शनिवार, 10 अक्तूबर 2020

गूगल एप ने लॉन्च किए 6 नए फीचर्स

गूगल ने लॉन्च किए 6 नए फीचर्स, ऐसे करे उपयोग


नई दिल्ली। गूगल ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए 6 नए फीचर्स जारी कर दिए हैं। ये फीचर्स ना केवल नए बल्कि पुराने वर्जन्स में भी आएंगे। ये नए एंड्रॉयड फीचर्स गूगल असिस्टेंट डुओ फोन ऐप और बाकियों के लिए पेश किए गए हैं।
गूगल असिस्टेंट से शुरुआत करें तो अब आप इसे अपने स्मार्टफोन में ऐप्स को ओपन और सर्च करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर बात करें तो आप हे गूगल चेक न्यूज ऑन ट्विटर ऐसा कह सकते हैं। इन कमांड्स को कस्टमाइज भी किया जा सकता है। गूगल असिस्टेंट के इस फीचर को आप आज से ही इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल ने अपने वीडियो कॉलिंग ऐप में अब स्क्रीन शेयरिंग इनेबल कर दिया है।डुओ ऐसे में अब Duo से वीडियो कॉलिंग के दौरान आप अपने फोन की स्क्रीन शेयर कर सकते हैं। साथ ही गूगल ने वीडियो मैसेज के लिए ऑटोमैटिक कैप्शन्स भी ऐड किए हैं। ये उनके ज्यादा काम आएगा जिन्हें सुनने में दिक्कत है।
गूगल ने पिछले महीने ये घोषणा की थी। कि कंपनी का फोन ऐप स्पैम कॉलर्स को रोकेगा और आपको ये बताएगा कि कौन कॉल कर रहा है। गूगल अब इस फीचर को एंड्रॉयड 9 और इससे ऊपर के वर्जन में चलने वाले सारे एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए ला रहा है। जिनके पास गूगल फोन ऐप बाय डिफॉल्ट नहीं है। वो प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
एंड्रॉयड में एक नया फीचर ‘साउंड नोटिफिकेशन भी ऐड किया गया है। ये आपको आपके आसपास की महत्वपूर्ण और अलार्मिंग नॉयजेज के लिए अलर्ट भेजेगा साउंड नोटफिकेशन्स आपके आसपास फायर अलार्म, डोर नॉकिंग या किसी हाउसहोल्ड अप्लायंस की बीपिंग डिेटेक्ट करते ही फ्लैश और वाइब्रेट होंगे और पुश नोटिफिकेशन्स सेंड करेंगे. इसे वियर OS स्मार्टवॉच पर भी सेट किया जा सकता है और ये लाइव ट्रांसक्राइब ऐप के साथ उपलब्ध है.
कॉग्निटिव डिसेबिलिटी और एज-रिलेटेड कंडीशन वाले लोगों के लिए गूगल के एक्शन ब्लॉक ऐप का उपयोग अब शॉर्ट फ्रेज कम्यूनिकेट करने के लिए किया जा सकता है। एक्शन ब्लॉक को हजारों पिक्चर कम्यूनिकेशन सिंबल के साथ अपडेट भी किया गया है। साथ ही गूगल ने ऐप में जापानी, फ्रेंच जर्मन और इटैलियन के लिए सपोर्ट भी ऐड किया है। 
नए क्रोमकास्ट की लॉन्चिंग के साथ गूगल टीवी को पेश किया गया था। गूगल, प्ले मूवीज एंड टीवी को गूगल टीवी में रिब्रांड कर रहा है। अब अपडेटेड ऐप को यूएस में एंड्रॉयड फोन्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है । गूगल ने यूआई को अपडेट किया है।           


रूस के प्रयास से टला 'विश्वयुद्ध' का खतरा

रूस के प्रयास से टल गया विश्वयुद्ध का खतरा अर्मेनिया-अजरबैजान में बनी सहमति


मॉस्को। कोरोना संकट के बीच दुनिया पर मंडरा रहा विश्व युद्ध का खतरा रूस के प्रयासों से टल गया है। अर्मेनिया  और अजरबैजान पिछले कई दिनों से जारी युद्ध रोकने पर सहमत हो गए हैं। आज दोपहर से दोनों तरफ से गरज रहीं तोपें खामोश हो जाएंगी, यदि दोनों देशों में सहमति नहीं बनती तो आने वाले दिनों में स्थिति विकराल हो सकती थी। क्योंकि कई देश इस लड़ाई में कूदने की तैयारी कर रहे थे। मॉस्को में चल रही थी बातचीत
विवादित क्षेत्र को लेकर अर्मेनिया और अजरबैजान में छिड़ी जंग को खत्म करने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुनित) ने दोनों देशों के विदेश मंत्रियों को मॉस्को आमंत्रित किया था। दोनों पक्षों में हुई मैराथन बातचीत के बाद आखिरकार युद्ध रोकने पर सहमति बन गई है।               


अब सीएम योगी की भी होगी 'सुरक्षा व्यवस्था'

