गुरुवार, 5 नवंबर 2020

कई बीमारियों में खतरनाक है बैंगन का सेवन

इन बीमारियों में बहुत खतरनाक हो सकता है बैंगन का सेवन


बैंगन एक सदाबहार सब्जी है जो बाजार में हर मौसम में उपलब्ध होता है और जिससे लोग अलग अलग तरह के डिश बनाकर बड़े चाव से खाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं बैंगन की सब्जी और बैंगन से बना डिश कुछ लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। जी हां बैंगन में एक प्रकार का नैनूसिन पाया जाता है जो कुछ लोगो के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। तो आइए जानते हैं किसे और किन अवस्थाओं में बैंगन नहीं खाना चाहिए। जिन लोगों को खून की कमी हो या जो लोग समय-समय पर रक्तदान करते हों उन्हें भूल कर भी बैंगन का सेवन नहीं करना चाहिए। यह उनके लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है जो खून को नहीं बनने देता और कई तरह की समस्याओं को उत्पन्न करता है। स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो बैंगन एक फायदेमंद सब्जी है और बैंगन को कई प्रकार से खाने में प्रयोग किया जाता है। जैसे आलू-बैंगन की सब्जी, बैंगन का भरता और बैंगन का पकौड़ा ना जाने कितने तरीके से हम बैंगन का प्रयोग करते हैं। बैंगन जितना खाने में टेस्टी होता है कुछ लोगों के लिए वह उतना ही नुकसानदायक भी होता है।
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में पथरी की समस्या आमतौर पर सुनने को मिल जाती है। किडनी स्टोन यानि गुर्दे की पथरी का दर्द असहनीय होता है। गुर्दे की पथरी का सबसे बड़ा कारण हमारा गलत खानपान और कम पानी पीने की आदत है। पथरी की समस्या होने पर आप अपने खानपान में बैंगन का इस्तेमाल भूलकर भी ना करें। बैंगन में ऑक्सलेट काफी मात्रा में पाया जाता है जो पथरी की समस्या में बेहद खतरनाक होता है और यदि आप स्वस्थ्य हैं तो भी बैंगन खाते समय उसके बीज को निकाल दें। जी हां खूनी बवासीर और नकसीर जैसी समस्याओं से ग्रस्त लोगों के लिए बैंगन जहर से कम नहीं होता है और अधिक मात्रा में बैंगन का सेवन करने वालों को बवासीर और नकसीर जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इससे आपकी बवासीर की समस्या में खून का बहना अधिक मात्रा में शुरु हो जाता हैं जो आपके लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए बवसीर और नकसीर जैसी समस्याओं में बैंगन का भूलकर भी अपने खानपान में इस्तेमाल ना करें। शरीर में ज्यादा गर्मी महसूस होती हो या किसी भी तरह की एलर्जी हो, ऐसे में आपको बैंगन का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। ऐसी स्थिति में आप यदि बैंगन खाते हैं तो यह आपके लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। जो आपकी एलर्जी में बहुत तेजी से वृद्धि करता है। इसके साथ ही गैस या कब्ज जैसी समस्या में भी बैंगन का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। अगर आप लगातार डिप्रेशन की दवा ले रहें हैं तो बैंगन से बिल्कुल दूरी बनाकर रखें। इस समय यदि आप बैंगन या इससे बनी किसी भी तरह की डिश का अपने खानपान में इस्तेमाल करते हैं तो आपके शरीर में दवाई का असर कम होने लगेगा।फैट की समस्या में बैंगन बेशक वजन कम कर सकता है। लेकिन तला हुआ बैंगन या बैंगन का पकौड़ा ऐसी अन्य तरह की डिश आपके वजन को तेजी से बढ़ाता है इसलिए बैंगन का इस्तेमाल मोटापे में ना करें।             


