रविवार, 27 सितंबर 2020

बस-ट्रक की टक्कर 1 की मौत, 10 घायल

अयोध्या: बस और ट्रक की भीषण टक्कर में एक की मौत, 10 घायल।


अयोध्या। अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर एक रोडवेज की बस और ट्रक में भिड़ंत होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। 10 यात्री घायल हुए हैं जिसमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अयोध्या जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कोतवाली बीकापुर के कनक मलेथू चौराहे की है। देर रात प्रयागराज डिपो की बस अयोध्या आ रही थी उसी दौरान प्रयागराज जा रहे ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। बस चालक द्वारा एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में यह भिड़ंत हुई है। बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। आगे बैठे हुए व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस व अपनी जीप से जिला अस्पताल पहुंचाया। सभी 10 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इनमें से चार व्यक्ति बुरी तरह घायल हैं। मृतक व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है की कनक मलेथू गांव का यह मोड़ एक्सीडेंटल जोन में आता है यहां पर अक्सर एक्सीडेंट हुआ करते हैं। बस और ट्रक की भिड़ंत का सबसे बड़ा कारण मोटरसाइकिल सवार को बचाना बताया जा रहा है। पुलिस इस पूरी घटना की तहकीकात कर रही है। यह भी देख रही है कि क्या बस या ट्रक का ड्राइवर रात्रि के समय शराब के नशे में तो नहीं था।             


पुलिस से मुठभेड़ में 6 लुटेरे किए गिरफ्तार

गंगापार। लूट करने वाले छह लुटेरों को क्राइम ब्रांच और नवाबगंज पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो तमंचे, कारतूस, पिस्टल, लूट के 81 हजार रुपये और बाइक, 21 बम बरामद हुए हैँ। डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि नवाबगंज पुलिस ने मुठभेड़ में थरवई के रविनंदन यादव, मोहम्मद सरफराज, शंकर सरोज और सोरांव के हरिकेश यादव, राजू मौर्य और विनीत पटेल को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में रविंनंदन यादव कोटेदार का बेटा है। पुलिस रिकॉर्ड में रविनंदन शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ हत्या लूट और गैंगस्टर समय 10 मुकदमे दर्ज हैं। विनीत के खिलाफ भी 10 मुकदमे दर्ज हैं। डीआईजी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पिछले कुछ महीनों में लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया था, जिसमें 16 जून को नवाबगंज में जन सेवा केंद्र संचालक से डेढ़ लाख रुपये व लैपटॉप और 19 अगस्त को जन सेवा केंद्र के संचालक से 1.80 लाख रुपये और लैपटॉप लूटा था। तीसरी लूट भी इसी तरह के लोगों ने नवाबगंज हाईवे पर की थी। इसके अलावा एक बाइक सवार को लूटा था। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।             


 

मरीजों की संख्या 60 लाख के करीब पहुंची

देश में कोरोना मरीज की संख्या 60 लाख के करीब, 24 घंटे में मिले इतने नए मरीज।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ रहा है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 60 लाख के करीब पहुंचने वाला है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना के 88 हजार 600 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1124 लोगों को मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में नए कोरोना केस के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 59,92,532 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 9 लाख 56 हजार 402 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 94 हजार 503 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 49 लाख 41 हजार 627 लोग रिकवर हो चुके हैं। आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 9,87,861 कोरोना जांच की गई है। आईसीएमआर ने कहा है कि कोरोना जांच से मरीजों का पता लगाना आसान हो जाता है और वह जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं।
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 20,419 नए मामले आए और संक्रमण से 430 लोगों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 13,21,176 हो गई है।संक्रमण से 430 और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में अब तक 35,191 लोगों की मौत हो चुकी है। उपचार के बाद कुल 23,644 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। अब तक राज्य में 10,16,450 लोग ठीक हो चुके हैं जब​कि 2,69,119 मरीजों का इलाज चल रहा है।
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोरोना वायरस के 46 मरीजों की मौत हो गई। मरने वालों की यह संख्या 70 से अधिक दिन में सर्वाधिक है। अब तक यहां कुल 5,193 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में कोविड-19 के 3,372 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 2,67,822 पर पहुंच गए। इससे पहले 16 जुलाई को एक दिन में सबसे ज्यादा 58 संक्रमितों की मौत हुई थी।
गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1417 नये मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,31,808 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने बयान जारी कर कहा है कि संक्रमण के कारण प्रदेश में 13 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 3,409 पर पहुंच गया है।             


भाजपा सरकार उखाड़ फेंकने का संकल्प

आप पार्टी ने भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने का लिया संकल्प।


