-3 दिनों तक कोहरे और धुंध से राहत नहीं मिलेगी। राजधानी पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिन पटना का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है।
उत्तराखंड में 3 बारिश की संभावना
उत्तराखंड में भी मौसम ने करवट ली है। केदारनाथ गंगोत्री-यमुनोत्री समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है। वहीं राजधानी देहरादून समेत कई क्षेत्रों में रात से ही बारिश जारी है। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। बारिश के कारण कई इलाकों की बिजली भी गुल हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है।

डाक विभाग में 2582 पदों पर निकली भर्तियां

भारतीय डाक विभाग में 2582 पदों पर निकली भर्तियां, देखिए आवेदन की तिथि बढ़कर कितनी हुई

रांची/ चंडीगढ़। भारतीय डाक विभाग के तहत नॉर्थ ईस्ट, झारखंड पोस्टल सर्किल और पंजाब पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों के 2582 पर भर्ती के लिए आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। इंडिया पोस्ट नॉर्थ ईस्ट सर्किल में जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अब 14 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले झारखंड और पंजाब सर्किल के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2020 थी। नॉर्थ ईस्ट, झारखंड और पंजाब सर्किल के लिए शुरू हुई ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 नवंबर 2020 से शुरू हुई और आखिरी तिथि 11 दिसंबर 2020 थी। इन पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सिर्फ 10वीं के मार्क्स ही चयन का आधार बनेंगे। ऑनलाइन आवेदन की बढ़ी हुई अंतिम तिथि 17 दिसंबर 2020 है।
रिक्त पदों का विवरण: कुल पदों की संख्या 2582 है व अन्य पदों की संख्या झारखंड पोस्टल सर्किल- 1118 पद, नॉर्थ ईस्ट सर्किल – 948 पद, पंजाब पोस्टल सर्किल – 516 पद आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। आयुसीमा का निर्धारण 12 नवंबर 2020 के आधार पर किया जाएगा। आरक्षित वर्ग को नियमानुसा छूट मिलेगी।

गोवा की 48 जिला परिषद सीटो पर मतदान

गोवा की जिला परिषद की 48 सीटों पर मतदान शुरू
नई दिल्ली/पणजी। गोवा में जिला परिषद की 48 सीटों पर शनिवार सुबह मतदान शुरू हो गया। मतदान शुरू होने के साथ ही समूचे राज्य के मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतारें दिखने लगीं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ” मतदाता सुबह बड़ी संख्या में घरों से निकले और सुबह आठ बजे से ही वे मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदान केंद्रों पर कतार में लग गए।”
इन चुनावों में कुल 7,91,814 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह चुनाव राज्य की जिला परिषद की 50 में से 48 सीटों पर हो रहा है, जिनमें 200 उम्मीदवार मैदान में हैं। एक सीट पर उम्मीदवार के निधन होने की वजह से चुनाव टाल दिया गया है जबकि अन्य सीट पर भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए। जिला परिषद चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने आधिकारिक रूप से अपने उम्मीदवार उतारे हैं। चुनाव पार्टी के चुनाव चिह्न पर लड़ा जा रहा है।

किसानों को और कितनी आहुति देनी होगी: राहुल

कृषि कानूनों को हटाने के लिए हमारे किसान भाइयों को और कितनी आहुति देनी होगी : राहुल गांधी 
हरिओम उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार भीषण ठंड के बावजूद आंदोलन करने को मजबूर किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है इसलिए उसे बताना चाहिए कि किसानों को अभी कितनी आहुति देनी होगी। राहुल गांधी ने शनिवार को कहा, “कृषि कानूनों को हटाने के लिए हमारे किसान भाइयों को और कितनी आहुति देनी होगी।”
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “पिछले 17 दिनों में 11 किसान भाइयों की शहादत के बावजूद निरंकुश मोदी सरकार का दिल नहीं पसीज रहा। वह अब भी अन्नदाताओं के साथ नहीं, अपने धनदाताओं के साथ क्यों खड़ी है। देश जानना चाहता है-‘राजधर्म’ बड़ा है या ‘राजहठ’ किसान आंदोलन।”उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में निरंकुशता का कोई स्थान नहीं। आप और आपके मंत्रियों की नीति हर विरोधी को माओवादी और देशद्रोही घोषित करने की है। भीषण ठंड और बरसात में जायज माँगों के लिए धरने पर बैठे अन्नदाताओं से माफी मांगिए और उनकी मांगें तत्काल पूरी करिए।”

