बुधवार, 11 नवंबर 2020

डीएम ने टड़ियावां-गोपामऊ का किया निरीक्षण

आसरा भवनों के घटिया निर्माण पर ठेकेदार के विरूद्व एफआईआर के आदेश


डीएम ने टड़ियावां और गोपामऊ का किया निरीक्षण


हरदोेई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने नगर पंचायत गोपामऊ में डूडा विभाग की ओर से आसरा योजना के अर्न्तगत निर्मित भवनों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्मित सभी 144 भवनों के बारे में निर्माण एजेंसी सी0एण्ड डी0एस0 के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा खडंजा, भवन निर्माण, सेफ्टी टैंक, पानी टैंक आदि की खराब गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वितीय सौरभ द्विवेेदी को निर्देश दिये कि एक कमेटी का गठन कर आसरा योजना के तहत निर्मित समस्त भवनों के निर्माण की गुणवत्ता, विद्युत वायरिंग एवं खराब कार्यो के प्रति संबंधित ठेकेदार के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराते हुए कृत कार्यवाही से उन्हें भी अवगत करायें तथा सी एण्ड डीएस के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि आसरा भवनों के शेष कार्यो को मानक के अनुसार गुणवत्ता परक पूर्ण कराते हुए खराब कार्यो को ठीक करायें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गोपामऊ श्वेता सिंह को भी निर्देश दिये कि आसरा भवनों के निर्माण की गुणवत्ता कार्य कार्यो की नियमित समीक्षा करें और सभी कार्यो को गुणवत्ता परक मानक के अनुरूप पूर्ण करायें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने ब्लाक टड़ियावां के निरीक्षण में अधिकारियों/कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पास बुक आदि की गहन समीक्षा करते हुए खण्ड विकास अधिकारी संध्या रानी को निर्देश दिये कि अधिकारियों/कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका एवं जीपीएफ पास बुक को शतप्रतिशत अपडेट कराते हुए समस्त बकाया एरियर आदि का भुगतान समय पर करायें। प्रधानमंत्री आवास, सामुदायिक एवं व्यक्ति शौचालय निर्माण आदि की समीक्षा में जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले समस्त निर्माण कार्यो को पूरी गुणवत्ता सहित निर्धारित समय पर पूर्ण करायें। निरीक्षण के तहत उन्होने मनरेगा के अर्न्तगत करायें गये कार्यो एवं भुगतान आदि की समीक्षा में एडीओ पंचायत अरविन्द वर्मा को निर्देश दिये सभी ग्राम पंचायतों में हो रहे मनरेगा कार्यो में लगे जाबकार्ड धारकों नियमित उपस्थित दर्ज करायें और मनरेगा कार्यो की स्वयं स्थलीय निरीक्षण करें तथा मनरेगा कार्य में लापरवाही करने वाले संबंधित पंचायत स्तरीय कर्मचारियों पर कार्यवाही करायें। इसके बाद जिलाधिकारी ने ब्लाक के पीछे स्थिति गौशाला का भी निरीक्षण किया तथा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये के सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए निराश्रित पशुओं के सर्दी से बचाव हेतु पर्याप्त व्यवस्था कराने के साथ पशुओं के लिए चारे एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायें।
इसके बाद जिलाधिकारी ने नैमिष से प्रारम्भ होकर चौरासी कोसीय परिक्रमा के जनपद में पड़ने वाले टड़ियावां ब्लाक के ग्राम साखिन रमुआपुर में श्रद्वालुओं के ठहरने वाले रैन बसेरा पड़ाव का भी निरीक्षण किया तथा टूटे विद्युत पोल तथा सफाई व्यवस्था खराब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए रैन बसेरा की देखभाल करने वाले कर्मचारी को निर्देश दिये कि विद्युत पोल तोड़ने वाले अराजकतत्वों के खिलाफ एफ आईआर दर्ज करायें और रैन बसेरा में नियमित रूप से सफाई करायें।           