सितारगंज। आम आदमी पार्टी नानकमत्ता विधानसभा की एक बैठक नानकमत्ता विधानसभा प्रभारी बिशन दत्त जोशी के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में नानकमत्ता विधानसभा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में इस बार भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए नानकमत्ता विधानसभा प्रभारी बिशन दत्त जोशी ने कहा कि नानकमत्ता विधानसभा की जनता ने दो बार कांग्रेस को और दो बार भाजपा के विधायक को इस सीट से जिताया लेकिन इन दोनों विधायकों ने क्षेत्र का विकास करने की बजाय अपना विकास किया। पूरे नानकमत्ता विधानसभा की सड़कों, स्कूलों, अस्पतालों की स्थिति दयनीय है। बेरोज़गारी चरम पर है, किसानों को उनकी फसलों का मूल्य नही मिल रहा है, दलालों व बिचौलियों की चांदी हो रही है।
जोशी ने कहा कि इस बार नानकमत्ता विधानसभा सहित पूरे उत्तराखंड में भाजपा व कांग्रेस ने जो गन्दगी वर्षो से जमा कर रखी है उसको साफ करना जरूरी है इसलिए इस बार उत्तराखंड की महान जनता एक तरफ झाड़ू चलकर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी। बैठक में नानकमत्ता विधानसभा के दूर दराज के विभिन्न ग्रामों से कार्यकर्ता आये थे।
बैठक में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से सरदार बलवंत सिंह, सरदार गोपाल सिंह, कुलवंत सिंह, करनजीत सिंह, परमजीत सिंह, नूरी हिना, सुशील सक्सेना, टीका राम रस्तोगी, गौरव शाही, प्रमिला देवी, डॉ. एस हालदार, मंटू भाई, भूपेंद्र सिंह मटियाली, मोहन सिंह नेगी, हरीश जोशी, कमल सिंह बिष्ट आदि थे।             


स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं है 'माता-पिता'

उत्तर प्रदेश: बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार नहीं हैं माता-पिता।


लखनऊ/ प्रयागराज। प्रयागराज जिले में उत्तर प्रदेश बोर्ड के एक हजार माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों में से 80 फीसदी के माता-पिता कोविड-19 महामारी के बीच अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं हैं।
उप्र बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने स्कूलों के जिला निरीक्षकों (डीआईओएस) को निर्देश दिया था कि वे महामारी के बीच फिर से शुरू किए गए स्कूलों में अपने बच्चों को भेजने को लेकर माता-पिता से लिखित में अनुमति लें।
डीआईओएस आर.एन. विश्वकर्मा ने कहा, “हमने 9 वीं कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा तक के ऐसे 3,42,657 छात्रों के माता-पिता से संपर्क किया, जिनके घर कंटेनमेंट जोन में नहीं थे। उनमें सिर्फ 71,958 (21 प्रतिशत) छात्रों के माता-पिता ही अपने बच्चों को स्कूल भेजने और शिक्षकों से मिलने के लिए सहमत हुए।” शेष 79 प्रतिशत माता-पिता महामारी के चलते अपने बच्चों की सुरक्षा के बारे में अभी भी अनिश्चित थे।
बता दें कि महामारी के कारण मार्च के बाद से ही स्कूल बंद हैं और छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। यूपी बोर्ड के अधिकारियों ने छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं में आने वाली समस्याओं पर अपने शिक्षकों से बातचीत करने की अनुमति देने की योजना बनाई है। राज्य के 28,000 से अधिक उप्र बोर्ड के स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक में लगभग 1.25 करोड़ छात्र पढ़ते हैं।
उन्होंने आगे कहा, “अकेले प्रयागराज में 3,79,961 छात्र 1,079 स्कूलों में नामांकित हैं। इनमें से 1,023 स्कूल कंटेन्मेंट जोन के बाहर स्थित हैं और कक्ष 6ठी से 12 वीं तक 3,42,657 स्टूडेंट्स दाखिला ले चुके हैं। वहीं प्रयागराज में कंटेन्मेंट जोन के बाहर उप्र बोर्ड के स्कूलों की संख्या 56 है।”
अधिकारी ने कहा कि एक जागरूकता अभियान के जरिए 2,65,153 छात्रों के अभिभावकों को सरकार द्वारा विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न शैक्षणिक सामग्री से अवगत कराया गया है। जालवा के केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य विजनेश पांडे ने कहा कि स्कूलों ने अपने छात्रों के माता-पिता को फीडबैक के लिए ऑनलाइन फॉर्म भेजे थे, जिनमें से 95 प्रतिशत से अधिक अभिभावक अपने बच्चों को फिर से स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं थे।               


छत्तीसगढ़ में सामने आए 896 नए संक्रमित

कोरोना वायरसः छत्तीसगढ़ में सामने आए ,896 नए संक्रमित मामले, संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार।


रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा, जिसे रोकने के लिए लॉकडाउन की प्रक्रिया को बढ़ाया गया था। वहीं राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान अब तक एक ही दिन में सबसे अधिक 3,896 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई है।
राज्य में शनिवार को 643 लोगों को सफल इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 2544 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया है। राज्य में शनिवार को  कोरोना वायरस संक्रमित 23 लोगों की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज संक्रमण के 3896 नए मामले आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रायपुर जिले से 891, दुर्ग से 313, राजनांदगांव से 111, बालोद से 61, बेमेतरा से 34, कबीरधाम से 65, धमतरी से 155, बलौदाबाजार से 76, महासमुंद से 108, गरियाबंद से 62, बिलासपुर से 213, रायगढ़ से 281, कोरबा से 247, जांजगीर-चांपा से 183, मुंगेली से 42, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 34, सरगुजा से 131, कोरिया से 41, सूरजपुर से 28, बलरामपुर से 47, जशपुर से 30, बस्तर से 188, कोंडागांव से 103, दंतेवाड़ा से 99, सुकमा से 146, कांकेर से 127, नारायणपुर से 40, बीजापुर से 37 तथा अन्य राज्य से तीन मरीज शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,34,460 नमूनों की जांच की गई है। इनमें 1,02,461 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।70,955 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 30,689 मरीज उपचाराधीन हैं।राज्य में अब तक वायरस से संक्रमित 817 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 31,777 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 387 लोगों की मौत हुई है।             


'डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट'- 2020 का करेंगे उद्घाटन

