रविवार, 13 सितंबर 2020

अमेरिका में मृतकों का आंकड़ा- 2 लाख

वाशिंगटन डीसी। कोरोना महामारी का आतंक जारी है। दुनिया में अमेरिका, भारत और ब्राजील कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। लेकिन इनमें से अमेरिका-ब्राजील में अब कोरोना संक्रमण का फैलाव थमता नजर आ रहा है। वहीं भारत में कोरोना के मामले और मौत की संख्या का रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ना जारी है।


पिछले 24 घंटे में अमेरिका, भारत और ब्राजील में क्रमश: 39282, 94409 और 31880 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि क्रमश: 707, 1108 और 800 मौत हुई हैं। हर दिन कोरोना के सबसे ज्यादा मामले भारत में सामने आ रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी भारत में सबसे तेजी से बढ़ रहा है। ये आंकड़ा कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर से लिया गया है।         


बस ने ऑटो को मारी टक्कर, 4 की मौत

राणा ओबरॉय


अंबाला। अंबाला में आज सुबह जल्दी ही एक हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसा सुबह जल्दी हुआ। जब एक बस ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद चारों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक अंबाला के जग्गी सिटी सेंटर के पास सुबह जल्दी ही आगे जा रहे ऑटो को पीछे से बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो में सवार दो महिलाओं, एक बच्चे और एक पुरुष की मौत हो गई। जबकि हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घटना के मिली जानकारी में बताया गया कि सभी लोग पंजाब के खरड़ से यूपी के बरेली अपने घर जा रहे थे। रास्ते में ही हादसा हो गया। सभी लोग पंजाब में मजदूरी का काम करते हैं। मृतकों की पहचान कविता (24 वर्षीय) राम अवतार (29 वर्षीय) साबरी (24 वर्षीय) और दो साल का बच्ची के रुप में हुई है। घटना के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद लोगों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चार को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन का इलाज चल रहा है।                   


विद्युतीकरण के लिए करोड़ों का निवेश किया

विद्युत मंत्रालय ने पिछले 3-4 वर्षों में बिहार में विद्युतीकरण के लिए 11,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है:  आर.के. सिंह।


