शनिवार, 31 अक्तूबर 2020

जयंतीः किसान अधिकार दिवस मनाएगी कांग्रेस

रायपुर। वल्लभ भाई पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस किसान अधिकार दिवस के रुप में मनाएगी। कांग्रेस आज केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ सत्याग्रह भी करेगी। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर आज कांग्रेस किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाने जा रही है। कांग्रेसी आज दोपहर 12 बजे से रायपुर घड़ी चौक स्थित अंबेडकर मूर्ति के नीचे बैठकर केन्द्र सरकार के कृषि सुधार कानून के विरोध में सत्याग्रह करेंगे। इस कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित रहेंगे।
इससे पहले भी कांग्रेस केन्द्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में राज्यव्यापी प्रदर्शन कर चुकी है। बता दें कि केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में कांग्रेसियों ने किसानों और आमजनों से हस्ताक्षर कराएं हैं। इस हस्ताक्षर अभियान को एआइसीसी राष्ट्रपति को सौंपेगी।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

उत्तराखंड: कुल 80327 लोगों ने पंजीकरण कराया

उत्तराखंड: कुल 80327 लोगों ने पंजीकरण कराया पंकज कपूर  ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुक्रवार को भी दुश्वारियों भरा रहा। दिन भर में क...