आज विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ‘डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट-2020’ का करेंगे उद्घाटन।


नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज वर्चुअल तरीके से ‘डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट-2020’ का उद्घाटन करेंगे।वह पूर्वोत्तर परिषद परिषद के अध्यक्ष भी हैं।डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय का एक कैलेंडर इवेंट है जिसे पूर्वोत्तर क्षेत्र को देश के अन्य हिस्सों के करीब लाने और राष्ट्रीय एकीकरण को मजबूत करने के उद्देश्य से संकल्पित किया गया है।
पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (डोनर) के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, जन शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह इस आयोजन में सम्मानित अतिथि होंगे।डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट 2020 का थीम “द इमर्जिंग डिलेक्टिव डेस्टिनेशंस” है जो सेक्टर के गति पकड़ने पर पर्यटन स्थलों को मजबूत और अधिक आकर्षक बनाने की बात करता है।
विश्व पर्यटन दिवस पर उद्घाटन कार्यक्रम।
कार्यक्रम ज्यादातर पर्यटन पर केंद्रित है और 27 सितंबर 2020 को ‘विश्व पर्यटन दिवस’ के अवसर पर इसका उद्घाटन होने जा रहा है। चार दिवसीय कार्यक्रम में राज्यों और क्षेत्र के पर्यटन स्थलों की ऑडियो विजुअल प्रस्तुति, राज्य के प्रसिद्ध और उपलब्धियां हासिल करने वाले व्यक्तियों के संदेश, प्रमुख स्थानीय उद्यमियों से परिचय कराया जाएगा और इसमें हस्तकला। रंपरिक फैशन और स्थानीय उत्पादों की आभासी प्रदर्शनी की सुविधा होगी।
कार्यक्रम में सभी आठ राज्यों के मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री विशेष संदेश देंगे।साथ ही राज्य अपने-अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम और मिली-जुली संस्कृतियों के संयोजन का प्रदर्शन करेंगे। 30 सितंबर को होने वाले समापन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री किरेन रिजिजु होंगे, जबकि केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रामेश्वर तेली विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।              


ये वो एनडीए नहीं हैं जिसकी कल्पना की थी

गठबंधन से अलग होने के बाद हरसिमरत कौर बोलीं, ये वो एनडीए नहीं जिसकी कल्पना वाजपेयी जी और बादल साहब ने की थी।


नई दिल्ली। कृषि विधेयक को लेकर भाजपा से चल रही अनबन के बीच शिरोमणि अकाली दल ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से अपना नाता तोड़ लिया है। भाजपा के सबसे पुराने सहयोगी दलों में से एक शिरोमणि अकाली दल की ओर से काफी वक्त पहले से ही संसद के दोनों सदनों में पारित किए गए तीनों कृषि विधेयक का विरोध किया जा रहा है। अकाली दल के एनडीए के अलग होने के ऐलान के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने ट्वीट करते हुए कहा कि यदि तीन करोड़ पंजाबियों की पीड़ा और विरोध के बावजूद भारत सरकार का दिल नहीं पसीज रहा तो वो एनडीए नहीं है। जिसकी कल्पना वाजपेयी जी और बादल साहब ने की थी। ऐसा गठबंधन जो अपने सबसे पुराने सहयोगी की बात नहीं सुनता है। और पूरे देश का पेट भरने वालों से नजरें फेर लेता है। तो ऐसा गठबंधन पंजाब के हित में नहीं है। वहीं शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा कि शिरोमणि अकाली दल ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर किसानों की फसलों की खरीद की गारंटी देने से मना करने के कारण भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन से अलग होने का फैसला किया है।
बादल ने कहा, कोई भी गठबंधन या मंत्रालय अन्नदाता से अधिक महत्वपूर्ण नहीं है। हम पहले दिन से किसान और खेत मजदूर के साथ हैं। यही कारण है। कि हमने तीनों किसान विधेयक का विरोध किया और एनडीए से हटने का फैसला ले लिया। हम अब विधेयकों को निरस्त करने के लिए आंदोलन करेंगे। गौरतलब है। कि इससे पहले कृषि विधेयक पर विरोध दर्ज करवाते हुए केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।                 


रकुलप्रीत ने खटखटाया एचसी का दरवाजा

ड्रग केसः एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा मीडिया ट्रायल से हुईं परेशान।


नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी के सामने रोज नए खुलासे हो रहे हैं। बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन में बड़े-बड़े सितारों का नाम सामने आ रहा है। इस मामले में एनसीबी की पूछताछ का सामना कर रही एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट का रूख किया है। रकुलप्रीत ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। एक्ट्रेस ने मीडिया ट्रायल से परेशान होकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। और अंतरिम निर्देश जारी करने की मांग की है। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सवालों का सामना कर चुकीं एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने दिल्‍ली हाईकोर्ट का रुख किया है। एक्ट्रेन ने कोर्ट के सामने याचिका दाखिल कर मांग की है। कि वह अंतरिम निर्देश जारी कर मीडिया ट्रायल पर रोक लगाए। एक्ट्रेस ने याचिका दाखिल कर मांग की है। कि ड्रग्स मामले में मीडिया उनसे जुड़ा कोई कार्यक्रम या प्रोग्राम या लेख, राइट।अप प्रसारित और प्रकाशित नहीं किया जाए। उन्होंने कोर्ट से मांग की है। कि उत्तरदाताओं को यह सुनिश्चित करने के लिए एक अंतरिम निर्देश दिया जा सके कि मीडिया उनके ड्रग केस से जुड़े किसी लेख को प्रकाशित या प्रसारित न कर सके। आपको बता दें कि ड्रग्स मामले में एनसीबी ने रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ की। इससे पहले रकुल प्रीत ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय को मीडिया ट्रायल को लेकर निर्देश जारी करने की मांग की। गौरतलब है। कि इस मामले में बॉलीवुड के कई नामचीन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। एनसीबी के सामने रोज नए खुलासे हो रहे हैं। एनसीबी ने इस मामले में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर जैसे कलाकारों से पूछताछ की है।             


