शनिवार, 31 अक्तूबर 2020

जान की दुश्मन बनी, विभाग की लापरवाही

जान की दुश्मन बनी विधुत विभाग की लापरवाही 


 आनंद भट्टाचार्य


गाजियाबाद। लोनी में बिजली विभाग को लेकर आये दिन कुछ न कुछ खबर सामने आती रहती है। लोनी के कुछ मोहल्लों का ऐसा हाल हुआ पड़ा है कि बताया नही जा सकता वहाँ पर  तारो का जाल बना हुआ है। कही पर तार बहुत निचे लटक रहे है, और कहीं-कहीं तो इतने नीचे है कि कोई बच्चा भी उसे छू ले। अगर गलती से किसी बच्चे ने छू लिया और उसके साथ कोई दुर्घटना हो गयी तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? बिजली विभाग या वहां के नेता या फिर प्रशासन? ऐसी दुर्घटना आये दिन होती रहती है, ये ज्यादातर जानवरों के साथ होता है। आये दिन गाय,घोड़े और भैस विद्युत करंट के कारण मर जाते है। बहुत लोगो की ये भी समस्या है कि उनके मोहल्लों में खम्बे नही है और ना ही लाइट लगी है। इन दोनों के लिए सरकार के पैसा आ चुका है मगर बिजली विभाग ने इन पैसों का क्या किया कुछ पता नही है। ना ही उन मोहल्लों में आज तक खम्बे लगे न ही लाइट। लोगो ने इस चीज़ पर शिकायत भी दर्ज कराई है मगर कोई सुनवाई नही है। लोगो ने एक बार नही 4,5 बार शिकायत की है फिर भी कोई फायदा नही है तो इसका मतलब हम ये मान ले कि जब तक किसी को पैसे न खिलाये जाए तब तक कोई कार्य नही होगा। खम्बों और लाइट का कोई छोटा-मोटा मामला नही है। ये बहुत बड़ा घोटाला है, लाखो-करोड़ों रुपये जनता के हित के लिए आते है। खम्बों और लाइटो के धन का क्या होता हैं। कुछेक स्थानो पर लाइट लगा कर, बाकी सारे पैसो का घोटाला हो जाता है।                 


किशोर ने 7 वर्षीय बच्ची से किया दुष्कर्म

किशोर ने 7 वर्ष की मासूम बच्ची से की दरिंदगी,


चिल्लाने पर मुंह में ठूंसा गन्ना


शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के खुदागंज क्षेत्र में एक वहशी युवक ने कुकर्म के प्रयास में मासूम के साथ दरिंदगी की।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि राजपाल प्रजापति की पुत्री अपने घर से महज 500 मीटर की दूरी पर खेत पर सिला बीनने गई थी कि इसी दौरान खेत में छिपे बैठे अमित ने बालिका को गन्ना खिलाने के बहाने बुलाया और मना करने पर जबरन खेत में खींच लिया। युवक ने सात वर्षीया बालिका के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया और शोर मचाने पर उसके मुंह में गन्ना ठुस दिया तथा उसके गुप्तांग को भी गन्ने से क्षतिग्रस्त किया गया। बालिका की चीख पुकार सुनकर पड़ोस के खेत में काम कर रही उसकी बहन और मां पहुंच गयी लेकिन इस बीच आरोपी गन्ने की झाड़ी का फायदा उठाकर फरार हो गया।


लड़की ने आपबीती मां को बतलाई।


वहीं अपनी मां को दवा दिलाने खुदागंज आए रामपाल प्रजापति गांव की ओर जा रहे थे तो उन्हें रास्ते में उनकी पत्नी तथा पुत्री ने मिलकर घटना की जानकारी दी।


पीड़िता का पिता थाना खुदागंज पहुंचा उसने आपबीती सुनायी।


पुलिस ने आधे घंटे के भीतर आरोपी को धर दबोचा।


पकड़ा गया आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है जिस पर धारा 376 पास्को 3/4 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।               


चुनावी घोषणा आचार संहिता का उल्लंघन नहीं

रोशन प्रजापति


नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा जारी घोषणा पत्र में कोविड-19 का टीका मुफ्त देने का वादा करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है। आरटीआई कार्यकर्ता साकेत गोखले की शिकायत पर जवाब देते हुए आयोग ने कहा कि उसने पाया कि इस मामले में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ है। आयोग ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन नहीं पाया गया है।