सोने से पहले दूध पीने के फायदे

अगर आप दूध के सेहत से जुड़े सभी फायदों का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि दूध कब पीना, कैसे पीना है और कितना पीना चाहिए।आयुर्वेद में भी दूध का एक अहम स्थान - अपने पोषण से जुड़ी खूबियों और पाचन से जुड़े तत्वों की वजह से आयुर्वेद में भी दूध का एक अहम स्थान है। दूध और दुग्ध उत्पाद में ट्रिप्टोफैन - दूध और दुग्ध उत्पाद में ट्रिप्टोफैन पाया जाता है। यह एक एमिनो एसिड है जिसकी मदद से आपको अच्छी नींद आने में मदद मिल सकती है।

उन्नाव: 2 कारों की टक्कर में 3 की मौत

उन्नाव। यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार को उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के रग्घूखेड़ा गांव के पास हुआ।हादसे में दो कार आमने-सामने टकरा गई। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं तीन लोगों की मौत के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है।

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़

राजनांदगांव। बालाघाट में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारे गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार बालाघाट जिले में बीती रात पुलिस ने एक मुठभेड़ में दो महिला नक्सली को मार गिराया है। देर रात लांजी पुलिस डिवीजन के किरनापुर इलाके के घने जंगल में सुरक्षाबलों ने मलाजखंड दलम के साथ मुठभेड़ में शोभा व सावित्री नामक दो महिला नक्सली को ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि मारी गई नक्सलियों में सावित्री बीजापुर के गंगालूर तथा शोभा गढचिरौली की रहने वाली है। इस संबंध में बालाघाट रेंज आईजी व्यकेंटश राव ने बताया कि महिला नक्सलियों की शिनाख्ती हो गई है। दोनों पर लाखों रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने अत्याधुनिक इंसास समेत एक 12 बोर की बंदूक भी बरामद की है।

यूपी: पति ने पत्नी को सड़क पर फेंका

पति ने पत्नी की टुकड़े-टुकड़े कर सड़क पर फेंका 
हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। दिल-दहला देने वाली घटना उत्‍तर प्रदेश के हरदोई के सुरसा थाने के पनुवावर मजरा बल्लीपुर गांव में महिला की उसके पति ने बेरहमी से हत्या कर दी। उसने पिता के ऊपर भी जानलेवा हमला किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया। घटना के बारे में पूछने पर आरोपी पति अजीबो.गरीब बयानबाजी कर रहा है। परिजनों के अनुसार वह मानसिक रूप से परेशान है। गांव पनुवावर निवासी आरोपित कमलेश गांव में अपने पिता व परिवार के साथ रहकर खेतीबाड़ी करता है। गांव के बाहर स्थित मकान में वह गुरुवार रात पत्नी कांति देवी और पिता गिरवर समेत परिवार के साथ सोया था। रात में ही उसने पत्नी कांति देवी पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। वह बाहर भागी तो पीछा करते हुए गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार करके मार डाला। घटना को अन्जाम देने के बाद पत्नी के शव को घसीटकर घर से बाहर रोड पर डाल दिया। कमलेश ने पत्नी कांति देवी की हत्या करने से पहले अपने पिता गिरवर पर भी वार कियाए जिसमें उनके हाथ में चोट आई है। परिजनों का कहना है। कि कमलेश मानसिक रूप से विक्षिप्त है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपित को गांव से ही पकड़ लिया। पुलिस हिरासत में घटना की वजह को लेकर कमलेश बार.बार बयान बदल रहा है।

दिल्लीः फिर गिरे सोने और चांदी के दाम

फिर गिरे सोने और चांदी के दाम, जाने कितना सस्ता हुआ सोना-चाँदी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। सर्राफा बाजारों में फिर सोने-चांदी के भाव गिरे हैं। देशभर के सर्राफा बाजारों में शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 94 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर होकर 49097 रुपये पर खुला और 145 रुपये की गिरावट के साथ 49046 रुपये पर बंद हुआ। जबकि चांदी 169 रुपये सस्ती होकर 62431 रुपये प्रति किलो पर खुली और 368 रुपये गिरकर 62232 पर बंद हुई। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