घरेलू नुस्खे कमर दर्द से दिलाए छुटकारा

हल्दी, मेथी दाना व सेंधा नमक, कमर दर्द से दिलायेंगे छुटकारा, जानिए कैसे


कमर दर्द ऐसा परेशान करने वाला दर्द है जिसकी वजह से उठना, बैठना और सोना तक मुहाल हो जाता है। ये किसी को भी किसी भी उम्र में हो सकती है। कई बार भारी जीज़ उठाने से, वर्कआउट करने से, लंबे समय तक बैठ कर काम करने से कमर दर्द की शिकायत हो जाती है। इस दर्द से राहत पाने के लिए अक्सर हम घर में मौजूद पैनकिलर का इस्तेमाल कर लेते है, जिससे उस वक्त तो दर्द से राहत मिल जाती है, लेकिन वो दर्द फिर से दोबारा होने लगता है। अगर आप भी कमर दर्द से परेशान है तो हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप दर्द से छुटकारा पा सकते है।
लहसुन: लहसुन न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने का काम करता है बल्कि इसके सेवन से सेहत को कई तरह के फायदे भी होते हैं। लहसुन का इस्तेमाल आप चाहें तो खाने में डाल कर सकते है। आप चाहें तो लहसुन की तीन या चार कलियों को सुबह नाश्ते में खा सकते है। अगर आप लहसुन खा नहीं सकते तो आप लहसुन की कलियों को तेल में डालकर पका कर मालिश करने के लिए भी कर सकते है। सरसों के तेल में 4-5 लहसुन की कलिया डालकर उबाल लें। इसके बाद इसे गर्म करें। फिर इसे छानकर ठंडा करके, इस तेल से मालिश करें। इस तेल की मसाज से आपको दर्द से राहत मिलेगी।
हल्दी: शरीर में किसी भी तरह के दर्द और सूजन से राहत पाने में हल्दी रामबाण की तरह काम करती है। एक गिलास दूध में हल्दी डालकर पीने से दर्द से राहत मिलती है।
सेंधा नमक: आयोडीनयुक्त नमक की तरह सेंधा नमक का उपयोग खाना पकाने के लिए किया जा सकता है। सेंधा नमक में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आपको दर्द से राहत दिला सकते हैं। इसके लिए सेंधा नमक को पानी में डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसके बाद इसे कमर में लगाएं दर्द से राहत मिलेगी।
मेथी दाना: कई गंभीर बीमारियों को दूर करने में मेथी दाना को इस्तेमाल में लाया जाता है। कमर दर्द में भी मेथी दाना बहुत असरदायक है। एक गिलास गर्म दूध में एक चम्मच मेथी का पाउडर और एक चम्मच शहद डालकर पीएं, इससे कुछ ही देर में आपको कमर दर्द से राहत मिल जाएगी।
अदरक: अदरक एक औषधीय गुणों से भरपूर मसाला है। अदरक 100 से ज्यादा बीमारियों में असरदार साबित होती है। सर्दी-खांसी,पाचन जैसी समस्याओं को दूर करने के साथ ही अदरक में कमर दर्द को दूर करने की भी ताकत है। कमर दर्द से छुटकारा पाने के लिए इसका इस्तेमाल किसी भी तरह किया जा सकता है। आप चाहें तो अदरक का काढ़ा बना कर पी सकते हैं। एक कप पानी में थोड़ी सी अदरक डालकर धीमी आंच में 10-15 मिनट पकाएं। इसके बाद इसे छान लें, और एक चम्मच शहद मिक्स करके इसका सेवन करें। इससे कमर दर्द के साथ ही सर्दी, खांसी व गले की समस्या से भी निजात मिलेगी।             


