शनिवार, 12 दिसंबर 2020

वैक्सीन के बारे में जागरूकता बढ़ाने का अनुरोध

डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वैक्सीन के बारे में जागरूकता बढ़ाने का किया अनुरोध
मास्को। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने दुनिया भर की सरकारों और स्वास्थ्य अधिकारियों से कोविड-19 वैक्सीन के बारे में नागरिकों को अधिक से अधिक जागरूक करने का अनुरोध किया।
स्वामीनाथन ने कहा कि दुनियाभर की सरकारें और सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी अपने देशों के नागरिकों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया को समझाने के लिए पहल शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि चीजें बहुत तेजी से घट रही हैं और लोगों के मन में आशंकाएं बढ़ती जा रही हैं। बहुत सारे वास्तविक प्रश्न हैं जिनका लोगों को जवाब दिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बहुत कम लोग ही टीकाकरण के लिए तैयार नहीं हैं। डब्ल्यूएचओ की वर्तमान सूची में कोविड-19 से संबंधित 48 वैक्सीन हैं। कुछ वैक्सीन निर्माताओं ने टीकों के तीसरे चरण के परीक्षणों के अंतरिम परिणामों जारी करने शुरू कर दिए हैं।
रूस के स्पूतनिक वी, अमेरिका की फाइजर/बायोएनटेक और मॉडर्ना ने प्रारंभिक आंकड़ा जारी किए हैं जिसके अनुसार वैक्सीन कोरोना के खिलाफ 90% सुरक्षा करती है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक दूनिया भर में कुल 69,143,017 मामले सामने आए हैं जबकि 1,576,516 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...