पटना। विद्युत मंत्री श्री आर के सिंह ने बिहार में एनटीपीसी की सामुदायिक पहल से जुड़ी योजनाओं का उद्घाटन किया।
श्री आर के सिंह ने औरंगाबाद के नबीनगर में 3 किमी लंबी मेह-इंद्रपुरी बैराज सड़क का उद्घाटन किया; इससे सड़क मार्ग से पटना की दूरी 12 किलोमीटर कम हो जाएगी
श्री सिंह ने निकटवर्ती गांवों में 13,500 ग्रामीणों को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से 62 लाख रुपए की लागत से बनाए गए दो सामुदायिक भवनों का उद्घाटन किया।
इसके अलावा उन्होंने बहुउद्देशीय प्रमुख प्रवेश द्वार का भी उद्घाटन किया गया है, जो संयंत्र में आने जाने वाले आगंतुकों पर कड़ी नजर रखेगा।
केंद्रीय विद्युत, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री श्री आर के सिंह ने आज एनटीपीसी द्वारा बिहार में अपने बाढ़ (1320 मेगावाट क्षमता), नबीनगर पावर जनरेशन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, एनपीजीसीएल, नबीनगर (660 मेगावाट क्षमता) और कांटी बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड, कांटी (610 मेगावाट क्षमता) वाले संयंत्र परिसरों के आसपास विकसित की गई कई सामुदायिक सुविधाओं से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया। 
श्री सिंह ने एनटीपीसी के बाढ़ स्थित संयंत्र परिसर के पास स्थित दो सामुदायिक केंद्रों-सहरी और सहनौरा का, नबीनगर में 3 किलोमीटर लंबी मेह- इंद्रपुरी बैराज सड़क का और औरंगाबाद के कांटी स्थित एनटीपीसी के बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड के बहुउद्देश्यी प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया। इन बुनियादी ढांचों के निर्माण से स्थानीय लोगों के लिए जीवन सुविधाजनक हो जाएगा और संपर्क सुविधाएं बेहतर हो जाएंगी जिससे यात्रा के समय में भी बचत होगी।
पटना से इन जन सुविधाओं का उद्घाटन करते हुए श्री सिंह ने कहा कि विद्युत मंत्रालय ने पिछले 3-4 वर्षों में बिहार में विद्युतीकरण के लिए 11,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। जिसमें आज दिखाई दे रहीं सबस्टेशन, ट्रांसमिशन और ग्रामीण विद्युतीकरण की परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी ने राष्ट्र निर्माण के संदर्भ में किए गए हर निवेश पर अच्छा रिर्टन दिया है। श्री सिंह ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में कोयले और रेलवे माल ढुलाई की लागत में 40 प्रतिशत की वृद्धि हो जाने के बावजूद एनटीपीसी की बेहतरीन कार्यदक्षता की बदौलत ही बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी को 12 प्रतिशत तक सीमित रखा जा सका है।
श्री आर के सिंह ने आगे कहा कि "संगठन ने 257.5 करोड़ रुपये दिए हैं जो कि पीएम केयर फंड को प्रदान की गई किसी भी विद्युत पीएसयू में सबसे ज्यादा है। इसने एम्स पटना को 12 करोड़ रुपये से ज्यादा प्रदान किए हैं। एनटीपीसी बिजली उत्पादन के अन्य तरीकों के लिए अपने पोर्टफोलियो में बदलाव कर रहा है और हमारे पास इसको वास्तविक रूप में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में तब्दील करने का एक दृष्टिकोण है। एनटीपीसी को ओडिशा में ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण करने की जिम्मेदारी भी प्रदान की गई थी, जिसे एनटीपीसी ने समय सीमा से पहले ही पूरा कर लिया।”
आज शुरू की गई इन सुविधाओं और अवसंरचनाओं के निर्माण से स्थानीय लोगों का जीवन आसान हो जाएगा, अभिगमन में सुधार होगा और यात्रा में लगने वाले समय में कमी आयेगी।