               

आयकर विभाग की बड़े पैमाने पर छापेमारी

आयकर विभाग की बड़े पैमाने पर छापेमारी, सरकारी ठेकेदारों और कारोबारियों के ठिकानो पर दी दबि 3 करोड़ 21 लाख कैश बरामद 


पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के बीच आयकर विभाग ने राज्य के कई स्थानों पर सर्च और सर्वे के दौरान बड़े पैमाने पर कैश बरामद किया है। चुनाव आयोग ने ने शुक्रवार को आयकर विभाग की इस कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी है। चुनाव आयोग ने बताया कि आयकर विभाग ने इस अभियान में 3 करोड़ 21 लाख रुपये जब्त किए है। पटना, भागलपुर, पूर्णिया के चार सरकारी ठेकेदारों और गया के 8 कारोबारियों के यहां से की गई है। इसके अलावा गहने और प्रोपर्टी के कागज भी बरामद किए गए. आयकर विभाग की तरफ से 30 टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं। नालन्दा इंजीकॉन के पटना और हिलसा के 9 जगहों पर आयकर विभाग की टीमों ने छापेमारी की है। यह एजेंसी राज्य सरकार की नल-जल योजना पर काम करती है। आयकर विभाग की टीम ने कंपनी के मालिक विवेकानंद और ऑफिस की तलाशी ली है। यहां पर टीम को करोड़ों के लेनदेन के दस्तावेज मिले. जिसके बारे में पूछने पर टीम को संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया। भागलपुर, पूर्णिया और कटिहार में भी टीम ने दो सरकारी विभागों के यहां छापेमारी की है। भागलपुर और पूर्णिया में टीम ने 75 लाख से अधिक कैश की बरामदगी की है। ठेकेदारों और कारोबारियों के यहां छापेमारी के बाद केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि आयकर विभाग की टीमों ने 75 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता किया है। आयकर विभाग की टीम को कटिहार में भी 17 लाख रुपये मिले हैं। गया में स्टोन चिप्स के आठ कारोबारियों के अलग-अलग ठिकानों पर कार्यवाही की जा रही है।             


श्रद्धा की बेहद हॉट बैकलेस तस्वीरें शेयर की

फोटोग्राफर ने शेयर की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की बेहद हॉट बैकलेस तस्वीरें फैंस बोले कपड़ों से क्या दुश्मनी है।


मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। फिल्‍म तीन पत्‍ती से अपना बॉलीवुड सफर शुरू करने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की अदाओं से सब वाकिफ हैं। सोशल मीडिया पर इस वक़्त श्रद्धा की एक तस्वीर ने सनसनी मचा दी है। जी हां मशहूर फैशन फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने श्रद्धा की एक ऐसी तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो बेहद बोल्ड अंदाज़ में नज़र आ रही हैं। दरअसल डब्बू रतनानी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिछले फोटोशूट की एक सीरीज पोस्ट की है जिसमें सनी लियोन, श्रद्धा कपूर और शाहरुख खान जैसे स्टार्स भी शामिल हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने श्रद्धा की एक बैकलेस फोटो पोस्ट की है। जो अब खूब वायरल हो रही है। श्रद्धा का ये हॉट अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आ रहा है। डब्बू रतनानी के इस पोस्ट पर जमकर कमेंट भी आ रहे हैं। जहां सब लोग इस तस्वीर की तारीफ कर रहे हैं। वहीं एक यूजर ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा। इस फोटोग्राफर को कपड़ों से क्या दुश्मनी है। भाई
बता दें कि डब्बू रतनानी का हॉट कैलेंडर शूट हमेशा चर्चा में रहता है। हर कलाकार की ख्वाहिश भी होती है। डब्बू रतनानी के लिए पोज़ देना। श्रद्धा के वर्कफ्रंट पर बात करें तो वो जल्द ही बड़े पर्दे पर नागिन का रोल निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म का टाइटल नागिन होगा। इस सीरीज को विशाल फुरिया निर्देशित करेंगे और निखिल द्विवेदी इसके प्रोड्यूसर हैं।                 