बिना मास्को वालों की अब खैर नहींः एचसी

बिना मास्क मिलने वालो की अब खैर नही, हाईकोर्ट ने दिए सख्त आदेश।


लखनऊ। कोरोना वायरस का संक्रमण थमता न देखकर हाईकोर्ट ने पूरे प्रदेश में लोगों का मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि प्रदेश में कोई भी नागरिक घर से बाहर बिना मास्क के दिखाई नहीं देना चाहिए। घर से बाहर निकलने वाला हर व्यक्ति यह सुनिश्चित करे कि उसका मुंह और नाक ढंका हो। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले पर मौजूदा कानून के तहत ही कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
कोर्ट ने आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए हर जिले के प्रत्येक थाने में एक टास्क फोर्स गठित करने का निर्देश दिया है। जिसमें मौजूदा से ज्यादा संख्या में पुलिसकर्मी रखे जाएं। अदालत ने प्रशासन और पुलिस को इस बात के लिए भी आगाह किया है कि वह मास्क पहनना सुनिश्चित करने की नाकामी जनता पर नहीं थोप सकेंगे।             


चोर-अपहरणकर्ताओं का डीएल होगा रद्द

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला- चोरी व अपहरण करने वाले अपराधियों का रद्द होगा ड्राइविंग लाइसेंस।


नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पहली बार चोरी करने अथवा यात्री का अपहरण करने वाले अपराधियों पर नकेल कसने के मकसद से उनका ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) रद करने का फैसला किया है। इसके लिए सरकार सूचना प्रौद्योगिकी का सहारा लेगी। डीएल व वाहन से जुड़े सभी दस्तावेजों को एम-परिवहन पर डाउनलोड कर इलेक्ट्रॉनिक रिकार्ड रखा जाएगा। राज्यों को भी अपना पोर्टल बनाना होगा जोकि एम-परिवहन से संबंद्ध रहेगा। सरकार के इस फैसले से क्षेत्रीय परिहवन कार्यायल (आरटीओ) में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।
सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने शुक्रवार को कई अधिसूचनाएं एक साथ जारी की है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहली बार वाहन चोरी करने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने का कानून लागू किया है। वर्तमान व्यवस्था में पुलिस वाहन चोर पड़कने पर संबंधिति धाराओ में एफआईआर दर्ज कर जेल भेज देती थी। उसका डीएल रद्द करने का प्रावधान नहीं था। राज्यों से नया पोर्टल बनाने को कहा है। पुलिस को उक्त पोर्टल पर चोर के बारे में उल्लेख करना होगा। इसके आधार पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) उसका डीएल रद करेगी।
इसी प्रकार सरकार ने यात्रियों का अपहरण करने वाले ड्राइवरों का डीएल रद्द करने का फैसला किया है। ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े गुरमीत का कहना है कि कैब।टैक्सी में सफर करने वाली अकेली महिलाओं की सुरक्षा मजबूत होगी। वहीं ट्रक बस टैक्सी चलाने वाले अपराधियों की पहचान हो सकेगी। मंत्रायल की एक दूसरी अधिसूचना में राज्य की पुलिस , परिवहन विभाग अथवा अन्य सादी वर्दी में तैनात अधिकारी को सड़क पर रोके गए सभी वाहनों के नंबर व ड्राइवर सहित जानकारी राज्य के पोर्टल में दर्ज कराना अनिवार्य होगा। इसमें जिनके दस्तावेज पूरे हैं। और कोई ई-चालान नहीं किया उसका भी जिक्र करना होगा। साथ ही स्टाप हस्ताक्षर युक्त रिपोर्ट अपलोड करनी होगी। इससे ड्राइवरों का नाहक शोषण रुकेगा। स्टेट रजिस्टर ऑफ ड्राइविंग लाइसेंस बनाना अनिवार्य सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने नए सेक्शन 25 ए में सभी राज्य सरकारों को स्टेट रजिस्टर ऑफ ड्राइविंग लाइसेंस बनाना अनिवार्य किया है। इसमें चालक व वाहन संबंधी पूर्ण विवरण दर्ज होगा। इसके साथ ही स्टेट रजिस्टर को केंद्र सरकार के नेशनल रजिस्टर ऑफ ड्राइविंग लाइसेंस से संबंद्ध करना होगा। नेशनल रजिस्टर में प्रत्येक चालक का यूनिक ड्राइविंग लाइसेंस नंबर जारी किया जाएगा। इस नंबर के बगैर राज्य सरकार किसी व्यक्ति के डीएल के नवीनीकरण अथवा नया डीएल नहीं बना सकेगा। देशभर के सभी ड्राइविंग लाइससों को आधार नंबर से जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। इससे फर्जी डीएल बनवाना आसान नहीं होगा।               