उद्घाटन समारोह में औरंगाबाद के सांसद, श्री सुशील कुमार सिंह, बाढ़ के विधायक, श्री ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, कांटी के विधायक, श्री अशोक कुमार चौधरी, नबीनगर के विधायक, श्री वीरेंद्र कुमार सिंह के साथ-साथ एनटीपीसी के सीएमडी, श्री गुरदीप सिंह, बिहार के ऊर्जा मंत्रालय, एनटीपीसी और बिहार प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर बोलते हुए औरंगाबाद के सांसद श्री सुशील कुमार सिंह ने कहा कि “मैं एनटीपीसी द्वारा सीएसआर और बिजली उत्पादन के प्रयासों के लिए उसके प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं। आज, बिजली एक विलासिता नहीं बल्कि एक आवश्यकता है। यहां तक कि स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं भी बिजली पर निर्भर है। हमें यह जानकर गर्व महसूस हो रहा है कि बिहार जल्द ही 10,000 मेगावाट बिजली उत्पन्न करेगा।”
बाढ़ के विधायक, श्री ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि एनटीपीसी द्वारा दो आकर्षक सामुदायिक भवनों का निर्माण किया जा रहा है जो इस क्षेत्र के विकास में योगदान देंगें। विद्युत मंत्री के मार्गदर्शन में आज हमारे क्षेत्र में 24X7 बिजली प्राप्त हो रही है।”
नबीनगर के माननीय विधायक श्री वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा, “एनटीपीसी की ये सीएसआर पहल बिहार के लिए सरकार के दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित करती है। ये सड़क राष्ट्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि ये सड़क पटना के लिए यात्रा को सुविधाजनक बना देगी।”
कांटी के माननीय विधायक श्री अशोक कुमार चौधरी ने कहा, “एनटीपीसी कांटी में मल्टीफंक्शनल मेन गेट कॉम्प्लेक्स का निर्माण यहां के लोगों के लिए अपार खुशी का कारण है। इसने पूर्वी बिहार में कांटी क्षेत्र की प्रतिष्ठा बढ़ा दी है।"
एनटीपीसी के सीएमडी श्री गुरदीप सिंह ने इस अवसर पर कहा, “श्री आर के सिंह जी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में एनटीपीसी की तरक्की ने बिहार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 62,910 मेगावाट की कुल स्थापित क्षमता में से वर्तमान में एनटीपीसी की बिहार में 6,150 मेगावाट की क्षमता है। इसके अलावा 3800 मेगावाट क्षमता पाइपलाइन में है। हम बिहार के विकास के लिए विभिन्न सीएसआर पहल करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं और ऐसी महत्वपूर्ण पहलों के लिए हम यहां एकत्र हुए हैं।”
सीएसआर पहल के तहत बाढ़ एनटीपीसी ने निकटवर्ती गांवों में 13,500 ग्रामीणों की मदद करने के लिए 62 लाख रुपये में दो सामुदायिक भवनों का निर्माण किया है।
इस उद्घाटन समारोह के दौरान सहनौरा और सहरी (बाढ़) में सामुदायिक केंद्र, मेह-इंद्रपुरी बराज रोड (नबीनगर), कांटी बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड (केबीयूएनएल), मेन गेट कॉम्प्लेक्स (कांटी) में मरम्मत कार्य पर फिल्में हितधारकों को दिखाई गईं।
कुल 62.9 गीगावाट की स्थापित क्षमता के साथ एनटीपीसी समूह के पास 70 पावर स्टेशन हैं जिनमें 24 कोयला, 7 संयुक्त चक्र गैस/तरल ईंधन, 1 हाइड्रो, 13 नवीकरण ऊर्जा के और साथ ही साथ 25 सहायक और जेवी पावर स्टेशन शामिल हैं। इस समूह के पास 20 गीगावाट क्षमता निर्माणाधीन है, जिसमें से 5 गीगावाट में नवीकरण ऊर्जा क्षमता शामिल है।               