पत्रकार एसोसिएशन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


हरदोई। आर भारत के चीफ एडिटर अर्नब गोस्वामी के गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीण ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया गया।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष अनुराग अस्थाना के नेतृत्व में मंगलवार को जिला अधिकारी को रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी व उनकी रिहाई के संबंध में ज्ञापन दिया गया। अस्थाना ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस प्रशासन का यह कृत्य देश के चौथे स्तंभ को अपमानित करने वाला है। उन्होंने कहा कि संगठन इस घटना की घोर निंदा करता है। उन्होंने मांग करते हुए कहा श्री गोस्वामी को तत्काल रिहा किया जाए। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में पत्रकारों के ऊपर हो रही उत्पीड़न की कार्यवाही को बंद करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि अर्नब के साथ प्रदेश भर के पत्रकारों का बड़ा संगठन ग्रापए खड़ा है। उन्होंने कहा यदि जरूरत पड़ी तो संगठन आगे भी कार्यवाही के लिए विचार करेगा।इस अवसर पर जिला महामंत्री रवि लाला,जिला मंत्री मायाप्रकाश, प्रचार मंत्री फरहान सागरी, तहसील अध्यक्ष सवायजपुर अनुराग श्रीवास्तव, तहसील अध्यक्ष बिलग्राम प्रमोद गुप्ता, तहसील महामंत्री  सण्डीला लालचन्द्र चौरसिया, सण्डीला प्रेसक्लब अध्यक्ष प्रभात अस्थाना, महामंत्री अमित कुमार मौर्य,जिला कोषाध्यक्ष हिमांशू गुप्ता,भानूप्रताप, संजय मौर्य,अखिलेश गुप्ता सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।              


दीपावली पर हर घर डस्टबिन का तोहफा

नगर पंचायत पुरकाजी की तरफ से दीपावली के वक्त हर घर को डबल डस्टबीन का तोहफा


चेयरमैन पुरकाजी और अधिशासी अधिकारी ने घरो पर जाकर स्वयं डबल डस्टबीन बांटने की शुरुआत की


अरविंद सैनी


मुजफ्फरनगर। पुरकाजी चेयरमैन द्वारा पुरकाजी कस्बे में रहने वाले सभी परिवारों के लिए दो दो डस्टबीन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ताकि सभी घरों से हरे डस्टबीन में गीला कूड़ा और नीले में सूखा कूड़ा डाला जाये और जब कूड़ा वाहन कूड़ा उठाने आये तो उन्हें इसी तरह कूड़ा डिब्बो में दिया जाए चार हजार घरो के लिए आठ हजार डस्टबिन जैम पोर्टल से खरीदे गए हैं। चेयरमैन पुरकाजी और अधिशासी अधिकारी ने स्टाफ को साथ लेकर इस अभियान की शुरुआत कराई गयी है। दीवाली पर पुरकाजी की अवाम को चेयरमैन पुरकाजी ने स्वच्छता अभियान से जोड़ने के लिए बेहतरीन उपहार भेंट किया है। पुरकाजी के हर घर को डबल डस्टबीन दिए जायेंगे। इस मौके पर साथ मे समर बाबू,सफ़ाई नायक रविकांत , सोमपाल, हाफ़िज़ मोहसिन आदि मौजूद रहे।


देश में 5 लाख से नीचे आए कोरोना के मामले

देश में पांच लाख से नीचे आए कोरोना के सक्रिय मामले


नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) को मात देने वालों की संख्या में निरंतर वृद्धि से सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं और अब इन की संख्या पांच लाख से नीचे आ गई है, जो सितंबर में 10 लाख से अधिक थी।              


दरोगा की बेटी ने किया 'धर्म-परिवर्तन', आरोप

बरेली: एडीजी ऑफिस में तैनात दरोगा की बेटी ने किया धर्म परिवर्तन, पिता पर लगाए गंभीर आरोप


बरेली। एडीजी ज़ोन बरेली के ऑफिस में वायरलेस सेक्शन में तैनात दरोगा की बेटी ने धर्म परिवर्तन कर पिता पर गंभीर आरोप लगाए है। आरोप है कि उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है लेकिन उसके पिता उसपर दवाब बना रहे हैं।                 


बरेली: घर में महिला ने की खुदकुशी

रेलवे के पार्सल घर में महिला ने की खुदकुशी


बरेली। रेलवे के पार्सल घर में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि महिला प्रेम नगर की रहने वाली है। जीआरपी के मुताबिक उसका नाम मंजू बताया जा रहा है, जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष है। आरपीएफ प्रेमनगर जांच पड़ताल के लिए जा रही है।               


डिजिटल शिखर सम्मेलन में मोदी सह-अध्यक्ष

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। संगठन के बीच डिजिटल शिखर बैठक में सह-अध्यक्षता करेंगे। बैठक कोरोना वायरस महामारी के कारण आए आर्थिक संकट से उबरने और रणनीतिक संबंधों को व्यापक बनाने पर केंद्रित हो सकती है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस शिखर बैठक में आसियान-भारत रणनीतिक साझेदारी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की जाएगी।


