शनिवार, 10 अक्तूबर 2020

टिकट रिजर्वेशन के नियमों में किया बदलाव

रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत, टिकट रिजर्वेशन के नियमों में किया बड़ा बदलाव


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। अब रेल यात्री रिजर्वेशन ट्रेन के चलने के 30 मिनट पहले तक कर सकेंगे। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। ट्रेन के समय से 30 मिनट पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार होगा। नया नियम आज से लागू हो रहा है। रेलवे की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि कोरोना संक्रमण काल के चलते नियमों में बदलाव किया गया है। पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन खुलने के चार घंटे पहले होता था। जिसके बाद इंटरनेट या PRS सिस्टस के जरिये बुकिंग होती थी। जिसमें पहले आओ, पहले पाओ आधार पर होती थी।
दूसरा रिजर्वेशन चार्ज ट्रेन खुलने के 30 ​से 5 मिनट पहले तक तैयार किया जाता था। इस दौरान रिफंड नियमों के तहत पहले से बुक किए गए टिकटों को कैंसिल कराने की भी अनुमति होती थी। कोरोना वायरस महामारी की वजह से दूसरे रिजर्वेशन चार्ट के नियमों में बदलाव गया था। लेकिन दोबारा से नियम में बदलाव करते हुए, अब फिर से दूसरा रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन छूटने के समय से 30 मिनट पहले बनेगा।
दूसरे चार्ट तैयार होने से पहले टिकट बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन या फिर PRS टिकट काउंटर पर उपलब्ध रहेगी। ट्रेन छूटने से 30 मिनट पहले चार्ट बनाने की तकनीक को बहाल करने के लिए रेल सूचना प्रणाली केंद्र (क्रिस-CRIS) सॉफ्टवेयर में आवश्यक संशोधन कर दिया है।                


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...