नशे में दो बेटों की गला घोटकर हत्या की

नशे में धुत व्यक्ति ने गला घोटकर की दो बेटों की हत्या की।


महोबा उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के महोबकंठ क्षेत्र में शराब के आदी एक व्यक्ति ने पत्नी से झगड़े के बाद दो बेटों की गला घोंट कर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
महोबा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरुण कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि परापांतर गांव में शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे शराब के नशे में धुत हरनारायण (32) नामक व्यक्ति ने खेत में खेल रहे अपने बेटों आशीष (आठ) और आर्यन (पांच) की गमछे से गला घोटकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे हरनारायण को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है।
एसपी ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि हरनारायण की पत्नी रीना खेत में तिल का फसल काट रही थी। तभी शराब के नशे में हरनारायण वहां पहुंचा और जल्दी घर न चलने पर उससे झगड़ा करने लगा। इसके बाद उसने दोनों बच्चों को पहाड़ी में ले जाकर उनका गला घोंट दिया।
उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिए गए हैं। और हिरासत में लिए गए हरनारायण के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।               


बोल्ड अवतार में नजर आई स्टार मौनी रॉय

बोल्ड अवतार में नजर आयी बॉलीवुड अदाकारा मौनी रॉय।


मुंबई। कोरोना महामारी में लोग घरों में कैद है। कोरुना वायरस के डर से लोग आपने घर से कम ही निकाल रहे है। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय इन दिनों मालदीव की वादियों में वेकेशन का मजा ले रही हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय ने आपने नए लुक के साथ फोटो सेयर की है। इंस्टाग्राम वॉल पर इस वेकेशन की कुछ झलकियां अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। जिनमें वह कहीं सनबाथ लेती तो कहीं साइकिल की सवारी करती नजर आ रही हैं।
टीवी की दुनिया से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं मौनी रॉय आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं। ये लोगों के बीच मौनी रॉय की दीवानगी ही है कि उन्हें सोशल मीडिया में करोड़ों लोग फॉलो करते हैं। सिर्फ इंस्टाग्राम की ही बात करें तो सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर ही मौनी के 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। टीवी की ‘नागिन’ के नाम से मशहूर मौनी रॉय भी अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में मौनी ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं। जिनमें वह टॉपलेस नजर आ रही हैं। मौनी की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।               


बिहार में बेरोजगारो की स्थिति चिंताजनक

पटना। बिहार विधानसभा में आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को बिहार नीतीश कुमार की सरकार की जमकर खबर ली। उन्‍होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि बिहार में बेरोजगारी की हालत गंभीर है। रविवार को मीडिया से बातचीत में तेजस्‍वी यादव ने कहा कि देश में बेरोजगारी की समस्‍या गंभीर है। इस मुद्दे को लेकर वे पहले भी यात्रा पर निकले, लेकिन लॉकडाउन के कारण पूरी नहीं हो सकी। बेरोजगारी के मुद्दे पर आरजेडी गंभीर है। तेजस्‍वी ने कहा कि बिहार देश में सबसे युवा प्रदेश है। यहां करीब 60 फीसद युवा आबादी है। साथ ही बेरोजगारी के कारण सबसे ज्‍यादा युवाओ का पलायन भी बिहार से हो रहा है। बिहार में 46.6 फीसद बेरोजगारी है।               


साल के अंत में खेलेंगे 4 टेस्ट मैच श्रंखला

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने संकेत दिया है कि भारतीय टीम साल के अंत में जब चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए उनके देश का दौरा करेगी। तब वे जांचे-परखे खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे और शेफील्ड शील्ड में किसी खिलाड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन करने पर ही टीम में बदलाव होगा। न्यूजीलैंड में फरवरी-मार्च के बाद यह भारत की पहली श्रृंखला होगी और इसके तीन दिसंबर से शुरू होने का कार्यक्रम है, लेकिन आयोजन स्थलों को लेकर थोड़ा भ्रम है।क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न शहरों में लॉकडाउन को लेकर अलग-अलग नियम हैं।               


'गंगा' में दोबारा मिली अमेरिकन मछली

वाराणसी। वाराणसी में एक बार फिर से गंगा में अमेरिकन मछली के दोबारा मिलने से दहशत व्याप्त है।अमेरिकन कैटफिश दोबारा मिली है। इस बार कैटफिश रामनगर परिक्षेत्र में मिली है। जिसके बाद अब बीएचयू जंतु विज्ञान विभाग इसके शोध में जुट गया है। अमेरिकन मछली कैट फिश आकार भले ही सामान्य लेकिन प्रजाति बेहद आक्रामक है।गंगा के जल में मिलने वाली कैटफिश जो हाइपो स्टोमस और प्लेकोस्टोमस प्रजाति की हैस मांसाहारी मछली होती है।बीएचयू जंतु विज्ञान विभाग के प्रोफेसर बेचन लाल की मानें तो गंगा में लगातार इन मछलियों का मिलना अच्छे संकेत नहीं हैं। अगर इन मछलियों की ब्रीडिंग हो गई होगी तो आने वाले दिनों में गंगा का जलीय वातावरण प्रभावित हो सकता है।इनकी मानें तो कैटफिश की ब्रीडिंग आम तौर पर मार्च-अप्रैल में होती है लेकिन गंगा में लगातार इसका मिलना अच्छे संकेत नहीं है। फिलहाल इस पर शोध जारी है और अभी प्रथम दृष्टया ये ऐक्वेरियम से डाली गई मछली बताई जा रही है।         


