गुरुवार, 17 सितंबर 2020

वृद्ध आश्रम में केक काटकर मनाया जन्मदिन

झाँसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी ने सेवा सप्ताह आयोजन के अंतर्गत  शहर के साथ गांव में भी भाजपा कार्यकर्ता सेवा शिविर लगाए है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कोई भव्य आयोजन नहीं हुआ। इसको लेकर भाजपा ने 14 सितंबर से सेवा सप्ताह का आयोजन आरम्भ किया । जिसके अंतर्गत आई टी आई स्तिथ बृद्धाश्रम में मोदी जी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में केक काटकर व फलो का वितरण कर जन्म दिवस मनाया और उत्तम स्वस्थ और दीर्घायु की कामना की ! जिला मंत्री नेहा राजपूत  ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष्य  भाजपा ने तय किया है कि 14-20 सितंबर तक 'सेवा सप्ताह' चलाया जाएगा क्योंकि उनके जीवन में सेवा प्रमुख लक्ष्य रहा है।


मंडल अध्यक्ष रीना अधिकार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरों के लिए जीने वाले शख्स हैं। उनके कठिन परिश्रम और कुशल नेतृत्व की वजह से आज देश अन्य देशों के मुकाबले कोविड 19 के कहर से खुद को काफी हद तक बचा पाया है। मोदी जी के जन्मदिन पर फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ कोविड प्रोटोकॉल का भी पूरा पालन किया जा रहा है।इस अवसर पर प्रमोद राजपूत ,श्वेता नामदेव ,रचना पाल ,पिंकी आदि मौजूद रहे


 

रिपोर्ट पुनीत श्रीवास्तव

काली पट्टी बांधकर सपा ने मार्च निकाला

बाज़ू पर काली पट्टी बाँध कर सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ ने बेरोज़गारी दिवस पर निकाला मार्च


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। समाजवादी पिछड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारीयों ने सिविल लाईन सुभाष चौराहे से बस अड्डा चौराहे तक बाहों पर काली पट्टी बाँध कर बेरोज़गारी दिवस पर मौन जुलूस निकाला।पिछड़ा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष राकेश वर्मा ,दिलीप यादव,उपाध्यक्ष नीरज वर्मा के संयुक्त नेत्रित्व में सुभाष चौराहे से निकले सपाई हाँथों में बैनर व पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते हुए बेरोज़गारों को रोज़गार दो के लिखे स्लोगन लिखी तख्तीयाँ लहराते हुए सड़कों पर उतरे। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पहले पुलिस ने सपाईयों को रोकने का प्रयास किया लेकिन शान्ति मार्च निकालने की बात पर पुलिस साथ साथ रही।सपाईयों की मांग थी के संविदा जैसे काले क़ानून को सरकार वापिस ले बेरोज़गारों को रोज़गार देने का भरोसा दिलाएअन्यथा सपाई और उग्र आन्दोलन को बाध्य होंगे।विरोध मार्च में शामिल लोगों में राकेश वर्मा,दिलीप यादव,नीरज वर्मा,विमल किशोर निषाद,कृपा शंकर बिन्द,आशीष पाल,राजेश यादव,श्यामू यादव,अमित यादव,लल्लन यादव,आकाश यादव,सुनील पाल,नितिन प्रजापति,सुधीर निषाद,दिनेश प्रजापति,सूर्या,रवि यादव,चंदन यादव,बब्लू भारतीया,नितिन राजपाल,अभीषेक कुशवाहा आदि प्रमुख रुप से शामिल रहे।


फल वितरण कर पीएम का जन्मदिन मनाया

भानु प्रताप उपाध्याय


 समाज सेविका श्रीमती मीनू वर्मा एडवोकेट ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में फल वितरण किए


शामली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में देशभर में अलग-अलग तरह से जन्मदिन मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कैराना ब्लाक स्थित गांव तीतरवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा कंडेला मंडल महामंत्री व समाज सेविका मीनू वर्मा एडवोकेट ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर कैराना व तीतरवाड़ा में अपनी टीम के साथ सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए फल वितरण किया।                  


गायब नाबालिक का नहर में शव मिला

गौतमबुध नगर/ग्रेटर नोएडा। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के बांजरपुर नहर पर गुरुवार की सुबह एक शव लोगों को दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। शव को जब देखा गया तो उसकी पहचान उसके परिजनों ने की यह शव बंबावड़ गांव के दीपांशु का निकला दीपांशु जो बंबावड़ गांव के ज्ञानेंद्र सिंह का पुत्र है और 14 वर्ष उसकी उम्र है और छात्र है वह 14 तारीख को सामान लेने के लिए साइकिल पर घर से निकला था। उसके बाद नहीं मिला पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है दीपांशु की पहचान के लिए उसके परिजन भी बांजरपुर नहर पर पहुंचे इसके अलावा एसीपी अब्दुल कादिर दनकौर कोतवाल विनय कुमार पांडे और बादलपुर कोतवाल धर्मेन्द्र शर्मा के अलावा भारी पुलिस बल बांजरपुर नहर पर पहुंचा और उसने लाश को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस बारे में एसीपी अब्दुल कादिर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच की जा रही है।