लद्दाख तनावः ऊंचाई पर दिख रहा है भारत

बीजिंग/ नई दिल्ली। भारत और चीन सीमा तनाव के बीच दोनों देशों की सेनाएं वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तैनात हैं। दोनों ओर से तैनाती बढ़ती जा रही है। चीन के देशभर से अपनी सेना को बुलाकर LAC पर लगाने के बाद भारत ने भी ऊंचाई वाले इलाकों पर अपने कैंप लगा दिए जिससे चीनी खेमे में भी खलबली मच गई है। चीनी सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा तेज हो गई है। ओपन इंटेलिजेंस सोर्स detresfa के मुताबिक चीन के सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की जा रही हैं जिनमें भारतीय खेमे की स्थिति भी दिखाई जा रही है। कहा जा रहा है कि ये तस्वीरें चीनी सैटलाइट Gaofen-2 की हैं। इनमें भारतीय कैंप दिखाए जा रहे हैं जो स्पांगुर गैप में ऊंचाई पर बैठे हैं हैं जबकि चीनी कैंप नीचे हैं।           


कार्ड छापने वाली फार्म से उपकरण खरीदे

शादी का कार्ड छापने वाली फर्म से हुई मेडिकल उपकरणों की खरीद।


अयोध्या।  प्रदेश के कई जनपदों में  पल्स आक्सीमीटर व आईआर थर्मामीटर की खरीद मे हुए घोटाले में अयोध्या जनपद किसी से पीछे नहीं है। प्रदेश भर मे हुए इस घोटाले की जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसआईटी को जांच के निर्देश दे दिए हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि यदि जांच में पूरी पारदर्शिता बरती गई तो अयोध्या जनपद के पंचायत राज विभाग पर गाज गिरना तय है। अयोध्या जनपद में कोरोना के मरीजों को घर-घर जाकर उनकी खोज करने का दायित्व आशा बहुओं को सौंपा गया है । इस कार्य के लिए उनको पल्स आक्सीमीटर व आईआर थर्मामीटर दिए गए हैं। शासन ने दोनो उपकरणों की खरीद के लिए 2800 रुपए कीमत तय की थी। यह खरीद स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से होनी थी। फिर भी जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जिम्मेदारी पंचायत राज विभाग को सौंप दिया। जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों को खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से निर्देश दे दिए कि वे आशा बहुओं को पल्स आक्सीमीटर व आईआर थर्मामीटर ग्राम सभा के बजट से खरीद कर दें। कहने को तो दोनों उपकरणों की खरीद ग्राम सभा में गठित निगरानी समिति की देखरेख में ग्राम प्रधानों ने की जैसा कि जिला पंचायत राज अधिकारी बताते हैं।किन्तु हकीकत इससे इतर है। हुआ यूं कि डीपीआरओ सत्य प्रकाश सिंह की सहमति पर कुछ जीएसटी।टिन धारकों के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया। जिनके टिन नम्बर पर बिक्री की गई उनको मेडिकल उपकरण बेचने का कोई अधिकार नही है। एक ग्राम सभा में नगर के चौक जमुनिया बाग स्थिति मेसर्स शादी विवाह नामक फर्म  से 4240 रुपए का बिल भेजा गया है। वाणिज्य कर विभाग ने फर्म को स्टेशनरी व शादी विवाह के कार्ड बिक्री करने के लिए टिन नम्बर दिया है। दरअसल लाखों रुपये की कमीशन खोरी के लिए ऐसा किया गया है। जनपद मे कुल 2270 आशा बहू हैं। इस प्रकार 9624800 रुपए के उपकरण खरीदने की बात सामने आ रही है। शासन ने 2800 रुपये में यह दोनों उपकरण खरीदने के निर्देश दिए थे। ऐसे मे 2268800 रुपए का खेल पल्स आक्सीमीटर व आईआर थर्मामीटर की खरीद में किया गया। इस खरीद में सबसे अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि डीपीआरओ सत्य प्रकाश इस खरीद से पल्ला झाड़ते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि निगरानी समिति की देखरेख मे पल्स आक्सीमीटर व आईआर थर्मामीटर खरीदे गए। यदि उनकी बात को मान लिया जाय तो बड़ा सवाल यह है कि क्या पूरे जनपद में हुई मेडिकल के सामानों की खरीद बिना किसी सक्षम अधिकारी के निर्देश दिए बगैर की गई। जिले में आशा बहुओं के लिए की गई मेडिकल के उपकरणों की खरीद सवालों के घेरे में है। यदि निष्पक्ष जांच हुई तो पंचायत राज विभाग पर गाज गिरनी तय हैं।
अयोध्या के आला हाकिमो  की धुकधुकी तेज।
 अयोध्या। पल्स ऑक्सीमीटर और इंफ्रारेड थर्मल स्कैनर घोटाला का जिन बोतल से बाहर निकल आने के बाद आला अधिकारियो की धुकधुकी तेज हो गई है। सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा घोटाला जांच के लिए 3 सदस्यों की टीम गठित कर जांच रिपोर्ट 10 दिन के भीतर सौंपने  के फरमान के बाद आदमी को सांप सूंघ गया है।घोटाला के बाबत मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने जहां मीडिया का फोन उठाने बंद कर दिए हैं वही जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने भी मीडिया से दूरी बना ली है।मजे की बात तो यह है कि डीपीएम उपेंद्र  को पुन: कोविड-19 पॉजिटिव निकलने से वह होम आइसोलेशन में चले गए हैं। फोन पर जब भी संपर्क किया जाता है एक ही रोना रोते हैं बीमार है उन्हें कुछ जानकारी नहीं है।
दूसरी ओर एसआईटी टीम के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार को बनाया गया है।अन्य दो सदस्यों में सचिव चिकित्सा शिक्षा अमित गुप्ता और सचिव नगर विकास व एमडी  जल निगम विकास गोथलवाल शामिल हैं।फिलहाल यह तय हो चुका है कि जांच सही ढंग से हुई तो जिला पंचायत राज अधिकारी नप जाएंगे।         


सोनिया हेल्थ चेकअप के लिए गई विदेश

सोनिया गांधी हेल्‍थ चेकअप के लिए विदेश गईं, राहुल गांधी भी साथ
मनोज सिंह ठाकुर 


नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चिकित्सा जांच के लिए शनिवार को विदेश रवाना हुईं और उनके साथ राहुल गांधी भी गए हैं। पार्टी महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह जानकारी दी।
सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चिकित्सा जांच के लिए आज विदेश गई हैं। यह चिकित्सा जांच महामारी के कारण टल गई थी। उनके साथ राहुल गांधी भी गए हैं। विदेश जाने से पहले सोनिया गांधी ने शुक्रवार को संगठन में व्यापक बदलाव को मंजूरी प्रदान की। विदेश से लौटने के बाद वह संसद के सत्र में शामिल होंगी।            