अली की अगली फिल्म में नजर आएंगी कैटरीना

अली अब्बास की अगली फिल्म में नजर आएंगी कैटरीना कैफ, बनेंगी देश की पहली सुपरहीरो


मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर और चर्चित अभिनेत्री कैटरीना कैफ को आप आने वाले दिनों में कई फिल्मों में देखने वाले है। जिसकी तैयारी में वो काफी समय से जुटी हुई है। जिसमे एक फिल्म में वो सुपरहीरो का किरदार निभाने वाली है। जी हां आपको बता दें कि कैटरीना कैफ बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अली अब्बास जफर की अगली फिल्म में नजर आने वाली है जिसमे उनका किरदार एक सुपरहीरो वाला होने जा रहा है। अली अब्बास जफर पिछले काफी समय से एक भारतीय सुपरहीरो पर आधारित एक फिल्म का निमार्ण करना चाहते थे।
लेकिन इस पर काम नहीं हो रहा था। हालांकि अब वो अपनी पहली ऐसी ही फिल्म की तैयारी शुरू करने जा रहे है। इस वक्त की आई ताजा खबरों में ऐसा कहा जारहा है कि अली अब्बास जफर ने कैटरीना कैफ को कास्ट कर रहे है। फिल्म में कैटरीना एक सुपरहीरो के किरदार में दिखाई देने वाली है। लेकिन यहां पर सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि कैटरीना कैफ की इस फिल्म में कोई भी मेल कलाकार नहीं होगा।
यानी फिल्म में कैटरीना कैफ ही हीरो होंगी और हीरोइन भी होगी। इसका मतलब ये तय है कि फिल्म का पूरा भार सिर्फ और सिर्फ कैटरीना कैफ के कंधों पर ही टिका है। अगर फिल्म फ्लॉप हुई तो इसका पूरा श्रेय कैटरीना कैफ को जाएगा और अगर हिट हुई तो भी। फिल्म में कोई मेल कलाकार नहीं होगा। इस बात का खुलासा खुद अली ने एक बार एक खास बातचीत में किया था। उनका कहना था कि कैटरीना कैफ जैसी बड़ी अभिनेत्री को किसी मेल स्टार की जरूरत नहीं है। खैर कैटरीना इसके अलावा कई फिल्मों में दिखाई देने वाली है। जिसमे उनकी सलमान खान के साथ टाइगर 3 है और अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी में भी नजर आएंगी जो रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है।           


शाहीन बाग में भी मंदिर में नमाज पढ़ने वाला

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाने के नाम मथुरा पर मथुरा के नन्द बाबा मंदिर परिसर में नमाज़ पढ़ उसे अपवित्र करने वाला फैजल खान, नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में आयोजित प्रदर्शनों में भी शामिल था। यूपी पुलिस द्वारा फैजल से की गई पूछताछ व उसके मोबाइल फोन की जांच से पता लगाया है कि वह राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में चले धरने में सक्रिय रूप से शामिल था। बुधवार को पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने संवाददाताओं को बताया कि फैजल खान से पूछताछ एवं फौरी जांच में मिली जानकारी के अनुसार वह दिल्ली के शाहीनबाग में लंबे समय तक नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चलाए गए धरना-प्रदर्शन में सक्रिय रहा था। उन्होंने कहा कि इसकी पुष्टि उससे बरामद किए गए फोन में मिली कई तस्वीरों से हुई है। एसपी ने कहा कि उसका कार्यालय भी उसी इलाके में है और गिरफ्तारी भी वहीं से हुई है।                   


फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। भारतीय रेल ने दीवाली और छठ पुजा पर सफर को आसान बनाने के लिए चार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आरंभ करने की योजना बनाई हैं। इन “जन साधारण” रेलों में यात्री बिना आरक्षण के सफर नहीं कर सकेंगे। इन चार विशेष ट्रेनों में से 2 ट्रेन हर दिन तो बाकी 2 ट्रेन साप्ताहिक होंगी। यह सेवा 10 नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक जारी रहेगी। रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार दानापुर से आनंद विहार के तौर पर चलने वाली(पुराना नंबर 13257-58) ट्रेनें अब जीरो नंबर से उसी रुट पर रोजाना दौड़ेंगी। 22 कोच की गाड़ी 10 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह 11 नवंबर से सहरसा-आनंद विहार (05529-30) के नंबर से चलेगी। यह ट्रेन सहरसा से हर बुधवार और आनंद विहार से गुरुवार को रवाना होगी। इसमें 18 कोच होंगे।           