रेप के 2 साल बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं

रजनीकांत अवस्थी


भदोखर/रायबरेली। जनपद पुलिस के नकारे पन का नतीजा यह है कि, विगत 18 नवंबर 2018 को जिस महिला के साथ गैंग रेप किया गया, पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज किया, न्यायालय द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ गैर जमानती वारंट के अलावा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही भी की गई, किंतु पुलिस अब तक एक भी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पीड़िता को लगातार अभियुक्तों द्वारा धमकियां दी जा रही हैं, लेकिन पुलिस बेखबर है, और पीड़िता को इंसाफ की गुहार के लिए रायबरेली पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन पर बैठना पड़ रहा है।


    आपको बता दें कि, घटना थाना भदोखर के गांव कल्याणपुर रैली गांव की है। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि, उसके साथ दबंग किस्म के कुछ लोगों ने विगत 18 नवंबर 2018 को सायं 7:00 बजे घर में घुसकर जबरन दुराचार किया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद गैंग आरोपियों के ख़िलाफ़ न्यायालय द्वारा 31 जनवरी 2019 को गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। फिर भी 6 महीने बीत जाने के बाद पुलिस एक भी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर पाई। न्यायालय ने 82 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए चारों अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस को कार्यवाही के आदेश दिए थे, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है, और हद तो तब खत्म हो गई, जबकि न्यायालय में पता चला कि, बलात्कारियों से मिलीभगत के चलते पुलिस ने इसी दौरान मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी। उसके बाद से पीड़िता को आए दिन अपनी f.i.r. वापस लेने की बात कहते हुए तेजाब डालकर जिंदा जला देना की धमकियां दी जा रही है। जिससे पीड़िता को भारी खतरा पैदा हो गया है।


पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए भुक्तभोगी ने मांग की है कि, उसके मामले को किसी उच्चाधिकारी द्वारा विवेचना कराई जाए, ताकि उस को न्याय मिल सके। पीड़िता ने यह भी कहा है कि, यदि उसे न्याय नहीं मिलता है, तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरने पर वह बैठी रहेगी। चाहे उसकी जान ही चली जाए। इसी के साथ उसने सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार क्या वास्तव में पीड़ित महिला को न्याय दिला पाएगी, और दिला पाएगी, तो कब तक। यह देखने वाली बात होगी।                


लखनऊ हवाई अड्डे से 4.5 किलो सोना जब्त

लखनऊ हवाई अड्डे पर दो दिन में करीब 4.5 किलो सोना जब्त।


बृजेश केसरवानी


लखनऊ। कस्टम विभाग की टीम ने सऊदी अरब से आने वाले एक यात्री से चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीसीएसआई) पर करीब 3.8 किलोग्राम सोने के बिस्कुट जब्त किए हैं। उसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक है। मात्र दो दिनों की अवधि में दूसरी बार इस तरह की जब्ती की गई है। इसके साथ ही मध्य पूर्व से सोने की तस्करी के कार्टेल का स्पष्ट लिंक पता चलता है।
विभाग के एक बयान में कहा गया,लखनऊ कस्टम टीम ने 16.09.2020-17.09.2020 की रात में सीसीएसआई एयरपोर्ट पर फ्लाइट नंबर जी8 6451 में रियाद से लखनऊ यात्रा करने वाले एक यात्री से 33 सोने की बिस्कुट (प्रत्येक बिस्कुट का वजन 116.64 ग्राम) जब्त किया, जिसका कुल वजन 3,849.12 ग्राम था और इसका मूल्य 2,09,77,704 रुपये है।”
सोने के बिस्कुट को सेलोटेप में लपेटा गया था और एक काले रंग की थैली में रखा गया, जो उनके अंडरगारमेंट में था। संदेह के आधार पर कस्टम अधिकारियों ने यात्री की पूरी तरह से जांच की, जिसके बाद 33 सोने के बिस्कुट का पता चला। व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इससे पहले मंगलवार को इसी हवाई अड्डे पर लखनऊ कस्टम्स ने दुबई से लखनऊ आने वाली फ्लाइट नं. एफजेड 8325 के एक यात्री के पास से 583.2 ग्राम वजन के सोने के बिस्कुट की एक और जब्ती की थी। उसकी कीमत 31,78,440 रुपए थी।                  


राज्यसभा में गिरफ्तारी का मुद्दा उठाया

पीडीपी ने उठाया राज्यसभा में महबूबा मुफ्ती की गिरफ्तारी का मामला।


नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के सांसद मीर मोहम्मद फैयाज ने राज्यसभा में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किए जाने का मामला उठाया। फैयाज ने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा के साथ मिलकर एक मिलीजुली सरकार का नेतृत्व किया है। और अब उन्हें देशद्रोही (एंटी-नेशनल) कहा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती एमएलए, एमपी और मुख्यमंत्री तक रह चुकी हैं। उनके पिता देश के गृह मंत्री थे। फैयाज ने मांग की कि महबूबा मुफ्ती को तुरंत रिहा किया जाय। पीडीपी सांसद ने कहा, राज्य में एक डर का माहौल है। अगर आप कुछ बोलेंगे तो जेल जाएंगे।
बता दें कि जम्मू कश्मीर सरकार ने 31 जुलाई को उनका डिटेन्शन पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत और तीन महीने के लिए बढ़ा दिया था। उन्हें पिछले साल उस समय गिरफ्तार किया गया था जब जम्मू-कश्मीर से केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटा दिया था।               


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...