पीएम की तर्ज पर अब होगी सीएम योगी की सुरक्षा व्यवस्था।


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा और चुस्त-दुरुस्त होगी। शुक्रवार शाम यूपी कैबिनेट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा-व्यवस्था की तर्ज पर सीएम योगी की सुरक्षा में अहम बदलाव किया गया है। कैबिनेट बाई सर्कुलेशन संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। अब प्रधानमंत्री के काफिले की तरह मुख्यमंत्री के काफिले में सुरक्षा वाहनों की कतार में चलने वाले अतिरिक्त वाहन की पोजीशन बदली जाएगी मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए शासन द्वारा अनुमोदित ग्रीन बुक (संशोधित संस्करण 2017) के निर्देशों के क्रम में उनकी सुरक्षा फ्लीट की संरचना तय की हुई है। कैबिनेट ने इस वर्तमान संरचना क्रम में परिवर्तन करने का फैसला किया है।
दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर खुफिया एजेंसियां पूर्व में कई अलर्ट जारी कर चुकी है। जिनके बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा-व्यवस्था को और सुदृढ़ किया गया है। मुख्यमंत्री को आतंकी खतरे की आशंका को देखते हुए उनकी सुरक्षा की समय-समय पर समीक्षा की जाती रही है। इससे पहले पिछले दिनों लोक भवन स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय के शीशे बुलेट प्रूफ करने का फैसला लिया गया था. यह सुरक्षा प्लान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सुझाव पर तैयार किया गया था।
इसी तरह गोरखनाथ मंदिर स्थित उनके आवास की सुरक्षा व्यवस्था भी और पुख्ता की गई है। वहां सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। साथ ही बैरियर भी बढ़ाए गए हैं। इससे मंदिर और परिसर में स्थित योगी आदित्यनाथ के आवास की सुरक्षा और पुख्ता हो गई है। इससे पहले केंद्र की एसपीजी सुरक्षा की तर्ज पर अब यूपी में स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप का गठन किया गया था। इसमें पीएसी और एटीएस के कमांडो शामिल किए गए थे।                   


फेफड़ों में कोरोना महामारी का बहुत खतरा

सावधानः कोरोना से रिकवरी के बाद फेफड़ों में इस भयंकर बीमारी का खतरा।


नई दिल्ली। कोविड-19 का जड़ से इलाज एक आदर्श वैक्सीन से ही संभव है। लेकिन अगर डॉक्टर की सलाह पर कोरोना मरीजों को दवाएं और एंटीबायोटिक्स ना दी जाएं तो आगे चलकर वे पल्मोनरी फाइब्रोसिस जैसी खतरनाक बीमारी का शिकार हो सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस फेफड़ों को बड़ी तेजी से डैमेज करता है, जिससे आगे चलकर फाइब्रोसिस का खतरा पैदा हो सकता है।
हाल ही में मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी को फेफड़ों में समस्या के चलते एम्स में दाखिल किया गया था। कोरोना इंफेक्शन से रिकवरी के बाद पता लगा कि वह फाइब्रोसिस का शिकार हो चुके हैं। पल्मोनरी फाइब्रोसिस एक गंभीर बीमारी है जिसमें फेफड़े के टिशू (ऊतक) क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। टीबी हॉस्पिटल मेडिकल सुप्रीटेंडें डॉक्टर एके श्रीवास्तव कहते हैं कि फाइब्रोसिस फेफड़ों के क्षतिग्रस्त होने का आखिरी स्टेज है। कोरोना वायरस मुख्य रूप से इंसान के फेफड़ों को खराब करता है, इसलिए रिकवरी के बाद भी लोगों को डॉक्टर्स की सलाह पर इसकी दवाएं लेना जारी रखना चाहिए।
डॉ. श्रीवास्तव कहते हैं, ‘कोविड-19 के इलाज के दौरान डॉक्टर्स को मरीजों के फेफड़ों की रक्षा करनी होती है।कोरोना से रिकवरी के बाद मरीज को रेगुलर गाइडेंस के लिए डॉक्टर के संपर्क में रहना चाहिए ताकि फेफड़ों के बचाव और उसके नॉर्मल फंक्शन को समझा जा सके. इसके अलावा डॉक्टर की देख-रेख में एंटीबायोटिक्स, स्टेरॉयड या संबंधित दवाओं को नियमित रूप से लेना चाहिए.’
पल्मोनरी फाइब्रोसिस पर्मानेंट पल्मोनरी आर्किटेक्चर डिस्टॉर्शन या लंग्स डिसफंक्शन से जुड़ी समस्या है। कोविड-19 के मामले में फेफड़े वायरस से खराब होते हैं, जो बाद में फाइब्रोसिस की वजह बन सकता है। हालांकि यह बीमारी कई और भी कारणों से हो सकती है। ये रेस्पिरेटरी इंफेक्शन, क्रॉनिक डिसीज, मेडिकेशंस या कनेक्टिव टिशू डिसॉर्डर की वजह से हो सकती है।
पल्मोनरी फाइब्रोसिस में फेफड़े के आंतरिक टिशू के मोटा या सख्त होने की वजह से रोगी को सांस लेने में काफी दिक्कत होती है। धीरे-धीरे मरीज के खून में ऑक्सीजन की कमी आने लगती है। यह स्थिति बहुत गंभीर हो सकती है। अधिकांश मामलों में डॉक्टर इसके कारणों का पता नहीं लगा पाते हैं। इस कंडीशन में इसे इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस कहा जाता है।
डॉक्टर्स कहते हैं कि पल्मोनरी फाइब्रोसिस घातक एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम कोरोना वायरस-2 ,(एसएआरएस- सीओवी-2) को ज्यादा गंभीर बना सकता है। इम्यून सिस्टम पैथोजन से जुड़े अणुओं का इस्तेमाल कर वायरस की पहचान करता है, जो एंटीजन-प्रेजेंटिंग सेल (एपीसी) रिसेप्टर्स के साथ संपर्क कर डाउनस्ट्रीम सिग्नलिंग को ट्रिगर करते हैं ताकि एंटीमाइक्रोबियल और इनफ्लामेटरी फोर्सेस को रिलीज किया जा सके। बता दें कि पूरी दुनिया में अब तक कोरोना के साढ़े तीन करोड़ से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। अकेले अमेरिका में इस वक्त 78 लाख से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है। अमेरिका के बाद भारत में 69 लाख कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस भयंकर बीमारी से देश में अब तक कुल 1,07,450 लोगों की मौत हो चुकी है।               