सोशल मीडिया में अपराधों की रेट लिस्ट जारी

रोशन प्रजापति


मुजफ्फरनगर। अपराधियों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े आदेशों के बावजूद भी उत्तर प्रदेश में आपराधिक वारदातों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आ रही है। बल्कि अब छोटे-मोटे छिछोरे बदमाशों से लेकर बड़े-बड़े गैंग बाकायदा सोशल मीडिया पर अपनी रेट लिस्ट जारी कर अपराधों के कांट्रैक्ट ले रहे हैं। मुजफ्फरनगर जिले के ऐसे ही एक बदमाश ने फेसबुक पर पोस्ट डाल कर विभिन्न आपराधिक कामों के लिए अपनी रेट लिस्ट जारी कर दी। अपनी रेट लिस्ट में इस बदमाश ने धमकी देने के 1000 रुपये, कुटाई के 5000 रुपये, घायल करने के 10 हजार रुपये और हत्या करने के 55 हजार रुपये फिक्स किए गए हैं। युवक ने जमीनों के विवादों का भी निपटारा करना अपनी खासियत बताया है।               


बिहार को नई उचाइयों तक पहुचाएंगेः नीतीश

कटिहार/पूर्णिया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि रोजगार के लिए युवाओं को राज्य से बाहर जाने से रोकने के लिए उनकी सरकार ने नई औद्योगिक नीति तैयार की है। जिसके परिणाम आने वाले दिनों में सामने आएंगे।


रोगाणुनाशक का छिड़काव प्रतिबंधित हो

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को केन्द्र से कहा कि कोविड-19 के प्रबंधन के लिये मनुष्यों पर रोगाणुनाशक छिड़काव और अल्ट्रा वायलट किरणों का इस्तेमाल प्रतिबंधित करने के बारे में निर्देश जारी करे। न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने सरकार से कहा कि इस संबंध में एक महीने के भीतर आवश्यक कदम उठाये जायें।               


'जंगलराज के युवराज' माफी मांगेः नड्डा

हायाघाट भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राजद नेता तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरी देने के वादे पर पलटवार करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना काल में बिहार छोड़कर दिल्ली भागने, विधानसभा के सत्र में अनुपस्थित रहने तथा राजद के 15 वर्षों के शासनकाल में लोगों को राज्य से पलायन को मजबूर करने के लिये जंगलराज के युवराज को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए।


नैनीतालः खाईं में गिरीं पिकअप 1 की मौत

नैनीताल- खाई में गिरा पिकअप वाहन, एक की मौत-चालक घायल


पंकज कपूर


नैनीताल। जनपद के ओखलकांडा ब्लॉक में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुची रेस्क्यू कर घायल को बाहर निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओखकांडा ब्लॉक के बड़ौन क्षेत्र में म्यूरी बैंड पर एक पिकअप वाहन यूके यूके 03CA-1421 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी पटवारी को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे पटवारी ने बताया कि पिकअप में 2 लोग सवार थे। जिनमें एक की मौत हो चुकी है। वाहन में दूसरा व्यक्ति चट्टानों के बीच में फंसा हुआ है। उन्होंने मामले की सूचना मुक्तेश्वर थाना पुलिस और एसडीआरएफ को दे दी गई है। सूचना पर तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, चट्टान में फंसे व्यक्ति को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। पटवारी शिव सिंह चौहान ने बताया पिकअप में दो लोग सवार थे। जिनमें मृतक की शिनाख्त परेवा गांव निवासी विक्रम राम पुत्र नारायण राम उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है। उन्होंने बताया विक्रम रीठा में चिकन शॉप चलाता था। वहीं घायल पिकअप चालक नरेंद्र कोटलिया निवासी रीठा साहिब गागरी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।                 


11 साल की बच्ची से पिता ने किया दुष्कर्म

अंकित गोस्वामी


नोएडा। थाना फेस-3 क्षेत्र के एक गांव में 11 साल की बच्ची के साथ उसके पिता ने दुष्कर्म किया। पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने बताया कि थाना फेज-3 क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 11 वर्षीय बच्ची के साथ उसके पिता ने बलात्कार किया।             


'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...