संपर्क, समुद्री मार्ग संबंधी सहयोग, व्यापार एवं वाणिज्य, शिक्षा और क्षमता निर्माण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हुई प्रगति पर भी विचार किया जाएगा। दक्षिणपूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन आसियान को क्षेत्र का सबसे प्रभावशाली समूह माना जाता है तथा भारत, चीन, जापान और आस्ट्रेलिया इसके संवाद साझेदार हैं।                


उत्तराखंड: डीआइजी अरुण जोशी ने दिए निर्देश

डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने दिए निर्देश! सड़क निर्माण एजेंसियों को भेजा पत्र 


पंकज कपूर


देहरादून। शहर में चाहे कितनी भी सड़कों के गड्ढा मुक्त होने का प्रयास करे, लेकिन शहर की कई प्रमुख सड़कें ऐसी हैं जो बेहद खस्ताहाल हैं। जनप्रतिनिधि हो या अधिकारी, उनकी गाड़ियां भी इन्हीं सड़कों में बने गड्ढों से होकर निकलती हैं। खास बात तो यह है कि गड्ढों में तब्दील हो चुकीं इन सड़कों के निर्माण के लिए डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने ठोस कदम उठाया। बता दें कि रायपुर स्थित राजीव नगर कंडोली में बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे व्यक्ति की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई थी। इस घटना को डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने गंभीरता से लिया है। डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है।
डीआइजी ने कहा कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे स्थानों को चिह्नित करें, जहां अनावश्यक रूप से सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो रखे हैं। इसके अलावा क्षतिग्रस्त सड़क व पुलिया भी चिह्नित करने को कहा है। डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़क या पुलिया की रिपोर्ट कार्यदायी संस्थाओं को उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि इसके बाद कोई बड़ी दुर्घटना होती है तो संबंधित कार्यदायी संस्था के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने द्वारा लोक निर्माण विभाग, नगर निगम व अन्य सड़क निर्माण एजेंसियों को पत्र भेजा गया है। इसके साथ ही विभागों के थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि यदि उनके क्षेत्र में सड़क निर्माण व अन्य कार्यों के चलते कोई गड्ढा छोड़ा गया है तो उसे तत्काल बंद कर दें। उन्होंने कहा कि ऐसी समस्त जगहों पर सुरक्षा की दृष्टि से यथासंभव बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था की जाए।
एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि गड्ढे के कारण हुई व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सकती है। अभी मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल नगर निगम व निर्माण निगम एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं।                                                                       


परिवहन मंत्री ने बस अड्डे का लोकार्पण किया

विकास जाटव


सितारगंज। रोडवेज बस अड्डे का बुधवार को परिवहन मंत्री यशपाल आर्य व विधायक सौरभ बहुगुणा ने लोकार्पण किया। यशपाल आर्य ने सौरभ बहुगुणा के उनके कार्य व जज्बे की तारीफ की। इसके बाद सितारगंज से बरेली, देहरादून व दिल्ली के लिए बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मंत्री यशपाल आर्या ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने जो क्षेत्र के विकास का सपना देखा था आज वह पूरा हो गया। कहा कि बस अड्डे से यात्रियों को सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि बस अड्डे में जो भी कमी रह गई उसको भी दूर किया जाएगा।


परिवहन विभाग आरएम पवन मेहरा ने बताया कि यहां चार लोगों का स्टाफ रहेगा व सितारगंज से डायरेक्ट तीन बसों का संचालन होगा। इसके अलावा बसें बाईपास न जाकर रोडवेज से होकर गुजरेंगी। साथ ही जनता की आवश्यकता पर अन्य बसें भी बढ़ाई जाएगी। विधायक बहुगुणा ने कहा कांग्रेस के लोग जनता को भ्रमित करना बंद करें।


सितारगंज में लंबे समय से निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टेशन का आज लोकार्पण कर दिया गया। विधायक ने बताया कि 4 करोड़ 21 लाख रुपये से बने इस रोडवेज बस स्टेशन से अभी तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। फिलहाल इन तीन बसों के साथ ही टनकपुर डिपो से आने वाली प्रत्येक बस इस स्टेशन से होकर ही आगे के लिए रवाना होंगी। स्थानीय जनता के लिए यह बड़ी राहत साबित होगी, स्थानीय लोगों को यात्रा करने के लिए जहां तहां खड़े होकर बेहद दिक्कत का सामना करते हुए बसों का इंतजार करना पड़ता था, जिससे अब निजात मिल पाएगी। बता दें कि सितारगंज विधानसभा सीट से विधायक बनने के बाद मुख्यमंत्री बने विजय बहुगुणा ने 2012 में इस बस स्टेशन की नींव रखी थी।