बटलर से बढ़ जाएगी पंजाब की मुश्किलें

नई दिल्ली। आईपीएल 13-13 के तहत रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत है। इस मुकाबले में इंग्लैंड और राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल 2020 में अपना पहला मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल बटलर का क्वारंटाइन पीरियड खत्म हो गया और वह राजस्थान के दल के साथ जुड़े गए हैं। ऐसे में रविवार को होने वाले इस मैच में पंजाब की टीम की मुसीबतें बढ़ सकती हैं।


आईपीएल 13 में खेलने के लिए उत्साहित हैं जोस बटलर


गौरतलब है कि जोस बटलर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के उन 21 खिलाड़ियों में शामिल थे, जिनको प्राइवेट जेट के तहत यूएई (UAE) लाया गया था। हालांकि उनमें कुछ खिलाड़ी इस सीजन का पहला मैच खेल चुके हैं, लेकिन बटलर का क्वारंटाइन समय उन प्लेयर्स से ज्यादा रहा इसलिए बटलर इस टूर्नामेंट के तहत अब तक मैदान पर दिखाई नहीं दिए थे। ऐसे में अब जब उनका क्वारंटाइन पीरियड खत्म हो गया तो वह पंजाब (KXIP) के खिलाफ होने वाले मैच को खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं।               


वैश्विक स्तर पर पौधारोपण की कवायद

रायपुर/सूरजपुर। वृक्षों के महत्व को आज पूरी दुनिया समझने लगी हैं। यही कारण हैं जो वैष्विक स्तर पर पौधारोपण के लिए विभिन्न कवायदे की जा रही हैं। इसी क्रम में सूरजपुर के कलेक्टर रणबीर शर्मा ने पौधारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए अनूठी पहल की है। इसमें उनके द्वारा गन लाइसेंस लेने वाले व्यक्तियों के समक्ष पहले 10 पौधों के रोपण की शर्त रखी गई है। गन का लाइसेंस लेने के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को पहले 10 फलदार पौधों का रोपण कर जिला प्रशासन द्वारा जारी फेसबुक पेज 'ट्रीस फॉर गन' में फोटो अपलोड करना होगा। इसके पश्चात ही जिला प्रशासन आवेदक के आवेदन पर विचार करेगी। ऐसी अनूठी पहल शायद ही पहले कभी सूनी गई होगी, जिसकी शुरूआत अब सूरजपुर जिले से की गई है। बता दें कि कलेक्टर रणबीर शर्मा पर्यावरण में बड़ी ही रूचि रखते हैं इसके साथ ही साफ-सफाई और पौधारोपण के प्रति भी अत्यंत संवेदनशील है। अपनी नवीन पदस्थापना के बाद से ही कलेक्टर ने जगह-जगह साफ-सफाई की व्यवस्था को सुधारा है और विभिन्न प्रयासों के तहत् फलदार व छावदार पौधों का रोपण कराया है। कलेक्टर शर्मा ने ट्रीस फॉर गन के संकल्पना के विषय में बात करते हुए बताया है कि गन लाइसेंस के लिए 10 फलदार पौधों का रोपण कर उक्त फेसबुक पेज पर अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है और यह एक शुरूआत है। इसी प्रकार के कई कार्यों में पौधों के रोपण के साथ जिले की सुंदरता व विकास की राह सुनिश्चित की जाएगी। आमजन भी फेसबुक पेज ट्रीस फॉर गन पर विजीट करके अवलोकन कर सकते हैं।               


1 अक्टूबर से खुल जाएंगे सिनेमा-थियेटर

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में सभी सिनेमा हॉल, नृत्य-गायन और मैजिक शो एक अक्टूबर से शुरू करने की इजाजत दे दी है। लेकिन इसमें 50 से ज्यादा प्रतिभागी शाामिल नहीं हो सकते। ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘सामान्य स्थिति में लौटने के लिए जात्रा, नाटक, मैजिक शो, सिनेमा हॉल, संगीत नृत्य-गायन एक अक्टूबर से 50 प्रतिभागियों के साथ शुरू करने की इजाजत दी जाती है।’ मुख्यमंत्री ने कहा ये इजाजत सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और कोविड-19 से बचने के लिए दूसरी शर्तों के साथ दी जाएगी। बता दें कि राज्य में सभी सिनेमा हॉल, थिएटर कोविड-19 के चलते मार्च में लगाए गए लॉकडाउन के कारण बंद कर दिए गए थे।