24 घंटे में 73,272 नए मामले दर्ज किए

भारत में कोरोना: 24 घंटे में 73,272 नए मामले और 926 मौतें, देखें पूरा अपडेट


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 लाख तक पहुंच गई है। नए मामलों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ ही एक्टिव केस की संख्या में लगातार गिरावट भी जारी है। नए संक्रमण से ज्यादा ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। देश में पिछले 24 घंटों में 73,272 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और 82,753 मरीज ठीक भी हुए हैं। हालांकि 926 मरीजों की जान भी चली गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 69 लाख 79 हजार हो गई है। इनमें से एक लाख 7 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या घटकर 8 लाख 83 हजार हो गई और कुल 59 लाख 88 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या छह गुना ज्यादा है। देश में लगातार तीन हफ्तों से नए रिकवरी केसों की संख्या, नए कोरोना केसों से अधिक आ रही है।  राजधानी: दिल दहलाने वाली घटना गद्दे में दबने से मासूम भाई-बहन की मौत ढूंढते रह गए परिजन ICMR के मुताबिक, 9 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 8 करोड़ 57 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। जिनमें से 11 लाख 64 हजार सैंपल की टेस्टिंग कल की गई। पॉजिटिविटी रेट करीब सात फीसदी है। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में एक्टिव केस देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है।              


महानिरीक्षक परिक्षेत्र ने थाने का निरीक्षण किया

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा 'समाधान दिवस' के अवसर पर जनपद प्रयागराज के थाना कर्नलगंज भ्रमण/निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीसीटीएनएस रूम, कार्यालय रूम, बंदीगृह एवं अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। थाना परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु थाना प्रभारी/ कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। ततपश्चात पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रेंज द्वारा 'समाधान दिवस' के ही अवसर पर जनपद के थाना सोराव का भी भ्रमण/निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 'कोविड हेल्प डेस्क' कार्यालय सीसीटीएनएस, रूम बंदीगृह एवं अभिलेखों का निरीक्षण किया गया तथा शिकायतकर्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।       


शिक्षा प्रभावित होने पर छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन

प्रयागराज के बालसन चौराहे पर छात्र एवं छात्राओं ने किया प्रदर्शन


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। कोरोना महामारी के चलते सभी संस्थानो, विश्वविद्यालय, द्वारा विद्यार्थियों का एक सेमेस्टर जो लॉकडाउन के वजह से प्रभावित हुआ, प्रोन्नत किया गया है।2018 की बैच वालो को जिनकी फर्स्ट या सेकंड सेमेस्टर में एक भी बैक हो चाहे वह 1 नम्बर से ही क्यों न हो, उनका थर्ड सेमेस्टर प्रमोट नही किया जा रहा है। जबकि बाकी अन्य कोर्सेज, सभी को प्रमोट किया गया है। वहाँ ऐसा नियम लागू नहीं है सभी को प्रमोट किया गया।               


जांच अभियान, यातायात में सबको आराम

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


सावधान थाना बहादुरगढ़ प्रभारी नीरज कुमार ऐक्सन मूड में


हापुड़। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के हर  नियुक्त चैकिंग पाइंट पर बहादुरगढ़ पुलिस तैनात। थाना बहादुरगढ़ प्रभारी नीरज कुमार का लगातार हर पोइंट पर नजर और संदिग्ध वाहनों की जबरदस्त चैकिंग। थाना प्रभारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चैकिंग अभियान चलता रहता है।
आवाम को किसी तरह से परेशानी नहीं होने दी जाएगी। लेकिन जनता की सुरक्षा हमारा दायित्व इतना ही नहीं, संक्रमण के चलते अपनी ही सुरक्षा में मास्क न लगाने वालों पर चालान के रुप में कार्यवाही होगी।             