गगनयान को लेकर सिवन ने दिया बयान

गगनयान को लेकर ISRO चीफ सिवन ने दिया बड़ा बयान
 मनोज सिंह ठाकुर 


प्रयागराज। अंतरिक्ष विभाग के सचिव डॉ के सिवन ने शनिवार को कहा कि गगनयान भारत के लिए अति महत्वपूर्ण परियोजना है। क्योंकि इससे देश की विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षमता बढ़ेगी।
मुख्य अतिथि के रूप में यहां भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के 15वें दीक्षांत समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए सिवन ने कहा कि 1960 के दशक में भारत जैसे देश में अंतरिक्ष कार्यक्रम शुरू करना एक सनक भरा विचार था। लेकिन डॉह विक्रम साराभाई ने भारत के परिवर्तन में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी की संभावनाओं को देख लिया था।


उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया रक्षा के क्षेत्र में दबदबे के लिए अंतरिक्ष का उपयोग कर रही थी डॉ. साराभाई ने सोचा कि विशाल आबादी और विविधता भरे भारत जैसे देश में तेज विकास के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का मंच ही सबसे उपयुक्त मंच है।


सिवन ने कहा कि गगनयान भारत के लिए अति महत्वपूर्ण परियोजना है। क्योंकि इससे देश की विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षमता बढ़ेगी। इस दीक्षांत समारोह में 403 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गईं। इसके अलावा, संस्थान ने मेधावी छात्र-छात्राओं को विभिन्न पदकों से सम्मानित किया और साथ ही 10 शोध छात्रों को पीएचडी की डिग्री दी गई।
सिवन ने कहा कि भारत सरकार ने अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधारों की घोषणा की है जिससे निजी क्षेत्र के लिए पहल करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इन सुधारों से निजी क्षेत्र, स्टार्ट-अप्स और अकादमिक क्षेत्रों को अंतरिक्ष मिशन शुरू करने की अनुमति होगी जिससे नवप्रवर्तन तकनीकी विविधता और मानव संसाधन विकास को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि हालांकि पिछली आधी सदी में जो भी प्रगति हुई है। उसके बावजूद गरीबी दूर करने। स्वास्थ्य सेवाओं तक गरीबों की पहुंच आदि जैसी कई समस्याएं दूर की जानी बाकी हैं। सिवन ने कहा  यहां से पढ़ाई पूरी कर बाहर निकल रहे विद्यार्थियों से मेरी अपील है कि हमारे देश के समक्ष इस तरह की जो भी समस्याएं हैं। उन्हें वे बड़ी शिद्दत से दूर करने की दिशा में काम करें।


दीक्षांत समारोह में संस्थान के निदेशक प्रोफेसर पी नागभूषण ने कहा कि सफलता गंतव्य नहीं है। बल्कि यह एक यात्रा है। सफलता की वजह प्रतिबद्धता और कठिन परिश्रम है।              