जीरे की खेती की विधि और लाभ

जीरा एक बीजीय फसल है, जो मसालों में प्रमुख स्थान रखता है। भारतवर्ष में सर्वाधिक जीरा उत्पादन गुजरात व राजस्थान में होता है। इन दो राज्यों में देश का 80 प्रतिशत जीरा उगाया जाता है।
राजस्थान में देश के लगभग 28 प्रतिशत जीरे का उत्पादन किया जाता। तकनीकों के प्रयोग द्वारा जीरे की वर्तमान उपज को 25-50 प्रतिशत तक वृद्धि किया जा सकता है।
आर. जेड.-19 120-125 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है इसकी औसत 9-11 कुंतल प्रति हेक्टेयर है।
आर. जेड. -209 पकने की अवधि 120-125 दिन, उपज 7-8 कुंतल प्रति हेक्टेयर।
जी. सी.-4 पकने की अवधि 105- 110 दिन, औसत उपज 7-9 कुंतल प्रति हेक्टेयर।
आर जेड- 223 पकने की अवधि 110- 115 दिन, औसत उपज 6-8 कुंतल प्रति हेक्टेयर।
भूमि:- जीरे की फसल के लिए बलुई दोमट तथा दोमट मिट्टी अच्छी होती है, खेत में जल का जमाव नहीं होनी चाहिये।
खेत की तैयारी:- पहली जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से करने के बाद एक क्रॉस जुताई हैरो से करें। इसके बाद पाटा लगा कर मिट्टी को समतल कर देना चाहिये।
इसके पश्चात एक जुताई कल्टीवेटर से करके पाटा लगा दें ताकि मिट्टी भुरभुरी बन जाए।
जीरा की अधिक पैदावार के लिए ऐसे खेत का चयन करना चाहिए जिसमें पिछले दो वर्षो से जीरे की खेती न की गई हो। 
बीज एवं बुआई:- बुआई के समय साधारणतया तापमान 24 से 28° सेंटीग्रेड उचित होता है तथा बढ़वार के लिए 20 से 25° सेंटीग्रेड तापमान उपयुक्त रहता है।
अतः जीरे की बुआई नवंबर के महीनें में कर देनी चाहिये, सामान्यतः जीरे की बुआई छिड़काव विधि द्वारा की जाती है।
लेकिन कल्टीवेटर से 30 से. मी. के निश्चित अन्तराल पर पंक्तियां बनाकर बुआई करना अच्छा उत्पादन देता है।
बीज की मात्रा:- एक हेक्टयर भूमि के लिए 12 कि. ग्रा. बीज पर्याप्त है, जीरे का बीज 1.5 से.मी. से अधिक गहराई पर नहीं बोना चाहिये।
जीरा की सिंचाई, खाद एवं उर्वरक।
खाद एवं उर्वरक:- खाद उर्वरकों कि मात्रा भूमि जाँच करने के बाद उसी के अनुरूप देनी चाहिये। सामान्य परिस्थितियों में अंतिम जुताई के समय खेत में 5 टन गोबर या कम्पोस्ट खाद मिला दें।
बुआई के समय 65 किलो डीएपी व 9 किलो यूरिया प्रति हेक्टेयर मिलाकर खेत में दे, पहली सिंचाई के बाद फिरसे 33 किलो यूरिया प्रति हेक्टयर की दर से छिड़काव करें।
सिंचाई:- बुआई के पश्चात सीघ्र एक हल्की सिंचाई कर देनी चाहिये, दूसरी सिंचाई 6-7 दिन पश्चात करें। दूसरी सिंचाई फसल के अंकुरण के लिए उपयुक्त है।
इससे अंकुरण पर पपड़ी का कम असर पड़ता है, इसके बाद आवश्यकता हो तो 6-7 दिन पश्चात, अन्यथा 20 दिन के अन्तराल पर दाना बनने तक तीन सिंचाई पर्याप्त है।
दाना पकने के समय जीरे में सिंचाई बिलकुल करें, सिंचाई के लिए फव्वारा विधि का प्रयोग सर्वोत्तम है।
खरपतवार नियंत्रण:- जीरे की फसल में खरपतवारों का प्रकोप ज्यादा होता है जिससे फसल को नुकसान होता है।
अतः बुआई के समय दो दिनों तक पेन्डीमैथालिन(स्टोम्प ) नामक खरपतवार नाशी 3.3 लीटर 500 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर छिड़काव करें।
इसके बाद फसल 25-30 दिन की हो जाये तो गुड़ाई कर दे, आप रासायनिक विधि का उपयोग भी कर सकतें हैं लेकिन गुड़ाई सर्वोत्तम मानी जाती है।
फसल चक्र:- एक खेत में जीरा की फसल लगातार तीन वर्षो तक नहीं लेनी चाहिये, ऐसा करने से उखटा रोग का प्रकोप बढ़ जाता है।
जीरा की अधिक पैदावार के लिए ऐसे खेत का चयन करना चाहिए जिसमें पिछले दो वर्षो से जीरे की खेती न की गई हो।
जीरा की खेती
अतः उचित फसल चक्र अपनाये, बाजरा-जीरा-मूंग, गेहूं-बाजरा- जीरा का तीन वर्षीय फसल चक्र में परिणाम उत्तम है।
चैंपा या एफिड – इस किट का सर्वाधिक प्रकोप फूल आने की अवस्था पर होता है, यह पौधों के कोमल भागों का रस चूसकर नुकसान पहुचांता है।
बचाव हेतु एमिडाक्लोप्रिड की 0.5 लीटर या मैलाथियान 50 ई.सी. की एक लीटर या एसीफेट की 750 ग्राम प्रति 500 लीटर पानी में घोल बना लें तथा प्रति हेक्टेयर छिड़काव कर दे।
दीमक – यह मृदा जनित किट है जो पौधों की जड़ें काटकर फसल को बहुत नुकसान पहुँचाती है। रोकथाम हेतु अन्तिम जुताई के समय क्योनालफॉस की 20 -25 कि.ग्रा. मात्रा प्रति हेक्टयर कि दर से भुरकाव कर दे।
यदि खड़ी फसल हो तो क्लोरोपाइरीफॉस कि 2 लीटर मात्रा प्रति हेक्टयर कि दर से सिंचाई के साथ दे तथा बीज को उपचारित करके बुआई करें।
रोग, बीज उत्पादन, उपज तथा आर्थिक लाभ।
रोग तथा नियंत्रण
उखटा रोग – इस रोग के कारण पौधे मुरझा जाते हैं। वैसे तो यह आरम्भिक अवस्था में अधिक होता है परंतु किसी भी अवस्था में यह फसल को नुकसान पहुंचा सकता है। नियंत्रण हेतु बीज को ट्राइकोडर्मा की 4 ग्राम प्रति किलो या बाविस्टीन की 2 ग्राम प्रति किलो उपचरित करके बोना चाहिये।
बीज प्रमाणित जगहों से लें, रोग के लक्षण दिखाई देने पर 2.50 कि.ग्रा. ट्राइकोडर्मा कि 100 किलो कम्पोस्ट के साथ मिलाकर छिड़काव करें, दवा छिड़काव के बाद हल्की सिंचाई कर दें।
झुलसा रोग – यह रोग फूल आने के पश्चात बादल होने पर लगता है। इसके कारण पौधों का ऊपरी भाग झुक जाता है और पतियों व तनों पर भूरे-भूरे धब्बे बन जाते है। नियंत्रण हेतु मैन्कोजेब की 2 ग्राम प्रति लीटर घोल बनाकर छिड़काव कर दें।
छाछया रोग – इस रोग में पौधे पर सफ़ेद रंग का पाउडर दिखाई देता है जो धीरे-धीरे बढ़ जाता है तथा बीज नहीं बनते।
नियंत्रण हेतु गन्धक का चूर्ण 25 किलो ग्राम प्रति हेक्टयर की दर से भुरकाव कर दें।
बीज उत्पादन:- जीरा की अधिक पैदावार के लिए ऐसे खेत का चयन करना चाहिए जिसमें पिछले दो वर्षो से जीरे की खेती न की गई हो। जल निकास का प्रबंध उत्तम हो, बीज उत्पादन के लिए चुने खेत के चारो तरफ 10 से 20 मीटर की दुरी तक किसी खेत में जीरे की फसल नहीं हो ये ध्यान रखें।
बीज उत्पादन के लिए सभी आवश्यक कृषि क्रियाओ का उचित नियंत्रण आवश्यक है। किनारे से 10 मीटर फसल चारों तरफ छोड़ते हुए लाटा काट कर अलग सुखा दें तथा दाने को अलग कर उसे अच्छी प्रकार सुखा दें ताकी दाने में 8 -9 प्रतिशत से अधिक नमी न रहे।
बीजों को रसायनों से उपचारित कर बोरे अथवा लोहे की टंकी में भरकर सुरक्षित स्थान पर भंडारित करें।
कटाई एवं गहाई:- सामान्य रूप से जब बीज एवं पौधा भूरे रंग का हो जाये तो तुरन्त कटाई कर लेनी चाहिय। अच्छी प्रकार से सुखाकर थ्रेसर से मँड़ाई कर दाना अलग कर ले, इसके बाद दाने को अच्छे प्रकार से सुखाकर साफ बोरों में भंडारित कर लें।
उपज तथा आर्थिक लाभ:- उन्नत विधि के उपयोग करने पर जीरे की औसत उपज 7 से 8 कुन्तल बीज प्रति हेक्टयर हो जाती है।
लागत लगभग 30 से 35 हज़ार रुपये प्रति हेक्टयर का खर्च आता है तथा जीरा दाने का 100 रुपये प्रति किलो भाव रहने पर 40 से 45 हज़ार रुपये प्रति हेक्टयर का शुद्ध लाभ प्राप्त किया जा सकता है।                 


