शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

8 सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी बसपाः यूपी

उप चुनावों में सभी 8 सीटों पर लड़ेगी बहुजन समाज पार्टी, सेक्टर प्रभारियों को मिली उम्मीदवार चुनने की ज़िम्मेदारी।


बृजेश केसरवानी


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रस्तावित विधानसभा उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) आठ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। उम्मीदवारों के चयन और उनके नामों की घोषणा की जिम्मेदारी सेक्टर प्रभारियों को दी गई है। उपचुनाव के लिए खाली हुई सीटों में छह भाजपा और दो सपा की हैं। पार्टी का मानना है कि उप चुनाव में कामयाबी मिलने पर 2022 के आम चुनाव की तैयारी के लिए भाजपा विरोधी दलों के बीच अपनी हैसियत बताने का आधार मिल जाएगा।
आम चुनाव से पहले साख की परख।
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार आम तौर पर उप चुनाव न लड़ने वाली बसपा विधानसभा उपचुनाव की आठों सीटों पर उम्मीदवार उतार कर अपनी की साख की परख करना चाहती है, जिससे कमियों को दूर करते हुए 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ मैदान में उतर सके। आपको बता दें कि भाजपा के बाद सपा और बसपा नंबर दो की पार्टी होने का दावा कर रही हैं। विधानसभा में बसपा से अधिक सदस्य संख्या सपा के पास है इसीलिए बसपा सुप्रीमो मायावती चाहती हैं कि विधानसभा उपचुनाव मजबूती से लड़ा जाए। बसपा सुप्रीमो का मानना है कि उप चुनाव में मिलने वाली सीट से जनाधार मजबूत होने की पुष्टि होगी। इसके आधार पर वह कह सकेंगी कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी में बेहतर प्रदर्शन किया और अब विधानसभा चुनाव में भी आगे रही।
उम्मीदवारों की घोषणा जल्द।
यूपी में फिरोजाबाद की टूंडला, रामपुर की स्वार, उन्नाव की बांगरमऊ, जौनपुर की मल्हनी, देवरिया की सदर, बुलंदशहर, कानपुर की घाटमपुर और अमरोहा की नौगावां सीट पर उप चुनाव होना है। बसपा ने घाटमपुर से पूर्व जिला अध्यक्ष कुलदीप शंखवार को उतारने का मन बना चुकी है। कुलदीप शंखवार तीन बार कानपुर देहात के जिला अध्यक्ष रहे हैं और बसपा सरकार में जोनल कोआर्डिनेटर भी थे। इसी तरह जोनपुर की मल्हनी सीट से उम्मीदवार का नाम तय किया जा चुका है, इसकी घोषणा भी जल्द किए जाने की संभाना है।
मायावती इन दिनों कर रही बैठक।
बसपा प्रमुख मायावती इन दिनों दिल्ली में बैठक कर रही हैं। मंडलवार सेक्टर प्रभारियों को लगातार दिल्ली बुलाया जा रहा है। अधिकतर मंडलों की बैठकें हो चुकी हैं। बसपा सुप्रीमों इन बैठकों में संगठन के पुनर्गठन और उसके विस्तार की चर्चा के साथ विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर रही हैं। बताया जा रहा है कि मायावती इसी बैठक में उप चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नाम तय करते हुए सेक्टर प्रभारियों को इसकी घोषणा की जिम्मेदारियां दे रही हैं।             


