शनिवार, 10 अक्तूबर 2020

हरियाणा में पंचायती चुनाव की तैयारियां

हरियाणा में पंचायती चुनाव की तैयारियां शुरु, निर्वाचक अधिकारी नियुक्त


राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2021 के लिए मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) एवं उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता सूची तैयार करने के लिए हरियाणा पंचायती निर्वाचन नियम 1994 के नियम 2 डी के अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा अधिसूचना के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला निर्वाचक (इलेक्ट्रोल)अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उपायुक्त ने जारी आदेश में झज्जर खंड के लिए एसडीएम झज्जर शिखा, बहादुरगढ़ खंड के लिए एसडीएम बहादुरगढ़ हितेंद्र शर्मा, बादली खंड के लिए एसडीएम बादली विशाल कुमार, बेरी खंड के लिए एसडीएम बेरी रविंद्र कुमार, साल्हावास खंड के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डा. सुभिता ढाका, माछरौली खंड के लिए नगराधीश प्रवीण कुमार तथा मातनहेल खंड के लिए जिला राजस्व अधिकारी निर्मल दहिया को जिला निर्वाचक (इलेक्ट्रोल)अधिकारी नियुक्त किया है। उक्त सभी खंडों में संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सहयोगी रहेंगे।हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश  में निकट भविष्य में होने वाले नगर निगम और नगर परिषद के आम चुनाव तथा नगर पालिकाओं के उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 सितंबर, 2020 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची को बूथों और वार्डों के अनुसार वितरित और अपडेट करने के लिए कार्यक्रम जारी किया है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...