सीआरपीएफ के जवान ने खुद को गोली मारी

शिवा यादव


सूकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से शनिवार की सुबह एक दुखद खबर सामने आई है। दोरनापाल में पदस्थ सीआरपीएफ के जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर की खुदकुशी कर ली है। जवान ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक जवान का नाम रोहित कमलकांता है, जो कि ओडिशा के झारसुगुड़ा का रहने वाला था। रोहित 2017 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था और दोरनापाल में सीआरपीएफ के 223 बटालियन में तैनात था।                       


पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा को सीएम की श्रद्धांजलि

रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।मुख्यमंत्री ने कहा है कि इंदिरा गांधी ने आजीवन गरीबों और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए प्रयास किया और देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। दूरदृष्टि और पक्के इरादे के साथ देश को नई दिशा प्रदान की।


जयंतीः किसान अधिकार दिवस मनाएगी कांग्रेस

रायपुर। वल्लभ भाई पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस किसान अधिकार दिवस के रुप में मनाएगी। कांग्रेस आज केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ सत्याग्रह भी करेगी। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर आज कांग्रेस किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाने जा रही है। कांग्रेसी आज दोपहर 12 बजे से रायपुर घड़ी चौक स्थित अंबेडकर मूर्ति के नीचे बैठकर केन्द्र सरकार के कृषि सुधार कानून के विरोध में सत्याग्रह करेंगे। इस कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित रहेंगे।
इससे पहले भी कांग्रेस केन्द्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में राज्यव्यापी प्रदर्शन कर चुकी है। बता दें कि केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में कांग्रेसियों ने किसानों और आमजनों से हस्ताक्षर कराएं हैं। इस हस्ताक्षर अभियान को एआइसीसी राष्ट्रपति को सौंपेगी।               


भाजपा-बसपा गठजोड़ का पर्दाफाश किया

भाजपा बसपा गठजोड़ का पर्दाफाश करने में सपा सफलः अखिलेश


लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच गठजोड़ का पर्दाफाश करने के लिये उन्होंने राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देने का फैसला किया था। जिसमें उनकी पार्टी पूरी तरह सफल रही है। आचार्य नरेन्द्र देव को श्रद्धाजंलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में निर्दल प्रत्याशी को समर्थन करने का मेरा मकसद था। कि बसपा और भाजपा के गठजोड़ के छिपे एजेंडे का पर्दाफाश किया जाये जिसमें पूरी सफलता मिली है।
उन्होंने कहा कि वह पहले से कहते आ रहे है। कि भाजपा और बसपा एक एजेंडे के तहत उत्तर प्रदेश में काम कर रही है। भाजपा ने जानबूझ कर एक सीट बसपा के लिये छोड़ी थी। ताकि मतदान की नौबत न आ सके लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी के नामांकन से मतदान जरूरी हाे रहा था। जिसके लिये जानबूझ कर नामांकन में गड़बड़ी कर निर्दलीय का पर्चा निरस्त कराया गया। गौरतलब है कि नौ नवम्बर को राज्यसभा की दस सीटों के लिये होने वाले चुनाव के लिये भाजपा आठ,सपा और बसपा एक एक प्रत्याशी के साथ मैदान में है। ऐसे में सभी उम्मीदवारों के निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है। सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज का पर्चा गलत नाम भरने की वजह से निरस्त कर दिया गया था। निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देने से भड़की बसपा प्रमुख मायावती ने सपा से इसका बदला लेने के लिये भाजपा से भी गठबंधन करने की चेतावनी दी थी।                       


एक्साइटेल का सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान

सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान्स, 399 रुपये में 100 एमबीपीएस की स्पीड