पुलिस टीम पर चाकू से हमला किया, 2 अरेस्ट

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


पुलिस टीम पर चाकू से हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा


हापुड़। जनपद के थाना कोतवाली पिलखुवा को मिली बड़ी सफलता। पुलिस टीम द्वारा दो आरोपियों को 2 किलो 500 ग्राम डोडा के साथ किया गिरफ्तार। पुलिस टीम पर धारदार हथियार से हमला करने वाली शातिर महिला सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार 307 में वांछित चल रहे अपराधी थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह की टीम को उस समय सफलता प्राप्त हुई। जब उपनिरीक्षक राम समझ राणा  अपने सहयोगियों के साथ रेलवे स्टेशन के सामने हाईवे से एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया जब उनके कब्जे से 2 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ डोडा पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार की गई महिला एक कुख्यात तस्कर है तथा गिरफ्तार अभयोक्त गण द्वारा थाना पिलखुवा पर तैनात कांस्टेबल 304 कमर मोहम्मद को दिनांक 9 अक्टूबर 2020 की रात्रि को उस समय चाकू मारकर घायल किया जब वह मादक पदार्थ तस्करी  की सूचना पर कॉन्स्टेबल विनय कुमार के साथ दबिश देने गए थे तो बहा उपस्थित महिला शबनम ने चाकू से कॉन्स्टेबल कमर मोहम्मद के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। अफरोज उर्फ शबनम पत्नी राजेंद्र निवासी मोहल्ला रामपुरा थाना पिलखुवा जनपद हापुड़, सलमान उर्फ जावेद पुत्र साकिर निवासी मोहल्ला रामपुरा थाना व कस्बा जनपद हापुड़ जिले के निवासी है तथा पुलिस को गिरफ्तारी के बाद इनके पास से 2 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ डोडा प्राप्त हुआ। गिरफ्तार करने वाली टीम ने उपनिरीक्षक राम समझ राणा, कांस्टेबल योगेंद्र कुमार, कांस्टेबल सुमित कुमार, कांस्टेबल बबीता रानी, कांस्टेबल दिपीका का सहयोग रहा।           


48 घंटेः आकाश हत्याकांड का खुलासा किया

अतुल त्यागी


हापुड़। पुलिस ने तीन दिन पूर्व हुए आकाश हत्याकांड के दो हत्यारोपियों को गिरफ़्तार किया। पुलिस ने हत्या में प्रयक्त तमंचा भी बरामद किया। तीन दिन पूर्व मोहल्ला इन्द्रगढ़ी में गोली मारकर की गई थी आकाश की हत्या। पुलिस ने हत्यारोपी मोनू उर्फ़ डागा व विकास उर्फ़ गोलू निवासी मोहल्ला इन्द्रगढ़ी को देवनंदनी पुल के नीचे से किया गिरफ़्तार। थाना प्रभारी सुमन कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने की गिरफ़्तारी। सीओ वैभव पांडे ने प्रेसवार्ता कर किया हत्याकांड का खुलासा।


हापुड़ पुलिस को 1 बार फिर मिली सफलता

जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली पुलिस को मिली सफलता।


अतुल त्यागी
हापुड़। पिलखुवा पुलिस ने पुलिस पर हमला और बदसलूकी करने वाले वांछित अभियुक्त को दस घंटे के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इतना ही नहीं, पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से अबैध असलाह भी बरामद किया। पिलखुवा पुलिस को मिली सफलता।                                       


एचडीएफसी ने कई कर्ज़ो पर दी भारी छूट

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारत से सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी ने त्यौहारों को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बंपर ऑफर दिया है। इसके तहत अर्ध शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों और किसानों को ट्रैक्टर से लेकर मोटर साइकिल और गोल्ड लोन पर भारी छूट दी जा रही है। ये ऑफर शुक्रवार से लागू हो गया है। एचडीएफसी बैंक ने ‘त्यौहारी धमाका ऑफर’ हर साल की तरह इस साल भी शुरू किया है, हालांकि इस साल भारत सरकार के कॉमन सर्विस सेंटर नेटवर्क से गठजोड़ किया गया है, ताकि बैंक देश के कोने कोने तक पहुंच सके और इसका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी ले सकें। ये ऑफर अर्ध शहरी क्षेत्रों के लिए भी है। एचडीएफसी बैंक ने अपनी इस योजना के तहत भारी छूट देने की पेशकश की है। ताकि लोग कार, ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल लोन लेकर अपने सपनों को पूरा कर सकें।इसमें सीएससी के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 1.2 लाख पंजीकृत व्यवसायी भी यह सुविधा प्रदान कर सकेंगे। यही नहीं, बैंक से जुड़े 3000 से ज्यादा स्थानीय कारोबारी भी ये सुविधा बैंक की तरफ से प्रदान करेंगे। इसके तहत 5-15% तक की छूट दी जाएगी।
एचडीएफसी बैंक से लोन लेने के इच्छुक लोग स्थानीय सीएससी पहुंचकर योजना का लाभ उठा सकेंगे। इस योजना के तहत प्रोसेसिंग फीस पर छूट मिलेगी, तो ईएमआई पर भी राहत मिलेगी। यही नहीं, समय से पहले लोन भरने वालों को भी छूट मिलेगी। एचडीएफसी बैंक अपने इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को शून्य प्रोसेसिंग फीस पर लोन देगा। यही नहीं, सिर्फ 1999 के डाउन पेमेंट पर भी लोन मिल सकेगा। वहीं, शुरुआती 6 महीनों तक ईएमआई  पर 25% की छूट मिल सकेगी।किसान गोल्ड लोन योजना के तहत प्रोसेसिंग फीस आधी कर दी गई है। ये ऑफर एचडीएफसी बैंक के 30 सितंबर से चल रहे ऑफर का 2.0 वर्जन कहा जा रहा है।             


