शनिवार, 12 दिसंबर 2020

गोवा की 48 जिला परिषद सीटो पर मतदान

गोवा की जिला परिषद की 48 सीटों पर मतदान शुरू
नई दिल्ली/पणजी। गोवा में जिला परिषद की 48 सीटों पर शनिवार सुबह मतदान शुरू हो गया। मतदान शुरू होने के साथ ही समूचे राज्य के मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतारें दिखने लगीं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ” मतदाता सुबह बड़ी संख्या में घरों से निकले और सुबह आठ बजे से ही वे मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदान केंद्रों पर कतार में लग गए।”
इन चुनावों में कुल 7,91,814 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह चुनाव राज्य की जिला परिषद की 50 में से 48 सीटों पर हो रहा है, जिनमें 200 उम्मीदवार मैदान में हैं। एक सीट पर उम्मीदवार के निधन होने की वजह से चुनाव टाल दिया गया है जबकि अन्य सीट पर भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए। जिला परिषद चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने आधिकारिक रूप से अपने उम्मीदवार उतारे हैं। चुनाव पार्टी के चुनाव चिह्न पर लड़ा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...