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। इंटरनैट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी एक्साइटेल ने मेगा ब्रॉडबैंड प्लान्स पेश कर दिए हैं। इन अफोर्डेबल्स प्लान्स में कंपनी 100 एमबीपीएस से लेकर 300 एमबीपीएस तक की स्पीड मुहैया कराएगी। फिलहाल कंपनी ने अपनी यह सर्विस 12 शहरों में शुरू की है। एक्साइटेल के प्लान्स की शुरुआती कीमत 399 रुपये है। हालांकि यदि आप पहली बार कनैक्शन ले रहे हैं। तो आपको सिक्योरिटी के तौर पर 2,000 रुपये जमा कराने होंगे, जोकि आपको कनैक्शन बंद करने पर वापिस मिल जाएंगे। खास बात यह है। कि इन सभी प्लान्स में प्रतिदिन इस्तेमाल की कोई सीमा नहीं है। एक्साइटेल के मुताबिक 399 रुपये वाले प्लान में आपको 100 एमबीपीएस की इंटरनैट स्पीड मिलेगी। एक्साइटेल कंपनी ने अपनी सेवा को फिलहाल देश के 12 शहरों में ही उपलब्ध किया है। जिनमें दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, बंगलूरू विजयवाड़ा, कानपुर, लखनऊ, जयपुर, प्रयागराज, झांसी, विशाखापट्टनम और गुंटूर आदि शामिल हैं। कंपनी का कहना है। कि वर्ष 2021 के अंत तक 50 से अधिक शहरों में कंपनी की इंटरनैट सेवा उपलब्ध हो जाएगी।             


आज से बदल जाएंगे जिंदगी से जुड़े यह नियम

कल से बदल जाएंगे आपकी जिंदगी से जुड़े ये नियम।


नई दिल्ली। देशभर में कल से रोजमर्रा की कई चीजों के नियम बदलने जा रहे हैं। इसमें से कुछ ऐसे बदलाव भी हैं। जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। इसीलिए आज हम आपको इससे जुड़ी जानकारियां दे रहे हैं। ऐसे में अगर इनपर ध्यान नहीं दिया तो आपको नुकसान हो सकता है। बता दें कि 1 नवंबर यानी रविवार से रसोई गैस के सिलेंडर से लेकर ट्रेनों के टाइम टेबल तक सबकुछ बदलने वाला है।
एलपीजी डिलिवरी का बदलेगा नियम।
एक नवंबर से एलपीजी सिलेंडर की डिलिवरी का नियम बदल जाएगा। तेल कंपनियां एक नवंबर से डिलिवरी ऑथेंटिकेशन कोड ( डीएसइ) सिस्टम लागू करेंगी। यानी गैस की डिलिवरी से पहले उपभोक्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। जब सिलेंडर आपके घर आएगा तो उस ओटीपी को डिलिवरी ब्वॉय के साथ शेयर करना होगा। जब ओटीपी सिस्टम से मैच होगा तभी आपको सिलेंडर की डिलिवरी होगी।
इंडेन गैस ने बदला बुकिंग का नंबर
अगर आप इंडेन के ग्राहक हैं। तो आज से अब आप पुराने नंबर पर गैस बुक नहीं करा पाएंगे। इंडेन ने अपने एलपीजी ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर गैस बुकिंग करने के लिए नया नंबर भेजा है। अब इंडेन गैस के देश भर के ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस भेजना होगा।
बदल जाएंगे गैस सिलेंडर की कीमतें
बता दें देश की सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं। कीमतों में इजाफा भी हो सकता है। और राहत भी मिल सकती है। ऐसे में 1 नवंबर को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है। अक्टूबर में ऑयल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। ट्रेनों का बदलेगा टाइम टेबल
ट्रेन से सफर करने वालों के लिए यह जरूरी खबर है। 1 नवंबर से भारतीय रेल पूरे देश की ट्रेनों के टाइम टेबल को बदलने जा रही है। 1 नवंबर से ट्रेनों का नया टाइमटेबल जारी हो जाएगा। इस कदम से 13 हजार यात्री और 7 हजार मालभाड़ा ट्रेनों के टाइम बदल जाएंगे। देश की 30 राजधानी ट्रेनों के टाइम टेबल भी 1 नवंबर से बदल जाएंगे। वहीं, 1 नंवबर से प्रत्येक बुधवार को छोड़कर चंडीगढ़ से न्यू दिल्ली के बीच तेजस एक्सप्रेस चलेगी। एसबीआई बचत खातों पर कम ब्याज मिलेगा
1 नवंबर से एसबीआई के भी कुछ अहम नियमों में बदलाव होने जा रहा है। एसबीआई के बचत खातों पर कम ब्याज मिलेगा। अब 1 नवंबर से जिन सेविंग्स बैंक अकाउंट में 1 लाख रुपए तक की राशि जमा है। उस पर ब्याज की दर 0.25 परसेंट घटकर 3.25 परसेटं रह जाएगी।


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...