हरियाणा में पंचायती चुनाव की तैयारियां

हरियाणा में पंचायती चुनाव की तैयारियां शुरु, निर्वाचक अधिकारी नियुक्त


राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2021 के लिए मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) एवं उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता सूची तैयार करने के लिए हरियाणा पंचायती निर्वाचन नियम 1994 के नियम 2 डी के अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा अधिसूचना के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला निर्वाचक (इलेक्ट्रोल)अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उपायुक्त ने जारी आदेश में झज्जर खंड के लिए एसडीएम झज्जर शिखा, बहादुरगढ़ खंड के लिए एसडीएम बहादुरगढ़ हितेंद्र शर्मा, बादली खंड के लिए एसडीएम बादली विशाल कुमार, बेरी खंड के लिए एसडीएम बेरी रविंद्र कुमार, साल्हावास खंड के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डा. सुभिता ढाका, माछरौली खंड के लिए नगराधीश प्रवीण कुमार तथा मातनहेल खंड के लिए जिला राजस्व अधिकारी निर्मल दहिया को जिला निर्वाचक (इलेक्ट्रोल)अधिकारी नियुक्त किया है। उक्त सभी खंडों में संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सहयोगी रहेंगे।हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश  में निकट भविष्य में होने वाले नगर निगम और नगर परिषद के आम चुनाव तथा नगर पालिकाओं के उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 सितंबर, 2020 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची को बूथों और वार्डों के अनुसार वितरित और अपडेट करने के लिए कार्यक्रम जारी किया है।               


एकजुट नहीं एनडीए, सिंबल वापस किया

जमीन पर एकजुट नहीं है। एनडीए अंतर्विरोध देख जेडीयू उम्मीदवार ने सिंबल वापस किया


अविनाश श्रीवास्तव


पटना। विधानसभा चुनाव में एनडीए की एकजुटता को लेकर बीजेपी और जेडीयू के नेता चाहे लाख दावे कर रहे हो,लेकिन जमीनी स्तर पर या एकजुटता गायब दिख रही है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि खुद जेडीयू की तरफ से उम्मीदवार बनाए गए पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा ने कहा है। मनोज कुशवाहा को मीनापुर विधानसभा सीट से जेडीयू ने उम्मीदवार बनाया। मनोज कुशवाहा तीन दिनों तक मीनापुर में जनसंपर्क अभियान भी करते रहे। लेकिन एनडीए के अंदर अंतर्विरोध देखकर आखिरकार उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला कर लिया
सिंबल वापस। मनोज कुशवाहा आज मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपना सिंबल वापस करेंगे। फर्स्ट बिहार ने इस मसले पर मनोज कुशवाहा से विस्तार से बातचीत की है। मनोज कुशवाहा ने कहा है। कि जब मीनापुर पहुंच कर उन्होंने जमीन की सच्चाई देखी तो उनके होश उड़ गए ना केवल बीजेपी के कार्यकर्ता उनके विरोध में खड़े हैं। बल्कि जेडीयू के भी उन नेताओं और कार्यकर्ताओं के अंदर विरोध है। जो वहां से टिकट चाहते थे। मनोज कुशवाहा ने कहा है। कि वह कुढ़नी विधानसभा सीट से सिंबल चाहते थे। लेकिन बीजेपी की सेटिंग सीट होने के कारण वहां से पार्टी ने उम्मीदवार नहीं बनाया। नीतीश कुमार  के दबाव में मैं चुनाव लड़ने के लिए मीनापुर गया लेकिन अब मुझे पता चला कि वहां एनडीए एकजुट नहीं है।
बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं कर रहे सहयोग
मनोज कुशवाहा 2015 के विधानसभा चुनाव में कुढ़नी सीट से जदयू के उम्मीदवार थे लेकिन उन्हें बीजेपी के उम्मीदवार केदार प्रसाद से हार का मुंह देखना पड़ा. तब नीतीश कुमार महागठबंधन के हिस्से में थे। लेकिन अब सीटिंग सीट होने के कारण बीजेपी के पाले में कुढ़नी विधानसभा सीट है। ऐसे में मनोज कुशवाहा को मीनापुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए भेजा गया। लेकिन अब कुशवाहा ने चुनाव लड़ने से पहले ही हाथ खड़े कर दिए हैं। फर्स्ट बिहार ने जब उनसे एनडीए की एकजुटता को लेकर सवाल पूछा तो उनका कहना था। कि बिहार में एनडीए के अंदर एकजुटता की कमी हार का बड़ा कारण बन सकती है। मनोज कुशवाहा ने कहा कि अब कुढ़नी की जनता के निर्देश पर वह तय करेंगे कि निर्दलीय चुनाव लड़ा जाए या नहीं।             


टिकट रिजर्वेशन के नियमों में किया बदलाव

रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत, टिकट रिजर्वेशन के नियमों में किया बड़ा बदलाव