स्वाद के साथ सेहत का खजानाः मिर्च

हरी मिर्च का इस्तेमाल तो आप सब करते ही होंगे। लेकिन कई लोग इसके तीखेपन की वजह से खाने के लिए डरते है भोजन में तीखापन लाने वाली हरी मिर्च, स्वाद के साथ ही सेहत के लिए भी गुणों का खजाना है। अगर खाने में मिर्च ना हो तो आप चाहे कितने ही मसाले क्यों ना डाल दें पर खाना मजेदार नही लगेगा। वेसे तो मिर्च कई रंगो में आती है जैसे लाल, पीली, हरी आदि। लेकिन आपको यह बात नहीं पता होगी की हरी मिर्च खाने से काफी सारे फायदे भी होते हैं।
-हरी मिर्च में विटामिन सी पर्याप्त मात्रा में होता है। विटामिन सी दूसरे विटामिन्स को शरीर में भली प्रकार अवशोषित होने में मदद करता है।
-यदि आप लोग हरी मिर्च खाते हैं। तो आप लंग कैंसर की बीमारी से बच सकते हैं।
-बताया जाता है कि हरी मिर्च दिमाग के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है7 हरी मिर्च दिमाग को भी फ्रेश रखती है7 और हरी मिर्च आपके ब्लड शुगर को भी संतुलित रखती है।
-मधुमेह के मरीजों के लिए हरी मिर्च लाभकारी साबित हो सकती है। हरी मिर्च एक कारगर एंटी डायबिटिक के रूप में काम करती है। इसके पीछे कारण हरी मिर्च में कैप्साइसिन नामक खास तत्व का होना है, जो रक्त शर्करा को नियंत्रित करने का काम करता है।
-आप लोगों को यह भी बता दें कि हरी मिर्च में फाइबर विटामिन पाया जाता है। जो पाचन क्रिया को काफी मजबूत रखता है। अगर इस तरह देखा जाए तो हरी मिर्च शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है।
-हरी मिर्च का सेवन हमारी आँखो के लिए भी फायदेमंद है। इसमें मौजूद विटामिन सी और बीटा-कैरोटीन आँखो के लिए अच्छे होते हैं। हमेशा हरी मिर्ची को अंधेरी जगह पर रखें क्योंकि रोशनी और धूप के संपर्क में आने से इसके अंदर का विटामिन सी ख़त्म हो जाता है।               


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...