बॉलीवुड में नई त्रिपाठी का उदय हुआ

बॉलीवुड में नई ज्योति त्रिपाठी का उदय।


मुंबई। मुंबई को सपनों का शहर कहते हैं और जो लोग कुछ कर दिखाना चाहते हैं उनके सपने  मुंबा देवी पूरा भी करती है। उप्र के प्रतापगढ़ जैसे छोटे से शहर से ज्योति त्रिपाठी   अभिनय का  सपना  लिए पांच साल पहले मुंबई आई। "परमावतार श्रीकृष्ण" धारावाहिक से पहचान बनाई। इससे अभिनय का अंकुरण तो हुआ ही पर कविता के संस्कार तो "इनबिल्ट" थे। अक्षरों और शब्दों की इस आराध्या ने एक शानदार पुस्तक लिखी।पलकों में आकाश पर पलकों के भीतर ज्योति की आंखें  2015 के बाद पाँच वर्ष तक मुंबई में संघर्षों की साक्षी रही क्योंकि मुंबई में कोई गॉडफादर या फिल्मी परिवेश तो था नहीं था तो बस सपना, आत्मविश्वास और ईश्वर पर भरोसा पर अक्षरों और शब्दों के  स्वर्ण कांचन संयोग ने देश की श्रेष्ठ कवयित्री बना दिया और देश भर में वीररस की कविता का डंका बजा दिया।  पर अभिनय की कुलबुलाहट ज़ेहन में कहीं आकार ले रही थी, ये साकार हुई अपनी पहली फिल्म भुताहा से। इसमें ज्योति त्रिपाठी ने  पत्रकार का सशक्त मुख्य किरदार निभाया है। दरअसल ये पत्रकारों के जद्दोजहद की कहानी है पर उसमें सुपर नेचुरल थ्रिलर का शानदार तड़का है जो दर्शकों को बहुत पसंद आएगा।  विशेषकर ज्योति त्रिपाठी को  पत्रकार की भूमिका में देखना सुखद है। इस फ़िल्म के डायरेक्टर 'रूपेश कुमार सिंह' हैं। 
बातचीत के दौरान ज्योति ने बताया कि पाँच सालों के संघर्ष के बाद ये मेरी पहली फ़िल्म है।एक लंबे अंतराल के बाद काम न मिलने की वजह से थक हार कर घर जाने की तैयारी कर रही थी। उस रात मैं बहुत रोयी ये सोचकर कि मैं हार नहीं सकती।लेकिन ईश्वर मेहनत करने वालों को कभी अकेला नहीं छोंड़ता और आखिरकार उसने मेरी सुन ली । दूसरे दिन मेरे फोन की घंटी बजी वो मेरे लिए फोन की घण्टी से अधिक किस्मत की घंटी थी रूपेश सर का मैं आभार व्यक्त करना चाहती हूँ कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया मेरे अभिनय की कला को दुनिया के सामने लाया 'भुताहा' अक्टूबर महीने में आपके सामने होगी । जिसमें मैंने मुख्य किरदार की भूमिका निभायी है। 
 छोटी सी उम्र में मुंबई में आकर संघर्षों का शिलालेख लिखने के  लिए कामना करें कि ज्योति त्रिपाठी की सफलता की ज्योति हमेशा जगमगाती रहे।           


आईजी ने किया 23 नक्सलियों को ढेर

मीनपा मुठभेड़। बस्तर आईजी ने किया 23 नक्सलियों के मारे जाने का खुलासा।


जगदलपुर ।बस्तर आईजी ने 21 मार्च को सुकमा जिले के मीनपा में हुए मुठभेड़ में 23 नक्सलियों के मारे जाने का खुलासा किया है। मीनपा में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी को ऑपरेशन के लिए उतारा गया था। नक्सलियों को घेरने गई पार्टी उनके ही।एम्बुश में फंस गई थी और दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हुए थे। बस्तर आईजी ने जवानों के बयान के आधार पर 10 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया था।


मुठभेड़ के कुछ दिनों बाद ही। नक्सलियों ने विज्ञप्ति जारी कर अपने 3 साथियों के मारे जाने की जानकारी दी और जवानों से लूटे हथियारों की फोटो भी जारी की थी. घटना के 7 महीने बाद आईजी ने नया खुलासा किया है। 2 दिन पहले सुकमा जिले के ही एटापाड़ में जवानों ने नक्सलियों के कैंप पर हमला कर उनका सामान बरामद किए था। जिसमें नक्सलियों के साहित्य और कई दस्तावेज भी मिले थे गोंडी भाषा मे लिखे हुए दस्तावेजों में एक पत्र भी मिला है। जिसे दक्षिण बस्तर डिवीजन के एक बड़े नक्सली ने सम्भवत सुजाता को लिखा है।


कुल 38 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना


पत्र में नक्सली ने लॉकडाउन की वजह से खाना और पानी के साथ ही सामानों की आपूर्ति में आ रही। समस्याओं का जिक्र करते हुए संगठन की खराब स्थिति की जानकारी दी है। साथ ही मीनपा मुठभेड़ में अपने 23 साथियों के मारे जाने की जानकारी देते हुए बताया है। कि जगरगुंडा एरिया कमेटी से 12 और पश्चिम एरिया कमेटी से 11 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी है। इसके अलावा दक्षिण बस्तर और दरभा डिवीजन में अलग-अलग मुठभेड़ों 38 नक्सलियों के मारे जाने से बड़ा नुकसान होने का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि लगातार हो रहे। नुकसान के कारण संगठन में नए सदस्य जुड़ने को तैयार नहीं हो रहे। फिर भी वे लगातार कोशिश कर रहे हैं।           