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। अब रेल यात्री रिजर्वेशन ट्रेन के चलने के 30 मिनट पहले तक कर सकेंगे। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। ट्रेन के समय से 30 मिनट पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार होगा। नया नियम आज से लागू हो रहा है। रेलवे की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि कोरोना संक्रमण काल के चलते नियमों में बदलाव किया गया है। पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन खुलने के चार घंटे पहले होता था। जिसके बाद इंटरनेट या PRS सिस्टस के जरिये बुकिंग होती थी। जिसमें पहले आओ, पहले पाओ आधार पर होती थी।
दूसरा रिजर्वेशन चार्ज ट्रेन खुलने के 30 ​से 5 मिनट पहले तक तैयार किया जाता था। इस दौरान रिफंड नियमों के तहत पहले से बुक किए गए टिकटों को कैंसिल कराने की भी अनुमति होती थी। कोरोना वायरस महामारी की वजह से दूसरे रिजर्वेशन चार्ट के नियमों में बदलाव गया था। लेकिन दोबारा से नियम में बदलाव करते हुए, अब फिर से दूसरा रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन छूटने के समय से 30 मिनट पहले बनेगा।
दूसरे चार्ट तैयार होने से पहले टिकट बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन या फिर PRS टिकट काउंटर पर उपलब्ध रहेगी। ट्रेन छूटने से 30 मिनट पहले चार्ट बनाने की तकनीक को बहाल करने के लिए रेल सूचना प्रणाली केंद्र (क्रिस-CRIS) सॉफ्टवेयर में आवश्यक संशोधन कर दिया है।                


बरोदाः भाजपा-जजपा मिलकर लड़ेगी चुनाव

बरोदा में भाजपा-जजपा मिलकर लड़ेगी चुनाव, जानिये क्या होगा सिंबल ?


बरोदा। उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरु कर दी है। यह चुनाव सभी राजनीतिक दलों के लिए नाक का सवाल बन गया है। बरोदा चुनाव को लेकर सत्तारुढ़ भाजपा और जजपा ने भी पूरी तैयारी कर ली है। दोनों पार्टियों ने मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में शुक्रवार को हुई बैठक में इसका फैसला लिया गया।बैठक में फैसला किया गया कि बरोदा के उपचुनाव में भाजपा और जजपा एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और यहां पर भाजपा के सिंबल पर ही केंडीडेट को उतारा जाएगा। आज केंडीडेट के नाम को लेकर चुनाव समिति की बैठक होगी। जिसके बाद कुछ नामों को फाइनल किया जाएगा। भाजपा के अलावा कांग्रेस की तऱफ से भी चुनाव लड़ने के लिए नेताओं से आवेदन मांगे गए थे, जिसमें कांग्रेस को पूर्व विधायक स्व. श्रीकृष्ण हुड्डा के बेटे जीता हुड्डा, पुत्रवधू समेत 30 लोगों ने आवेदन किया है। अब हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का पैनल इन नामों पर चर्चा करेंगे और उसके बाद केंद्रीय हाइकमान को नाम भेजा जाएगा।
आपको बता दें कि बरोदा में 3 नवंबर को उपचुनाव होना है। यहां पर 10 नवंबर को मतगणना होगी। इससे पहले चुनावी प्रक्रिया शुरु होने वाली है। ऐसे में राजनीतिक दलों के साथ साथ चुनाव आयोग के अधिकारियों ने भी अपनी पूरी तैयारी कर दी है।               


खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 लोगों की मौत

सड़क हादसाः खड़ें ट्रक से टकराई कार चार लोगो की मौत भीषण सड़क हादसा


बिलासपुर-रायपुर। नेशनल हाइवे पर एक कार खड़ी ट्रक से टकरा गई। जिसमें चार लोगो की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से घायलों को उपचार के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार घटना सरगांव थाना चौकी के बरमदेव ढाबा के पास की है। घाटन उस वक्त की है। जब रायपुर निवासी एक परिवार कार में बिलासपुर से अपने घर रायपुर लौट रहा था। इसी सरगांव के बरमदेव ढाबा के पास एक राहगीर को बचाने के चक्कर मे सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराया। हादसे में एक राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार सभी 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए बिलासपुर के सिम्स में भर्ती कराया गया। जहां 3 लोगो की उपचार के दौरान मौत हो गई और 2 और लोगों की हालात गंभीर है।               