सोनिया और मनमोहन सिंह पर साधा निशाना

प्रणब मुखर्जी की किताब सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह पर निशाना, भटक गई कांग्रेस
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपनी किताब द प्रेसिडेंशियल इयर्स में कांग्रेस के पतन को लेकर कई खुलासे किये हैं। अगले साल बाजार में आने वाली इस किताब में 2014 में कांग्रेस को मिली हार के कारणों का भी विश्लेषण किया गया है। दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति की किताब में कहा गया है। कि हार के लिए काफी हद तक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाधी जिम्मेदार थे। ऐसे वक्त में जब कांग्रेस नेतृत्व संकट से गुजर रही है। इस किताब में की गईं टिप्पणियों से विवाद खड़ा होने की आशंका है।
राष्ट्रपति भवन तक के सफर का भी जिक्र प्रणब मुखर्जी अपने निधन से पहले संस्मरण द प्रेसिडेंशियल इयर्स लिख चुके थे। रूपा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित यह किताब जनवरी, 2021 से पाठकों के लिए उपलब्ध होगी। मुखर्जी का कोरोना संक्रमण के बाद हुईं स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण इसी साल अगस्त में 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। किताब में पश्चिम बंगाल के एक गांव से देश के राष्ट्रपति भवन तक के उनके सफर के बारे में बताया गया है। साथ ही कांग्रेस के पतन और पार्टी में उपजे मतभेदों पर भी प्रकाश डाला गया है।
यदि मैं होता अपनी किताब में मुखर्जी ने लिखा है। 'पार्टी के कुछ सदस्यों का यह मानना था। कि यदि 2004 में वह प्रधानमंत्री बनते तो 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना नहीं करना पड़ता। हालांकि इस राय से मैं इत्तेफाक नहीं रखता। मैं यह मानता हूं कि मेरे राष्ट्रपति बनने के बाद पार्टी नेतृत्व ने राजनीतिक दिशा खो दी। सोनिया गांधी पार्टी के मामलों को संभालने में असमर्थ थीं। तो मनमोहन सिंह की सदन से लंबी अनुपस्थिति के चलते सांसदों के साथ किसी भी व्यक्तिगत संपर्क पर विराम लग गया। पूर्व राष्ट्रपति ने अपनी किताब में आगे लिखा है। मेरा मानना है कि शासन करने का नैतिक अधिकार प्रधानमंत्री के साथ निहित है। राष्ट्र की समग्र स्थिति पीएम और उनके प्रशासन के कामकाज को प्रतिबिंबित करती है। जबकि मनमोहन सिंह को गठबंधन को बचाने की सलाह दी गई थी। वे गठबंधन को सहेजने के बारे में सोचते थे। और इसका असर सरकार पर भी दिखता था। वहीं नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में अधिनायकवादी शैली को अपनाए हुए प्रतीत हुए जो सरकार विधायिका और न्यायपालिका के बीच तल्ख रिश्तों के जरिए दिखाई दी।

भारत में कोरोना के 30,005 नए मामले

भारत में कोरोना के 30,005 नए मामले, जानिए लोगों की हुई मौत
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारत में एक समय रोजाना करीब 90 हजार नए मामले सामने आ रहे थे। अब रोजाना मामले घटकर औसत 30 हजार के करीब आ चुके हैं। लेकिन अभी कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है। देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 98 लाख के पार पहुंच चुकी है। देश में 13 दिनों से लगातार 40 हजार से कम कोरोना पॉजिटिव केस आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 30,006 नए संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं 442 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। अच्छी बात ये है। कि बीते दिन 33,494 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। कोरोना मामले बढ़ने की ये संख्या दुनिया में अमेरिका, ब्राजील और टर्की के बाद सबसे ज्यादा है। वहीं मौत की संख्या दुनिया में आठवें नंबर पर है। 
संक्रमितों की कुल संख्या 98 लाख के पार स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 98 लाख 26 हजार हो गए हैं। इनमें से अब तक एक लाख 42 हजार 628 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कुल एक्टिव केस घटकर तीन लाख 60 हजार हो गए। अब तक कुल 93 लाख 24 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। 15 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( आईसीएमआर) के मुताबिक, 11 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 15 करोड़ 26 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10.65 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए। देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है। 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव केस 20,000 से कम हैं। और 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव केस 20,000 से ज्यादा हैं।
सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का नौवां स्थान है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है। मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है।

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...