गाजियाबादः साप्ताहिक बंदी का रोस्टर जारी

गाज़ियाबाद में बाज़ारों के लिए जारी हुआ साप्ताहिक बंदी का रोस्टर, जानिए किस दिन रहेंगे कौन से बाज़ार बंद।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जिला प्रशासन ने जनपद में साप्ताहिक बंदी के लिए साप्ताहिक रोस्टर जारी किया गया है। इस रोस्टर के तहत गाज़ियाबाद में अलग-अलग कारोबार के लिए रविवार के अलावा मंगलवार व बुधवार को भी साप्ताहिक बंदी रहेगी। इसी प्रकार लोनी, मोदीनगर, मुरादनगर, फरीदनगर व पतला निवाड़ी आदि के लिए भी साप्ताहिक बंदी तय कर दी गई है। साप्ताहिक बंदी के अनुसार जिले भर में सैलून और ब्यूटी पार्लर की साप्ताहिक बंदी मंगलवार को तय की गई है। इसके बाद ज़िला प्रशासन अब इसे सख्ती से लागू कराने की तैयारी में जुट गया है। इसकी निगरानी के लिए टीमें बनाई जाएंगी और नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आइए जानते हैं गाज़ियाबाद में किस दिन कौन से क्षेत्र के कौन से प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
रविवार किराना मंडी रामनगर, पालिका बाज़ार जीटी रोड, नवयुग मार्केट थोक विक्रेता, लोहा व्यापारी, फ़ोटो स्टेट। इसके अलावा, बिना बिजली वाली मैन्यूफैक्चर इंडस्ट्रीज
मंगलवार दुकान व वाणिज्य प्रतिष्ठान जहां बिजली या बिना बिजली से कार्य होने वाले, नवयुग मार्केट की अन्य दुकानें
मोहननगर में साप्ताहिक बंदी।
रविवार बाटा इंडिया लि. (डिपो), इन्डो बुल्गर फूड कम्पाउंड मेरठ रोड ग़ाज़ियाबाद स्थित समस्त वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, मै. डाबर इंडिया लि. कारपोरेट कार्यालय कौशाम्बी।
बुधवार हिंडन पार की समस्त दुकान एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान
मोदीनगर में साप्ताहिक बंदी।
मंगलवार सभी दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान जहां बिना बिजली की सहायता से कार्य होता है। बिजली से चलने वाले प्रतिष्ठान बिजली विभाग के अनुसार।
शुक्रवार मै मोदी स्पिनिंग एवं वीविंग मिल्स के सामने स्थित दुकानों के साथ गोविंदपुरी व हरमुख पुरी की समस्त दुकान व वाणिज्य अधिष्ठान।  बिजली से चलने वाले प्रतिष्ठान बिजली विभाग के अनुसार।
मुरादनगर में साप्ताहिक बंदी
रविवार हैंडलूम व पावरलूम कारखाने।
मंगलवार बिजली से चलने वाले प्रतिष्ठान।
गुरुवार सभी दुकान व वाणिज्य अधिष्ठान।
लोनी में शुक्रवार की साप्ताहिक बंदी रहेगी। फरीदनगर और पतला निवाड़ी में सभी प्रतिष्ठान गुरुवार को बंद रहेंगे।               


गाजियाबाद न्यायालय 48 घंटे के लिए सील

जिला न्यायालय फिर हुआ 48 घंटों के लिए सील, एक कर्मचारी मिला कोरोना पॉज़िटिव।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। महामारी कोरोना का कहर गाजियाबाद में बहुत तेजी से बढ़ रहा है। गाजियाबाद का जिला एवं सत्र न्यायालय भी कोरोना के संक्रमण से अछूता नहीं है। जिसके बाद 48 घंटों के लिए न्यायालय को बंद किया गया।
चैंबरों को सेनेटाइज कराया जाएगा।
जनपद न्यायालय गाजियाबाद में कार्यरत एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसको देखते हुए जिला न्यायालय परिसर में वैश्विक महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शुक्रवार और शनिवार यानी 18 और 19 सिंतबर के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान कोर्ट परिसर और अधिवक्ताओं के चैंबरों को सेनेटाइज कराया जाएगा। जिस कर्मचारी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसके सम्पर्क में कौन-कौन था, इसकी जानकारी भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी गई है।                 


किसानों ने थाली-बर्तन बजाकर किया विरोध

मधुबन बापुधाम से प्रभावित किसानों के थाली-बर्तन बजा कर किया प्रदर्शन।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। बीते एक हफ्ते से गाज़ियाबाद में किसानों के कई विरोध प्रदर्शन देखने को मिले हैं। कृषि अध्यादेश हो या फिर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे को लेकर एक समान मुआवजे की मांग, कई दिनों से जिले में अलग-अलग क्षेत्रों के किसान अपनी अलग-अलग मांगो को सरकार और प्रशासन के समक्ष रखने का प्रयास तो कर रहे हैं, लेकिन आश्वासन के अलावा किसानों के हाथ कुछ और नहीं लग रहा है।
इसी कड़ी में आज (शुक्रवार को) मधुबन बापूधाम आवासीय योजना को लेकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के विरोध में किसानों ने थाली बजाकर और अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने प्रदेश सरकार और विकास प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में प्राधिकरण और वर्तमान सरकार के जनप्रतिनिधियों का किसानों ने विरोध किया।
‘किसान लड़ेंगे आर पार की लड़ाई।
किसान सुरदीप शर्मा ने कहा के वर्तमान में सरकार के अधिकारी और जनप्रतिनिधि पिछले दो वर्षों से हमारी वार्ता नहीं सुन रहे हैं। विकास प्राधिकरण के अधिकारी हमारी सुध नहीं ले रहे हैं। जो करार किसानों और प्राधिकरण के बीच में हुआ आज गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उसको मानने के लिए तैयार नहीं है। किसान पिछले दो वर्षों से अधिकारियों और नेताओं के चक्कर लगा रहे हैं, मगर किसानों की कोई सुध नहीं ले रहा है। अब किसान आर पार की लड़ाई लड़ेंगे।
‘जिला मुख्यालय का करेंगे घेराव’
किसान नेता ने कहा आज विरोध प्रदर्शन में महिला और बच्चों ने भी साथ दिया। अब यह आंदोलन आगे बढ़ेगा और 28 तारीख को जिला मुख्यालय का घेराव करेंगे। जरूरत पड़ी तो, सभी किसान अनशन पर भी बैठेंगे। जब-तक किसानों की मांगो को नहीं मांगा जाता है, तब तक अन्नदाताओं का संघर्ष जारी रहेगा।                  