अध्यक्ष ने युवा मोर्चा के साथ की बैठक

बीजेपी जिला अध्यक्ष ने मोदीनगर में युवा मोर्चा के साथ की महत्वपूर्ण बैठक।


फाइज़ सैफी


गाजियाबाद। बीजेपी के जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल द्वारा भारतीय जनता युवा मोर्चा के मोदीनगर विधानसभा के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्षों और सभी युवा मोर्चा जिला पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया हैं।
वहीं, बैठक में मुख्य तौर पर आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में पार्टी द्वारा सेवा सप्ताह बनाए जाने के संदर्भ में थी, पार्टी द्वारा युवा मोर्चा को आगामी 14 सितंबर 2020 में रक्तदान शिविर लगाने की रूपरेखा तैयार की गई हैं। आगामी 14 सितंबर 2020 में रक्तदान ओर प्लास्मा डोनेशन कैंप ई.एस.आई अस्पताल के निकट सोंदा रोड पर लगाना तय हुआ हैं। शिविर का समय सुभा 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।
जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल द्वारा शिविर में खास तौर पर ये हिदायत दी गई की प्रत्वक रक्त दान से पहले ओर बाद में स्थान को अच्छी तरह सनिटाइज किया जाए ओर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। पदाधिकारियों में जिला कार्यालय प्रभारी नितिन मित्तल, युवा मोर्चा जिला मंत्री आकाश शर्मा, एडवोकेट ललित त्यागी, मोदीनगर शहर मंडल अध्यक्ष अंकित गोयल, रोहित सक्सैना, मोदीनगर देहात से आशीष त्यागी, भोजपुर से शिवकुमार, सीकरी महामाया से अभिषेक पट्टी समेत आदि लोग उपस्थित रहें हैं।             


उद्धव और पवार को धमकी भरे कॉल

कगना रनौत के फैन ने किए थे उद्धव ठाकरे और शरद पवार को धमकी भरे कॉल
मनोज सिंह ठाकुर 


मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत को धमकीभरे कॉल करने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कोलकाता निवासी एक व्यक्ति ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख और राकांपा प्रमुख शरद पवार के घरों पर भी इसी तरह के कॉल किए थे। एटीएस के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। कोलकाता पुलिस ने कहा था कि बोस ने अभिनेत्री कंगना रनौत का प्रशंसक होने का दावा किया है।


उन्होंने बताया कि आरोपी पलाश बोस ने यह फोन कॉल करते समय खुद को दाऊद इब्राहिम के गिरोह का सदस्य होने का दावा किया था। एक अधिकारी ने बताया कि बोस (49) 15 साल से अधिक समय तक दुबई में रहा था और कुछ साल पहले कोलकाता लौट आया था।
उन्होंने बताया कि उसने ये कॉल एक सिमकार्ड का इस्तेमाल कर किया था जो उसने दुबई से खरीदा था। बोस ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने यह कॉल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड का भी इस्तेमाल किया था। अधिकारी ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बोस का दुबई में कोई संबंध था या नहीं।
आतंकवाद निरोधी दस्ते के पुलिस उपायुक्त विक्रम देशमने ने कहा कि राउत की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 505, 506 और 507 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनमें आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 की धारा 7 को भी जोड़ा है।


उन्होंने कहा कि जांच के दौरान, एटीएस मुंबई को एक विश्वसनीय स्रोत से जानकारी मिली कि आरोपी कोलकाता में छिपा हुआ है, जिसके बाद उसे उस शहर से पुलिस निरीक्षक दया नायक के नेतृत्व में एक टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन चार सिम कार्ड बरामद किए। इनमें से तीन अंतरराष्ट्रीय और एक घरेलू सिम कार्ड है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि धमकीभरे कॉल करने के मकसद का पता लगाया जा रहा है।
आरोपी को 14 सितंबर तक ट्रांजिट रिमांड पर रखा गया है। कोलकाता पुलिस ने कहा था कि बोस ने अभिनेत्री कंगना रनौत का प्रशंसक होने का दावा किया है। गौरतलब है कि हालिया कुछ दिनों से शिवसेना और अभिनेत्री के बीच तनातनी चल रही है।         


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...