उस समय से निर्माणाधीन यह बस स्टेशन उनके पुत्र और मौजूदा विधायक सौरभ बहुगुणा के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक था जो आज पूरा हुआ है। इस अवसर पर बेहद खुश दिखाई देते हुए सौरभ बहुगुणा ने अन्य विकास कार्यों को भी जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विजय सलुजा, शिव कुमार मित्तल, लक्खा सिंह, शक्तिगण नगरपालिका अध्यक्ष सुक्रान्त बह्म, राकेश त्यागी, संजय गोयल, मुकेश सनवाल, दयानंद तिवारी, निर्मल सिंह, गुरसाहब सिंह, अजय कठैत, विपिन मित्तल, जरनैल सिंह, कार्तिक राय, सुमन राय, रीता सक्सेना, बिना साहू, मिना मजरूमदार व बाबी भट्ट आदि उपस्थित रहे।                


बिहार चुनाव में राजग की जीतः जावड़ेकर

बिहार विस चुनाव में राजग की जीत, मोदी सबसे विश्वनीय नेता: जावड़ेकर


नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा देशभर के चुनावी नतीजों ने फिर से साबित किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे विश्वसनीय नेता हैं।                                       


मुंबई इंडियन को मिला 20 करोड का इनाम

मुंबई इंडियन को मिला 20 करोड का इनाम


दुबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह ने पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को 20 करोड़ रुपये की विजेता पुरस्कार राशि प्रदान की। मुंबई ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब जीता। गांगुली ने मुंबई के कप्तान रोहित को विजेता ट्रॉफी प्रदान की। पहली बार फाइनल में पहुंचकर उपविजेता रही दिल्ली की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर को 12.50 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गयी। फाइनल के बाद व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किये गए।                 


सूअर-बंदर के जीन से नई प्रजाति निर्मित की

बीजिंग। चीन के वैज्ञानिकों ने एक बार फिर अपनी वैज्ञानिक तकनीक से दुनिया भर के लोगों को हैरान कर दिया है। इस बार चीनी वैज्ञानिकों ने बंदर और सूअर के जीन से एक नई प्रजाति का जानवर पैदा किया है। इसे ‘बंदर-सूअर प्रजाति’  का नाम दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सूअर के दो बच्चों के दिल, जिगर और त्वचा में बंदर के ‘टिश्यू’ मौजूद हैं। सूअर के ये दोनों बच्चे स्टेट सेल और प्रजनन जीव विज्ञान की स्टेट प्रयोगशाला में पैदा हुए थे, लेकिन एक हफ्ते के भीतर ही दोनों की मौत हो गई।


द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजिंग की स्टेट सेल की प्रमुख प्रयोगशाला और प्रजनन जीव विज्ञान के वैज्ञानिकों की मानें तो यह पूरी तरह से बंदर-सूअर की पहली रिपोर्ट है। वैज्ञानिकों ने बताया कि पांच दिनों के पिगलेट भ्रूण में बंदर की स्टेम कोशिकाएं थीं। इस तरह के शोध से पता चला है कि कोशिकाएं कहां समाप्त हुई हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों बंदर-सुअर की मौत क्यों हुई। वैज्ञानिकों के मुताबिक इनकी मौत आईवीएफ प्रक्रिया में किसी तरह की समस्या की चलते हुई होगी।


बता दें कि यह प्रयोग स्पैनिश वैज्ञानिक युआन कार्लोस इजिपिसुआ बेलमोंटे के दो साल पहले किए गए प्रयास को देखते हुए किया गया। द न्यू साइंटिस्ट पत्रिका की रिपोर्ट में बताया गया कि तांग हाई और और उनकी टीम ने जुआन कार्लोस की सोच को ही आगे बढ़ाया और आनुवंशिक रूप से संशोधित बंदर कोशिकाओं को 4,000 से अधिक सूअर भ्रूणों के अंदर डाला गया। इसके बाद पैदा हुए सूअर के बच्चों में से केचल दो हाइब्रिड थे। इनके दिल, जिगर, फेफड़े और त्वचा के ऊतक आंशिक रूप से बंदर कोशिकाओं से मिलकर बने थे। गौरतलब है कि जनवरी 2017 में सैन डिएगो के सल्क इंस्टीट्यूट में भी एक मानव-सूअर भ्रूण बनाया गया था, लेकिन 28 दिन बाद उसकी मौत हो गई थी।              





हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...