जन समस्याओं को लेकर नगर पंचायत में प्रदर्शन

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। मोदीनगर निवाड़ी धोलड़ी मार्ग पर नगर पंचायत निवाड़ी में करीब 150 साल पुराना नहर के जर्जर पुल को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन, इस जर्जर पुल पर आये दिन होती हैं दुर्घटनाएं,इस जर्जर पुल से करीब दो दर्जन से भी ज्यादा गांवों का आने जाने का रास्ता है यह मार्ग मोदीनगर से हरियाणा जाता है इस जर्जर पुल से निवाड़ी,पुठरी, सुहाना भनेड़ा,पतला,खिदोडा,महम्दपुर,कुसैडी,पैगा,नगलाआक्खु, नांगल,धोलडी आदि करीब दो दर्जन से भी ज्यादा गांवों का आने जाने का रास्ता है।इस पुल की दोनों साइडों की दीवार सड़क ऊंची होने से दीवार नीची पड़ गई है। जिससे कि दुर्घटना होते दीवार नीची होने के कारण नहर में गिरकर कितने आदमीयों की मौत हो चुकी है।इसको लेकर क्षेत्र वासियों में बड़ा रोष है।कितनी बार मा0उपजिलाधिकारी जी व मा0 जिलाधिकारी महोदय जी को भी क्षेत्त वासियों ने लिखित में सिकायत करने के बाद भी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। जल्द से जल्द इस जर्जर पुल को न ठीक कराया गया तो विभिन्न पार्टियों के नेता विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी क्षेत्र के किसान मजदूर व व्यापारी भाकियू के बैनर तले मोदीनगर तहसील में दिया जायेगा धरना।प्रर्दशन करने में भारतीय किसान यूनियन के मेरठ मंडल उपाध्यक्ष सतेन्द्र त्यागी, डायरैक्टर विरेन्द्र त्यागी,सौर्य त्यागी पूर्व चेयरमैन कोपरेटिव सोसायटी, पूर्व सभासद अवनीश कुमार,मदन फौजी,मंगु केवट, अरविंद त्यागी, सुभाष चन्द्र, पप्पू फौजी अतुल त्यागी आदि लोग मौजूद रहे।                


हरियाणा में 24 घंटे में 2457 नए मरीज

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के 2457 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या 103773-देखिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन।


राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3 सितंबर 2020 जारी ताज़ा बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में कोरोना संक्रमण के 2457 नए मामले सामने आये, कुल मरीजों की संख्या 103773 पर पहुंची l आज ठीक होने वाले 2753 मरीजों को मिला कर कुल 81690 मरीज ठीक हो चुके हैं l आज कोरोना संक्रमित 24 मरीजों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या 1069 हो गई जबकि 21014 मरीज अभी भी प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में ईलाज के लिए दाखिल हैं l                


काशी सर्जिकल सेंटर बना मौत का कारखाना

कल्याणपुर का काशी हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर अस्पताल बना मौत का कारखाना।
 अमित राजपूत 
कानपुर । कानपुर के कल्यानपुर क्षेत्र में निजी अस्पतालो के डॉक्टरों पर लापरवाहियों के आरोप लग रहे है। आपको बता दे ताजा मामला कल्यानपुर थाना क्षेत्र में काशी हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर का है। जहा परिजनों का आरोप है।
कि डॉक्टरों की लापरवाही से जच्चा और बच्चा की मौत हो गयी थी। इस पूरे मामले मे इलाज में पूरी तरह लापरवाही बरती गई। इसके साथ ही तीन दिनों में आईसीयू के नाम पर परिजनों से लाखों रुपये जमा करा लिए फिर भी लापरवाही बरतने से नाराज परिजनों ने हँगामा काटा मौके पर  पहुंची पुलिस ने मामले की लीपापोती में लग गयी। जबकि जिलाधिकारी महोदय ने  इस तरह बिना मानक के चल रहे हॉस्पिटलों पर कार्यवाही कर रहे है। फिर भी मातहत क्यों लापरवाही बरतने में लगे है।
जबकि हादसे के कुछ घंटे पहले ही डीएम के आदेश पर एक अस्पताल को सीएमओ ने सीज भी कराया है । मामला कानपुर देहात के अकबरपुर में रहने वाले मरीज का है।कल्यानपुर में बिना मानक के अस्पताल संचालक दबंगो के दम पर अस्पताल चला रहे है। काशी हॉस्पिटल में  हुई इस घटना को लेकर डीएम आलोक तिवारी ने कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
उन्होंने कहा कि कोविड 19 के दौरान कुछ अराजक तत्व इस तरह की हरकतें कर रहे। जांच कराकर इस हॉस्पिटल पर भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी अब देखना यह है। कि कार्यवाही होती है ।यह फिर जांच ही होती रहेगी।             


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...