युवती से बात करने पर युवक की पीटकर हत्या

दिल्ली में अल्पसंख्यक समुदाय की युवती से बात करने पर युवक की पीट-पीट कर हत्या


नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक हिन्दू युवक को अल्पसंख्यक समुदाय की युवती से बात करने पर युवती के परिजनों ने बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला। बुधवार शाम को आदर्श नगर में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने हत्यारोपी दो लोगों को गिरफ्तार कर तीन नाबालिगों को भी हिरासत में ले लिया है। ये सभी किशोरी के नजदीकी रिश्तेदार हैं। अंकित सक्सेना की हत्याकांड की तरह से ही यह केस भी सामने आया है। मृतक राहुल बीए सेकेंड ईयर का छात्र बताया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने 5 लोगों को पकड़ा है।
न्यूज़ 18 के अनुसार 18 साल का राहुल आदर्श नगर इलाके में रहता था। वह डीयू के एसओएल से बीए सेकंड ईयर की पढ़ाई करने के साथ ही ट्यूशन पढ़ाता था। जबकि उसके पिता संजय पेशे से ड्राइवर हैं। राहुल की मां रेनू ने बताया कि घटना के दिन राहुल को फ़ोन करके ट्यूशन की बात करने घर से बुलाया गया था। घर से कुछ दूरी पर राहुल के साथ मारपीट की गयी। राहुल को इतना ज्यादा पीटा गया कि बुधवार देर ही राहुल की मौत हो गयी। राहुल की मां ने बताया कि राहुल ट्यूशन पढ़ाता था। राहुल की मां बोलीं- ऐसे कोई किसी को मारता है क्या
राहुल की मां रेनू का कहना है। कि राहुल की बहुत सारे लोगों से बात होती थी। लेकिन किसी से बात करने पर ऐसे कोई किसी को मार सकता है। क्या। राहुल की दादी का रो-रोकर बुरा हाल है। राहुल के पिता संजय ने कहा कि पुलिस ने 5 लोगों को पकड़ा है। जबकि मारने वाले करीब 15 लोग थे। उन सभी को गिरफ्तार किया जाए। राहुल के पिता ने बताया कि कुछ लोगों ने बताया कि लड़की भी आयी थी। उसी के फ़ोन से कॉल करके राहुल को बुलाया गया था। इस मामले में लड़की से भी पूछताछ होनी चाहिए। चाचा बोले - शाम तक इलाज चला और रात को हो गई मौत। राहुल के चाचा धर्मपाल ने बताया कि बुधवार को एक शख्स ने आकर उनके भतीजे की पिटाई के बारे में बताया। मौके पर पहुंचकर किसी तरह से धर्मपाल ने हमलावरों के चंगुल से राहुल को बचाया और फिर स्थानीय डाक्टर के पास इलाज कराने के लिए चले गए। बताया जाता है। कि देर रात फिर राहुल की तबियत खराब हो गई तो उसे बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
घर से 500 मीटर की दूरी पर हुई घटना। जिस जगह राहुल की पिटाई की गई वो घर जगह से घर से करीब 500 मीटर दूरी पर है। आदर्श नगर में ही कुछ दूरी पर राहुल के साथ मारपीट की गई। घटनास्थल पर कई CCTV लगे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में लड़की के रिश्तेदार मोहम्मद राज और मनवव्वर हुसैन को गिरफ्तार किया है जबकि लड़की के तीन नाबालिग भाइयों हिरासत में लिया है। दिल्ली पुलिस बोली- लड़की से दोस्ती पर नाराज़ थे परिजन नार्थ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी विजयन्ता आर्य का कहना है। मृतक राहुल को बेहोशी की हालत में बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जांच में पता चला कि मृतक राहुल और लड़की के बीच दोस्ती थी, जिस पर परिवार वालों को आपत्ति थी। इसी वजह से लड़की के परिजनों ने राहुल के साथ मारपीट और उसकी मौत हो गई। इस मामले में मोहम्मद राज और मुनव्वर हुसैन को गिरफ्तार किया गया है। और तीन नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। मीडिया के माध्यम से अपील है। कि इस मामलों को कोई और रुख ना दिया जाए, जिससे इलाके की शांति व्यवस्था भंग हो। ये दो परिवारों का मामला था। जिसमें विक्टिम राहुल की मौत हुई और इस मामले में 5 मुजरिम गिरफ्तार हुए हैं। आगे की जांच तेज़ी से की जा रही है।             


शाहजहांपुरः मगरमच्छ निकलने से मचा हड़कंप

शाहजहांपुर के गांव में निकला मगरमच्छ, मचा हड़कंप।


शाहजहांपुर। गढ़ियारंगीन के एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ग्रामीण ने रास्ते में मगरमच्छ देखा। मगरमच्छ देखकर उसके होश उड़ गए। वह घबराकर उल्टे पैर शोर मचाते हुए भागा। जानकारी मिलते ही अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। किसी ने पुलिस को जानकारी दी तो स्थानीय पुलिस वन विभाग की टीम के साथ गांव पहुंची और मगरमच्छ को नदी में छुड़वाया।
गढ़ियारंगीन क्षेत्र के गांव गोटिया अंतू में शनिवार की सुबह हंगामेदार रही। दरअसल रामगंगा नदी से निकलकर एक मगरमच्छ गांव तक पहुंच गया था। एक ग्रामीण जब सुबह 4:30 बजे खेतों की तरफ टहलने के लिए निकला। गांव के बाहर सामने से चले आ रहे मगरमच्छ पर उनकी निगाह पड़ी तो उनके होश फाख्ता हो गए। आनन फानन में उसने ग्रामीणों को बताया तो पूरा गांव नींद से जाग गया। ग्रामीणों ने मगरमच्छ को घेर लिया जिससे वह किसी को नुकसान न पहुंचा सके। इसी बीच किसी ने पुलिस व वन विभाग को जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बद पकड़ लिया और अपने साथ ले गए। मगरमच्छ पकड़े जाने के बाद मगरमच्छ के साथ सेल्फी और उसको कैमरे में कैद करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। थानाध्यक्ष संजय सिंह राजपूत ने बताया कि वन विभाग को सूचित किया गया तो सुबह करीब आठ बजे टीम ने गांव पहुंचकर मगरमच्छ को नदी में छोड़ने के लिए ले गई।               


महिलाओं के खिलाफ अपराध में कार्रवाई

महिलाओं के खिलाफ अपराध में पुलिस कार्रवाई अनिवार्य: गृह मंत्रालय।


नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हाथरस और अन्य राज्यों में महिलाओं के खिलाफ हाल के अपराधों पर संज्ञान लेते हुए, गृह मंत्रालय (एमएचए) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं और इस तरह के मामलों में प्राथमिकी (एफआईआर) को अनिवार्य रूप से दर्ज करने के साथ पुलिस कार्रवाई भी अनिवार्य कर दी गई है।
इसने आगे चेतावनी दी है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के संबंध में अनिवार्य दिशानिर्देशों के अनुपालन में लापरवाही पर पुलिस से पूछताछ की जाएगी और लापरवाही के लिए जिम्मेदार संबंधित अधिकारियों के खिलाफ तुरंत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
एडवाइजरी में कहा गया है, “यह अनुरोध किया जाता है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश कानून में प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधितों को निर्देश जारी कर सकते हैं।”
राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वे यौन अपराधों के लिए जांच ट्रैकिंग प्रणाली (आईटीएसएसओ) पर मामलों की निगरानी करें, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कानून में आवश्यकतानुसार समयबद्ध तरीके से आरोप पत्र पर उचित कार्रवाई की जाए।
उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय दलित लड़की के साथ कथित तौर पर चार लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने के कारण उसकी मौत होने के कई दिनों बाद मंत्रालय ने शुक्रवार को यह एडवाइजरी जारी की। झारखंड और राजस्थान और अन्य राज्यों में इसी तरह के अपराध दर्ज किए गए थे और व्यापक विरोध और राजनीतिक आक्रोश के कारण, मंत्रालय ने नई एडवाइजरी जारी करने का कदम उठाया।
एडवाइजरी में मंत्रालय ने 16 मई, 2019 की एडवाइजरी को संदर्भित किया है, यह भारतीय दंड संहिता की धारा 166 ए के तहत सीआरपीसी की धारा 154 की उप-धारा (1) के तहत सूचना रिकॉर्ड करने में विफलता के बारे में है। एमएचए ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामलों में पुलिस द्वारा समय पर और सक्रिय कार्रवाई के बारे में 5 दिसंबर, 2019 को अपनी एक और एडवाइजरी का संदर्भ लिया।
मंत्रालय ने पुलिस रिसर्च और विकास ब्यूरो (बीपीआर एंड डी) द्वारा जारी महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म की जांच और मुकदमा चलाने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का भी उल्लेख किया, और ‘बीपीआर एंड डी’ द्वारा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यौन उत्पीड़न साक्ष्य संग्रह के वितरण के बारे में बिंदुओं को जोड़ा। जैसा कि 5 अक्टूबर के एमएचए के पत्र में वर्णित है।             


रुद्रपुरः कांग्रेसियों ने फूंका रामपाल का पुतला

इस वजह से रुद्रपुर में कांग्रेसियों ने फूंका मेयर रामपाल का पुतला।


रुद्रपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश तनेजा व भूरारानी के पार्षद मोहन खेड़ा के नेतृत्व में भूरारानी में मेयर रामपाल का पुतला फूंका गया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि पूरे शहर में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी निगम की कूड़ा वाली गाडिय़ां कई कई दिन तक कलेक्शन करने नही जा रही है, लेकिन निगम प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। एक तरफ कोरोना जैसी महामारी क्षेत्र में चल रही है और दूसरा डेंगू भी अपने पैर पसार रहा है लेकिन निगम प्रशासन कुंभकरणी नींद सो रहा है। अगर निगम प्रशासन होश में नहीं आया तो कांग्रेस पार्टी रोजाना शहर की बस्तियों में जाकर हर वार्ड में जाकर निगम प्रशासन की पोल खोलेंगे और जगह जगह पुतले जलाएंगे। क्षेत्रीय पार्षद मोहन खेड़ा ने कहा कि निगम को बार बार सूचित करने के बाद भी निगम कर्मी सफाई व्यवस्था की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं और जनता द्वारा चुने गए पार्षद की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मेयर रामपाल सिर्फ अपने 2 4 चहेते पार्षदों का ही काम करते हैं,और बाकी पार्षदों को अपमानित करते हैं और उनकी बातों की तरफ ध्यान नहीं देते हैं। मैं मेहर साहब से पूछना चाहता हूं कि क्या हम जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि नहीं है, क्या हमें जनता ने वोट नहीं दिया है। ऐसा करके मेयर रामपाल लोकतंत्र का अपमान कर रहे हैं। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश पंत, सुनील जड़वानी, मोनू निषाद, महामंत्री राजीव कामरा, राम दयाल सिंह, इंदरसिंह रौतेला, नरेश शर्मा, ओंकार सिंह, मनोज कुशवाहा, राजेंद्र सिंह, जगत सिंह, कन्हैया लाल, सोनू साहनी, जगत नेगी, बृजमोहन, चंद्र मोहन चौहान, मिथिलेश आदि वार्ड वासी मौजूद थे।                


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...